गूगल में मेरी ईमेल आईडी क्या है? - googal mein meree eemel aaeedee kya hai?

अपने खाते का ईमेल पता बदलना

कुछ मामलों में, आप अपना Google खाता पहचानने के लिए किसी दूसरे ईमेल पते (उपयोगकर्ता नाम) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह ईमेल पता क्या है

  • जब आप खाते में साइन इन होते हैं, तो आपका ईमेल पता आपके नाम और प्रोफ़ाइल फ़ोटो के आगे दिखता है. अपना ईमेल पता देखने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर चुनें. 
  • आप इससे साइन इन कर सकते हैं.
  • अगर आपने संपर्क के लिए कोई ईमेल पता नहीं जोड़ा है, तो आपको Google की इस्तेमाल की जाने वाली ज़्यादातर सेवाओं के बारे में इसी ईमेल पते पर जानकारी मिलती है.

अपने खाते में अलग-अलग ईमेल पते इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

पहला चरण: यह देखना कि आप अपना ईमेल पता बदल सकते हैं या नहीं

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन 

    गूगल में मेरी ईमेल आईडी क्या है? - googal mein meree eemel aaeedee kya hai?
    Google
    गूगल में मेरी ईमेल आईडी क्या है? - googal mein meree eemel aaeedee kya hai?
    Google खाता मैनेज करें खोलें.

  2. सबसे ऊपर, निजी जानकारी पर टैप करें.
  3. "संपर्क जानकारी" में, ईमेल पर टैप करें.
  4. Google खाता ईमेल पर टैप करें. अगर आप इस सेटिंग को खोल नहीं पा रहे हैं, तो शायद आप ईमेल या उपयोगकर्ता नाम को नहीं बदल सकते हैं.
  • अगर आपके खाते का ईमेल पता @gmail.com से खत्म होता है, तो आम तौर पर आप इसे नहीं बदल सकते हैं.
  • अगर आप अपने काम की जगह, स्कूल या दूसरे ग्रुप की मदद से किसी Google खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अपने एडमिन से सहायता मांग सकते हैं.

अहम जानकारी: अगर आप Google के अलावा दूसरी साइटों के लिए Google से साइन इन करें का इस्तेमाल करते हैं या कहीं से भी कनेक्ट होने के लिए Chrome रिमोट डेस्कटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो अपना ईमेल पता बदलने से पहले यह जानकारी देखें.

दूसरा चरण: ईमेल पता बदलना

  1. अपने ईमेल पते के आगे, बदलाव करें
    गूगल में मेरी ईमेल आईडी क्या है? - googal mein meree eemel aaeedee kya hai?
    चुनें.
  2. अपने खाते का नया ईमेल पता डालें. ऐसा ईमेल पता चुनें जिसका इस्तेमाल किसी दूसरे Google खाते के लिए पहले नहीं किया गया है.
  • अगर आपको समस्या हो रही है, तो अपना ईमेल पता बदलने के लिए सहायता पाएं.
  1. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

हम आपके नए ईमेल पते पर ईमेल भेजेंगे जिसमें पुष्टि करने के लिए एक लिंक दिया होगा. आपको वह ईमेल खोलकर उस लिंक पर क्लिक करना होगा. अगर आपको ईमेल नहीं मिलता है, तो समस्या ठीक करने की कोशिश करें.

अपना ईमेल पता बदलने के लिए सहायता पाएं

  • Gmail पते से किसी और ईमेल पते पर जाने के लिए, आपको अपना Gmail पता मिटाना होगा. अपना Gmail पता मिटाने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • किसी और ईमेल पते से Gmail पते पर जाने के लिए, अपने खाते में Gmail जोड़ें. अपने खाते में Gmail जोड़ने का तरीका जानें.
  • अगर आपका पसंदीदा ईमेल पता पहले से दूसरा ईमेल पता है, तो पहले उसे वहां से हटा दें.

अगर आप उसे नहीं बदल पा रहे हैं, तो आपके पास ये विकल्प हैं

  • अगर आप किसी और ईमेल पते से साइन इन करना चाहते हैं, तो उसे दूसरे ईमेल पते के रूप में जोड़ें.
  • दूसरे खातों से आने वाले ईमेल को Gmail में देखने का तरीका जानें.
  • किसी और Gmail पते से Google खाता बनाएं.

'Google से साइन इन करें' और Chrome की रिमोट डेस्कटॉप सुविधा के उपयोगकर्ता

अगर आप Google से साइन इन करें या Chrome रिमोट डेस्कटॉप सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने Google खाते का मुख्य ईमेल पता बदलते हैं, तो आपको समस्याएं आ सकती हैं.

आपका मुख्य ईमेल पता बदलने की कुछ वजह ये हो सकती हैं:

  • आप Gmail की जगह, कोई और ईमेल पता इस्तेमाल करते थे और Gmail खाते के लिए साइन इन करते हैं.
  • आपके पास एक Gmail खाता है, लेकिन आप अपना एक नया Gmail खाता बनाकर उसे मुख्य खाता बनाना चाहते हैं.

Google से साइन इन करें

अगर आपने Google से साइन इन करके, Google के अलावा किसी और साइट पर खाता बनाया है और अपना मुख्य ईमेल पता बदलते हैं, तो आप उस साइट पर बनाए गए खाते का ऐक्सेस खो सकते हैं.

सलाह: अगर आप Google के अलावा किसी और साइट पर बनाए गए खाते को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो अपना खाता वापस पाने के लिए सीधे उस साइट से संपर्क करें.

Chrome रिमोट डेस्कटॉप

अगर आप Chrome रिमोट डेस्कटॉप का इस्तेमाल करते हैं और अपना मुख्य ईमेल पता बदलना चाहते हैं, तो रिमोट कनेक्शन से जुड़ी समस्याएं ठीक करने के लिए ये तरीका अपनाएं.

  1. रिमोट होस्ट मशीन पर, Chrome रिमोट डेस्कटॉप पर जाएं.
  2. किसी भी कनेक्शन का इस्तेमाल बंद करने के लिए, “यह डिवाइस” में जाकर,
    गूगल में मेरी ईमेल आईडी क्या है? - googal mein meree eemel aaeedee kya hai?
    पर क्लिक या टैप करें.
  3. सभी कनेक्शन का इस्तेमाल बंद करने के बाद, “यह डिवाइस” में जाकर, चालू करें पर क्लिक या टैप करें.
  4. अपने नए ईमेल पते से फिर से कनेक्ट करने के लिए यह तरीका अपनाएं.

मिलते-जुलते लेख

  • Google खाते पर मौजूद नाम बदलना
  • अपने ईमेल पते प्रबंधित करना
  • अपने संगठन के Google खाते का मुख्य डोमेन बदलना

मेरे गूगल की ईमेल आईडी क्या है?

गूगल मेरी ईमेल आईडी क्या है? जानने के लिए सबसे पहले यह तरीका अपनाएं अपने मोबाइल के स्मार्टफोन के Settings पर जाए जाने के बाद Accounts & Sync के ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरीके से नीचे एक gmail id दिखाई देगा।

फोन नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करें?

अगर आपने अपने फोन में password लगा रखा है तो आपसे password पूछा जाएगा आपको पासवर्ड enter कर देना है। उसके बाद Google account का पेज खुल जाएगा वहां पर नीचे आपको forgot email का बटन दिखाई देगा उस पर click करिए। अब आपके सामने email find का पेज खुलेगा वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।

ईमेल आईडी नंबर क्या है?

आप ईमेल आईडी को इस प्रकार से समझ सकते है। की आपके नाम या आपके व्यवसाय के नाम से बने User Name को ही ईमेल आईडी कहा जाता है। उदाहरण कुछ इस प्रकार के ईमेल आईडी होते है [email protected] इस ईमेल आईडी और Password को डालकर कही भी किसी मोबाइल फ़ोन या डिवाइस में ईमेल लॉगिन किया जा सकता है।

मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है?

मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है :-इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल के लॉगइन पेज पर जाकर Forgot Password पर क्लिक करना होगा। 2. इसके बाद आपसे आपका कोई भी एक पासवर्ड मांगा जाएगा जो आपको याद हो। अगर आपको याद नहीं है तो Try another way पर क्लिक कर दें।