सांप को मारने से क्या होता है? - saamp ko maarane se kya hota hai?

  • सांप को मारने से क्या होता है? - saamp ko maarane se kya hota hai?

    कुंडली में ग्रहों की ऐसी स्थिति हो तो न मारें सर्प

    सांप को मारने के संबंध में अक्सर कई लोग कहने लगते हैं कि मत मारो, इन्हें भगा दो या जाने दो। दरअसल इसके पीछे भारतीय आध्यात्म और दर्शन का ज्ञान छुपा है। भारतीय दर्शन में कहा गया है कि जीने का हक सभी को है इसलिए किसी जीव की हत्या नहीं करनी चाहिए। लेकिन ज्योतिष इससे एक कदम और आगे जाकर इसकी व्याख्या करता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सर्प को मारने से सर्पदोष और पितृदोष लगता है। इन दोषों की वजह से जीवन में कई तरह की परेशानियां, कार्यों में बाधा और संतान संबंधी विषयों में कष्ट मिलता है। बहुत से लोगों की जन्मपत्री में कालसर्प, सर्प दोष और पितृ दोष होने की स्थिति में भी यही कारण बताया जाता है व्यक्ति ने पूर्वजन्म में सर्प मारने का अपराध किया होगा। ज्योतिषशास्त्र में इस विषय में और क्या कहा गया है आइए जानें विस्तार से…

  • सांप को मारने से क्या होता है? - saamp ko maarane se kya hota hai?

    यद‍ि कुंडली में हो ऐसी स्थिति तो न मारें सर्प

    ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर किसी जातक की जन्मकुंडली में लग्नेश राहु से युत हो तथा पंचमेश मंगल से युत हो, कारक गुरु राहु से युत हो, तो सांप को मारने से बचना चाह‍िए। अन्‍यथा इस स्थिति में सांप मारने वाले जातक को संतान संबंधी दु:ख झेलना पड़ सकता है। वहीं क‍िसी जातक की जन्मकुंडली में मंगल के अंश में मंगल से युक्त पंचमेश बुध हो और लग्न में राहु हो तो भी सर्प को मारने से संतान संबंधी परेशानी हो सकती है।

  • सांप को मारने से क्या होता है? - saamp ko maarane se kya hota hai?

    यद‍ि कुंडली में राहु की हो ऐसी स्थिति

  • सांप को मारने से क्या होता है? - saamp ko maarane se kya hota hai?

    इस स्थिति में न मारें सर्प नहीं म‍िलता संतान सुख

    ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, यदि किसी जातक की जन्मकुंडली में पंचमेश राहु से युक्त हो, पंचम भाव में नीच शनि चंद्रमा से युत हो। या फ‍िर दृष्ट हो तो गलती से भी सांप नहीं मारना चाह‍िए। अन्‍यथा उसे मारने का दोष लगता है और संतान संबंधी कष्‍ट झेलना पड़ सकताा है। इसके अलावा अगर किसी जातक की जन्मकुंडली में तीन केंद्र भावों में पापी ग्रह हों तो ऐसे जातकों को तो भूलकर भी सांप नहीं मारना चाह‍िए। अन्‍यथा प्राप्ति में समस्‍याएं आ सकती हैं।

    इन 5 राश‍ियों को आता है जबरदस्‍त गुस्‍सा, इनसे न लें पंगा

  • सांप को मारने से क्या होता है? - saamp ko maarane se kya hota hai?

    ऐसी स्थिति में भी न मारें कभी सांप को

    ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर किसी जातक की जन्मकुंडली में पंचम भाव में राहु बैठा हो और उसे मंगल देखता हो। तो ऐसे जातकों को सांप नहीं मारना चाह‍िए। अन्‍यथा सर्प हत्‍या का दोष लगता है और संतान संबंध‍ित तकलीफ झेलनी पड़ सकती है। वहीं अगर क‍िसी जातक की कुंडली में पंचम भाव में सूर्य, शनि, मंगल, राहु, गुरु, बुध हो और पंचमेश एवं लग्नेश निर्बल हो। तो उन्‍हें भी सांप को मारने से बचना चाह‍िए। अन्‍यथा ऐसे जातकों को संतान संबंधी तकलीफ झेलनी पड़ सकती है।

सांप को मारने से क्या पाप लगता है?

धर्म शास्त्रों में वर्णित है कि सांप को मारना नहीं चाहिए। इससे बड़ा पाप लगता है और बहुत से जन्मों तक इसकी सजा भुगतनी पड़ती है। ज्योतिषशास्त्र में माना जाता है कि जो व्यक्ति सांप को मारता है या उसे किसी प्रकार से कष्ट देता है अगले जन्म में उनकी कुण्डली में कालसर्प नामक योग बनता है।

घर में सांप को मारने से क्या होता है?

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सर्प को मारने से सर्पदोष और पितृदोष लगता है। इन दोषों की वजह से जीवन में कई तरह की परेशानियां, कार्यों में बाधा और संतान संबंधी विषयों में कष्ट मिलता है।

सांप को मारने से क्या नुकसान होता है?

यदि कोई मनुष्य सांप की हत्या करता है तो उसे इसका फल कई जन्मों तक भुगतना पड़ सकता है। ज्योतिषशास्त्र में भी ऐसा कहा गया है कि सांप को मारने या कष्ट पहुंचाने वाले व्यक्ति को उसके द्वारा किए गए इस पाप से छुटकारा नहीं मिलता है। कहा जाता है कि जो ऐसा करता है अगले जन्म में उनकी कुण्डली में कालसर्प नामक योग बनता है।

सांप को मारने का मतलब क्या होता है?

सांप को मारना यदि आप सपने में सांप को मारते हैं तो इसका मतलब है कि आप जल्द ही अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करने वाले हैं। ये सपना आपके लिए अच्छे संकेत देता है.