चेहरे पर छोटे छोटे तिल कैसे हटाए? - chehare par chhote chhote til kaise hatae?

  • Hindi
  • Lifestyle

ज्यादा तिल होने से चेहरे की सुंदरता में कमी आ सकती है, थोड़ी सी कोशिशों से आप इन तिलों को घर पर ही हटा सकते हैं

चेहरे पर छोटे छोटे तिल कैसे हटाए? - chehare par chhote chhote til kaise hatae?

चेहरे पर तिल खूबसूरती बढ़ाता है, लेकिन तब जब एक या दो तिल हो। अगर तिल बहुत ज्यादा हो जाएं तो ये आपका लुक बिगाड़ने लगते हैं। तिल हटाने के लिए लेज़र थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ये काफी महंगी होती है, इसलिए हर किसी के लिए मुमकिन नहीं कि वो ये ट्रीटमेंट ले। ऐसे में क्या किया जाए? क्या इतने तिल के साथ ही गुज़ारा किया जाए? अगर आप तिल हटाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर सकते तो आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी इन्हें हटा सकते हैं। हम आपके लिए ऐसे ही 9 आज़माए हुए तरीके लेकर आए हैं, उम्मीद है इनकी मदद से आप अपने एक्स्ट्रा तिलों को हटा पाएंगे।

1) केले का छिलका

फोटो क्रेडिट – www.huffingtonpost.com

केले खाने के बाद उसके छिलकों को फेंके नहीं, बल्कि अपनी तिल की समस्या दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल करें। केले का छिलका लें और इसके अंदर वाला हिस्सा तिल पर रख कर ऊपर से किसी साफ कपड़े से इसे बांध लीजिए। रात भर इसे ऐसे ही रहने दें। इससे तिल झड़कर साफ हो जाता है।

2) अनानास
अनानास खट्टा होने के कारण एसिडिक होता है। अपने इस गुण की वजह से ये आपका तिल हटाने में मददगार साबित हो सकता है। पूरे चेहरे पर तिल फैले हुए हों तो अनानास का जूस दिन में 2-3 बार चेहरे पर रोज़ लगाएं। अगर आप चाहें तो इसे रात में लगाएं, और बिना धोए ही सो जाएं। ऐसे ये ज्यादा असर करेगा।

3) सेब का सिरका

चेहरे पर छोटे छोटे तिल कैसे हटाए? - chehare par chhote chhote til kaise hatae?

फोटो क्रेडिट -www.newhealthadvisor.com

रात को सोने से पहले चेहरा धोएं और इसके बाद सेब के सिरके से चेहरे पर हल्की- हल्की मसाज करें। अब इसे रात भर के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। सुबह उठ कर चेहरा धो लें। कुछ दिन तक रोज़ ऐसा करने से तिल हल्के पड़ जाएंगे, और धीरे-धीरे गायब भी हो जाएंगे।

4) कच्चा आलू
कच्चे आलू का इस्तेमाल चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए काफी पहले से किया जाता रहा है। ये नैचुरल ब्लीच होता है। तिल साफ करने के लिए आप सीधा कच्चे आलू के टुकड़े को भी चेहरे पर रगड़ सकते हैं या फिर इसका पेस्ट बना कर रात को तिल पर रख सकते हैं। अगर आपको तिल से जल्दी छुटकारा चाहिए तो आलू का जूस निकाल कर उसे चेहरे पर दिन में दो से तीन बार लगा लिया जाए।

5) लहसुन का पेस्ट

चेहरे पर छोटे छोटे तिल कैसे हटाए? - chehare par chhote chhote til kaise hatae?

फोटो क्रेडिट – www.recipeshubs.com

लहसुन तो आपके घर में हमेशा मौजूद रहता होगा। किचन में रखी ये छोटी सी चीज़ भी आपकी तिल की समस्या कम कर सकती है। लहसुन की कुछ कलियों का पेस्ट बनाएं और इसे तिल पर रखें। इसके बाद इस पर साफ कपड़े की पट्टी ऊपर से बांधकर इसे रातभर के लिए इसी तरीके से रखें। इससे कुछ दिनों में तिल हटने लगते हैं।

6) प्याज़

फोटो क्रेडिट – www.newsread.in

प्याज को पीस कर इसका पेस्ट तैयार कीजिए और फिर इसमें एक छोटा चम्मच नमक मिलाकर तिल वाली जगह पर रखें। आप दिन में इस तरीके को 2-3 बार अपनाएं, या रात को भी इसे लगा सकते हैं।

7) हरा धनिया
हरा धनिया सिर्फ खाने को गार्निश करने के ही नहीं, आपके तिल हटाने में भी काम आ सकता है। धनिया की पत्तियां निकालकर धो लें। इसको पीसकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे भी आप रात को सोने से पहले तिल पर लगाएं, और सुबह तक के लिए रहने दें।

8) फूलगोभी

चेहरे पर छोटे छोटे तिल कैसे हटाए? - chehare par chhote chhote til kaise hatae?

फोटो क्रेडिट – sites.udel.edu

फूलगोभी की सब्ज़ी आपको पसंद हो या न हो, लेकिन अगर आपको ज्यादा तिल की समस्या है तो ये आपके काफी काम आ सकती है। इसके लिए आपको फूलगोभी का रस निकालना होगा, जो आप इसे घिसकर निकाल सकते हैं। इसे आप अपने तिल पर दिन में दो तीन हार लगाएं, जल्दी तिल हल्के पड़ने लगेंगे।

9) स्ट्रॉबेरी

चेहरे पर छोटे छोटे तिल कैसे हटाए? - chehare par chhote chhote til kaise hatae?

फोटो साभार – wall.alphacoders.com

तिल हटाने में स्ट्रॉबेरी काफी मददगार साबित हो सकती है। रात को स्ट्रॉबेरी का एक कटा टुकड़ा तिल पर रखें, और पट्टी से बांध लें। इसे रात भर तिल के साथ चिपका रहने दीजिए, ये तभी अपना असर दिखाएगी। ऐसा कुछ दिन तक लगातार करने पर आपको परिणाम दिख पाएंगे।
घरेलू उपाय थोड़ा समय लेते हैं, ये लेज़र तकनीक की तरह मिनटों में तो आपके तिल दूर नहीं कर पाएंगे लेकिन अगर आप सस्ते में, बिना किसी साइड इफेक्ट के तिल दूर करना चाहते हैं तो थोड़ा सब्र रखें और इन उपायों को अपनाएं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

चेहरे पर छोटे छोटे तिल कैसे हटाए? - chehare par chhote chhote til kaise hatae?

til kaise hataye jata hai : सर्जरी के बिना तिल को हटाने के घरेलू उपाय.

Mole removal treatment : होंठ के ऊपर तिल (Mole) को सुंदरता की निशानी माना जाता है, वही माना जाता है कि तिल हथेलियों के अंदर हो तो ये धन प्राप्ति के लिए शुभ संकेत है. गुड लक और ब्यूटी स्पॉट माना जाने वाला तिल कई बार परेशानी का सबब भी बन जाता है. वहीं अधिक संख्या में तिल या मस्से हमारे लुक पर भी असर डालते हैं. तिल कई बार बॉडी को बदरंग भी बना देते हैं और चेहरे की खूबसूरती खराब करते हैं. आप भी तिल की समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू उपायों (home remedies to remove mole) को अपनाकर इनसे छुटकारा (get rid of moles) पाया जा सकता है. आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक हैं.

तिल हटाने का घरेलू उपाय | Try these mole removal home remedies

अरंडी का तेल और बेकिंग सोडा
एक चम्मच अरंडी का तेल लें और इसके साथ एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें. तैयार पेस्ट को उस तिल पर लगाएं, जिसे आप हटाना चाहते हैं और रात भर छोड़ दें और सुबह धो लें. कई दिनों तक लगातार ऐसा करने से तिल गायब हो जाएगा.
 

सेब का सिरका

सेब के सिरके की मदद से ऐसे मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता है, जो हमारी सुंदरता पर दाग की तरह होते हैं. सेब के सिरके में मैलिक और टार्टरिक नामक एसिड होते हैं, जो तिल या मस्सों को हटाने में मददगार होते हैं. तिल हटाने के लिए आप एक कॉटन पैड या थोड़ी सी रूई लेकर उसमें जरा सा एप्पल साइडर विनेगर लगा लें और अब उसे तिल पर अप्लाई करें और करीब घंटे भर के लिए उसे लगा रहने दें, दो-तीन बार ऐसा करने से तिल हट जाएंगे.

लहसुन
तिल को हटाने के लिए लहसुन को भी काफी कारगर माना गया है, चूंकि लहसुन काफी गर्म होता है इसलिए यह तिल को हटाने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल के लिए लहसुन की कलियों को पीसकर उनका पेस्ट तैयार कर लें और इसे तिल पर लगाएं. इसके ऊपर से चिपकने वाली पट्टी लगा दें और रात भर के लिए छोड़ दें. इस पूरी प्रक्रिया को कई दिनों तक दोहराएं तिल हट जाएंगे.

एलोवेरा जेल
एलोवेरा को हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. तिल को हटाने के लिए भी एलोवेरा कारगर है और ये बेहद सुरक्षित भी है.  तिल के ऊपर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगाएं और उस जगह को एक पट्टी से ढक कर छोड़ दें और सूख जाने पर पट्टी हटाएं. चूंकि ये एक धीमी प्रक्रिया है तो आपको एलोवेरा जेल लगाकर कुछ हफ्तों तक लगाना होगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

चेहरे से तिल हमेशा के लिए कैसे हटाएं?

अरंडी का तेल और बेकिंग सोडा एक चम्मच अरंडी का तेल लें और इसके साथ एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें. तैयार पेस्ट को उस तिल पर लगाएं, जिसे आप हटाना चाहते हैं और रात भर छोड़ दें और सुबह धो लें. कई दिनों तक लगातार ऐसा करने से तिल गायब हो जाएगा.

एलोवेरा से तिल कैसे हटाये?

एलोवेरा से तिल कैसे हटाएं? - Aloe vera gel and Mole इसका इस्तेमाल करने के लिए ताजी पत्तियों से एलोवेरा का गूदा निकाल लें। इसके बाद इसे तिल वाले स्थान को साफ करें और इस पर एलोवेरा जेल लगाएं। इसके बाद इस हिस्से को टेप से कवर कर दें। अब करीब दो घंटे के लिए छोड़ दें।

1 दिन में तिल कैसे हटाए?

सेब का सिरका रात को सोने के पहले चेहरे को अच्छे से धो लें और इसके बाद सेब के सिरके से चेहरे पर हल्की- हल्की मालिश करें, और इसे रात भर लगा रहने दें। सुबह उठ कर चेहरे को धो लें। ऐसा रोजाना करें इससे धुंधले पड़ते आपके तिल एक दिन जड़ से खत्म हो जाएंगे।

चेहरे पर तिल क्यों होता है?

Mole On Face: मनुष्य के शरीर के कई हिस्सों में छोटे-छोटे कई काले-और लाल बिंदू देखने को मिलते हैं, जिन्हें तिल कहा जाता है. ये तिल यदि चेहरे पर हों तो चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं. वैसे इन तिलों से इंसान की ना सिर्फ खूबसूरती बढ़ती है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में इन्हें काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.