ब्लीच के बाद पूरे चेहरे पर क्या नहीं लगाना चाहिए? - bleech ke baad poore chehare par kya nahin lagaana chaahie?

Face Bleach at Home ब्लीच के इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में निखार आता है चेहरे पर मौजूद बालों का रंग स्किन के रंग से मैच हो जाता है और स्किन का रंग साफ दिखता है। आप भी घर में ब्लीच करती है तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। चेहरे पर अनचाहे बालों को छुपाने के लिए और स्किन से टैन रिमूव करने के लिए अक्सर महिलाएं चेहरे पर ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं। ब्लीच के इस्तेमाल से मिनटों में ही त्वचा की टूटी-फूटी कोशिकाओं की मरम्मत हो जाती है। ब्लीच त्वचा की रंगत को सांवला बनाने वाले तत्व मेलिनिन के स्तर को न्यूनतम बनाए रखती है। ब्लीच के इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में निखार आता है, चेहरे पर मौजूद बालों का रंग स्किन के रंग से मैच हो जाता है और स्किन का रंग साफ दिखता है। कुछ महीलाएं ऐसी भी है जो पार्लर में जाकर फैशियल या ब्लीच कराने से डरती हैं इसलिए घर में खुद ही चेहरे पर ये फन अजमा लेती है। ब्लीच स्किन टोन की समस्या को दूर करती है। अगर आप भी घर में ब्लीच करती है तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। आइए आपको बताते हैं कि घर में चेहरे पर ब्लीच करते समय आप किन-किन स्टेप को अपना सकती है।

स्टैप -1

ब्लीच करने से पहले चेहरे की स्किन को अच्छी तरह साफ करना बेहद जरूरी है, वरना ब्लीच उतना फायदा नहीं पहुंचाती। इससे स्किन में इचिंग भी हो सकती है। आप अपने चेहरे को साफ पानी से धोएं, प्री−ब्लीच क्रीम लगाएं और 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। जब त्वचा चिकनी और साफ हो जाए, तो एक छोटे कटोरे या फेस पैक कटोरे में 1 से 2 चम्मच ब्लीचिंग क्रीम लें। इसके अलावा, एक्टिवेटर की 1 से 2 बूंदें डालें। ध्यान रखें कि मात्रा बहुत अधिक नहीं होनी चाहिए वरना एक्टिवेटर नुकसान का कारण बन सकता है।

स्टैप -2

ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक जब भी आप घर पर ब्लीच करें तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। कभी भी सीधे ही पूरे चेहरे पर ब्लीच लगाने की गलती नहीं करें। वैसे तो ब्लीच करते समय हल्की इरिटेशन होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह बहुत अधिक होती है तो ब्लीच आपकी स्किन के लिए सूटेबल नहीं है। फिर आप इसे अपनी स्किन पर अप्लाई ना करें।

स्टैप -3

जब आप स्किन पर ब्लीच अप्लाई कर रही हैं तो आपको टाइमिंग पर भी ध्यान देना चाहिए। ब्लीच को आप कभी भी 15 मिनट से अधिक समय के लिए फेस पर ना रखें। जब ब्लीच सूख जाए तो आप एक नरम सूती कपड़े से अपना चेहरा साफ करें। 15 मिनट से अधिक समय तक ब्लीच को रखने से उसमें रिएक्टर के कारण त्वचा में जलन हो सकती है। इसके अलावा खुजली और स्किन की कई परेशानियां हो सकती है।

इन बातों का रखें ख्याल:

अगर आपके चेहरे पर मुहांसे या फुंसी के निशान हैं तो ब्लीच नहीं लगाएं। ऐसा करने से संक्रमण हो सकता है या आपके चेहरे पर निशान आ सकते है। इसके अलावा, थ्रेडिंग के बाद कभी भी ब्लीच का इस्तेमाल नहीं करें या इसके लिए फेस वैक्सिंग करने से जलन या दाने हो सकते हैं। 

                      Written By: Shahina Noor

Edited By: Shilpa Srivastava

  1.   |  
  2. ब्यूटी/फैशन
  3.   |

ब्लीच करवाने के बाद स्किन में होती है जलन तो करें ये उपाय

ब्लीच के बाद पूरे चेहरे पर क्या नहीं लगाना चाहिए? - bleech ke baad poore chehare par kya nahin lagaana chaahie?

ब्लीच करवाने के बाद चेहरा कभी चमकदार हो जाता है। हालांकि बहुत बार ब्लीच कराने पर स्किन का लाल होना, जलन जैसी समस्याएं होती हैं इससे कई लोग ब्लीच करवाना ही बंद कर देते हैं।

लड़कियां चेहरे के गोरेपन के लिए और फेस के बालों को स्किन के रंग में बदलने के लिए ब्लीज करवाती हैं। ब्लीच करवाने के बाद चेहरा कभी चमकदार हो जाता है। हालांकि बहुत बार ब्लीच कराने पर स्किन का लाल होना, जलन जैसी समस्याएं होती हैं इससे कई लोग ब्लीच करवाना ही बंद कर देते हैं। आप ब्लीज कराना बंद मत कीजिए। ब्लीच के कारण होने वाली दिक्कतों से राहत पाने के कुछ बहुत आसान उपाय हैं। हम आपसे वही उपाय साझा कर रहे हैं।

एलोवेरा जेल लगाएं 

आप ब्लीच के करवाने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। एलोवेरा खरीदने की बजाए आप घर पर बनाएंगे तो वो ज्यादा फायदेमंद होगा। ब्लीच के बाद जिनकी स्किन में जलन या रेडनेस होती है, उनके लिए ये तरीका कारगर है।

नारियल तेल रामबाण इलाज

स्किन की किसी भी तरह की समस्या के लिए नारियल तेल बेहद फायदेमंद है। ब्लीच के बाद होने वाली समस्या में भी ये कारगर है। नारियल तेल को पूरे चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें। इससे स्किन की छोटी-मोटी दिक्कतें भी दूर हो जाएंगी और चेहरे पर अलग ही रौनक दिखने लगेगी।

चंदन का पाउडर

चंदन का पाउडर भी ब्लीच के बाद होने वाली समस्या से राहत दिलाता है। ब्लीच के बाद स्किन में लालिमा आ रही हो तो चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धोएं। अब चंदन पाउडर का गुलाबजल के साथ गाढ़ा घोल बनाकर चेहरे पर लेप करें। सूखने पर चेहरा धो लें। ऐसा करना स्किन की सेहत के लिए भी अच्छा है।

आलू की पतली स्लाइस

ब्लीच के बाद आलू की पतली स्लाइस भी प्रभावित जगहों पर लगाई जा सकती है। पहले चेहरे को साफ पानी से धोकर साफ कर लें फिर आलू की पतली स्लाइस काटकर उसे लाल, चकत्तेदार जगह पर रखें। चाहें तो इसकी जगह खीरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे पर दमक आ जाएगी और जलन भी चली जाएगी।

-रेनू तिवारी

ब्लीचिंग के बाद चेहरे पर क्या नहीं लगाना चाहिए?

ब्‍लीच के बाद आप चेहरे पर फेसवॉश (facewash) अप्‍लाई न करें। ब्‍लीच के बाद फेसवॉश करने से रैशेज होने का डर रहता है। ब्‍लीच के बाद आप चेहरे को ठंडे पानी से धो लें लेक‍ि‍न साबुन या फेसवॉश का इस्‍तेमाल न करें। ऐसा करने से त्‍वचा पर दाने हो सकते हैं।

ब्लीच करने के बाद चेहरे पर क्या करें?

चेहरे पर ब्लीचिंग के बाद त्वचा को आराम देने के लिए आप एलो वेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले जेल का या फिर घर पर उगने वाले एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालकर अपने चेहरे पर इससे मसाज करें

क्या ब्लीच करने के बाद फेस पैक लगा सकते हैं?

bleach at home: गोरी और दमकती त्वचा पाने के लिए कई महिलाएं अपने स्किन केयर रूटीन (skin care routine) में ब्लीच को शामिल करती हैं। हालांकि इसे करने के बाद कुछ चीजों को फेस पर बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए। इससे ना सिर्फ ब्लीच का प्रभाव कम हो जाता है बल्कि स्किन से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

ब्लीच के ऊपर क्या लगाएं?

अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं, माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लीच को अपने पूरे चेहरे पर बालों के बढ़ने की दिशा में लगाएं। अपने माथे, गाल और गर्दन मोटी लेयर, आंखों के नीचे और नाक के आसपास इसे लगाने से बचें।