चोट लगने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए - chot lagane par kaun see dava lenee chaahie

कई बार घर में काम करते वक्त हाथ कट जाता है या फिर अंजाने में गिरने से चोट लग जाती है। ऐसे में तुरंत उपचार होना बहुत जरूरी है। कई बार घर में चोट लगने पर दवाइयां मौजूद नहीं होती ऐसे में बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके किचन में कुछ ऐसे मसालें है जो बहते खून को रोकने और घाव को तेजी से भरने में मदद करते हैं। खास बात है कि किचन में मौजूद इन चीजों का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। 

चोट लगने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए - chot lagane par kaun see dava lenee chaahie

Image Source : INSTAGRAM/LADY.M_PHOTOGRAPHY

Turmeric powder

हल्दी पाउडर 

कटने छिलने में हल्दी के पाउडर का इस्तेमाल करना लाभकारी होता है। हल्दी में एंटी बायोटिक और एंटी सेप्टिक गुण होते हैं। अगर खून बह भी रहा तो हल्दी का पाउडर लगाने से खून निकलना तुरंत बंद हो जाता है। इसके अलावा कटने या फिर छिलने पर भी हल्दी पाउडर का इस्तेमाल फायदा करता है। 

चोट लगने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए - chot lagane par kaun see dava lenee chaahie

Image Source : PINTEREST

Honey

शहद 
शहद एक बेहतरीन होम रेमिडी है। अगर आपके हाथ-पैर में छिल गया हो या फिर कट लग गया तो उस पर तुरंत शहद लगाइए। शहद में एंटी बैक्टीरिया, एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। जिसकी वजह से इंफेक्शन का खतरा कम होता है और घाव जल्दी भर जाता है।

चोट लगने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए - chot lagane par kaun see dava lenee chaahie

Image Source : INSTAGRAM/FAZUUUUUUU

Aloe vera

एलोवेरा
घर पर अगर आपके एलोवेरा लगा हुआ है तो भी आप छिलने, कटने या फिर छोटे से घाव पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आप एलोवेरा पेड़ से थोड़ा सा तोड़िए और जेल निकालकर जहां पर भी छिला हो या फिर कटा हो वहां पर लगा लें। एलोवेरा में साइटोकेमिकल्स होते हैं जो दर्द को कम करता है और घाव को तेजी से भरता है।

प्योर नायिरयल तेल 
अगर आपको घर में नारियल का प्योर तेल मौजूद है तो वो भी आप चोट पर लगा सकते हैं। इसमें भी एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं। नारियल का तेल लगाने से घाव पर एक पर्त बन जाती है। जिससे बाहरी बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश नहीं कर पाते और त्वचा भी हाइड्रेट रखता है। जिसकी वजह से घाव जल्दी भरता है।

चोट लगने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए - chot lagane par kaun see dava lenee chaahie

Image Source : INSTAGRAM/SALLU_ME

Onion

प्याज का रस
प्याज का रस भी फायदेमंद होता है। प्याज के रस में एलिसिन होता है। ये एंटी माइकब्रोबियल कंपाउंज है। इससे घाव जल्दी भरती और इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है। इसके लिए बस प्याज को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और तुरंत घाव पर लगा दें।

नोट- ये घरेलू उपाय सिर्फ हल्के घाव और चोट लगने पर ट्राई करें। अगर घाव गहरा है को डॉक्टर को ही दिखाएं। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक 

एक कटोरी रोजाना खाएं दही और चीनी, पेट को रखेगा ठंडा और होंगे कई फायदे भी

शुगर एकाएक बढ़ जाए तो कैसे करें कंट्रोल? जानें क्या खाएं और क्या छोड़े

रात को पैरों में दर्द रहता है तो ट्राई करें ये उपाय, इंस्टेंट होगा फायदा

रातभर भिगोकर रोजाना खाएं किशमिश, देखने में है जितनी छोटी फायदे उतने ही ज्यादा

रातभर भिगोकर रोजाना खाएं किशमिश, देखने में है जितनी छोटी फायदे उतने ही ज्यादा

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

राह चलते, घर का कामकाज करते हुए, फिसल जाने पर या गिर जाने पर मोच, चोट या घाव हो जाए या फिर सूजन आ जाए, तो निम्न घरेलू नुस्ख़ों (Home Remedies) द्वारा इन्हें दूर किया जा सकता है.

चोट लगने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए - chot lagane par kaun see dava lenee chaahie

* मोच के स्थान पर सरसों का तेल लगाकर उस पर हल्दी का पाउडर छिड़कें तथा छोटे तौलिए से ढंक दें. एक कपड़े में नमक की पोटली बांध लें. इसे तवे के ऊपर गर्म करके तौलिए के ऊपर से सहने योग्य सेंक करें.

* त्वचा या घाव से बहते ख़ून पर फिटकरी पीसकर बुरक दीजिए. इससे ख़ून का बहना रुक जाएगा.

* नीम की हरी पत्तियों को पीसकर उसकी लुगदी बनाकर घाव पर रखकर पट्टी बांध दें.

* गूलर के पत्तों को पीसकर घाव पर कुछ दिनों तक लगाने से घाव शीघ्र भर जाता है.

* चोटवाली जगह पर खानेवाला चूना व शहद मिक्स करके लगाने से चोट जल्द ठीक हो जाती है.

* हाथ-पैर में हुए फ्रैक्चर से सूजन व दर्द होने पर प्याज़ को कूटकर उसमें हल्दी व सरसों का तेल मिला लें. इसे हल्का गर्म करके चोटवाले स्थान पर बांधकर रातभर रहने दें.

* चोट के कारण घाव हो गया हो, तो वहां पर घी में कपूर मिलाकर लगाएं.

यह भी पढ़े: सौंफ खाने के 19 लाजवाब फ़ायदे (19 Benefits Of Fennel Seeds Or Saunf)

* दूब को पीसकर चोट पर लगाने से भी लाभ होता है.

* 4 चम्मच सरसों के तेल में 4-5 लहसुन की कलियां व एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर धीमी आंच पर हल्का-सा गर्म कर लें. इसे चोटवाली जगह पर लगाकर कपड़े से बांध लें.

* घाववाली जगह पर फिटकरी को भूनकर लगाएं. इससे भी घाव जल्दी भरता है.

* हल्दी व सरसों को मिक्स करके हल्का गर्म कर लें. इसे चोट पर लगाकर उसके ऊपर एरंड के पत्ते लगाकर बांध देने से चोट में लाभ होता है.

* यदि पत्थर या लकड़ी की चोट से सूजन हुई हो, तो इमली के पत्तों को उबालकर चोटवाली जगह पर लगाकर बांधें. इसके अलावा चूना व हल्दी को गर्म करके लगाने से भी फ़ायदा होगा.

* जब कभी शरीर के किसी अंग पर चोट लग जाए, तब अदरक को कद्दूकस करके पानी में हल्का-सा उबालकर उस स्थान पर लगाएं.

* चोट के कारण घाव होने पर 20-25 नीम की ताज़ी पत्तियों को तोड़कर पानी के साथ पीस लें और साफ़ कपड़े से छान लें. इसमें चुटकीभर हल्दी डाल दें. फिर इस रस में रुई के फाहे को भिगोकर तवे पर थोड़ा-सा घी डालकर गर्म करें. जब रुई जलने लगे, तो उसे हटाकर थोड़ा-सा ठंडा कर घाव पर लगाकर पट्टी बांध दें.

* सेंधा नमक को पानी में डालकर इसमें कपड़े को भिगोकर चोटवाले स्थान पर सेंक करने से आराम मिलता है.

यह भी पढ़े: चाइल्ड केयरः बच्चों की काली खांसी के 13 असरदार नुस्ख़े (Child Care: Children’s And Whooping Cough)

* जहां चोट लगी हो, वहां पर अजवायन पीसकर लगाएं और कपड़े से बांध दें.

* यदि कोई अंदरूनी चोट लगी हो, तो एरंड के पत्ते पर सरसों का तेल लगाएं. इसे आग में हल्का सेंककर चोट पर लगाकर बांध दें.

* यदि चोट लगे हुए स्थान से लगातार ख़ून बह रहा हो, तो कपड़े को मिट्टी के तेल में भिगोकर बांधे. ख़ून का बहना रुक जाएगा.

* यदि मोच की वजह से सूजन हुई हो, तो सूजन को दूर करने के लिए गुनगुने पानी में फिटकरी मिलाकर मोचवाली जगह पर सिंकाई करें.

चोट लगने पर कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए?

प्रभावी रोकथाम के लिए ट्रानेक्सेमिक एसिड की टेबलेट दिमाग को चोट लगने के तीन घंटे के भीतर दी जानी चाहिए। दवा देने में जरा-सी भी देरी इसके प्रभाव को कम या नष्ट कर सकती है।

चोट लगने पर सूजन आने पर क्या करें?

चोट की सूजन में शहद का इस्तेमाल करने से चोट वाली जगह पर तुरंत राहत मिलती है। इसके लिए आप सूजन वाली जगह पर शहद में थोड़ा सा चूना मिक्स करके लगाएं। शहद और चूना का मिश्रण चोट खींचने में और सूजन कम करने में मदद करेगा। यदि आपके पास चूना नहीं है तो चोट की सूजन पर शहद का लेप करें

चोट लगने पर कौन सा क्रीम लगाना चाहिए?

अर्निका क्रीम लंबे समय से चोट, उपभेदों, मोच, दर्द से राहत, सूजन और सूजन के लिए उपयोग किया जाता है। चोटों के लिए यह अर्निका लोशन चोट से राहत में मदद करने के लिए आवश्यक अवयवों के साथ पैक किया जाता है।

चोट लगने पर कौन सी ट्यूब लगाएं?

Arnica और कोलेजन गोल्ड जेल - [7 Oz] एक बहुत ही प्रभावी जेल की ट्यूब. चोट, सूजन, मांसपेशियों की कठोरता, मोच और तनाव के लिए आपकी सबसे अच्छी शर्त.