टेटी का अचार खाने के फायदे - tetee ka achaar khaane ke phaayade

नींबू, गाजर, टमाटर, प्याज, लहसुन, आंवला, कटहल, आम, आंवला और न जाने क्या कुछ. बात अगर अचार की हो तो लिस्ट इतनी लंबी हो जाएगी कि पढ़ते-पढ़ते ही मुंह में पानी आ जाएगा. हालांकि अचार की ढ़ेरों क्वालिटी होने के बावजूद कुछ ही ऐसे अचार होते हैं जिन्हें प्रमुखता से खाया जाता है.

अचार कम ही मात्रा में सही पर हमारे खान-पान का महत्वपूर्ण का हिस्सा होते हैं. खट्टे, मीठे और तीखे स्वाद में उपलब्ध अचार भारतीय थाली के जायके को और अधिक बढ़ाने का काम करते हैं. कोई भी अचार मुख्य रूप से मसालों, सरसों के तेल, नमक और सिरके से ही तैयार होता है.

खाने के साथ अचार का एक या दो टुकड़ा एक ओर जहां खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है वहीं ये स्वास्थ्य के लिहाज से भी फायदेमंद है. हालांकि अचार खाने के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि इसकी मात्रा संतुलित हो वरना ये खतरनाक हो सकता है.

आप अचार तो हर रोज खाते होंगे लेकिन अचार खाने के फायदे शायद ही आपको पता हों.

1. गर्भावस्था के दौरान अचार खाने की क्रेविंग होती है. आम का अचार और नींबू का अचार खाने से सुबह के वक्त गर्भवती को होने वाली कमजोरी में राहत मिलती है.

2. अगर आप वजन घटाने का हर तरीका आजमाते हैं तो एकबार ये तरीका भी आजमाकर देखिए. अचार खाने से वजन कम होता है. दरअसल, इसमें बहुत कम मात्रा में कैलोरी होती है. साथ ही इसमें मौजूद मसाले फैट को बहुत जल्दी टुकड़ों में बांट देते हैं.

3. अचार में एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर होता है. जो शरीर को फ्री-रेडिकल्स से सुरक्षित रखने का काम करता है. ऐसे में अगर आप नियंत्रित मात्रा में इसका सेवन करते हैं तो ये काफी फायदेमंद है.

4. कुछ शोधों की मानें तो मधुमेह में अचार खाना फायदेमंद होता है. सप्ताह में एकबार अचार खाना फायदेमंद रहेगा. मधुमेह के मरीजों को आंवले के अचार का सेवन करना चाहिए.

5. अचार विटामिन K के अच्छे माध्यम होते हैं. ये विटामिन ब्लड क्लॉटिंग के लिए उत्तरदायी होता है. खासतौर पर चोट आदि लगने पर. अचार खाने का ये सबसे बेहतरीन फायदा है.

6. अचार खाने से उपापचय की क्रिया भी सक्रिय रहती है और इसमें मौजूद फाइबर्स की मदद से पाचन क्रिया भी सुचारू बनी रहती है.

इन सब बातों के साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि किन लोगों को अचार का सेवन नहीं करना चाहिए. स्ट्रोक या फिर दिल से जुड़ी बीमारी होने पर अचार के सेवन से परहेज करना चाहिए.

अचार को सेहत के लिहाज से हमेशा नुकसानदायक बताया गया है। और कई मिथ भी आचार से जुड़े हुए हैं जिसको लोग मानते हैं, जैसे अचार खाने से आपके स्तन बड़े हो सकतें है या आपका वजन बढ़ सकता है, आदि।

लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि आचार एक फर्मेंटेड फूड (fermented food) है, जो आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। सिर्फ हम ही नहीं जो इसमें विश्वास करते हैं, वास्तव में ऐसा अध्ययन में कहा गया है जो इस भोजन की अच्छाई की पुष्टि करते हैं। इसलिए आज हम बता रहे हैं आपके पसंदीदा अचार के फायदे।

लेकिन पहले, अचार के बारे में कुछ मिथ को तोड़ने की जरूरत है

आप सभी इस बात से जरूर सहमत होंगे कि अचार खाने में चार- चांद लगा देता है। आचार के खिलाफ इतना बोला जाता है, कि इसको लेकर कई मिथ पनपने लगे हैं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि अचार में नमक( Salt) और तेल (Oil) आपकी आंत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

अपोलो स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स, नेहरू एन्क्लेव, नई दिल्ली सीनियर क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट, दिव्या धवन के अनुसार, आंत में कुछ अनुकूल बैक्टीरिया होते हैं, जो बिना तेल और नमक के नही विकसित हो पाते हैं। और सच तो यह है कि अगर आप इसे घर पर बना रहे हैं तो आप दोनों की मात्रा में काफी बैलेंस कर सकते हैं।

एक्सपर्ट से जानिए आचार खाने के फायदे। चित्र : शटरस्टॉक

अचार को लेकर क्या है मिथ?

मिथ 1: अचार में नमक की मात्रा अधिक होने से ब्लड प्रेशर रहता है हाई

केवल ज्यादा नमक होने से ही ब्लड प्रेशर हाई नहीं होता है। कई और वजह भी होती हैं जैसे खराब नींद, व्यायाम की कमी, प्रोसेस्ड खाना आदि, जो ब्लड प्रेशर बढ़ा सकते हैं। डॉ धवन हेल्थशॉट्स को बताती हैं, “हाई बीपी से निपटने के लिए अपने अचार में नियमित नमक के बजाय काला नमक या सेंधा नमक का प्रयोग करें।”

मिथ 2: अचार में तेल आपके दिल के लिए खराब है

डॉ दिव्या धवन कहती हैं ‘केवल तेल ही नहीं बल्कि अनहेल्थी खाने की आदतें भी आपको दिल के रोग की समस्या दे सकती हैं। जंक फूड( Junk food ) का बहुत अधिक सेवन, शारीरिक गतिविधि न करना, मोटापा और भोजन न करना इसका बड़े कारण साबित हो सकते हैं “घर पर अचार बनाते समय, आप सरसों या तिल जैसे तेलों को आज़मा सकते हैं। यह आपके दिल के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा, ”

मिथ 3: अचार में सिरका एबनॉर्मल शुगर लेवल का कारण बन सकता है

सिरके में अच्छे बैक्टीरिया होते हैं, जो हमारे किण्वन प्रक्रिया के ज़रिये बनते हैं, सिरके में मौजूद एसिड ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में मदद करता है। एक और तथ्य जो डॉ धवन ने हमारे साथ साझा किया, वह यह है कि अचार आवश्यक खनिजों, विटामिनों और स्वस्थ बैक्टीरिया का एक पावरहाउस है। उनके विभिन्न स्वास्थ्य लाभ हैं जैसे पाचन में सुधार, कोलेस्ट्रॉल को कम करना, ब्लड शुगर लेवल और कब्ज को रोकना।

अब सवाल यह है कि, “क्या आपका पसंदीदा अचार स्वस्थ की श्रेणी में आता है?” जानने के लिए पढ़ते रहें।

एसिड रेलुक्स से छुटकारा पाने के लिए अचार के रस का सेवन करें। चित्र : शटरस्टॉक

यह आचार होते हैं फायदेमंद

आम का अचार खाने के फायदे

यह अचार विटामिन K, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसे कम मात्रा में लिया जा सकता है, क्योंकि यह खाने का स्वाद बढ़ाता है। लेकिन साथ ही, अगर इसका अधिक मात्रा में सेवन किया जाए, तो यह गैस्ट्रिक समस्याओं और तेल की मात्रा के कारण वजन बढ़ाने का कारण बन सकता है।

नींबू का अचार खाने के फायदे

यह आचार एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और शुगर लेवल को नियंत्रित करता है, नींबू का अचार एंटीऑक्सिडेंट होता है, यह अच्छे रक्त प्रवाह और शुगर लेवल के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। डॉक्टर धवन कहती हैं कि नींबू के अचार में जीरो फैट ( 0 Fat ) और कोलेस्ट्रॉल होता है। यह आपके दिल के लिए वरदान है। लेकिन, अति न करें। इसके साथ ही यह एंजाइमों से भरा होता है जो पाचन को आसान बनाता है, शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है और फैट कम करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, यह आपकी इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है।”

मिर्च का अचार या मिर्च का अचार खाने के फायदे

डॉ धवन के मुताबिक मिर्च का अचार खाने से वजन घटाने में मदद मिलती है और यह संक्रमण से भी बचा सकता है। वह कहती हैं, “हरी मिर्च अगर सिरके से बनाई जाती है, तो इसमें शून्य कैलोरी होती है। यह वजन घटाने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें उच्च मात्रा में फाइबर होता है और यह आपको कब्ज में मदद करता है लेकिन बहुत अधिक मिर्च से आपको समस्या भी हो सकती है।

आचार खाने से बीमारियां दूर रहती हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

गाजर का अचार खाने के फायदे

डॉक्टर धवन के अनुसार ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने से लेकर कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने तक – गाजर के अचार के बहुत फ़ायदे होते हैं। “लेकिन आपको यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि आप इन सभी लाभों को प्राप्त करने के लिए इसे सीमित मात्रा में खाएं।

आंवले का अचार खाने के फायदे

यह एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर से भरपूर होता है जो अच्छे दिल के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है, और प्रतिरक्षा में भी सुधार करता है ।

जानिए अचार खाने के फायदे

अचार एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो शरीर में उन मुक्त कणों से लड़ता है जो शरीर के लिए हानिकारक होते हैं।

इसमें मौजूद सब्जियों में विटामिन सी, विटामिन ए और विटामिन के जैसे कई आवश्यक विटामिन होते हैं, और आयरन, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे खनिज होते हैं, जो आपके स्वास्थ्य में सुधार करते हैं।

यह आपके पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद है। चित्र ; शटरस्टॉक

अचार में हल्दी भी होती है जो करक्यूमिन से भरपूर होती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपके शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करते हैं।

यह अच्छे बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा देता है और पाचन समस्याओं से निपटने में मदद करता है। आचार का सेवन आंत के स्वास्थ्य में सुधार करता है।

आंवला वाले अचार में हेपेटोप्रोटेक्टिव ( hepatoprotective ) गुण होते हैं जो लीवर की रक्षा करते हैं।

अचार खाने का उचित समय

डॉ. धवन के मुताबिक आचार खाने की टाइमिंग बहुत अहम होती है। वह बताती हैं कि अचार खाने का सबसे खराब समय रात का होता है। उनके अनुसार ”सुबह अचार खाना बेहतर होता है।”

यह भी पढ़ें : दुबई वाली खजूर की बर्फी पसंद है, तो इस आसान रेसिपी से इसे घर पर ही बनाएं

टेटी का अचार क्या फायदा करता है?

टेंटी राजस्थान और यूपी में पाया जाने वाला फल है. इसके पेड़ को कैर या करीले के नाम से जाना जाता है. इस अचार की तासीर ठंडी होती है और यह ब्‍लड को साफ करता है. टेंटी का अचार पेट के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है.

सबसे अच्छा अचार कौन सा होता है?

आम का अचार में सर्वाधिक बिकने वाले.
#1. Postcard Andhra Avakaya Pickle | 400G | Traditional Spicy Mango Pickle | Made Fresh with Pure Groundnut Oil | Teekha Aam Achar | Pantry Must Have | Pack of 1. ... .
#2. Homemade Love - पंजाबी आम का अचार - आम का अचार | घर का बना आम का अचार | आम अचार (250 GMS) ... .
#3. ... .
#4. ... .
#5. ... .
#6. ... .
#7. ... .

अचार कब खाना चाहिए?

अचार खाने का उचित समय डॉ. धवन के मुताबिक आचार खाने की टाइमिंग बहुत अहम होती है। वह बताती हैं कि अचार खाने का सबसे खराब समय रात का होता है। उनके अनुसार ”सुबह अचार खाना बेहतर होता है।”

अचार में कौन सी विटामिन पाई जाती है?

यद्यपि इस प्रक्रिया का आविष्कार खाद्य पदार्थों के संरक्षण के लिए किया गया था, लेकिन लोग अचार इसके स्वाद का आनंद लेने के लिए भी खाते हैं। बैक्टीरिया द्वारा निर्मित बी विटामिन की उपस्थिति के कारण अचार खाद्य पदार्थों के पोषण को भी बढ़ाता है।