गूगल को हिंदी में क्या कहते हैं? - googal ko hindee mein kya kahate hain?

गूगल को हिंदी में क्या कहते हैं? - googal ko hindee mein kya kahate hain?

Contents

  • 1 Google को हिंदी में क्या कहते है
    • 1.1 Google पर किसी भी जानकारी को हिंदी में कैसे सर्च करे?
    • 1.2 Google Chrome को हिंदी में कैसे चलाये ?

Google को हिंदी में क्या कहते है? [Google Hindi Meaning]

दोस्तों Google को हिंदी में क्या कहते है ? यह बात आपके मन में जरूर सवाल बनकर पैदा हुआ होगा या फिर किसी ने आपसे पूछा होगा या आपने कहीं पढ़ा होगा लेकिन दोस्तों Google का  कोई भी हिंदी Meaning नहीं है इसलिए Google को हिंदी भाषा में Google ही कहते है Google को हिंदी Meaning का अर्थ ना तो Google कंपनीने दिया और ना ही इसे किसी हिंदी विशेषज्ञ ने नाम दिया इसलिए इसे सभी भाषाओं में Google ही कहते है। 

दोस्तों जब आप “Google” के अंदर Google को Hindi Language में क्या कहते है ? यह सर्च करोगे तो आपको इसके अंदर तमाम उत्तर मिल जायेगें पर आपको किसी भी उत्तर में Google को हिंदी भाषा में क्या कहते है ? इसका अर्थ नहीं मिलेगा। 

दोस्तों वर्तमान में Google को हिंदी भाषा में क्या कहते है ? इसका अर्थ नहीं है लेकिन हम यह नहीं कह  सकते है कि भविष्य में Google का  हिंदी में अर्थ नहीं आयेगा हो सकता है  कि कोई Hindi विशेषज्ञ Google को हिंदी भाषा में नाम दें सकता है लोग गूगल को हिंदी में बुला सकते है लेकिन यह तभी मुमकिन हो सकता है जब गूगल के फाउंडर इस नाम का औपचारिक तरीके से एलान करे और तभी गूगल को अपना एक हिंदी भाषा का नाम मिल जाये .

गूगल के नाम को लेकर पहले भी कभी काफी चर्चा हुई है जब गूगल कंपनी अस्तित्व में आ रही थी तो गूगल की स्पेलिंग में कुछ मिस्टेक हो गई थी तब से गूगल का गूगल नाम पड़ा लेकिन गूगल के फाउंडर गूगल का नाम कुछ और रखना चाह रहे थे तो यह थी गूगल के नाम से सम्बंधित कुछ छोटी जानकारी। 

ध्यान दें – दोस्तों Google का  हिंदी शब्द का नाम क्या है  अगर आप शब्दों में नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने इससे सम्बंधित जानकारी का एक वीडियो बनाया है आप इस वीडियो को शुरु से लेकर अंत तक देखे आप इस वीडियो के माध्यम से Google के हिंदी शब्दों के बारे में जान सकते है।

Video देखने के लिए नीचे क्लिक करे

Google को हिंदी में क्या कहते है

Google पर किसी भी जानकारी को हिंदी में कैसे सर्च करे?

Google पर किसी भी जानकारी को हिंदी में सर्च करने के लिए Google Input Tool एक्सटेंशन आता है जिसे आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप के ब्राउज़र में इनस्टॉल करके हिंदी में  किसी भी जानकारी को Google पर सर्च कर सकते है और वहीं आप मोबाइल में Hindi Keyboard App डाउनलोड एंड इनस्टॉल करके हिंदी में जानकारी सर्च कर सकते है। 

Google Chrome को हिंदी में कैसे चलाये ?

Google Chrome में चलाने के लिए इन स्टेप का यूज़ करे?

  1. सबसे पहले Google Chrome ओपन करे।
  2. Google Chrome ओपन होने के बाद राइट साइड के टॉप में 3 डॉट्स दिखाई देगी आप पर क्लिक करे।
  3. 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद नीचे Setting ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  4. Setting ऑप्शन खुलने के बाद लेफ्ट साइड में Advanced ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  5. Advanced ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Language ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  6. Language पर क्लिक करने के बाद Language से सम्बंधित फंक्शन खुलकर सामने आयेगें जिसमे आपको Add Language ऑप्शन पर क्लिक करे।
  7. Add Language ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी Language आ जायेगीं जिसमें आप Hindi Language को Tick करे और फिर Add पर क्लिक करे।
  8. Add पर क्लिक करने के बाद Hindi Language सेट हो जाएगी अब इसे "Display Google Chrome This Language " के चेक बॉक्स पर टिक करे और "Relaunch" कर दे "Relaunch" करते ही गूगल क्रोम ब्राउज़र पूरा हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा।

गूगल को हिंदी में क्या कहते हैं? - googal ko hindee mein kya kahate hain?

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior  में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई  MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।

गूगल को हिंदी में क्या बोलते हैं?

गूगल” को हिन्दी में गूगल ही कहेंगे ।

पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

पासवर्ड अंग्रेजी का एक शब्द है जिससे हिंदी में 'गुप्त शब्द' या 'कूटशब्द' कहते हैं. कुछ लोग इसे 'सांकेतिक शब्द' भी कहते हैं. दरअसल कूटशब्द या गुप्तशब्द उसे कहते हैं जिसके बारे में सिर्फ आप जानते हैं. आसान भाषा में कहें तो आपका पासवर्ड हमेशा सीक्रेट होता है.

ऑनलाइन का हिंदी में क्या कहते हैं?

इस सवाल का जवाब कुछ इस प्रकार बताया जा सकता है की Online को हिंदी में Computer, Mobile या किसी अन्य उपकरण के माध्यम से सदैव Internet के माध्यम से किसी अन्य उपकरण पर दुसरे व्यक्ति से जुड़े रहने को कहते हैं. एक शब्द में यदि कहा जाये तो इसका मीनिंग “अभी-सक्रिय होना” याने “Active होना” कहा जा सकता है.

यूट्यूब को हिंदी में क्या कहा जाता है?

यूट्यूब (Youtube) का मतलब है “आपका टेलिविज़न”। YouTube एक लोकप्रिय वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट है जहां पंजीकृत उपयोगकर्ता साइट तक पहुंचने में सक्षम किसी भी व्यक्ति के साथ वीडियो अपलोड और साझा कर सकते हैं