हमारे फोन में गेम डाउनलोड क्यों नहीं हो रही है? - hamaare phon mein gem daunalod kyon nahin ho rahee hai?

अगर आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से कोई भी एप्स इंस्टॉल नहीं हो रहा है तो इस situation में आप मोबाइल कंपनी के स्टोर एप्प से Application Install कर सकते हैं। जैसे कि मेरा फोन है सैमसंग कंपनी का तो मेरे मोबाइल में एक एप्लीकेशन है Samsung Galaxy Store यहां से हम प्ले स्टोर कि तरह कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपने मोबाइल में यूज कर सकते हैं। हर मोबाइल मे by default कम्पनी का एक Store App पहले से डाउनलोड रहता है।

इसके अलावा अगर आपको किसी भी एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है लेकिन आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से एप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं हो रहा है तो आप क्रोम ब्राउज़र से भी कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।

Google Playstore Se App Download Nahi Ho Raha Hai - यह दो सेटिंग्स करें

दोस्तों प्ले स्टोर से एप डाउनलोड नहीं हो रहा है Playstore Pending Problem आ रहा है तो इस कंडीशन में आपको अपने मोबाइल में दो सेटिंग करना है जिसके बारे में नीचे डिटेल्स मे बताया गया है।

Auto Update Apps बंद करें

प्ले स्टोर में बाय डिफ़ॉल्ट ऐसा सेटिंग रहता है जिससे हम जितने भी एप्लीकेशन पहले से अपने मोबाइल में इंस्टॉल किए हैं, वह आटोमेटिक अपडेट होते रहते हैं जिसके वजह से हम कोई भी नया एप्लीकेशन प्ले स्टोर से इंस्टॉल नहीं कर पाते हैं। इसलिए Pending का प्रॉब्लम आता है तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर में Auto Updates Apps को बंद कर देना है।

How To Stop Auto Updates in Play Store

स्टेप-1.  सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन कीजिए।

स्टेप-2.  फिर टॉप राइट साइड में आपके ईमेल आईडी का प्रोफाइल पिक्चर शो होगा इस पर क्लिक करें।

स्टेप-3.  अब एक Settings का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

स्टेप-4.  फिर Network Preferences का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

स्टेप-5. उसके बाद Auto-Updates Apps का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

स्टेप-6. अब यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेगे पहला है Over Any Network दुसरा है Over Wi-fi Only और तीसरा है Don't Auto Uadate Apps यहां पर आपको कुछ नही करना है सिर्फ Don't auto update apps को सेलेक्ट करके बैक आना है।

Playstore एप्प का Clear Data और Clear Cache करें

जिस भी मोबाइल में प्ले स्टोर से कोई भी एप्स डाउनलोड नहीं हो रहा है उस मोबाइल के सेटिंग में जाकर प्ले स्टोर एप्लीकेशन का Clear Data और क्लियर कैचे कर देना है।

Playstore App Ka Clear Data Kaise Kare

Step-1  सबसे पहले अपने मोबाइल मे Settings ऐप्लिकेशन ओपेन करें।

Step-2  उसके बाद Scroll Down करने पर एक ऑप्शन मिलेगा Apps या App Manager इसपर क्लिक करें।

Step-3  अब यहां पर आपके मोबाइल मे जितने भी एप्लिकेशन रहेंगे सभी यहां पर शो हो जायेगा। यहां पर आपको Google Playstore Application को ढूंढ कर ओपन करना है।

 Step-4  प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन करने के बाद Storage के ऑप्शन पर Click करें।

 Step-5  अब यहां पर Bottom मे Clear Chache और Clear Data का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक कर देना है। उसके बाद Playstore एप्प का क्लियर कैचे और क्लियर डाटा हो जायेगा।

PlayStore App Ka Clear Data Karne Se Kya Hota Hai 

प्ले स्टोर एप का क्लियर डाटा करने से सिर्फ इस एप्लीकेशन का सेटिंग रिसेट हो जाता है। वैसे हम लोग प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर कोई खास Setting नहीं करते हैं तो आप बेझिझक होकर प्ले स्टोर एप्लीकेशन का क्लियर डाटा कर सकते हैं और क्लियर डाटा करने से आपके मोबाइल में पहले से installed कोई भी एप्लीकेशन डिलीट नहीं होता है तो आपको बेझिझक होकर प्ले स्टोर एप्लीकेशन का Clear Chache और Clear Data कर देना है।

चलिए आज जानते है कि Jio Phone में Game कैसे डाउनलोड करें और खेलें हिंदी 2022 में अगर आप जियो मोबाइल यूजर है तो आपने कभी न कभी अपने मोबाइल में गेम खेलने के आसान तरीका के बारे में जरुर सोचा होगा। आप भी जानना चाहते होंगे कि जिओ फोन में Android Game कैसे डाउनलोड करते है तो अगर आप नए यूजर है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। आज के समय लगभग सभी स्मार्टफोन में आपको अलग अलग तरह के गेम देखने को मिल जाते है। ऐसे में स्मार्टफोन में गेम्स खेलने वाले लोगो की संख्या काफी अधिक है। जहां तक Jio Phone की बात करे तो यह भी एक तरह का स्मार्टफोन ही है।

हमारे फोन में गेम डाउनलोड क्यों नहीं हो रही है? - hamaare phon mein gem daunalod kyon nahin ho rahee hai?

इसमें आपको स्मार्टफोन के सारे फीचर मिल जाते हैं जैसे इन्टरनेट पर ब्राउज़िंग करना, वीडियो कॉल करना, कई तरह के App रन करना आदि। अब आप अपने Jio Phone में Game भी खेल सकते है। इसके लिए कंपनी ने अलग से गेम स्टोर बनाया है जहाँ आपको अलग अलग केटेगरी में गेम्स देखने को मिल जाते हैं। हालाकि इस मोबाइल में आप सीमित Apps और Game ही इंस्टाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें महज 512 MB की रैम दी गयी है लेकिन इसमें इतने ऐप और गेम्स है जिनसे आपका मनोरंजन हो जायेगा।

जैसा कि हम सभी जानते है Jio Mobile भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। जिसमे आपको कई सारे फीचर सस्ते दाम में मिल जाते हैं। आज के समय जिओ फोन के यूज़ करने वाले लोगो की संख्या करोड़ो में है। ऐसे में इतने सारे लोगो को मोबाइल में दिलचस्पी बनाये रखने के लिए रिलायंस कंपनी भी समय समय पर अपडेट जारी करती रहती है। हर अपडेट के साथ नए App और Game जिओ स्टोर में शामिल कर दिए जाते हैं।

Table of Contents

  • Jio Phone में Game कैसे डाउनलोड करें
    • Jio Phone में Android Game

Jio Phone में Game कैसे डाउनलोड करें

जब जिओ फोन लांच हुआ था तब उस समय जरुरी apps जैसे WhatsApp और Facebook इसे सपोर्ट नहीं करते थे लेकिन लगातार अपडेट के बाद इस मोबाइल के लिए WhatsApp और Facebook भी लांच कर दिए गए हैं। इसी तरह अब तक कई सारे Game भी जिओ फोन के लिए लांच किये जा चुके हैं। इन्हें आप गेम स्टोर में जाकर प्ले कर सकते हैं तो ये कैसे करना है उसकी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गयी है।

1. सबसे पहले आपको अपना इन्टरनेट कनेक्शन ऑन कर लेना है क्योंकि गेम्स स्टोर चलाने के लिए इन्टरनेट की जरुरत पड़ती है।

2. अब आपको अपने फोन के मेनू बटन पर क्लिक करना है इससे आपके सामने फोन में मौजूद कई सारी एप्लीकेशन देखने को मिलेंगी।

3. इसके बाद आपको स्क्रीन के नीचे जाना है यहाँ आपको Jio Game नाम की ऐप देखने को मिलेगी जिसमे आपको सभी गेम देखने को मिलेंगे।

हमारे फोन में गेम डाउनलोड क्यों नहीं हो रही है? - hamaare phon mein gem daunalod kyon nahin ho rahee hai?

4. अब आपको Jio Game एप्लीकेशन को ओपन करना है यहाँ आपको कई सारे मोबाइल गेम देखने को मिल जाते है जैसे क्रिकेट, एक्शन, कार और बाइक आदि।

हमारे फोन में गेम डाउनलोड क्यों नहीं हो रही है? - hamaare phon mein gem daunalod kyon nahin ho rahee hai?

5. Jio Game एप्लीकेशन के अन्दर आपको कई सारे गेम्स देखने को मिलते है ये जियो फोन को सपोर्ट करते हैं आप इन्हें कभी भी प्ले कर सकते है।

6. अब आपको जो भी गेम पसंद आता है उसपर क्लिक करके खेल सकते है।

इस तरह आप Jio Game एप्लीकेशन की मदद से जिओ मोबाइल में गेम डाउनलोड करके खेल सकते हैं। जिस तरह आप अपने मोबाइल में व्हात्सप्प और फेसबुक चलाते है उसी प्रकार गेम्स को भी आप बटन की मदद से चला सकते हैं गेम्स डाउनलोड करने का यह ऑफिसियल तरीका है।

Jio Phone में Android Game

आपको बता दे कि जिओ फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जो Android ऑपरेटिंग सिस्टम से बिलकुल अलग होता है। इसका मतलब यह हुआ कि एंड्राइड गेम को आप जिओ फोन में नहीं चला सकते हैं क्योंकि जिओ फोन एंड्राइड गेम्स को सपोर्ट नहीं करता है। हालाकि इन्टरनेट में कई ट्रिक्स मौजूद है जो दावा करती है कि जियो मोबाइल में आप किसी भी गेम को Online चला सकते हैं तो यह कैसे काम करती है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाना है और वहां गूगल ओपन करना है।

2. इसके बाद गूगल में gamehitzone.com लिखकर सर्च करना है यह एक ऐसी साईट है जिसमे आप फ्री में ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं।

हमारे फोन में गेम डाउनलोड क्यों नहीं हो रही है? - hamaare phon mein gem daunalod kyon nahin ho rahee hai?

3. इसके बाद रिजल्ट में सबसे पहली वेबसाइट यही होगी इसे आपको ओपन कर लेना है।

4. अब आपको इसके होमपेज में नए पुराने और हर केटेगरी के गेम्स देखने को मिलेंगे।

हमारे फोन में गेम डाउनलोड क्यों नहीं हो रही है? - hamaare phon mein gem daunalod kyon nahin ho rahee hai?

5. यहाँ आप जिस भी गेम को खेलना चाहते है उस पर क्लिक करे इससे Play का ऑप्शन आ जायेगा जिसके बाद आप गेम को खेल सकते हैं।

हमारे फोन में गेम डाउनलोड क्यों नहीं हो रही है? - hamaare phon mein gem daunalod kyon nahin ho rahee hai?

इस प्रकार आप अपने जियो फोन में किसी भी एंड्राइड गेम को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर किसी भी एंड्राइड गेम को अपने जियो फोन में ऑनलाइन प्ले कर सकते हैं।

तो अब आपको पता चल गया होगा कि Jio Phone में Game कैसे डाउनलोड करें इस पोस्ट में हमने आपको जियो फोन में गेम चलाने का ऑफिसियल तरीका और ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट बताई है। अगर आप मोबाइल में पहले से मौजूद गेम खेलकर बोर हो चुके है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट में जा सकते हैं। यहाँ आपको कई तरह के गेम मिल जायेंगे हालाकि ऑनलाइन गेम खेलने के लिए इन्टरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।

ये भी पढ़े –

  • दुनिया के सात अजूबे फोटो सहित देखिये
  • अपने नाम का DJ Song कैसे बनाये मोबाइल से
  • दुनिया के 10 सबसे अमीर देश जीडीपी के आधार पर

Share

WhatsApp

Twitter

Telegram

Facebook

Pinterest

Linkedin

Email

MakeHindi

https://www.makehindi.com

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

गेम डाउनलोड नहीं हो रहा है तो क्या करें?

स्टेप 1: जांचें कि आपके पास एक अच्छा वाई-फ़ाई या मोबाइल डेटा कनेक्शन है. सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है. ... .
स्टेप 2: Play Store के कैश और डेटा को साफ़ करें यह ऐप को एक नई शुरुआत देता है और समस्याओं को ठीक करने में मदद कर सकता है. ... .
स्टेप 3: अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें.

मेरे फोन में गेम डाउनलोड क्यों नहीं होते?

यह देखना कि Android सिस्टम के अपडेट उपलब्ध हैं या नहीं अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें. सिस्टम अपडेट पर टैप करें. आपको अपडेट से जुड़ा स्टेटस दिखेगा. अपडेट डाउनलोड या इंस्टॉल करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

प्ले स्टोर से एप्स डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा?

जिस भी मोबाइल में प्ले स्टोर से कोई भी एप्स डाउनलोड नहीं हो रहा है उस मोबाइल के सेटिंग में जाकर प्ले स्टोर एप्लीकेशन का Clear Data और क्लियर कैचे कर देना है। Step-1 सबसे पहले अपने मोबाइल मे Settings ऐप्लिकेशन ओपेन करें। Step-2 उसके बाद Scroll Down करने पर एक ऑप्शन मिलेगा Apps या App Manager इसपर क्लिक करें।

कुछ भी डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है?

फोन के Android system को Update करना यदि आपके फोन का Android system Update होने के लिए कह रहा है तो उसे update करे, इसके लिए फोन की सेटिंग मे जाए और Software update के विकल्प को चुने, यदि आपको यहाँ किसी भी तरह का Update दिखाई पड़ता है तो उसे update करे, इससे आपकी समस्या का समाधान मिल सकता है।