गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले? - gaadee ke nambar se maalik ka naam kaise nikaale?

HindiUser.com वेबसाइट में आपका स्वागत है इस पोस्ट में आपको कैसे गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online इसके 4 तरीके बताये अगर आप भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है इसको आपको पूरा पढ़े आपको पता चला जायेगा की कैसे Gadi Number Se Malik Ka Naam Online जाने

दोस्तों आप किसी भी Car, Bike या फिर किसी भी other vehicle के number plate के जरिए उसके मालिक का नाम जान सकते है दोस्तों जितने भी वाहन होते है उनके आगे पीछे नंबर प्लेट लगी होती है जो गाड़ी की पहचान होती है आप उस नंबर प्लेट से गाड़ी कब खरीदी गई थी, गाड़ी किस राज्य की है, कौन से शहर की है वो पता लगा सकते है हालाकि नंबर प्लेट पर मालिक का नाम नहीं लिखा होता है लेकिन आज का जमाना इंटरनेट का है और आप इंटरनेट के जरिए किसी भी वाहन के नंबर प्लेट से आप उस वाहन के मालिक का नाम पता लगा सकते है

चलिए अब जानते कैसे Gadi Number Se Malik Ka Naam Online जाने इसके बारे में

अनुक्रम

  • 1 Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
  • 2 गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online
    • 2.1 Gadi Number Se Malik Ka Naam Online App
    • 2.2 Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Website
    • 2.3 Gadi Number Se Malik Ka Naam SMS की मदद से जाने
    • 2.4 गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online Car Info App की मदद से जाने
    • 2.5 गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का Address
    • 2.6 कुछ सवाल जो गूगल पर पूछे जाते है FAQ
    • 2.7 Share This :
    • 2.8 Related Post :

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले? - gaadee ke nambar se maalik ka naam kaise nikaale?

मेने यहाँ गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानने के 4 तरीके बताये है आपको जो भी तरीका अच्छा लगे उसको आप इस्तेमाल कर सकते है और गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जान सकते है

आप नीचे बताये गये तरीके की मदद से कोई भी वाहन जैसे की बाइक, कार, बस आदि किसी की भी वाहन की नंबर प्लेट से आप गाड़ी मालिक के बारे में जान सकते है 

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जाने के हमने यहा 4 तरीके बताये है

  1. Government App
  2. Website
  3. SMS
  4. Car Info

तो चलिए हम सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानते है आपको जो तरीका अच्छा लगे उसे Use करना

Gadi Number Se Malik Ka Naam Online App

यहाँ पर हमने जो App बताया है वो Government App है आप इसे बहुत ही आसानी से गाड़ी मालिक का नाम जान सकते है

Step 1 :- सबसे पहले आपको निचे दिए गये mParivahan App Download बटन पर Click करके App को Download कर लेना है और उसके बाद आपको अपने मोबाइल में App को Install कर लेना है

Step 2 :- mParivahan App Open करने के बाद आपको नीचे दिए गए फोटो की तरह दिखाई देगा

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले? - gaadee ke nambar se maalik ka naam kaise nikaale?

  1. आपको RC पर Click करना है
  2. अब आपको Search Box पर Click करना है

Step 3 :- आपको Search Box में गाड़ी का नंबर डालके Search Icon पर Click करना है जैसे नीचे फोटो में बताया है वेसे

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले? - gaadee ke nambar se maalik ka naam kaise nikaale?

Step 4 :- अब आपके सामने गाड़ी की पुरी Details आ जाएगी

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले? - gaadee ke nambar se maalik ka naam kaise nikaale?

जैसे कि

  • गाड़ी मालिक का नाम
  • कौन से शहर और राज्य कि है
  • गाड़ी Petrol है या Diesel
  • गाड़ी कितने वर्ष, महिने, दिन पुरानी है
  • गाड़ी को किस दिन को खरिदा था
  • गाड़ी किस company का और कोनसा Model है
  • गाड़ी का Insurance

यह सब आप इस App से पता लगा सकते है आप mParivahan App को Use करने के लिए नीचे दिया गया विडियो देख सकते है

  • पैसे कमाने वाले App
  • पैसे कमाने वाले Game
  • Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Website

अगर आपको Computer/Laptop की मदद से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानना चाहते है तो आप Website का Use कर सकते है और यहाँ पर हमने जो Website बताई है वो Government की ही Website है

Step 1 :- सबसे पहले आपको नीचे दिए गए website बटन पर Click करना है

Step 2 :- अब आपके सामने वेबसाइट Open हो गई होगी और आपको नीचे दिए गए फोटो कि तरह दिखाई देगा

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले? - gaadee ke nambar se maalik ka naam kaise nikaale?

  • उसमे आपको Create Account पर Click करना है

Step 3 :- अब आपको अपना Mobile No और Email Id दाल देना है और Generate OTP पर Click कर देना है

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले? - gaadee ke nambar se maalik ka naam kaise nikaale?

Step 4 :- उसके बाद आपके Mobile No और Email Id पर OTP आयेगा उसको Mobile OTP और Email OTP जहा लिखा है वहा दाल देना है

  • OTP डालने के बाद आपको Verify बटन पर Click कर देना है

Step 5 :- अब आपको नीचे दिये गए Photo की तरह दिखाई देगा जिसमे

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले? - gaadee ke nambar se maalik ka naam kaise nikaale?

  • आपको अपना नाम दाल देना है और
  • नाम डालने के बाद आपको Password डालना है Password में आपको Words, Number और Special Character(@&$*#) डालना है
  • उसके बाद आपको Confirm Password में जो Password डाला है वही Password दोबारा दाल देना है और Save बटन पर Click कर देना है

Step 6 :- अब आपके सामने एक पेज Open होगा उसमे आपको अपना Mobile Number और Password दाल कर Continue बटन पर Click कर देना है

Step 7 :- अब आपको नीचे दिये गए Photo की तरह दिखाई देगा

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले? - gaadee ke nambar se maalik ka naam kaise nikaale?

जिसमे आपको Enter Vehicle Number लिखा है वहा अपना गाड़ी नंबर लिख देना है

उसके बाद आपको Verification Code को नीचे दिए गये Catcha Verification Code के Box में दाल कर Vahan Search बटन पर Click कर देना है

अब आपके सामने गाड़ी की सारी Details आ जाएगी

जैसे कि

  • गाड़ी मालिक का नाम
  • गाड़ी को किस दिन को खरिदा गया था
  • गाड़ी Petrol है या Diesel
  • गाड़ी किस company का और कोनसा Model है
  • गाड़ी का Fitness/REGN कौन सी Date तक Valid है
  • गाड़ी का Insurance कौन सी Date तक Valid है
  • गाड़ी का MV Tax कौन सी Date तक Valid है
  • गाड़ी का PUC कौन सी Date तक Valid है

यह सब आप इस Website से पता लगा सकते है

चलिए अब जानते है कि कैसे हम SMS के जरिए गाड़ी मालिक का नाम पता लगा सकते है

चलिए अब जानते है गाड़ी नंबर से पता करे मालिक online

Gadi Number Se Malik Ka Naam SMS की मदद से जाने

अगर आपके पास Smartphone नहीं है और Keypad Phone है या फिर आपको App या Website के जरिए गाड़ी मालिक का नाम नहीं जानना है तो आप SMS के जरिए भी गाड़ी मालिक का नाम जान सकते है

Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का SMS App Open करना है उसके बाद

Step 2 :- अब आपको 7738299899 इस नंबर पर SMS करना है नीचे बताया है वैसे और आप फोटो में भी देख सकते है

VAHAN <SPACE> VEHICLE NUMBER

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले? - gaadee ke nambar se maalik ka naam kaise nikaale?

SMS करने के 5-10 Second में आपको आपके फोन नंबर पर SMS के जरिए गाड़ी की पुरी Details भेज दी जाएगी
जैसा कि

  • गाड़ी मालिक का नाम
  • गाड़ी किस company का और कोनसा Model है
  • गाड़ी का Insurance

यह सब जानकारी आपको SMS के जरिए जानकारी मिल जाएगी

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online Car Info App की मदद से जाने

दोस्तों यह Government App तो नहीं है लेकिन इसमें mParivahan से ज्याद ऑप्शन दी है जिससे आप गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक और गाड़ी के बारे में और ज्यादा जानकारी ले सकते है तो आप नीचे बताये गये Step Follow करके Car Info App पर गाड़ी नंबर से पता करे मालिक online

Step 1: सबसे पहले आपको नीचे दिए गये Car Info App Download बटन पर क्लिक करके Car Info App को Download कर लेना है और उसको अपने मोबाइल में Install कर देना है

Step 2: अब आप इस App को Open कर ले और Open करने के बाद आपके सामने बहुत सारे Option आयेगे लेकिन आपको RC Search के Options पर ही क्लिक करना है

Step 3: अब आपको जिस गाड़ी की Details निकाल नी है उस गाड़ी का नंबर डालना है और उसके बाद Search Icon पर क्लिक करना है

  • आप चाहे तो नीचे दिए गये Scan के ऑप्शन पर क्लिक करके गाड़ी की नंबर प्लेट को Scan भी कर सकते है या फिर
  • Voice के ऑप्शन पर क्लिक करके गाड़ी का नंबर बोल भी सकते है

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे निकाले? - gaadee ke nambar se maalik ka naam kaise nikaale?

Step 4: अब आपके सामने गाड़ी की पूरी जानकारी आ जाएगी

जैसे की

  • गाडी मालिक का नाम
  • गाडी की Ownership कितनी है
  • गाड़ी किस कंपनी की है और कौन सा मॉडल है वो
  • Vehicle Class
  • Fuel Type कौन सा है Patrol/Diesel/CNG
  • गाड़ी को किस दिन ख़रीदा गया था वो
  • गाडी कितने वर्ष, महीने और दिन पुरानी है
  • गाड़ी का Fitness कब Expire होगा
  • गाडी की PUC कब Expire होगी और उसको Expire होने में कितने महीने और दिन बाकि है
  • गाड़ी का Insurance कब Expire होगा और उसमे किरने महीने और दिन बाकि है वो
  • गाड़ी का Weight कितना है
  • गाड़ी कौन से शहर और राज्य की है

यह सब आप इस App की मदद से जान सकते है इसके अलावा आप इस App की मदद से गाड़ी का Challan भी Check कर सकते है

  • Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?
  • Google से पैसे कैसे कमाए?
  • Paytm से पैसे कैसे कमाए?

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का Address

बहुत लोग यह जानना चाहते है कि कैसे हम Gadi Number Se Malik Ka Address पता करे तो मे आपको बता दु की आप गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का Address Website, App, या फिर SMS के जरिए नहीं पता लगा सकते है क्योंकि यह गलत है और RTO के नियम के विरुद्ध में है आप गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम जान सकते है, उसके साथ गाड़ी कोन से शहर और राज्य कि है और किस दी खरीदी गई थी .etc जानकारी पता लगा सकते लेकिन गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का Address पता नहीं लगा सकते है

गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक के Address का पता सिर्फ Police लगा सकती है

आप ऊपर बताए गए सभी तरीको का इस्तेमाल करके Gadi Number Se Malik Ka Naam Online

कुछ सवाल जो गूगल पर पूछे जाते है FAQ

  1. गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें?

    Ans: गाड़ी किसके नाम पर है यह आप
    1. mParivahan App,
    2. vahan.nic.in Website और
    3. 7738299899 नंबर पर SMS ( VAHAN <SPACE> VEHICLE NUMBER ) लिख कर पता कर सकते है और
    4. Car Info App

  2. गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर कैसे निकाले?

    Ans: गाड़ी नंबर से आप मोबाइल नंबर नहीं निकल सकते है यह इनलीगल है गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर सिर्फ पोलिस और RTO ही निकाल सकती है

  3. गाड़ी के नंबर से गाड़ी की लोकेशन कैसे पता करें?

    Ans: गाड़ी के नंबर से गाड़ी की लोकेशन आप पता नहीं कर सकते है

  4. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें?

    Ans: गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए आप
    1. mParivahan App
    2. vahan.nic.in Website
    3. 7738299899 नंबर पर SMS ( VAHAN <SPACE> VEHICLE NUMBER ) लिख कर चेक कर सकते है और
    4. Car Info App

  5. Gadi Number Se Malik Ka Naam Online कैसे जाने

    Ans: Gadi Number Se Malik Ka Naam का नाम नीचे दिए गय तरीके से जान सकते है
    1. mParivahan App
    2. vahan.nic.in Website
    3. 7738299899 नंबर पर SMS ( VAHAN <SPACE> VEHICLE NUMBER ) लिख कर चेक कर सकते है और
    4. Car Info App

यह जरूर पढ़े :-

  • Mobile की Location कैसे पता करे
  • Free Me IPL Kaise Dekhe
  • Live IPL Dekhne Wala Apps
  • Google Mera Naam Kya Hai
  • IPS कैसे बने
  • IAS कैसे बने
  • CID ऑफिसर कैसे बने
  • दुनिया के सात अजूबे के नाम और फोटो
  • What Happened Meaning in Hindi

मुझे आशा है कि आपको Gadi Number Se Malik Ka Naam Online कैसे जाने इसके बारे में पूरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी फिर भी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा यह भी आप चाहे तो Comment करके जरुर बताये लेकिन इससे पहले मेरा आप लोगों से एक Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को मिले और वो भी जान सके कि कैसे गाड़ी नंबर से पता करे मालिक Online

गाड़ी के नंबर से नाम कैसे पता करे?

घर बैठे गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने का तरीका –.
परिवहन विभाग की ऑफिसियल साइट parivahan.gov.in की सहायता से।.
आप इनकी दूसरी वेबसाइट Vahan.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं।.
मोबाइल में mParivahan ,RTO Vehicle information, ऐप को डाउनलोड करके।.
मोबाइल संदेश (SMS) द्वारा RTO नंबर की सहायता से। ( ... .
RTO नंबर –.

गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है Online?

Website se Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को parivahan.gov.in ओपन करना है. इसमें RC Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इसमें आपको पहले गाड़ी नंबर लिखना है और फिर कैप्चा कोड डालकर Vahan Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

MP में वाहन के मालिक का पता कैसे लगाएं?

इस के लिए आप को सबसे पहले मध्य प्रदेश परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने पंजीकरण संख्या / संगीने संख्या / चेसिस संख्या आदि में से कोई एक डालना होगा। उसके बाद कैप्चा कोड भर के आप को सबमिट पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आप Vehicle Owner Search कर सकते हैं।

यह गाड़ी किसकी है?

इसके अलावा गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें ? है, यह पता लगाने के लिए एक वेबसाइट और है जिसे parivahan.gov.in के नाम से जाना जाता है। इस वेबसाइट पर आपको जाकर पता चल जाएगा ,कि यह गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है।