कोरल ड्रा में टेक्स्ट कैसे इंपोर्ट करते हैं टिप्पणी लिखिए? - koral dra mein tekst kaise import karate hain tippanee likhie?

SEMESTER – II

2PGDCA4 (A) – MULTIMEDIA WITH CORELDRAW, PREMIER & SOUND

FORGE

(ELECTIVE – IV)

UNIT –1

Introduction to Corel, Usage and Advantages, Introduction to User Interface,
Introduction to tool panel and workspaces, Introduction to various size and formats of
Panels and layouts, and layout properties, Objects and using color profiles.

UNIT – 2

Text tool and text properties, Creating Vector graphics by using editing tools,creating shapes and editing Shapes, drawing curves and editing curves, creating special text effects, creating
Special object effects, Using color effects.

UNIT – 3

Using grid and rulers, Tracing images and graphics, working with borders and page
Arrangements, Using Masking effects with Text, Using Masking effects with objects

UNIT –4

Adobe Premier: Introduction, Area of Use, Setting up new project, workspace: Project
Video Display, Selected Clip Display, project panel Project Timeline Toolbar,

Toolbar description: Selection Tool, Track select Forward Tool, Track Select Backward
Tool Ripple Edit Tool, Rolling Edit Tool, Razor tool, Slip tool, Slide Tool, Pen Tool,
Hand Tool, Zoom Tool.

Importing files into Premier, Sequence, Titles, Video Motion, Video Opacity, and Transition
Panel, Effect panel, color Correction, Adjusting Videos Speed, Saving project, Exporting Video.

Unit – 5

Sound Forge: Introduction, interface, Editing Toolbar, Transport toolbar, Opening
New file, playing a file, playing file form specific point, playing a selection Basic Sound
Editing: copying, pasting, Cutting Deleting, Cropping, Mixing, Recoding Audio
Normalizing, Using Markers, Noise Reduction

##Syllabus के अनुसार Questions

Unit-1

Q1 Corel Draw क्या है ? इसका उपयोग और फायदे बताईये ?
Q2.Corel Draw के Window का सचित्र वर्णन कीजिए ?
Q3. Corel Draw के सभी टूल्स का उपयोग समझाइये ?
Q3.कोरल ड्रा में Flyouts के बारे में समझाइए ?
Q4 कोरल ड्रा के मेनू बार का परिचय दीजिए
Q5.कोरल ड्रा में पेज सेटअप(Page Setup) से संबंधित ऑप्शन को समझाइए
Q6.कोरल ड्रा में लेआउट स्टाइल से संबंधित ऑप्शन को समझाइए
Q7.कोरल ड्रा में Color Pallet का क्या उपयोग है इसे Dock और Float किस प्रकार किया जाता है ? समझाइए

Unit-2

Q1 कोरल ड्रॉ मैं विभिन्न टेक्स्ट मोडस (Text Mode) की व्याख्या कीजिए क्या टेक्स्ट मैं मोड को परिवर्तित किया जा सकता है? यदि हां तो कैसे
Q2 कोरल ड्रॉ में प्रॉपर्टी बार (Property Bar) का प्रयोग करके टेक्स्ट को फॉर्मेट करना समझाइए
Q3 Shape Tool तथा Dimenstion टूल पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ?
Q4 कोरल्ड्रॉ मे फाइल को इंपोर्ट (Import) कैसे करते है
Q5 Corel Draw में Shapes कैसे बनाये जाते है समझाईये

Q6 टिप्पणी लिखिए करैक्टर फॉर्मेटिंग डॉकर विंडो (Character Formatting Docker Window) ?
Q7 टिप्पणी लिखिए पैराग्राफ फॉर्मेटिंग डॉकर विंडो (Paragraph Formatting Docker Window)
Q8 टिप्पणी लिखिए टेक्स्ट को इंपोर्ट (Import Text) करना
Q9 ग्राफिक फाइल क्या है किन्ही पांच ग्राफिक फाइल्स की व्याख्या उसके इंटेलिजेंट के साथ कीजिए
Q10 वेक्टर और राइटर इमेजेस(Vector and Raster Images) क्या है इन दोनों के अंतर भी दर्शाइए ?
Q11 Coral Draw से किसी भी File को Export कैसे करेंगे ?

Unit-3

Q1 कोरल ड्रॉ में रूलर को किस प्रकार प्रदर्शित किया जाता है?
Q2 कोरल ड्रा में ग्रिड का क्या प्रयोग है Grids के मध्य न्यूतम दूरी का निर्धारण करना समझाइए
Q3 कोरल ड्रॉ में गाइड लाइन का क्या प्रयोग है गाइड लाइन के रंग का निर्धारण करना समझाइए?
Q4 कोरल ड्रा में इमेज को किस प्रकार Trace किया जाता है ?
Q 5 कोरल ड्रॉ में कलर और फील्स(Color and Fills) को समझाइए?
Q6 ऑब्जेक्ट को Group और Combining करने से क्या आशय हैं दोनों में अंतर बताएं?
Q7 ऑब्जेक्ट को एलाइन (Align) करना समझाइए ?
Q8 ऑब्जेक्ट को लॉक (Lock) और अनलॉक (Unlock) करना समझाइए
Q9 टिप्पणी लिखिए ऑब्जेक्ट की इंटरसेटिंग(Intersecting), डुप्लीकेटिंग, क्लोजिंग को समझाइए
Q10 कोरल ड्रा में इमेज को किस प्रकार ट्रेस किया जाता है?
Q11 टिप्पणी लिखिए स्पेशल इफेक्ट Envelope , Extrude , Bevel को समझाइए

Unit-4

Q1 Adobe Premiere को समझाईये ?
Q2 Adobe Premiere से आप क्या समझते हैं तथा इसके क्या फीचर है
Q3 Adobe Premiere में New प्रोजेक्ट कैसे बनाते हैं
Q4 Adobe Promiere के वर्क स्पेस को समझाइए ?
Q5 Adobe promiere के विभिन्न टूल्स को समझाइए
Q6 Adobe Premiere सेव फाइल को कैसे इंपोर्ट करते हैं

UNIT- 5

Q1 साउंड फोर्ज (Sound Forge) से आप क्या समझते हैं
Q2 साउंड फोर्ज (Sound Forge) मैं फाइल कैसे खोलते हैं
Q3 साउंड फोर्ज मैं फाइल कैसे प्ले करते हैं
Q4 साउंड फोर्ज मैं फाइल कैसे सेव करते हैं
Q5 साउंड फोर्ज मैं बेसिक एडिटिंग का वर्णन कीजिए
Q6 साउंड फोर्ज (Sound Forge) मैं कैसे ऑडियो और रिकॉर्ड करते हैं और नॉमलाइजिंग करते हैं

टेक्स्ट टूल कोरेल का सबसे ज्यादा उसे किया जाने वाला टूल है. चाहे Advertisement डिजाईन करनी हो या फिर कोई भी मैगज़ीन इस टूल के बिना कुछ भी संभव नहीं. इसका आइकॉन A जैसे बना होता है, और दुनिया के सभी सॉफ्टवेर में इसका आइकॉन एक जैसा होता है.

हम इस आर्टिकल में केवल टेक्स्ट टूल के बारे में जानेंगे, टेक्स्ट को एडिट करने की ज्यादा जानकारी अगले आर्टिकल में होगी. कोरेल में टेक्स्ट 3 तरह का होता है.

कोरल ड्रा में टेक्स्ट कैसे इंपोर्ट करते हैं टिप्पणी लिखिए? - koral dra mein tekst kaise import karate hain tippanee likhie?
Image 1: Text Types
  1. Artistic Text : अगर हम टेक्स्ट टूल पर क्लिक करके और पेज पर क्लिक करके टाइपिंग स्टार्ट कर देते हैं तो वो Artistic Text होता है. इसे आप डायरेक्ट एडिट और सेलेक्ट कर सकते हैं, और इसका साइज़ छोटा या बड़ा करने के लिए Window Key - Ctrl+8 और Ctrl+2 दबाएँ.
  2. Paragraph Text: अगर हम टेक्स्ट टूल सेलेक्ट करके फिर पेज पर क्लिक करके Drag करके एक Text Box बना देते हैं. और फिर टाइप करना शुरू करते हैं तो उसे Paragraph Text कहते हैं. इसे हम Direct Edit नहीं कर सकते इसके लिए हमें पहले बॉक्स पर दो बार लेफ्ट क्लिक करना होता है फिर इसे Edit कर सकते हैं. एक बार try करके देखें, ये दोनों Text Options निचे Image 1 में दिखाए गए हैं.
  3. Curve: ये Option तब उसे किया जाता है जब हम टेक्स्ट को कुछ अलग ढंग से एडिट करना चाहते हैं. या हमारी फाइल/आर्ट पूरी हो चुकी है. इसकी ज्यादा जानकारी अगले आर्टिकल में दी जाएगी. ज्यादातर हम Artistic Text या Paragraph Text पर ही काम करते हैं. 
कोरल ड्रा में टेक्स्ट कैसे इंपोर्ट करते हैं टिप्पणी लिखिए? - koral dra mein tekst kaise import karate hain tippanee likhie?
Image 2: Changing the Text Type

इसकी प्रैक्टिस करने के लिए आप एक बुक लीजिये और फिर जैसे उसमे कुछ लिखा है उसी तरह लिखने की कोशिश करो. अगर आपने कोई टेक्स्ट Artistic में टाइप कर दिया है तो उसे Pick Tool से सेलेक्ट करके पर Right Click करके उसे बदल भी सकते हैं. निचे इमेज 2 में दिखाया गया है.

इसमें Curve करने का आप्शन भी दिया गया है. Paragraph Text का इस्तेमाल हम Books, Magazines, News Papers, etc. में करते हैं. और Artistic टेक्स्ट का इस्तेमाल ज्यादातर Advertisement में करते हैं.

अगर हम इमेज के ऊपर टेक्स्ट लिखने की कोशिश कर रहे हैं तो निचे दी गई विडियो से आसानी से जान सकते हैं ये कैसे करना है.

बस इमेज को ड्रैग करके इम्पोर्ट करके सॉफ्टवेर में लाइए और फिर उस पर टेक्स्ट टूल सेलेक्ट करके लिख दी जिए जो लिखना है. साइज़ सेट करिए और उसका कलर बदल दीजिये. Text Tool के बारे में हम समझ चुके हैं अब कुछ Formatting के बारे में भी जान लेते हैं इसके लिए सामने दिए लिंक पर क्लिक करें - Text Formatting in CorelDraw.

कोरल ड्रा में टेस्ट कैसे इंपोर्ट करते हैं टिप्पणी लिखिए?

कोरल ड्रा के साथ कायय शुरूआत करना:- आपके कम्पयूटि में कॉिल ग्राफफक्स पूणय इंस्टॉल औि िजजस्िेंट हो जाएं, तब आप कॉिल ड्रॉ एजप्लकेशन खोलकि नइय सादा फाइयल, डाक्यूमेंट आधारित टेम्पलेंट या पूवय से बनी फाइयल को खोलकि काम शुरू कि सकतें हैं

कोरल ड्रा में टेक्स्ट क्या है?

कोरल ड्रॉ एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आप अपने टेक्स्ट को मनचाहा रुप दे सकते हैं। इसमें आप टेक्स्ट को एडिट, री-साइज, फॉरमैट कर सकते हैं। इसमें आप दो प्रकार से टेक्स्ट लिख सकते हैंएक तो आर्टिस्टिक टेक्स्ट (Artistic text) और दूसरा पैराग्राफ टेक्स्ट (Paragraph text)।

कोरल ड्रा में टेक्स्ट टूल का क्या यूज है?

Artistic Text : अगर हम टेक्स्ट टूल पर क्लिक करके और पेज पर क्लिक करके टाइपिंग स्टार्ट कर देते हैं तो वो Artistic Text होता है. इसे आप डायरेक्ट एडिट और सेलेक्ट कर सकते हैं, और इसका साइज़ छोटा या बड़ा करने के लिए Window Key - Ctrl+8 और Ctrl+2 दबाएँ.