हरि मोहन को रुपये देता है रेखांकित में कौन सा कारक है - hari mohan ko rupaye deta hai rekhaankit mein kaun sa kaarak hai

21. ‘हरि मोहन को रुपये देता है ।’ रेखांकित में कौन सा कारक है?
(A) कर्म कारक
(B) अपादान कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) अधिकरण कारक

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)
वाक्य में जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द पर क्रिया का प्रभाव पड़ता है उसे कर्म कारक कहते हैं। कर्म कारक का कारक चिह्न ‘को’ होता है।

22. ‘अरुण’ शब्द का अनेकार्थी है –
(A) सूर्य, गुलाबी
(B) प्रातः कालीन सूर्य, सिन्दूर
(C) सिन्दूर, आक
(D) सूर्य, नवीन

23. ‘आज की सभा में अनेकों लोग उपस्थित थे ।’ वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है ?
(A) आज की
(B) सभा में
(C) अनेकों लोग
(D) उपस्थित थे

24. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है :
(A) आँसू
(B) आँख
(C) असीस
(D) अक्षर

25. निम्नलिखित में कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
(1) उसे मृत्युदंड की सजा हुई।
(2) विंध्याचल पर्वत पर घने जंगल हैं।
(3) यहाँ शुद्ध भैंस का दूध मिलता है।
(4) मेरे को उससे बात करना पसंद नहीं है।
(A) पहला और तीसरा
(B) पहला, तीसरा और चौथा
(C) दूसरा, तीसरा और चौथा
(D) पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा चारों

UP Revenue (Rajasva) Lekhpal Mains Exam 31 July 2022 (Answer Key) English Language

Q. 26 to 30 – नीचे दिया गया बार ग्राफ 1991 से 1999 तक एक कंपनी की कमाई (मिलियन रुपये में) दिखाता है। इसे पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर दें:

हरि मोहन को रुपये देता है रेखांकित में कौन सा कारक है - hari mohan ko rupaye deta hai rekhaankit mein kaun sa kaarak hai

26. 1996-97 में कंपनी की आय समीक्षाधीन अवधि में औसत आय का लगभग कितना प्रतिशत थी ?
(A) 90%
(B) 110%
(C) 115%
(D) 125%

27. उन वर्षों की संख्या का अनुपात, जिनमें एक कंपनी की आय औसत से कम है और जिनकी आय औसत से अधिक है, का अनुपात है।
(A) 2 : 6
(B) 3 : 4
(C) 5 : 3
(D) इनमें से कोई नहीं

28. 1997-98 में कंपनी की आय 1994-95 से कितनी गुना थी?
(A) 1.2
(B) 0.7
(C) 1.5
(D) 1.4

29. 1997-98 में कंपनी की आय में 1993-94 की तुलना में प्रतिशत वृद्धि क्या थी?
(A) 80
(B) 100
(C) 120
(D) 150

30. 1994-95 से 1995-96 तक कंपनी की आय में लगभग प्रतिशत गिरावट क्या थी ?
(A) 7%
(B) 10%
(C) 17%
(D) 5%

31. एक त्रिभुज का क्षेत्रफल, समान आधार पर और समान समांतर रेखाओं के बीच के समांतरचतुर्भुज के क्षेत्रफल का/के ______ होता है।
(A) दो गुना
(B) समान
(C) आधा
(D) तीन गुना

32. कक्षा 21-25 का बारंबारता घनत्व कितना है ?

वर्ग  0-5 6-10 11-15 16-20 21-25
बारंबारता   8 12 15 12 30

(A) 1.5
(B) 3
(C) 4
(D) 5

33. हिस्टोग्राम (आयतचित्र) एक प्रकार का होता है
(A) अंकगणित रेखा ग्राफ
(B) ज्यामितीय आरेख
(C) आवृत्ति आरेख
(D) इनमें से कोई नहीं

34. अमित अपना मोबाइल ₹ 1,820 की दर से बेचता है और 30% की हानि वहन करता है । उसे अपना मोबाइल किस दर पर बेचना चाहिए जिससे उसे 30% का लाभ प्राप्त हो ?
(A) ₹2,920
(B) ₹3,380
(C) ₹3,650
(D) ₹3,820

35. राहुल का वेतन मोहन के वेतन से 20% अधिक है । राहुल को अपने वेतन पर 30% की वृद्धि मिली, जबकि मोहन को अपने वेतन पर 40% की! वृद्धि मिली । वेतन वृद्धि के बाद राहुल का वेतन । मोहन के वेतन से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?
(A) 11%
(B) 21%
(C) 28%
(D) 35%

36. यदि त्रिभुज ABC, B पर समकोण है और AB = 12 सेमी और AC = 13 सेमी। BC ज्ञात कीजिए।
(A) 5 सेमी
(B) 6 सेमी
(C) 7 सेमी
(D) 8 सेमी

37. द्विघात समीकरण x2 – 4x – 1=0 के मूल हैं,
(A) 2 ± √5
(B) 2, -2
(C) 5 ± √2
(D) 5, -5

38. समांतरचतुर्भुज के विकर्णों की लंबाई क्रमशः 8 सेमी और 6 सेमी है और इसकी एक भुजा की माप 5 सेमी है । दूसरी भुजा की अनुमानित लंबाई (सेमी में) ज्ञात कीजिए।
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

39. समचतुर्भुज का परिमाप 120 सेमी है और किन्हीं दो समानांतर भुजाओं के बीच की दूरी 12 सेमी है । समचतुर्भुज का क्षेत्रफल (सेमी2 में) ज्ञात कीजिए ।
(A) 180
(B) 360
(C) 720
(D) 1440

40. एक बारंबारता बहुभुज अनेक भुजाओं वाला/वाली _______ होता है।
(A) वर्ग
(B) आयत
(C) बार चार्ट
(D) बंद आकृति

हरि मोहन को रुपए देता है रेखांकित में कौन सा कारक है?

सम्प्रदान- हरि मोहन को रुपये देता है। कर्म- उसके लड़के को बुलाया।.......... सम्प्रदान- उसने लड़के को मिठाइयाँ दी।

मोहन बस से गया में कौन सा कारक है?

'करण कारक' वाक्य में अक्सर 'से' अथवा 'द्वारा' जैसी विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। इस वाक्य में 'मोहन बस के द्वारा मुंबई गया' में 'द्वारा' विभक्ति चिन्ह के द्वारा क्रिया करने के साधन का बोध हो रहा है, इसलिए यहां पर करण कारक है

मुझे अपनी कमाई से खाना मिलता है कौन सा कारक है?

वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के सम्बन्ध का बोध हो, उसे करण कारक कहते है। जैसे- वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है। मुझे अपनी कमाई से खाना मिलता है। साधुओं की संगति से बुद्धि सुधरती है।

कौन सा कारक है?

हिन्दी में आठ कारक होते हैं- कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण और सम्बोधन।