इंडिया में कितने प्रकार के फल पाए जाते हैं? - indiya mein kitane prakaar ke phal pae jaate hain?

भारत में उगाए जाने वाले फल की सूची | Here is a list of some fruits grown in India in Hindi language.

भारत की जलवायु, वर्षण इत्यादि में भारी विविधता है इसलिए नाना प्रकार फल उगाए जाते हैं । मुख्य फलों में आम, केला, पपीता, अमरूद, चीकू (सपोटा) कटल, लीची, अगर (ट्रोपिकल एवं सबट्रोपिकल) सेब, नाशपाती, पुलम, खुबानी, बादाम, अखरोट, चिलगोजा (शीतोष्ण कटिबंधीय फल) हैं । आंवला, बेर, अनार, अंजीर, फालसा, शुष्क जलवायु के फल हैं । भारत विश्व के कुल फलों का 10 उत्पादन करता है । भारत का आम, केला, सपोटा तथा नींबू उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान है ।

आम का फल एक सबट्रोपिकल तथा ट्रोपिकल जलवायु में उगता है । भारत के प्रदेश में आम का फल 600 मीटर की ऊँचाई तक पाया जाता । आम की फसल पाला पड़ने से खराब जाती है । आम के बगीचे 75 से 150 सेमी॰ वर्षा के क्षेत्रों में अधिक उगाया जाता है । तूफानी हवा से भी फलों को भारी हानि होती है ।

फलों के बगीचों के कुल क्षेत्रफल के 38 प्रतिशत पर आम के बगीचे हैं और फलों के कुल उत्पादन में आम भागीदारी 22 प्रतिशत है । विश्व 5 प्रतिशत आम भारत में उत्पन्न जाता है । उत्तर प्रदेश, आंध्र पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात तथा कर्नाटक आम का उत्पादन मुख्य राज्य हैं ।

1. नींबू वंश के फल (Citrus Fruit):

भारत में पाँच लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर खट्‌टे फल उगाए जाते हैं, जो फलों के कुल क्षेत्रफल का 13 प्रतिशत होता है । खटटे फल उगाने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक तथा उत्तर पूर्वी पहाडी राज्य सम्मिलित हैं ।

2. केला (Banana):

ट्रोपिकल जलवायु का यह फल उत्तरी भारत में 800 मीटर की ऊँचाई तक तथा दक्षिण भारत में 1500 मीटर की ऊँचाई पर उगाया जाता है । पाला पड़ने से केले की फसल खराब हो जाती है । भारत में केले के अधिकतर क्षेत्र सागर के निकटवर्ती मैदानों में हैं ।

केले की खेती के लिए 150 से 250 सेमी॰ वर्षा की आवश्यकता होती है । यदि वर्षा की कमी हो तो सिंचाई का प्रबंध होना चाहिए । केले के खेत में पानी नहीं ठहरना चाहिए । क्षेत्रफल के आधार पर केला उत्पादन में विश्व में तीसरे स्थान है । तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश केला उगाने वाले प्रमुख राज्य हैं । उत्तर-पूर्वी भारत के राज्यों में केले का काफी उत्पादन किया जाता है ।

3. अमरूद (Guava):

अमरूद अर्धऊष्ण जलवायु का फल है । हल्की सर्दी इसके फल के लिए उपयोगी मानी जाती है । यह शुष्क जलवायु को सहन करने की क्षमता रखता है । यदि वर्षा 250 सेमी॰ से अधिक हो तो इसके पेड़ों को हानि पहुँचती है । अमरूद 500 मीटर की ऊँचाई तक उगता है ।

भारत के फलों के उत्पादन में अमरूद का पाँचवाँ स्थान है । लगभग 1.5 लाख हेक्टेयर भूमि पर अमरूद के बगीचे फैले । अमरूद सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में उगाया जाता है ।

4. सेब (Apple):

यूँ तो सेब ट्रोपिकल जलवायु का पौधा है, परंतु इसके अधिकतर बगीचे सबट्रोपिकल जलवायु में पाए जाते हैं । सेब के अधिकतर बगीचे 500 मीटर से 2000 मीटर की ऊँचाई तक पाए जाते हैं । इसको 15०C से 20०C तापमान की आवश्यकता होती है । जिस वर्ष बर्फबारी होती है उस वर्ष सेब की अच्छी फसल होने की संभावना होती है । जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा अरुणाचल प्रदेश सेब के प्रमुख राज्य हैं ।

5. पपीता (Papaya):

पपीता ऊष्णकटिबंधीय फल है । पाला पड़ने पर इसकी फसल खराब हो जाती है । फल पकते समय शुष्क जलवायु लाभदायक मानी जाती है । यह 300 मीटर की ऊँचाई तक उगाया जा सकता है । अनुकूलतम तापमान 18०C से 40०C है ।

पपीते की खेती आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में की जाती है ।

6. अंगूर (Grapes):

अंगूर की खेती फलों के कुल क्षेत्रफल के केवल 1.15% भाग पर की जाती है, तथा फलों के कुल उत्पादन में इसकी 2.6% प्रतिशत भागीदारी है । अंगूर उत्पादन करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा तमिलनाडु उल्लेखनीय हैं ।

7. लीची (Litchi):

लीची एक बहुत उपयोगी फल है । इसके निर्यात से भारत सरकार को काफी विदेशी मुद्रा का लाभ होता है । वर्ष 1990 के पश्चात् लीची के क्षेत्रफल में भारी वृद्धि हुई है । उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, पंजाब तथा हरियाणा लीची उत्पादन करने वाले मुख्य राज्य हैं ।

8. शुष्क प्रदेशों के फल (Arid Fruits):

आँवला, अनार, बेर, खजूर तथा अंजीर, शुष्क मरुस्थल तथा अर्धमरुस्थल के फल हैं । इनके अतिरिक्त जामुन, कटहल, बेल, फालसा, कठ-सेब, शहतूत तथा लसोढा इत्यादि शुष्क प्रदेशों के फल हैं । वर्तमान समय में जैतून तथा किवी के बगीचों में हो रही है ।

9. अनानास (Pineapple):

लगभग आधे लाख हेक्टेयर भूमि पर अनानास की खेती की जाती है । अनानास को 20०C-30०C तापमान की आवश्यकता होती है । लगभग 150 सेमी॰ वर्षा की आवश्यकता होती है । अनानास की खेती मेघालय, केरल, पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में की जाती है । इसकी खेती के क्षेत्रफल में निरंतर वृद्धि हो रही है ।

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

इंडिया में कितने प्रकार के फल पाए जाते हैं? - indiya mein kitane prakaar ke phal pae jaate hain?

एक किराने की दुकान पर बिक्री के लिए रखे गए विभिन्न फल

  • अंगूर
  • अंजीर
  • अनन्नास
  • अनार
  • अमरूद
  • आड़ू
  • आम
  • आलू बुखारा
  • इमली
  • ((एवोकाडो ))
  • कमरख
  • कसेरू
  • करौंदा
  • किन्नू
  • केला
  • खजूर
  • खरबूजा
  • खुबानी
  • गन्ना
  • चीकू
  • ((चकोतरा))
  • जामुन
  • जायफल
  • तरबूज
  • नारियल
  • नाशपाती
  • नीबू
  • पपीता
  • फ़ालसा
  • बेर
  • ((बेल))
  • मुसम्मी
  • रसभरी
  • संतरा
  • लीची
  • लुकाट
  • शरीफा(सीताफल)
  • शहतूत
  • सेब

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • Fruits book - फलों की सूची
  • All Fruits Name in Hindi and English ( हिंदी और अंग्रेजी में सभी फलो के नाम और उसकी सूची )
इंडिया में कितने प्रकार के फल पाए जाते हैं? - indiya mein kitane prakaar ke phal pae jaate hain?
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें।
Vanspati science me
Bhindi
Tamatar
Shimla Mitch
SEM
Vaughan

Ye sbhi fal me ate hai

"https://hi.wikipedia.org/w/index.php?title=फलों_की_सूची&oldid=5580439" से प्राप्त

श्रेणी:

  • फल

छुपी हुई श्रेणियाँ:

  • सभी आधार लेख
  • आधार

भारत में फल कितने प्रकार के होते हैं?

Solution : फल तीन प्रकार के होते हैं-सरल फल, पुंजफल तथा संग्रथित फल

टोटल फल कितने होते हैं?

आज के इस पोस्ट में हम 116फलों (Fruits Name in Hindi) जानेंगे. साथ ही आप सबकी सहायता के लिए इस पोस्ट में सभी फलों के हिंदी और इंग्लिश नाम, उनके फोटो, ऑडियो, विडियो और पीडीऍफ़ दिया गया है.

भारत में कौन सा फल पाया जाता है?

अनार- अनार को भी सेहतमंद फलों में से एक माना जाता है.

10 फल का नाम क्या है?

10 फलों के नाम.