एसएससी जीडी में सबसे पहले क्या होता है? - esesasee jeedee mein sabase pahale kya hota hai?

SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती का परीक्षा पैटर्न बदला, भारी पड़ेगा तुक्का लगाना, जानें नोटिफिकेशन की 10 खास बातें

SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती का परीक्षा पैटर्न बदला, भारी पड़ेगा तुक्का लगाना, जानें नोटिफिकेशन की 10 खास बातें

SSC GD Constable Notification: इस बार जीडी कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पहले से अलग होगी। पहले जहां डेढ़ घंटे का पेपर होता था, अब पेपर एक घंटे का हुआ करेगा। अब 100 की बजाय 80 प्रश्न ही पूछे जाएंगे

एसएससी जीडी में सबसे पहले क्या होता है? - esesasee jeedee mein sabase pahale kya hota hai?

Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 28 Oct 2022 10:53 AM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

SSC GD Constable Recruitment 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कांस्टेबल के कुल 24,396 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें पुरुष कांस्टेबल के  21579 और महिला कांस्टेबल के 2626 पद हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है। ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in व ssconline.nic पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

इस बार जीडी कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पहले से अलग होगी। पहले जहां डेढ़ घंटे का पेपर होता था, अब पेपर एक घंटे का हुआ करेगा। अब पेपर में 100 की बजाय 80 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग पहले की तरह होगी लेकिन पहले जहां गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटता था अब आधा अंक कटा करेगा। 

यहां जानें भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें
1. शैक्षणिक योग्यता योग्यता - 10वीं पास। 

2. आयु सीमा - 18 वर्ष से 23 वर्ष । आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। यानी वही उम्मीदवरा आवदेन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

3. शारीरिक योग्यता संबंधी नियम
लंबाई
पुरुष उम्मीदवार - 170 सेमी.
महिला उम्मीदवार - 157 सेमी. 
सीना- पुरुष उम्मीदवार - 80 सेमी. (फुलाकर - 85 सेमी

एसएससी जीडी में सबसे पहले क्या होता है? - esesasee jeedee mein sabase pahale kya hota hai?

4. वेतनमान - 
एनसीबी में सिपाही के लिए पे लेवल -1 (18000-56000 रुपये)
अन्य सभी पदों के लिए - पे लेवल - 3 (21,700-69,100 रुपये)

5. वैकेंसी डिटेल
बीएसएफ में 10497, सीआईएसएफ में 100, सीआरपीएफ में 8911, एसएसबी में 1284, आईटीबीपी में 1613, एआर में 1697 और एसएसएफ में 103 वैकेंसी है। सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है। 

6. चयन - सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। पीईटी CAPF कराएगी।

7. लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 40-40 मार्क्स के होंगे। पेपर की अवधि 60 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आधा अंक काटा जाएगा। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा
पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।

8. फाइनल मेरिट 
जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे, उनकी लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। 

SSC GD Constable Notification 2022 - पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें।

9. महत्वपूर्ण तिथियां 
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 27 अक्टूबर
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 नवंबर (रात 11 बजे)
ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 1 दिसंबर (रात 11 बजे)
चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि - 30 नवंबर (रात 11 बजे)
चालान के जरिए फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 1 दिसंबर 2022
टियर - 1 परीक्षा (सीबीटी) की तिथि - जनवरी 2023

10. आवेदन फीस
अनारक्षित उम्मीदवारों को 100 रुपये की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी। महिला उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट है। फीस एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है। 

अगला लेख पढ़ें

RRB Group D Result Live Updates : जारी हुआ आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट, यहां देखें अजमेर, पटना, भोपाल समेत सभी का लिंक व कटऑफ

उम्मीदवारों को एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 समय-सीमा समाप्त होने से पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 आवेदन पत्र SSC द्वारा 27 अक्टूबर, 2022 को जारी कर दिया गया है। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले आवेदक एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 फॉर्म के लिए एसएससी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करने के लिए आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

एसएससी जीडी में पहले क्या होता है?

एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन करने वाले छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन मोड में होने वाली रिटेन टेस्ट परीक्षा देनी होती है। रिटेन टेस्ट परीक्षा के रिजल्ट के साथ जारी होने वाले कट ऑफ के आधार पर छात्रों को एसएससी जीडी भर्ती के अगले राउंड यानि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शोर्ट लिस्ट किया जाता है।

एसएससी जीडी में कौन कौन से विषय आते हैं?

एसएससी जीडी सिलेबस में चार विषय सामान्य बुद्धि और तर्क, प्रारंभिक गणित, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता शामिल है।

जीडी में लंबाई कितनी होती है?

एसएससी जीडी में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हाइट 170 cm और 157 cm है। अन्य सभी वर्गों के लिए आवश्यक हाइट की जानकारी आप इस आर्टिकल मे दी गयी टेबल से प्राप्त कर सकते है

एसएससी जीडी में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

एसएससी जीडी कांस्टेबल जॉब प्रोफाइल 2022 | SSC GD Constable Job Profile 2022.
सीमा सुरक्षा बल | Border Security Force (BSF).
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल | Central Industrial Security Force (CISF).
सशस्त्र सीमा बल | sashastra seema force (SSF).
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस | Indo-Tibetan Border Police (ITBP).