बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे कैसे चेक करें? - baink oph badauda mein paise kaise chek karen?

अगर आप भी Bank of Baroda के ग्राहकों में से एक है और जानना चाहते हैं की आपके खाते में कितने Paise या Balance है तो आज का यह लेख आपके लिए हैं, क्यूंकि यहाँ हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार घर बैठे BOB का बैलेंस मिस्ड कॉल या आधार कार्ड से कैसे चेक कर सकते हैं।  बहुत से लोगो के मन में यह प्रश्न रहता है की वह

  • Bank Of Baroda Ka Balance Kaise Check Karen
  • Bank Of Baroda Balance Check Number Missed Call
  • Bank of Baroda Ka Missed Call Number Balance Check Karne Ke Liye
  • Aadhaar Card Se Bank of Baroda Bank Ka Paisa Kaise Check Karen?
  • Bank of Baroda बैंक का बैलेंस mobile से कैसे चेक करें ?
  • Bank of Baroda Ka Balance Check Karne Ka Mobile Number
  • Bank of Baroda बैंक USSD कोड बैंक बैलेंस जानने के लिए आदि..

अगर आपका भी सवाल इससे मिलता जुलता है, तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है,इन सभी सवालो का जवाब हमने विस्तार में दिया है की आप किस प्रकार बैंक ऑफ़ बड़ोदा का बैलेंस फ़ोन नंबर या आधार कार्ड से चेक कर सकते हैं तो बिना ज्यादा समय गवाए जानते हैं की आप कैसे चेक कर सकते हैं बैलेंस:-

Bank of Baroda Ka Balance Mobile Se Kaise Check करें??

आप बैंक ऑफ़ बरोदा का बैलेंस २ प्रकार से चेक कर सकते हैं :
१) मिस्ड कॉल नंबर द्वारा
२) USSD कोड द्वारा

1) Bank Of Baroda Missed Call Number to Check Balance – 8468001111

बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने अपने सभी ग्राहकों की सविधा के लिए फ्री मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है इस नंबर पर आप जैसे ही डायल करेंगे आपकी कॉल खुद बा खुद कट जायेगी। पर नंबर डायल करने से पूर्व आप यह ध्यान रखें की आप जिस नंबर से मिस कॉल देंगे वह नंबर बैंक ऑफ़ बड़ोदा के खाते से जुड़ा (लिंक) होना चाहिए तभी यह नंबर कार्य करेगा वर्ना नहीं।

Bank of Baroda Ka Balance Check Karne Wala Number: 8468001111

आपके जितने भी खाते बैंक ऑफ़ बड़ोदा में लिंक होंगे उन सभी का बैलेंस आप दिए हुए नंबर पर डायल करके चेक कर सकते हैं |

2) Bank of Baroda Bank का USSD कोड अकाउंट बैलेंस जानने के लिए

जैसा की हम सभी जानते है की आज का युग तकनीकी युग है और टेक्नोलॉजी ने बहुत तारीकी कर ली है बैंकिंग सेक्टर में भी USSD  ऐसी ही एक तकनीक है इसके द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस बहुत ही आसानी से जान सकते हैं उसके लिए कुछ सिंपल प्रोसेस फॉलो करने होते हैं, पर खाते में कितना पैसा है यह जानने के लिए आपको

  • आपका खाता नंबर याद होना चाहिए
  • दूसरा जरुरी की आपका बैंक खाता आपमें मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए |

वरना आप इस सुविधा का लाभ नहीं और आपको निचे बताये हुए माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक करना होगा जिसमे आपको अपनी बैंक ब्रांच या कस्टमर केयर पे फ़ोन करके जानकारी देनी होगी और वह आपको बता देंगे की आपके खाते में कितना पैसा है, तो चलिए जानते है की आप Bank of Baroda बैंक का पैसा USSD कोड के माध्यम से कैसे चेक कर सकते हैं |

Step 1: सर्वप्रथम आपको अपने फ़ोन से Bank of Baroda बैंक का USSD कोड डायल करना होगा जो की *99*48# है इसे दिखाए हुए रूप में ही अपने मोबाइल से डायल करें |

Step 2: इसके बाद आपके फ़ोन पे एक सन्देश आएगा जो कुछ इस प्रकार होगा

  1. Account Balance
  2. Mini Statement
  3. Send Money Using MMID
  4. Send Money Using IFSC
  5. Show MMID
  6. Change MPIN
  7. Generate OTP

जैसा की आप देख पा रहे हैं यहाँ पे सबसे पहला option अकाउंट बैलेंस चेक करने का है, तो आप रिप्लाई में 1 लिखे और रिप्लाई कर दें |

Step 3: इसके बाद आपके फ़ोन पे एक और मेसेज आएगा जिसमे आपको अपना बैंक खाता संख्या दर्ज करना होगा और इसके बाद आपसे फ़ोन पर एक मेसेज आ जाएगा जिसमे लिखा होगा की आपके खाते मै कितने पैसे हैं |

USSD कोड से आप अन्य सुविधाओ का भी लाभ उठा सकते हैं, जैसे की आप स्वयं ऊपर देख पा रहे होंगे बस आपको रिप्लाई में वो संख्या दर्ज करनी है जो सुविधां आप चाहते हैं अगर आप मिनी स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो २ दबाये आदि |

Check Bank of Baroda Bank Balance by Aadhaar Card – आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें 

आज के समय में सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल यही है की आप आधार कार्ड से बैंक का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं, खेर इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं की आप स्वयं केवल आधार कार्ड नंबर से अपने बैंक का पैसा चेक कर सके, हाँ ग्राहक सेवा केंद्र या बैंक वाले आपके आधार संख्या से आपको ये बता सकते हैं की आपके खाते में कितने पैसे है और आप आधार कार्ड के द्वारा अपने बैंक खाते से पैसे निकाल भी सकते हैं |

इसके अलावा अन्य ऐसा कोई माध्यम नहीं है की आप स्वयं आधार कार्ड से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकें | हाँ इसके अलावा कुछ अन्य माध्यम है जिसके द्वारा आप अपने bank account ka balance check kar sakte hain जैसे बैंक के कस्टमर केयर नंबर और USSD नंबर द्वारा में हम पहले ही ऊपर बता चुके हैं |

Bank of Baroda बैंक के Customer Care नंबर से पता करे खाते में कितने पैसे है 

अगर आप USSD कोड द्वारा अपना बैंक बैलेंस नहीं जान पा रहे हैं तो घबराये नहीं आप Bank of Baroda बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने बैंक खाते का बैलेंस या पैसे जान सकते हैं इसके लिए आप चाहे तो Bank of Baroda बैंक बैंक के ब्रांच में भी कॉल कर सकते हैं वह आपसे कुछ पर्सनल सवाल करेंगे जैसे की आपका नाम, खाता संख्या, आधार संख्या आदि और आपको बता देंगे की आपके खाते मै कितने पैसे है Bank of Baroda बैंक का कस्टमर केयर नंबर है 09223011311.

अगर आप अपनी ब्रांच का कांटेक्ट नंबर चाहते हैं तो अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से इसे प्राप्त कर सकते हैं Bank of Baroda बैंक की आधिकारिक वेबसाइट है www.bankofbaroda.in.

Post navigation

बैंक ऑफ बड़ौदा में कैसे पैसा चेक करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करे ?.
बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक करने के लिए अपना मोबाइल फोन ओपन करें।.
अब मिस्ड कॉल सर्विस नंबर 8468001111 को डायल कीजिये।.
नंबर डायल करने के बाद अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कीजिये।.
जैसे ही डायल करेंगे, रिंग जाने के बाद कॉल ऑटोमैटिक कट हो जायेगा।.

अपने मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

SMS से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से अपने बैंक के नंबर उदाहरण के लिए SBI Bank के नंबर (09223766666) पर “BAL” लिख कर भेज सकते हैं जिसके बाद SMS के जरिए बैंक आपको आपका बैंक बैलेंस बता देगा ।

मेरे खाते में कितना पैसा है?

Google Pay खोलें. बैंक खाता पर टैप करें. उस खाते पर टैप करें जिसका बैलेंस आप देखना चाहते हैं.

गूगल पर अपना अकाउंट कैसे चेक करें?

Method 01..
सबसे पहले अपना गूगल पे एप्लीकेशन खोलें.
अब सबसे नीचे दिए Check account balance विकल्प पर क्लिक करें.
अगर आपने एक से अधिक बैंक को जोड़ कर रखा है तो अपना बैंक सेलेक्ट करें.
इसके बाद आप अपना यूपीआई पिन डालें और राइट आइकॉन पर क्लिक करें.
आपका बैंक बैलेंस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।.