हलवा खाने के क्या फायदे हैं? - halava khaane ke kya phaayade hain?

Healthy diet tips: पपीते का हलवा सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत को भी कई फायदे देता है। इस लेख में हम आपको पपीते का हलवा बनाने का तरीका और उस से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताने वाले हैं।

papaya halwa with jaggery: स्वस्थ रहने के लिए सही डाइट की भी आवश्यकता होती है। लेकिन, एक सही व बैलेंस्ड डाइट लेना भी सबके बस की बात नहीं होती है, ऐसा इसलिए क्योंकि एक हेल्दी डाइट किसी जंक फूड या मिठाई की तरह स्वादिष्ट नहीं होती है। यही कारण है कि आजकल ज्यादातर लोग अपनी डाइट से सब्जियों व फलों को कम करने लगें हैं और इसकी जगह बाहर मिलने वाले फास्ट फूड्स खाने लगें हैं। अगर आप भी इसी समस्या में हैं, तो हम आपके लिए एक खास चीज लेकर आए हैं, जो आपको हेल्दी रखने के साथ-साथ टेस्टी भी होगी। चलिए जानते हैं पपीते और गुड़ से बनने वाले खास हलवे के बारे में। इस लेख में आप इस हलवे को खाने के फायदे और साथ ही इसे बनाने की सही रेसिपी के बारे में भी जानेंगे। (how to make papaya halwa)

Show

कई लोगों को नहीं होता पसंद

देखा गया है कि ज्यादातर लोगों को पपीता पसंद नहीं होता हैं, यह जानते हुए भी उसे खाने से शरीर को अनेक फायदे मिलते हैं और कई बीमारियां भी दूर हो जाती हैं। इसलिए जरूरी है पपीते को किसी स्वादिष्ट तरीके से खाया जाए। पपीते और दूध की स्मूदी के बारे में तो आप जानते ही होंगे और आपने कभी न कभी उसका स्वाद भी चखा होगा। लेकिन क्या आपने पपीते और गुड़ का हलवा खाया है? चलिए जानते हैं इस खास हलवे से क्या फायदे मिलते हैं।

पपीते के हलवे के फायदे (papaya halwa benefits)

पपीते का हलवा सिर्फ स्वाद ही नहीं आपके स्वास्थ्य को ये फायदे भी प्रदान करता है, जो निम्न हैं -

1. सर्दी जुकाम दूर करे - बदलते मौसम में सर्दी और जुकाम जैसी समस्याओं को कम करने के लिए पपीते का हलवा भी काफी फायदेमंद हो सकता है। अगर आपको ये लक्षण हो रहे हैं, तो आप रात को पपीते और गुड़ का हलवा बनाकर खा सकते हैं। लगातार दो से तीन दिन रात को इसका सेवन करने से सर्दी-जुकाम की समस्या ठीक हो जाती है।

2. कब्ज को दूर करे - पपीता और गुड़ दोनों ही कब्ज जैसी समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। पपीते में फाइबर होता है, जो आंतों से मल को बाहर निकालने में मदद करता है। अगर आप कब्ज की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको भी शाम के समय पपीते और गुड़ का हलवा जरूर खाना चाहिए। (papaya and jaggery good for digestion)

3. पाचन सही करे - पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भी पपीते का हलवा काफी फायदेमंद हो सकता है। पपीते में फाइबर होता है और वहीं गुड़ एंजाइम्स को बूस्ट करने में मदद करता है। अगर सही मात्रा में इसका सेवन किया जाए तो यह पाचन को तेज करने में मदद करता है।

4. इम्यूनिटी बढ़ाए - इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी पपीते का हलवा काफी फायदेमंद हो सकता है। इसलिए इसका सेवन खासतौर पर सर्दियों में करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इन दिनों वायरल इन्फेक्शन व अन्य बदलते मौसम की बीमारियां होने का खतरा अधिक रहता है।

इसे बनाने का तरीका है आसान (papaya halwa recipe)

पका हुआ पपीता लेकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और एक बड़े बर्तन में 1 चम्मच देसी घी डालकर पपीते को भून लें। उसके बाद इसे मैश कर ले और एक कप दूध डाल लें। थोड़ा टाइट होने के बाद इसमें गुड़ डाल दें और अच्छे से पकने दें। जब इसका रंग ब्राउन हो जाए तो आका हलवा तैयार हो चुका है। स्वाद के लिए आप इसमें काजू, बादाम व किशमिश आदि भी डाल सकते हैं।

आटे का हलवा (Atte Ka Halwa) एक भारतीय पारम्परिक स्वीट डिश है। खासकर, सर्दियों में यह हलवा घर-घर में बनता है और लोग इसे चाव से खाते हैं। गेहूं का आटा, गुड़, घी और ड्राईफ्रूट्स की अच्छाइयों से भरपूर यह हलवा, सर्दियों में सेहत को बहुत फायदे पहुंचाता है। आटे का हलवा खाने से एनर्जी मिलती है, सुस्ती और कमज़ोरी दूर होती है, मूड अच्छा होता है और शरीर को ऊर्जा मिलती है। आइए जानें इस आटे को बनाने की रेसिपी। (Aate ka Halwa Recipe in Hindi) (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); हलवा तो सभी घरों में बनाया और खाया जाता है। पूजा के समय प्रसाद के रूप में हलवा बनाकार बांटा भी जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके सेवन से बहुत सी बीमारियां भी ठीक हो सकती हैं। आटे और सूजी से तैयार किया गया हलवा खाने से कई प्रकार की मस्तिष्क संबंधी बीमारियां जैसे सिरदर्द और माइगे्रन की समस्या में काफी आराम मिलता है।वैदिकवाटिका.कॉम के अनुसार अत्याधिक तनाव और सिरदर्द के कारण न्यूरो वेस्कुलर डिसऑर्डर की समस्या हो जाती है। भारतीय शोधकर्ताओं ने एकसाल तक पांच सौ से भी अधिक सिरदर्द और माइग्रेन के रोगियों की डाइट में हलवे को शामिल किया और बाद में जो नतीजे आये वो वाकई चौंकाने वाले थे। इन पांच सौ लोगों में से अधिकांश लोग इस समस्या से मुक्त पाये गये। शोधकर्ताओं के अनुसार आटे और सूजी में मौजूद पौष्टिकगुण सीधे माइग्रेन और दिमागी बीमारियों पर असर डालते हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); लेकिन ऐसे रोगियों के लिये हलवा बनाते समय इन बातों का अवश्य ध्यान रखें। हलवे के लिये हमेशा गेहूं के मोटे आटे का ही प्रयोग करें। आप चाहें तो सूजी का हलवा भी बना सकते हो। चीनी की जगह हलवे में गुड़ का प्रयोग करें। अगर चीनी का प्रयोग ही करना चाहते हैं तो बाजार में मिलने वाली ब्राउन शुगर का ही इस्तेमाल करें। हलवा अगर गाय के घी से बनाया जाये तो ये अधिक फायदेमंद होगा।गर्भावस्था में अक्सर महिलाएं कमजोरी महसूस करती हैं। ऐसे में उन्हें हलवा खाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि हलवे के सेवन से दुर्बल शरीर का ताकत मिलती है।सिरदर्द और माइगे्रन की समस्या है तो सुबह सूर्य निकलने से पहले गर्मागर्म हलवा खाना चाहिये। इससे माइग्रेन की समस्या से आपको निजात मिलेगी।हलवे को अधिक पौष्टिïक और स्वास्थयवद्र्धक बनाने के लिये इसमें सूखे मेवे, इलायची और केसर का प्रयोग करें। हलवा खाने के बाद इसके ऊपर भूलकर भी पानी न पियें, आप चाहें तो गुनगुने पानी में अजवायन डालकर पी सकते हैं। हलवा खाने से क्या फायदा होता है?

हड्डियों के लिए - आटे के हलवे में कैल्शियम (Calcium) और पोटेशियम (Potassium) की भी अच्छी मात्रा होती है, जो हड्डियों (Bone) और दांतों के विकास को बढ़ावा देती है। 6 . पेट के लिए - आटे का हलवा (Atte Ka Halwa) खाने से डाइजेस्टिव सिस्टम (Digestive System) बेहतरीन तरीके से काम करता है और इससे पेट की परेशानी नहीं होती।

हलवा कब खाना चाहिए?

हलवे को सूर्योदय के पहले उठकर मुंह धोकर पकाते हुए तुरंत गर्मा-गरम खाना चाहिए

हलवा क्यों खाना चाहिए?

आटे का हलवा खाने के 5 फायदे इसमें घी, गुड़ और कई तरह के ड्राईफ्रूट्स मिलाने से टेस्ट में काफी इजाफा हो जाता है. आटे का हलवा खाने से सुस्ती और कमज़ोरी दूर होती है जिसकी वजह से एनर्जी मिलती है और मूड भी बेहतर होता है. ये न सिर्फ एक लजीज खाना है बल्कि इससे आपकी सेहत को 5 अलग फायदे मिलते हैं.

गाजर के हलवे के क्या फायदे हैं?

Healthy Winter Food: स्वाद और पोषण का बेस्‍ट कॉम्बो है गाजर का हलवा, जानिए सर्दियों में इसे खाने की 5 वजहें.
​गाजर आंखों की रोशनी बढ़ाए गाजर का हलवा बनाने के लिए जिस मूल सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है वह है गाजर। ... .
​घी दर्द कम करे ... .
​दूध कैल्शियम की कमी को पूरा करे ... .
​हलवा वजन घटाए ... .
​कैंसर से बचाए.