बालों में हरी मेहंदी कैसे लगाएं? - baalon mein haree mehandee kaise lagaen?

Mehndi Tips for Hair: बालों में मेहंदी लगाने का चलन काफी पुराना है. सफेद बालों को छिपाने के लिए पुराने दौर में मेहंदी ही लगाई जाती थी. बालों को कलर करने के लिए बाज़ार में कई हेयर केयर प्रोडक्ट हैं, लेकिन उनके साइड एफेक्ट्स भी होते हैं. वहीं, मेहंदी की बात करें, तो सिर्फ हेयर कलर न रहकर यह कई तरह से बालों और स्कैल्प की देखभाल करती है.

औषधि की तरह काम करने वाली मेहंदी स्कैल्प में डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या को कम करती है. इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्‍टीरियल गुण, स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाने का काम करते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें मेहंदी लगाने का सही तरीका पता नहीं होता. आज हम आपको बताएंगे कि आपको मेहंदी में क्या-क्या मिलाना चाहिए और इसे लगाने का सही तरीका क्या है.

मेहंदी लगाने के पहले करें ऑयल मसाज
एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आपको अपने बालों में मेहंदी लगाना हो, तो एक दिन पहले अपने बालों और स्कैल्प पर हल्के गुनगुने तेल से अच्छी तरह मसाज करें. इसके लिए आप कोई भी हेयर ऑयल ले सकते हैं. बस ध्यान रखें कि इसे सीधे गर्म ना करें, डबल बॉयलर विधि से ही तेल को गर्म करें. ऐसा करने से बाल मजबूत और घने होते हैं. उसके बाद अगले दिन बाल धोएं और फिर मेहंदी लगाएं.

ये भी पढ़ें : इन घरेलू नुस्ख़ों को अपनाकर दूर करें नाक पर जमे व्हाइट हेड्स की प्रॉब्लम

इन सामग्री को मेहंदी में मिलाएं
बालों में मेहंदी लगाने से पहले मेहंदी में आंवला, शिकाकाई और रीठा पाउडर के अलावा 3 अंडों का पीला भाग (ज़र्दी), कॉफी पाउडर और आवश्यकता अनुसार चायपत्ती का पानी उबालकर डालें.

मेहंदी भिगोने का सही तरीका
ऊपर बताई गई सामग्री को एक प्लास्टिक या कांच के बर्तन में मिक्स करें. उसके बाद इस मिश्रण को एक दिन के लिए अच्छे से ढंक कर रख दें. अगले दिन आपको मेहंदी के ऊपर वाली लेयर सूखी लगे, तो उसमें आवश्यकता अनुसार चायपत्ती का पानी मिला लें.

ये भी पढ़ें : बालों की सुंदरता के लिए इस तरीके से इस्तेमाल करें काले चने

बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका
-जब भी आप अपने बालों में मेहंदी लगाएं तो अपने हाथों में दस्ताने पहन लें. इसके बाद बालों को दो भागों में बांट लें. अब दो भागों में बंटे बालों को और छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और थोड़े-थोड़े बाल लेकर उनकी जड़ों से लेकर छोर तक में मेहंदी लगाएं. पूरे बालों पर मेहंदी लगाने के बाद जूड़ा बना लें और बची हुई मेहंदी को जुड़े पर अच्छी तरह लगा लें.

-मेहंदी लगाने के बाद अपने बालों को 2 से 3 घंटे के लिए ढंककर रखें. उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें. बाल धोने के बाद हेयर ऑयल से अच्छी तरह मसाज करें और फिर अगले दिन शैम्पू से अपने बाल धो लें. बालों में कंडीशनर लगाना ना भूलें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Beauty Tips, Hair Beauty tips

FIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 21:05 IST

 डॉ. प्रीति सिंह 

 बालों में सफेदी आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। लेकिन उम्र से पहले यदि बाल सफेद होने लगते हैं तो इसे एक समस्या मानना चाहिए। असमय सफेदी के कई कारण हो सकते हैं। 

शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी, स्त्रियों में मुख्य रूप से रक्तल्पता, कोई बीमारी जो लंबे समय तक रही हो, कुछ ऐलोपैथी दवाइयां भी असमय सफेदी का कारण हो सकती हैं। > प्रायः लोग असमय सफेदी की स्थिति में बालों में मेहंदी लगाते हैं। मेहंदी कौन-सी लें एवं इसमें कौन सी जड़ी-बूटियां डालें, इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती। मेहंदी का मिश्रण यदि संतुलित न हो तो बालों में रुखापन आ सकता है अथवा सफेदी बढ़ भी सकती है। 

अक्सर लोग विभिन्न जड़ी बूटियां उचित मात्रा का ध्यान रखे बिना अंदाज में डाल देते हैं। यह भी याद रखना जरूरी है कि जो जड़ी-बूटियां बाजार से ली जा रही हैं, वे अधिक पुरानी न हों। जड़ी-बूटियों की भी एक्सपायरी डेट होती है लेकिन अभी हमारे देश में इस दिशा में अधिक शोध नहीं हुए हैं। बाजार में किराने की दुकानों में जड़ी-बूटियां कब से हैं इसकी कोई जानकारी नहीं मिलती। इसी तरह घर में भी अधिक समय तक इन्हें नहीं रखा जा सकता। अक्सर बाज़ार में मिलने वाली काली मेंहदी को लोग सुरक्षित मान लेते हैं। यह हमेशा सुरक्षित नहीं होती क्योंकि निर्माता अक्सर इसमें घातक रसायन मिलाते हैं। >

टिप्स :

यदि आप बालों में मेजेंटा रंग देखना चाहते हैं, तो गुड़हल के फूल क्रश करके डालें। 

सर्दियों में मेहंदी लगाएं, तो मेहंदी पेस्ट में कुछ लौंग डाल दें। यह ठंड से बचाएंगी।

ठंड से ज्यादा परेशानी है, तो आप मेहंदी में तेल, चाय पानी या कॉफी जरूर मिक्स करें। सूखा आंवला, शलगम जूस, दालचीनी, अखरोट, कॉफी कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसे आप मेहंदी में मिक्स कर  सकते हैं।

बालों में हरी मेहंदी कैसे लगाएं? - baalon mein haree mehandee kaise lagaen?

बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर और एक चम्मच मेथी का पावडर मिला लें। ये बालों को असमय सफेद होने से बचाएंगे।

दो चम्मच संतरे के रस में दो चम्मच मेहंदी पाउडर मिलाएं और शैंपू करने के बाद बालों पर लगाएं तथा दस मिनट बाद धो दें।

बालों को रंगने के लिए अगर मेहंदी का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसमें दो चम्मच चाय का पानी मिला लें। बालों का रंग निखर जाएगा।

अगर आपको मेहंदी का इस्तेमाल करने के बाद भी बाल भूरे नहीं काले ही चाहिए तो काली मेहंदी लगाएं या कोई भी हेयर डाई लगाने के बाद मेहंदी के पानी का इस्तेमाल बतौर कंडीशनर करें।

अगर आप लंबी बीमारी से उठी हैं और बाल बेतहाशा झड़ रहे हैं तो मेहंदी को गर्म पानी में घोल कर हर दो-तीन दिन में बालों की जड़ों में लगाएं। बालों का झड़ना कम हो जाएगा।

बालों में हरी मेहंदी कैसे लगाएं? - baalon mein haree mehandee kaise lagaen?


हरी मेहंदी में क्या मिलाकर लगाएं?

ठंड से ज्यादा परेशानी है, तो आप मेहंदी में तेल, चाय पानी या कॉफी जरूर मिक्स करें। सूखा आंवला, शलगम जूस, दालचीनी, अखरोट, कॉफी कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसे आप मेहंदी में मिक्स कर सकते हैं। 4. बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर और एक चम्मच मेथी का पावडर मिला लें।

बालों के लिए हरी मेहंदी कैसे लगाएं?

बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका -जब भी आप अपने बालों में मेहंदी लगाएं तो अपने हाथों में दस्ताने पहन लें. इसके बाद बालों को दो भागों में बांट लें. अब दो भागों में बंटे बालों को और छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और थोड़े-थोड़े बाल लेकर उनकी जड़ों से लेकर छोर तक में मेहंदी लगाएं.

बालों में मेहंदी लगाने से पहले क्या करना चाहिए?

बालों में मेहंदी लगाने के लिए कम से कम 12 घंटे पहले बालों को धोने से बचना चाहिए। आप चाहें तो बालों पर मेहंदी लगाने से 1-2 घंटे पहले तेल भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप ऑलिव ऑयल का यूज कर सकते हैं। अगर आपको सर्दी-जुकाम या खांसी है, तो मेहंदी लगाने से बचना चाहिए

पत्ती वाली मेहंदी बालों में लगाने से क्या होता है?

प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मेंहदी के पत्ते भी स्कैल्प के पीएच को संतुलित करने में मदद करते हैं। बाल ज्यादा ऑयली न होने से हेयर फॉल का खतरा भी कम होता है। मेहंदी स्कैल्प के ऑयल प्रॉडक्शन को कंट्रोल करती है, इससे डैंड्रफ में कमी आती है और डैंड्रफ की वापसी नहीं हो पाती है।