लेजर प्रिंटर का क्या नुकसान है - lejar printar ka kya nukasaan hai

लेजर प्रिंटर क्या होता है इसके फायदे और नुकसान

लेजर प्रिंटर

यह उच्च गति से कार्य करने वाले नॉन-इम्पैक्ट प्रिन्टर होते हैं जो 20,000 लाइन प्रति मिनट की गति से प्रिन्टिंग कर सकते हैं। लेजर (Laser) से तात्पर्य है, Light Amplification by Simulate Emission of Radiation | इस प्रिन्टर में अक्षरों की छपाई के लिए लेजर किरणों का प्रयोग किया जाता है। इसमें एक ड्रम होता है जो एक आवेशित पदार्थ से लेपित होता है। इस प्रिन्टर में किरण, फोटो सेन्सटिव सतह पर पड़ती है और उसकी आकृति बन जाती है। यह आवेशित आकृति टोनर (Toner) से कार्बन के कणों को आकर्षित करती है जिसमें स्याही होती है। यह आवेशित स्याही के कण आकृति पर चिपक जाते हैं जिससे इच्छित आकार, तस्वीर या ग्राफ बन जाता है। इस प्रिन्टर का रिजोल्यूशन 1200 DPI (Dots Per Inch) या अधिक होता है।

फायदे
  1. इसमें छपाई उच्च कोटि (Quality) की होती है।
  2. आवाज बहुत कम होती है।
  3. छपाई की गति बहुत तीव्र होती है।
  4. ग्राफ व लिखित छपाई (Text) दोनों की जा सकती है।
  5. कागज के अलावा अन्य सतह (Surface) पर भी प्रिन्टिंग की जा सकती हैं।
नुकसान
  1. इनकी कीमत अधिक होती है।
  2. इनका रख रखाव (Maintenance) कठिन व महंगा होता है।
  3. इनकी छपाई इम्पैक्ट प्रिन्टर की तुलना में महंगी होती है।

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

लेजर प्रिंटरों की तुलना में डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर कैसे होते हैं?

(a) धीमे
(b) तेज
(c) कम महँगे
(d) अधिक महँगे
उत्तर. कम महँगे

कौन-सा मुद्रक एक से अधिक संप्रतीक एक साथ मुद्रित नहीं कर सकता?

(a) डेजी-व्हील
(b) लेसर
(c) डॉट-मैट्रिक्स
(d) लाइन
उत्तर. डेजी-व्हील

एक सुवाह्य, निजी कम्प्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा सा होता है, क्या कहलाता है?

(a) नोटबुक कम्प्यू टर
(b) पी.डी.ए.
(c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(d) वर्कस्टेशन
उत्तर. नोटबुक कम्प्यू टर

किसी कंप्यूटर के प्रोग्रामन में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्राय: कौन-सी होती

(a) लोगो
(b) पायलट
(c) बेसिक
(d) जावा
उत्तर. लोगो

“स्टोर्ड प्रोग्राम” की अवधारणा किसने शुरू की थी?

(a) जॉन वॉन न्यूमैन्न
(b) चार्ल्स बाब्बेज
(c) ब्लेस पास्कल
(d) जॉन मैचली
उत्तर. जॉन वॉन न्यूमैन्न

USB क्या है?

(a) अल्टीमेट सर्विस बिट
(b) यूनिवर्सल सेंट बिट
(c) यूनिवर्सल सीरियल बस
(d) अर्जेंट सेंट बिट
उत्तर. यूनिवर्सल सीरियल बस

प्रोग्रामिंग में, कुछ कथनों की बार-बार पुनरावृत्ति को प्राय: क्या कहते हैं?

(a) कम्पाइलिंग
(b) स्ट्रक्चर
(c) लूपिंग
(d) कंट्रोल स्ट्रक्चर
उत्तर. लूपिंग

डाटा वर्ड 1 की विषम या संख्या है, यह ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) कैरी बिट
(b) साइन बिट
(c) जीरो बिट
(d) पैरिटी बिट
उत्तर. पैरिटी बिट

पी.एस.डब्लू. इसका द्योतक है।

(a) प्रोग्राम स्टेटस वर्ड
(b) प्रोसेसर स्टेटस वर्ड
(c) प्रोसेस स्टेटस वर्ड
(d) प्रिमिटिव स्टेटस वर्ड
उत्तर. प्रोग्राम स्टेटस वर्ड

कंप्यूटर के जनक हैं

(a) ओलिवर टुइस्ट
(b) चार्ल्स डिकन
(c) चार्ल्स बैबोज
(d) लव लाइस
उत्तर. चार्ल्स बैबोज

निम्नलिखित में कौन-सा डाटा हायरारकी का आरोही क्रम है?

(a) बाइट-बिट-फाइल-रिकॉर्ड-डाटाबेस- फील्ड
(b) फील्ड-बाइट-बिट-रिकॉर्ड-फाइल- डाटाबेस
(c) बिट-बाइट-रिकॉर्ड-फील्ड-डाटाबेस- फाइल
(d) बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल- डाटाबेस
उत्तर. बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल- डाटाबेस

इलेक्ट्रॉनिक प्रिंटर में जिस प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है वह क्या कहलाती है?

(a) माइक्रो ऐरे
(b) माइक्रो मिलीमीट्रिक
(c) माइक्रो टेक्नोलोजी
(d) माइक्रो एनकैप्सूलेशन
उत्तर. माइक्रो एनकैप्सूलेशन

निम्नलिखित में से कौन-सा इम्पेक्ट प्रिंटर है?

(a) इन्क-जेट प्रिंटर
(b) बबल-जेट प्रिंटर
(c) लेजरप्रिंटर
(d) डेजी व्हील प्रिंटर
उत्तर. डेजी व्हील प्रिंटर

डॉट मैट्रिक्स का एक प्रकार है।

(a) टेप
(b) डिस्क
(c) प्रिंटर
(d) बस
उत्तर. प्रिंटर

डॉट मैट्रिक्स निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?

(a) एक सॉफ्टवेयर
(b) स्कैनर
(c) प्रिंटर
(d) कीबोर्ड
उत्तर. प्रिंटर

निम्नलिखित में से कौन-सा सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी.पी.यू.) का भाग

(a) मॉनीटर
(b) अरिथमेटिक एण्ड लॉजिक यूनिट
(c) की-बोर्ड
(d) प्रिंटर
उत्तर. अरिथमेटिक एण्ड लॉजिक यूनिट

कंप्यूटर सिस्टम में कौन-सी युक्ति की बोर्ड के विपरीत (अपोजिट) कार्य करती है?

(a) ट्रैकबॉल
(b) जॉयस्टिक
(c) माउस
(d) प्रिंटर
उत्तर. प्रिंटर

कम्प्यूटर की प्राथमिक मेमोरी के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) ऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस
(b) मैग्नेटिक स्टोरेज डिवाइस
(c) रैम
(d) मैग्नेटोऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस
उत्तर. रैम

DTP का क्या अर्थ है ?

(a) डिजिटल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल
(b) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(c) डाटा टाइप प्रोग्रामिंग
(d) डॉक्यूमेंट टाइप प्रोसेसिंग
उत्तर. डेस्कटॉप पब्लिशिंग

मल्टीपल कम्प्यूटिंग टास्क के लिए मेमोरी में स्पेस के पुनर्विन्यास और आबंटन को क्या कहते हैं?

(a) नेटवर्किंग
(b) मल्टीप्रोग्रामिंग
(c) मल्टी टाकिग
(d) मेमोरी मैनेजमेंट
उत्तर. मेमोरी मैनेजमेंट

इस पोस्ट में आपको लेजर प्रिंटर क्या होता है इसके फायदे और नुकसान लेजर प्रिंटर hp लेजर प्रिंटर के प्रकार लेजर प्रिंटर की कार्यप्रणाली को समझाने प्रिंटर कितने प्रकार के होते प्रिंटर की गति मापी जाती है लेजर प्रिंटर price लेज़र प्रिंटर प्राइस laser printer को परिभाषित करो लेजर प्रिंटर क्या है प्रिंटर का उपयोग लेजर प्रिंटर में क्या प्रयोग होता है कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न PDF कंप्यूटर के पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

error: Content is protected !!

लेजर प्रिंटर का एक नुकसान क्या है?

इसमें वार्म उप टाइम की आवश्यकता होती हे । लेजर प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर से बड़ा तथा भारी। टोनर तथा ड्रम का बदलना भी महगा होता हे । लेजर प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर से अधिक महंगा।

इंकजेट और लेजर प्रिंटर में क्या अंतर है?

क्या है दोनों में खास अंतर: लेजर प्रिंटर में जहां टोनर कार्ट्रेज का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं इंकजेट प्रिंटर में इंक कार्ट्रेज का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा, लेजर प्रिंटर में इलेक्ट्रिकल चार्ज का इस्तेमाल होता है, जहां यह इन्स्ट्रक्शन देता है कि टोनर को कागज पर कब और कहां लगाना चाहिए।

लेजर प्रिंटर में किसका प्रयोग होता है?

लेज़र प्रिंटर में स्याही की जगह कार्बन पाउडर या डस्ट का प्रयोग किया जाता है जिसे ड्रम के अंदर भरा जाता है। लेज़र प्रिंटर की प्रिंटिंग क्वालिटी काफी अच्छी और फ़ास्ट होती है। इसके साथ ही लेज़र प्रिंटर से प्रिंटिंग काफी सस्ता होता है। यही कारण है इस प्रिंटर का प्रयोग कार्यालयों में बहुत अधिक होता है।

लेजर प्रिंटर क्या है हिंदी में?

इस प्रिंटर में कार्ट्रिज का यूज किया जाता है जिसके अंदर सूखी इंक (Ink Powder) भर दिया जाता है. लेज़र प्रिंटर का काम फोटोकॉपी मशीन के जैसा ही होता है लेकिन फोटोकॉपी मशीन में तेज रोशनी का इस्तेमाल किया जाता है. लेजर प्रिंटर 300 से लेकर 600 DPI (Dot Per Inch) तक या फिर उससे भी ज्यादा रेजोल्यूशन की छपाई करता है.