चेहरे पर पिगमेंटेशन से छुटकारा कैसे पाएं? - chehare par pigamenteshan se chhutakaara kaise paen?

बदलते मौसम और धूल-प्रदूषण की वजह से चेहरे पर आए दिन बदलाव नजर आते हैं, जिस वजह से कम उम्र में ही झाइयों की परेशानी कई सारी महिलाओं में देखने को मिलती है लेकिन ये आपके चेहरे की खूबसूरती को कम करता है.पहले ऐसा माना जाता था कि, चेहेर पर झाइयां एक उम्र के बाद होता लेकिन अब ये समस्या हर किसी में देखने को मिल रही है और इसके कई सारे कारण हो सकते हैं.

कॉलेज या ऑफिस जाने के दौरान धूल-प्रदूषण और सनबर्न के कारण चेहरे की स्किन खराब हो जाती है जिसके परिणामस्वरुप चेहरे पर ये झाइयां दिखती हैं. कई बार हार्मोनल बदलाव या फिर किसी और वजह से झाइयां हो जाती है, लेकिन हम आपको बताएंगे की आखिर कैसे झाइयों को अपने चेहरे से आप दूर रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर किन तरीकों से आप इनसे दूर रह सकते हैं.

1.मलाई और विटामिन C
चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए मलाई औऱ विटामि सी सबसे कारगर उपाय है. ऐसे में हर रोज सुबह तादी क्रीम लें और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाए. इसे चेहरे पर कुछ देर रहने दे और थोड़ी बाद इसे धो लें. आपको हर दिन ऐसा करना होगा आपको कुछ ही हफ्तों में असर देखने को मिलेगा.

2. तुलसी के पत्ते
अगर आपको चेहरे पर झाइंया आ रही हैं तो ऐसे में आप तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल कर सकती हैं. तुलसी के पत्तों को पीस कर उसमें नींबू के रस की तीन-चार बूंदे मलिाए, फिर इसे चेहरे पर लगाएं. इससे झाइयां खत्म हो जाएंगा औऱ डार्क सर्कल की समस्या है वो तो भी ठीक हो जाएंगे.

3.पिसा हुआ कपूर
चेहरे से झाइंया को दूर करने के लिए पिसा हुआ कपूर भी आप लगा सकते हैं. इसमें एक चम्मच पानी में एक चुटकी पिसा कपूर डालकर घोल लें, फिर इसमें एक चम्मच गुल्तानी मिट्टी औऱ कुछ बूंदे शहद की मलिाए औऱ पेस्ट को चेहरे पर लगाए, जब ये सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें.

4. जीरे का पानी
जीरे का पानी ना केवल स्वास्थ के लिए अच्छा है बल्कि झाइंयों के लिए अच्छा है. इसके लिए दो से तीन चम्मच जीरो को रोज सुबह पानी में उबाल लें औऱ उस पानी को ठंडा करके चेहरो को धोएं.

5. सही डाइट लेना भी जरूरी
आप हमेशा ध्यान रखें की जो भी खाना खाए वो साफ हो और उसमें प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स हों. जिससे आपकी स्किन पर चमक आए और धब्बे भी कम दिखें. अगर आप झाइयों से परेशान हैं तो फिलहाल बाहर का खाना खाना बंद कर दें.हो सके तो अपनी डाइट में डार्क कलर की सब्जियां और फल खाएं. गाजर, अनार का जूस भी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Pigmentation Home Remedies: ख़ूबूसूरत और बेदाग़ त्वचा की चाहत किसकी नहीं होती। लेकिन, भागदौड़ भरी ज़िंदगी, तनाव और प्रदूषण की वजह से लोग अपनी त्वचा की देखभाल नहीं कर पाते। इससे त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। इन्हीं में से एक है पिगमेंटेशन यानी चेहरे पर झाइयां।

झाइयां आपके चेहरे पर काले दाग़ या धब्बों जैसी ही दिखती हैं। जो आपके चेहरे की ख़ूबसूरती को कम कर देती है। इस समस्या की वजह है हार्मोन्स में असंतुलन, तेज़ धूप में ज़्यादा देर बिताना। 

आपको बता दें कि मेलानोसाइट्स नामक सेल के चलते त्वचा का रंग बनता है। मोलानोसाइट्स के कारण मेलानिन पैदा होते हैं, जिससे त्वचा को अपना अलग रंग मिलता है। वहीं, जब मेलानोसाइट्स क्षतिग्रस्थ, अस्वस्थ हो जाते हैं, तो ज्यादा मात्रा में मेलानिन निकलने लगता है और त्वचा काली पड़ने लगती है।

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं तो घबराइए मत, हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय जिनसे आपको मदद मिल सकती है। ये उपाय न सिर्फ आपको झाइयों से छुटकारा देंगे बल्कि खूबसूरत त्वचा भी मिलेगी।

1. ऐसा माना जाता है कि झाइंयों व काले धब्बों जैसे निशानों पर आलू काफी प्रभावशाली काम करता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इसमें कैटकोलेस एंजाइम होता है, जो मेलानोसाइट्स को नियंत्रित करते हैं। कुछ हफ्तों तक हर रोज़ दिन में दो बार एक आलू का टुकड़ा लें और इसे झाइयों वाले हिस्से पर रगड़ें। 10 मिनट इसे ऐसे ही रहने दें और फिर चेहरा धो लें।

2. नींबू के रस में ब्लीचिंग के प्राकृतिक गुण होते हैं और शहद मॉइस्चराइजर का काम करता है। ये गुण झाइयों का इलाज कर सकते हैं। आपको बता दें कि नींबू में विटामिन-सी होता है और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव से बचाते हैं। आधा नींबू का रस लें और इसमें आधा चौथाई चम्मच हल्दी और आधा चम्मच शहद मिलाकर प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। सूखने पर धो लें। शहद की जगह बेसन भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

3. 2-3 बादाम लें और इसे रातभर दूध में भिगोकर रखें। सुबह इसका छिलका हटाकर पीस लें। इस पेस्ट में थोड़ा मलाई मिलाएं और झाइयों समेत पूरे चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। कुछ हफ्तों तक इसका रोज इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर निखार भी आएगा।

4. चंदन से बना पेस्ट आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ चेहरे पर निखार लाता है और झाइयों को भी दूर करता है। 2 बड़े चम्मच चंदन पाउडर में पर्याप्त मात्रा में गुलाबजल मिलाकर झाइयों और पूरे चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। कुछ दिनों तक हर रोज इसका इस्तेमाल करें।

5. सेब के सिरके में मौजूद एस्ट्रिंजेंट गुण त्वचा की प्राकृतिक रंगत को बनाए रखने में मदद करते हैं। इसमें बीटा-कैरोटीन भी होता है, जो मुक्त कणों की वजह से खराब हुई त्वचा को ठीक करने में मदद करता है। सेब के सिरके को प्राकृतिक रूप से त्वचा को कोमल और उज्ज्वल बनाने के लिए जाना जाता है। 1 बड़ा चम्मच सेब का सिरका में 2 बड़े चम्मच पानी मिलाकर रूई से झाइयों पर लगाएं। 5 मिनट बाद धो लें। ऐसा हर रोज दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

पिगमेंटेशन हटाने के लिए क्या करें?

चेहरे की झाइयों के इलाज के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies For Skin Pigmentation In Hindi).
तुलसी के पत्ते चेहरे पर से झाइंया हटाने के लिए आप तुलसी के पत्तों की मदद ले सकती हैं. ... .
कपूर का करें इस्तेमाल ... .
मलाई और विटामिन C. ... .
जीरे का पानी ... .
सेब और पपीते का गूदा ... .
आलू से झाइयों का इलाज ... .
गाजर से करें झाइयों का उपचार.

पिगमेंटेशन किसकी कमी से होता है?

विटामिन डी हमारी स्किन पर मेलानोसाइट्स सेल्स होते हैं जो पिग्मेंट, डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याओं को रोकते हैं. मेलानोसाइट्स सेल्स विटामिन डी का ही एक रूप है जिसकी कमी से पिगमेंटेशन और झाइयों की समस्या बढ़ जाती हैं.

क्या पिगमेंटेशन को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है?

नींबू और शहद का मेल त्वचा को बेदाग बनाने का बेहद कारगर उपाय है। जहां चेहरे के दाग-धब्बे हटाने का काम नींबू करता है, तो वहीं शहद त्वचा में कसाव प्रदान कर प्राकृतिक पोषण देता है। पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए नींबू और शहद के मिश्रण को 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। अब चेहरा धो दें।

चेहरे पर पिगमेंटेशन क्यों होता है?

Pigmentation: स्किन पिगमेंटेशन क्या है? यह मूल रूप से आपकी त्वचा का रंग है. पिगमेंटेशन मेलेनिन की मात्रा से निर्धारित होती है, जो एक प्राकृतिक रंगद्रव्य है और जो त्वचा, बालों और आंखों को उनका रंग देता है. असमान त्वचा रंजकता (या हाइपरपिग्मेंटेशन) एक आम शिकायत है.