फाउंडेशन लगाने के बाद क्या लगाएं? - phaundeshan lagaane ke baad kya lagaen?

कई लड़कियां इस बात को समझ नहीं पाती है कि मेकअप की शुरुआत प्राइमर के साथ करनी होती है या बेस पाउडर के साथ.तो आइये जानते है की मेकअप करते समय सबसे पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए

 By Janta Time Thu, 6 Oct 2022

फाउंडेशन लगाने के बाद क्या लगाएं? - phaundeshan lagaane ke baad kya lagaen?

मेकअप करना तकरीबन सभी लड़कियों को पसंद भी होता है. आपको हजारों में शायद कोई एक लड़की ऐसी मिल जाएगी जो मेकअप के नाम से चिड़ती हो या उससे दूर भागती हो. सभी लड़कियों को ज्यादा नहीं तो थोड़ा बहुत मेकअप लगाना पसंद होता है. केवल चेहरे पर क्रीम-पाउडर से लीपा-पोती करने का नाम ही मेकअप नहीं है.मेकअपवह है जिसमें सभी कॉस्मेटिक्स का प्रयोग सही तरीके से चेहरे पर किया जाए  जिससे आपकी छुपी खूबसूरती बाहर नजर आती है.. कई लड़कियां इस बात को समझ नहीं पाती है कि मेकअप की शुरुआत प्राइमर के साथ करनी होती है या बेस पाउडर के साथ.तो आइये जानते है की मेकअप करते समय सबसे पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए और उसके बाद किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए

(1) क्लींजर मेकअप करने से पहले चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी दूर करना बहुत जरूरी है. इसके लिए makeup किट में क्लीन्ज़र का होना जरूरी है. इसे सबसे पहले इस्तेमाल करें.

(2) सीरम अगर आप चाहती हैं कि makeup के बाद ऑइल की वजह से आपका चेहरा खराब ना हों तो चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले सीरम का इस्तेमाल जरूर करें. अपनी स्किन टाइप के अनुसार सीरम खरीदें, इसके 3 से 4 बूंदें हाथ पर लें और चेहरे पर टैप करते हुए इसे लगाएं. सीरम को केवल उन एरिया पर लगाएं जहां ऑइल अधिक आता है.

(3) मॉइश्चराइजर मेकअप किट में मॉइश्चराइजर को न भूलें. इससे चेहरे का रूखापन दूर होता है

(4) प्राइमर  प्राइमर मेकअप में सबसे पहला और बेस को बनाए रखने का सबसे इम्पोर्टेन्ट कॉस्मेटिक प्रोडक्ट होता है. यह मेकअप को बिगड़ने से रोकता है. प्राइमर को उंगली पर लेते हुए केवल उन एरिया में लगाएं जहां स्किन पोर्स अधिक हों. इसे क्रीम की तरह पूरे चेहरे पर लगाने की जरूरत नहीं होती है.

(5) कंसीलर  अमूमन लोगों को यह कंफ्यूजन होती है कि चेहरे पर पहले कंसीलर लगाते हैं या फाउंडेशन? तो जवाब है कंसीलर. ऐसा इसलिए क्योंकि कंसीलर डार्क सर्कल और डार्क स्पॉट्स को कवर करके फाउंडेशन का काम कम कर देता है और स्किन को फाउंडेशन लगाने से पहले ही इवेनटोन दे देता है. तो कंसीलर को अच्छी तरह आंखों के नीचे और चेहरे के सभी डार्क स्पॉट एरिया में लगा लें.

(6) फाउंडेशन कंसीलर के बाद बारी आती है फाउंडेशन की. इसे आप सावधानी से अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुनें. गलत फाउंडेशन का इस्तेमाल आपका पूरा मेकअप बिगाड़ सकता है. फांउडेशन फेस पर पतली लेयर में लगाएं. इससे स्किन पर धीरे-धीरे अप्लाई करें. अगर आपके पास ड्राई फाउंडेशन है तो इसे लगाने के लिए स्पौंज का इस्तेमाल करें, लेकिन अगर फाउंडेशन लिक्विड है तो ब्रश के इस्तेमाल से यह अच्छी तरह से अप्लाई हो जाएगा.

 (7) फेस पाउडर अगर आपका चेहरा ऑयली है तब आप एक अच्छा पाउडर भी लगा सकती हैं. इस प्रॉ़डक्ट से चेहरे का ऑयल कंट्रोल रहता है. आप ऑयल फ्री या फिर ऑयल बेस फेस पाउडर का इस्तेमाल अपनी स्किन टोन के हिसाब से कर सकती हैं. कॉम्पैक्ट पाउडर को पूरे चेहरे पर लगाना जरूरी नहीं होता है. केवल उन एरिया में ये पाउडर लगाएं जहां ऑइल आने की ज्यादा संभावना होती है.

(8) ब्लश, हाइलाइटर या ब्रोंजर  अब चेहरे के मेकअप को फाइनल टच देते हुए आप ब्लश, हाईलाइटर या फिर ब्रोंजर का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर अगर आप चाहे तो थोड़ा-थोड़ा तीनों का खूबसूरती से इस्तेमाल कर सकती हैं. हाईलाइटर इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे फाउंडेशन के ऊपर अच्छे से लगा सकते हैं

मान लो: आपने वास्तव में एक महंगा फाउंडेशन खरीदा है जो आपकी त्वचा पर बहुत अच्छा लगता है। लेकिन, जैसे-जैसे टाइम बितता है, यह ऑरेंज होने लगता है। इसे ऑक्सीडेशन कहते हैं। ऐसा आपके स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का गलत शेड लगाने के कारण नहीं होता बल्कि यह एक केमिकल रिएक्शन है जिसके कारण फाउंडेशन इस ऑरेंज कलर को विकसित करता है।

इसलिए, यहां हम बता रहे हैं कि आप किस तरह अपने फाउंडेशन को ऑक्सीडाइज़ होने से रोक सकते हैं-

Table of Contents

फाउंडेशन लगाने के बाद क्या लगाएं? - phaundeshan lagaane ke baad kya lagaen?

  • फाउंडेशन का ऑक्सीडेशन क्यों और कैसे होता है?
  • फाउंडेशन को ऑक्सीडाइज़ होने से कैसे बचाएं
  • ऑक्सीडाइज्ड फाउंडेशन को कैसे फिक्स करें

फाउंडेशन का ऑक्सीडेशन क्यों और कैसे होता है?

फाउंडेशन लगाने के बाद क्या लगाएं? - phaundeshan lagaane ke baad kya lagaen?
Credit: Shutterstock

जैसा कि "ऑक्सीडेशन" शब्द से पता चलता है, जब किसी चीज में मौजूद केमिकल हवा में उपस्थित ऑक्सीजन के साथ  इंटरैक्ट  करते हैं, तो उनकी संरचना में बदलाव होता है, जिससे उनकी अपीयरेंस में भी बदलाव होता है। आपने ऐसा सेब के साथ होते देखा होगा, जब आप उन्हें काटते हैं। यह समय के साथ हमारी स्किन सेल्स के साथ भी होता है, और हमारे फाउंडेशन के साथ भी, जब यह हवा के संपर्क में आता है।

आमतौर पर जब बात त्वचा पर फाउंडेशन लगाने की आती है, तो त्वचा के तेल फाउंडेशन और हवा के साथ इंटरैक्ट करते हैं, जिससे फाउंडेशन के रंग में बदलाव आता है। यह ऑयल बेस्ड फाउंडेशन के लिए विशेष रूप से सच है, या जिनमें पास टाइटेनियम डाइऑक्साइड, जिंक ऑक्साइड, या आयरन ऑक्साइड जैसे एलिमेंट हैं। हालांकि यह पूरी तरह से किसी व्यक्ति की त्वचा के पीएच स्तर, सेबम रिलीज, और अन्य व्यक्तिपरक कारकों पर निर्भर करता है।

फाउंडेशन को ऑक्सीडाइज़ होने से कैसे बचाएं

  • सबसे पहले रिसर्च करें। रिव्यू देखकर पता लगाएं कि जो फाउंडेशन आप खरीद रही हैं, वह ऑक्सीडाइज होता है या नहीं, क्योंकि सभी फाउंडेशन नहीं होते हैं। 
  • वॉटर बेस्ड फाउंडेशन चुनें, क्योंकि तेल आधारित प्रोडक्ट की तुलना में इनके ऑक्सीडेशन की संभावना कम होती है। 
  • चेक करें कि क्या आपके फाउंडेशन में एंटीऑक्सीडेंट हैं, क्योंकि ये ऑक्सीडेशन की संभावना को कम करने में मदद करते हैं।

फाउंडेशन लगाने के बाद क्या लगाएं? - phaundeshan lagaane ke baad kya lagaen?
Credit: Shutterstock

  • मेकअप करने से पहले चेहरे को फ्रेश और क्लीन रखें। इससे आपकी त्वचा की सतह पर तेल की मात्रा कम होती है, जिससे ऑक्सीडेशन की संभावना कम हो जाती है। 
  • फाउंडेशन लगाने से पहले जेल-बेस्ड मॉइश्चराइज़र का उपयोग करने से त्वचा अत्यधिक तैलीय होने से बच जाती है, जिससे मदद मिल सकती है

फाउंडेशन लगाने के बाद क्या लगाएं? - phaundeshan lagaane ke baad kya lagaen?
Credit: Shutterstock

  • इसके बाद, मैटिफाइंग सिलिकॉन-बेस्ड प्राइमर का उपयोग करने से न केवल ऑयल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है, बल्कि आपकी त्वचा और फाउंडेशन के बीच एक बैरियर भी बनता है, जिससे केमिकल रिएक्शन को रोका जा सकता है जिनसे ऑक्सीडेशन होता है।
  • अपने फ़ाउंडेशन को लॉक करने के लिए मैटीफ़ाइंग सेटिंग स्प्रे का उपयोग करने से भी मदद मिलती है, क्योंकि यह फ़ाउंडेशन के साथ मिल जाता है और दिन भर अतिरिक्त ऑयल प्रोडक्शन को रोकता है।
  • चेहरे को पाउडर करने या ब्लॉटिंग पेपर से डैब करने से भी पूरे दिन अतिरिक्त तेल को रोकने में मदद मिलती है, जो ऑक्सीडेशन को रोका जा सकता है।

ऑक्सीडाइज्ड फाउंडेशन को कैसे फिक्स करें

फाउंडेशन लगाने के बाद क्या लगाएं? - phaundeshan lagaane ke baad kya lagaen?
Credit: Shutterstock

अगर आपको लग रहा है कि आपका फाउंडेशन दिन भर ऑक्सीडाइज़ हो रहा है, तो कुछ चीजें हैं जिनसे आप इसे फिक्स कर सकती हैं।

फाउंडेशन के बाद क्या लगाना चाहिए?

पाउडर ज़रूर लगाएं - आपको फाउंडेशन लगाने के बाद उसे सेट करना चाहिए. इसमें फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहता है. फाउंडेशन को सेट करने के लिए आप पाउडर का इस्तेमाल करें. आपकी स्किन टोन से हल्के रंग का पाउडर लें और चेहरे पर लगा ले.

फाउंडेशन के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

फाउंडेशन लगाने का सही तरीका इसके बाद चेहरे पर सीरम लगाएं। सीरम से स्किन की अच्छे से मसाज करें। सीरम स्किन पर प्राइमर की तरह काम करती है।

फाउंडेशन के बाद कंसीलर क्यों लगाएं?

आपको बता दें कि कंसीलर फाउंडेशन से थिक होता है. मेकअप के दौरान फाउंडेशन के बाद कंसीलर लगाना चाहिए ताकि आपका मेकअप लुक खराब ना हो. इसे अप्लाई करने का स्टेप बेहद ज़रूरी होता है इसे स्किप ना करें.

फाउंडेशन के ऊपर क्या लगाएं?

​सबसे पहले स्किन मॉश्चराइज करें: फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को धो ले और उसे मॉश्चराइज करें। अगर आपकी स्किन ऑयली हो तो ऑयल फ्री मॉश्चराइजर का यूज करें। मॉश्चराइजिंग हर स्किन के लिए जरूरी है और सबसे जरूरी स्टेप है।