बाल झड़ने से रोकने वाला शैंपू कौन सा है? - baal jhadane se rokane vaala shaimpoo kaun sa hai?

बाल झड़ने से रोकने वाला शैंपू कौन सा है? - baal jhadane se rokane vaala shaimpoo kaun sa hai?

ये शैंम्पू इस्तेमाल करिए और हेयरफॉल को हमेशा के लिए गुडबाय कहिए

अपने तकिये पर और अपने बालों के ब्रश में बालों का गुच्छों का मिलना एक बहुत बड़ी समस्या है. यह सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि हमारे आत्मविश्वास को भी प्रभावित कर सकता है. बालों के झड़ने के कई कारण हैं, तनाव और चिंता से लेकर आनुवांशिकी और पर्यावरण तनाव, यह सभी बालों के झड़ने का बड़ा कारण हैं. बालों का झड़ना हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है, यह काफी मुश्किल भी है, क्योंकि इलाज से भी इसे पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है. अगर आप भी बालों के झड़ने से परशान हैं, तो बालों का झड़ना रोकने के लिए आपको सबसे पहले अपने शैम्पू और हेयर क्लीन्ज़र पर ध्यान देने की जरूरत है. बालों के झड़ना कम करने के लिए और बालों की देखभाल के लिए हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं 8 बेहतरीन शैम्पू जो आपके बालों को न केवल झड़ने से बचाएंगे बल्कि उन्हें सुंदर और स्वस्थ भी बनाएंगे.


पुरुषों और महिलाओं में बालों का झड़ना कम करने के लिए ये 8 शैंपू

इन हेयर फॉल शैंपू को अपने हेयरकेयर रूटीन में शामिल करने से आपके बालों का झड़ना हो जाएगा कम

1. Himalaya Anti Hair Fall Shampoo

भृंगराज और पलाश से बना यह शैम्बू बालों के बढ़ने में मदद करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है. जिससे बालों का झड़ना कम हो जाए.

2. The Yogi Red Onion Shampoo

आंवला, ब्राह्मी, लाल प्याज सहित 10 और जड़ी बूटियों से भरपूर यह शैम्पू बालों के झड़ने के साथ-साथ बालों में डैंडरफ की समस्या को भी दूर करता है.

(Also Read: 9 Amazing Onion Hair Oils To Help Boost Hair Growth)

3. Brillare Hair Fall Control Shampoo

यह 100% शाकाहारी शैम्पू और सोया प्रोटीन सेभरपूर बालों की जड़ों को मजबूत, घना बनाने और बालों के टूटने को रोकने के लिए बहुत फायदेमंद है.

4. Khadi Essentials Coconut Hair Shampoo

नारियल के दूध, कोकम और थाइम के अर्क से भरपूर यह शैम्पू बालों को चमकदार, मुलायम बनाने के साथ ही बालों की जड़ों को मजबूत भी बनाता है.

5. Kesh King Anti-Hairfall Shampoo

21 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से युक्त, यह स्कैल्प को पोषण देता है और जड़ों को मजबूत करता है, जिससे बालों का झड़ना कम हो सके..

6. Trichup Hair Fall Control Herbal Shampoo

आंवला, लिकोराइज और भृंगराज से बना यह हर्बल शैम्पू बालों की बनावट में सुधार करता है और बालों को झड़ने और पतला होने से बचाता है.

7. Blue Nectar Briganantadi Shampoo

आंवला, शहद और मुलेठी से मिलकर बना यह शैम्पू स्वस्थ विकास के लिए बालों के रोम को मजबूत करता है और कलर किए हुए बालों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

8. HairVeda Anti-Fall Shampoo

इसके प्राकृतिक निर्माण में आंवला,रीठा और एलोवेरा शामिल हैं, जो रोम छिद्रों को पोषण देते हैं, बालों को झड़ने से लड़ते हैं और चमक प्रदान करते हैं.

(Also Read: Raveena Tandon Shares Her Hair Care Remedy And Beauty Secrets To Stop Hair Fall)

Disclaimer: The Swirlster Picks team writes about stuff we think you'll like. Swirlster has affiliate partnerships, so we get a share of the revenue from your purchase.

फैशन, ब्‍यूटी, हेल्‍थ, ट्रैवल, प्रेग्‍नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्‍स और रिलेशनश‍िप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

बाजार में एंटी-हेयर फॉल शैंपू की भरमार है, लेकिन इन्हें कैसे चुनना और खरीदना चाहिए, इसके बारे में एक्सपर्ट से जानें।

बालों का झड़ना एक ऐसी समस्या है, जिससे हर महिला परेशान रहती है। इसे रोकने के लिए आप तरह-तरह के उपाय आजमाती होंगी। बाजारों में उपलब्ध ढेरों एंटी-हेयर फॉल शैंपू खरीद लाती होंगी, जो आपके बालों पर किसी तरह का फायदा नहीं पहुंचाते और पैसे की बर्बादी होती है, वो अलग है। शैंपू चुनने से पहले आपको कुछ चीजों पर ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. दीपाली भारद्वाज कहती हैं, ‘शैंपू खरीदने या चुनने से पहले आपको अपने हेयर टाइप, हेयर कंसर्न, पीएच लेवल जैसे जरूरी चीजों पर ध्यान देना चाहिए। हम अक्सर इन फैक्टर्स को ध्यान दिए बिना शैंपू खरीद लेते हैं और फिर हमें इससे फायदा भी नहीं होता है। शैंपू में ऐसी कंपोजिशन होती हैं, तो हेयर फॉल रोकने में हमारी मदद कर सकते हैं। हमें उन कंपोजिशन को देखकर शैंपू खरीदना चाहिए।’

हेयर डेंसिटी को समझें

बाल झड़ने से रोकने वाला शैंपू कौन सा है? - baal jhadane se rokane vaala shaimpoo kaun sa hai?

डॉ. भारद्वाज कहती हैं, सबसे पहले अपने हेयर और स्कैल्प टाइप को समझें। आप ड्राई स्कैल्प वाला शैंपू ऑयली स्कैल्प पर नहीं लगा सकती हैं।

हेयर कंसर्न समझें

उसके बाद जरूरी है कि आप अपने हेयर कंसर्न को समझें। कुछ लोगों को डैंड्रफ के साथ हेयर फॉल का प्रॉब्लम होता है। किसी को सिर्फ हेयर फॉल की समस्या होती है। किसी के बाल बहुत कमजोर होते हैं, इसलिए हमें कंसर्न को समझकर ही बालों के लिए शैंपू का चुनाव करना चाहिए।

पीएच लेवल को समझें

हमारे सिर पर आने वाला पसीना स्कैल्प के ऑयल और सीबम के साथ मिक्स होकर एक लेयर बनाता है, जिसे एसिडिक मैंटल कहते हैं। इसका पीएच कम से कम 4.5 होना चाहिए। बालों का यह एसिडिक नेचर फंगस और बैक्टीरिया को स्कैल्प में पनपने से रोकता है। यह पीएच हेयर क्यूटिकल को हेल्दी भी रखता है, इसलिए ऐसा शैंपू खरीदें, जिसका पीएच आपके स्कैल्प के पीएच के बराबर हो।

इसे भी पढ़ें :Best Shampoo: बालों के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं ये 7 शैम्पू, नहीं होगी Dry Hair की समस्या

बाजार में मिलने वाले बेस्ट एंटी-हेयर फॉल शैंपू

मामाअर्थ अनियन शैंपू

बाल झड़ने से रोकने वाला शैंपू कौन सा है? - baal jhadane se rokane vaala shaimpoo kaun sa hai?

यह शैंपू हेयर फॉल कंट्रोल के लिए है, जिसमें प्याज के रस के बेनिफिट्स हैं। यह स्कैल्प को स्टीमुलेट करता है, ब्लड सर्कुलेशन को प्रमोट करता है और हेयर ग्रोथ को बूस्ट करता है। प्याज में पोटेशियम, सल्फर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों को नरिश करता है। इसके फॉर्मूला में प्लांट केराटिन भी है, जो बालों को मजबूत बनाता है, फ्रिज फ्री बनाता है। इससे आपके बाल किसी तरह की ड्राईनेस और हेयर डैमेज से बच सकते हैं। यह बालों और स्कैल्प को अच्छी तरह साफ करता और मॉइश्चर को रिटेन करता है। इस शैंपू को आप कलर और केमिकली-ट्रीटेड हेयर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

खादी आंवला- भृंगराज शैंपू

बाल झड़ने से रोकने वाला शैंपू कौन सा है? - baal jhadane se rokane vaala shaimpoo kaun sa hai?

खादी आंवला भृंगराज शैम्पू एक आयुर्वेदिक क्लींजर है जिसका उपयोग मुख्य रूप से बालों के झड़ने,  रूसी के इलाज के लिए किया जा सकता है। इस शैंपू में मेन इंग्रीडिएंट्स रीठा,  आंवला,  भृंगराज,  हरीतकी (हरड़),  नीम,  मेंहदी हैं, जो बालों के टूटने, रूसी, स्कैल्प की खुजली आदि की समस्या के लिए बेहतरीन हैं। यह सभी प्रकार के बालों के लिए फायदेमंद है और पतले, रूखे और तैलीय बालों का इलाज करता है। शैंपू में मौजूद ये कंपोजिशन से बाल स्वस्थ,  चमकदार और रेशमी बनते हैं।

इसे भी पढ़ें :Hair Fall Remedy: घर में बनाएं ये नीम शैंपू और डेंड्रफ हटाने के साथ बालों को रखें हेल्दी

हर्बल एसेंस आर्गन ऑयल शैंपू

बाल झड़ने से रोकने वाला शैंपू कौन सा है? - baal jhadane se rokane vaala shaimpoo kaun sa hai?

इसका दावा है कि यह शैंपू हेयर डैमेज को रिपेयर कर सकता है और इससे आपके बाल स्मूथ और शॉप्ट होंगे। इसमें हालांकि सिर्फ 90 प्रतिशत नेचुरल इंग्रीडिएंट्स हैं। इसमें जीरों परसेंट पैराबेन्स, ग्लूटेन और कलरेंट्स हैं। यह बालों से ग्रीस और ऑयल को निकालकर बालों के टेक्स्चर को स्मूथ बनाता है। इसकी बस एक ही डिसएडवांटेज है कि यह थोड़ा सा एक्सपेंसिव है। 

आप इन शैंपू को एक बार ट्राई करके देखें और हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट कर बताएं कि ये आपके समस्या का कितना निदान निकाल पाए। यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इस तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik & amazon

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

बाल बहुत झड़ते हैं कौन सा शैंपू लगाएं?

झड़ते बालों के लिए सबसे अच्छे शैम्पू के नाम.
इंदुलेखा भृंगा हेयर क्लींजर ... .
बायोटिक बायो केल्प प्रोटीन शैम्पू ... .
मामाअर्थ अनियन हेयर फॉल शैम्पू ... .
हिमालया हर्बल एंटी-हेयर फॉल शैम्पू ... .
ट्रेसेम्मे हेयर फॉल डिफेंस शैम्पू ... .
वाओ स्किन साइंस हेयर लॉस कंट्रोल थेरेपी शैंपू ... .
खादी मॉरी आंवला एंड भृंगराज शैम्पू ... .
उस्तरा एंटी हेयर फॉल शैंपू.

बालों का झड़ना तुरंत रोकने के लिए क्या खाएं?

बालों का झड़ना कम करने के लिए अपने आहार में शामिल करे ये 5 चीज़े.
फैटी मछली का सेवन: आपको कुछ प्रकार की मछलियां जिनमें आवश्यक फैटी एसिड, ओमेगा -3 और विटामिन डी शामिल होते है, उनका सेवन करना चाहिए। ... .
अंडे: ... .
हरी सब्जियां: ... .
फल: ... .
नट्स और सीड:.

झड़ते बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?

बालों को झड़ने से रोकने के लिए सबसे अच्छे तेल के नाम.
मामाअर्थ अनियन ऑयल फॉर हेयर ग्रोथ ... .
वाओ स्किन साइन्स अनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल ... .
लक्सुरा साइन्स अनियन हेयर ऑयल ... .
हिमालया हर्बल एंटी हेयर फॉल हेयर ऑयल ... .
खादी ग्लोबल रेड अनियन हेयर ऑयल फॉर हेयर ग्रोथ ... .
रे नैचुरल्स कोल्ड प्रेस्ड कैस्टर ऑयल ... .
बायोटिक भृंगराज हेयर ऑयल.

कौन सा तेल लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाता है?

नारियल का तेल (Coconut Oil) पूरी तरह प्राकृतिक होता है जो बालों का झड़ना रोकने में मददगार भी है. इससे बाल मजबूत भी होते हैं और घने भी. इसे किसी भी हेयर टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.