बाइक में करंट ना आए तो क्या करें - baik mein karant na aae to kya karen

Show

कार की बैटरी में इतना एंपरेज (इलेक्ट्रिकल पावर) जरूर होता है कि वह किसी आदमी की जान ले ले. लेकिन उस बैटरी के करंट में इतनी वोल्टेज नहीं होती कि करंट को वह घातक बना सके. यानी करंट तभी घातक होगा जब उसमें वोल्ट ज्यादा होगा.

दिलचस्प सवाल है क्योंकि आए दिन हमारा बैटरी से सामना होता रहता है. खास कर कार या बाइक की बैटरी से. आपने गौर भी किया होगा कि बैटरी छूने से क्या होता है. क्या कभी करंट लगा? आपका जवाब ना में हो सकता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बैटरी से कोई खतरा नहीं होता.

कार की बैटरी में इतना एंपरेज (इलेक्ट्रिकल पावर) जरूर होता है कि वह किसी आदमी की जान ले ले. लेकिन उस बैटरी के करंट में इतनी वोल्टेज नहीं होती कि करंट को वह घातक बना सके. यानी करंट तभी घातक होगा जब उसमें वोल्ट ज्यादा होगा. कार की बैटरी का एंपरेज भले ज्यादा हो, लेकिन वह मात्र 12 वोल्ट की ही होती है. इतना वोल्टेज हमारे शरीर से पास नहीं होता, इसलिए करंट का असर पता भी नहीं चलता. अगर यही वोल्टेज शरीर से पास होते हुए धरती में चली जाए तो खतरनाक काम हो सकता है. अगर शरीर मेटल का बना होता तो इसका बड़ा असर देखने को मिलता.

बैटरी से खतरा नहीं

कार की बैटरी हमें झटका नहीं देती और यह घातक नहीं होती. लेकिन यह दूसरे रूप में घातक हो सकती है. अगर किसी मेटल रेंच से बैटरी के दोनों टर्मिनल को छूएं तो तुरंत स्पार्क होगी. इससे बैटरी के अंदर हाइड्रोजन गैस बनेगी. इससे बैटरी कई टुकड़ों में टूट सकती है और उसका एसिड आसपास मौजूद लोगों को नुकसान पहुंचा सकती है. अगर सावधानी न रखें तो कार की बैटरी का एसिड लीक हो सकता है और बड़ा खतरा पैदा कर सकता है.

इस स्थिति से रहें सावधान

कार की बैटरी के पास चिंगारी या आग ले जाएं तो बैटरी में मौजूद हाइड्रोजन गैस अचानक जल सकती है, बैटरी में धमाका हो सकता है और इससे आसपास के लोगों को भारी नुकसान हो सकता है. कार की बैटरी के दो टर्मिनल के बीच अगर कोई मेटल लगाएं तो वह इतना गरम हो सकता है कि हाथ को जला दे. कार की बैटरी का केबल शॉर्ट सर्किट के बाद बहुत ज्यादा गरम हो सकती है और इससे कार में भी आग लग सकती है.

नहीं लगता करंट

जब कोई इंसान कार की बैटरी को छूता है तो करंट उसके शरीर में जाता है लेकिन यह बहुत कम दर्जे का करंट होता है क्योंकि हमारी चमड़ी का रेसिस्टेंस पावर बहुत ज्यादा होता है. इससे शरीर में जाने वाला करंट हल्का पड़ जाता है. दूसरा कारण वोल्टेज है जो करंट की शक्ति को बढ़ाता है. कार की बैटरी की वोल्टेज कम होती है, इसलिए करंट का असर ज्यादा महसूस नहीं होता.

फोन की बैटरी के साथ भी यही बात है. फोन की बैटरी से झटका नहीं लगता लेकिन धमाका होने पर उससे भारी नुकसान हो सकता है. कई बार ऐसी खबरें आती हैं जिसमें फोन की बैटरी फटने की बात होती है. इसका असर फोन इस्तेमाल करने वाले पर देखा जाता है. अक्सर ऐसी घटना फोन चार्ज के वक्त होती है. फोन चार्ज के दौरान किसी-किसी फोन में ऐसी घटना होती है. अमूमन फोन की बैटरी सुरक्षित होती है.

ये भी पढ़ें: ये हैं भारतीय सेना की 10 सबसे खतरनाक गन जिनसे थर-थर कांपते हैं दुश्‍मन

  • Hindi News
  • auto
  • auto photogalleries
  • you should check these 7 things if bike is not starting

konark rataan |

Navbharat Times | Updated: Oct 8, 2018, 8:39 PM

  • बाइक में करंट ना आए तो क्या करें - baik mein karant na aae to kya karen

    अगर अचानक बंद हो जाए बाइक तो चेक करें ये 7 चीजें

    अगर आप कहीं जा रहे हैं और आपकी बाइक अचानक बंद हो जाए तो फ्रस्‍टेशन लेवल बढ़ जाता है। आप लगातार बाइक स्‍टार्ट करने की कोश‍िश करते हैं लेकिन कोश‍िश नाकाम साब‍ित हो जाती है। जरूरी नहीं है कि ऐसा होने पर हमेशा कोल्‍ड स्‍टार्ट इश्‍यू ही हो। कई बार छोटी-छोटी चीजों पर ध्‍यान न देने के कारण भी आप परेशान हो जाते हैं। इस गैलरी के जरिए हम आपको वे 7 चीजें बता रहे हैं ज‍िन्‍हें बाइक के खराब होने पर आप खुद चेक करें। हो सकता है कि ऐसा करने से आपको खुद ही समस्‍या का समाधान म‍िल जाए...

  • बाइक में करंट ना आए तो क्या करें - baik mein karant na aae to kya karen

    वीक/डेड बैटरी

    आपकी गाड़ी के बैटरी पूरे इलेक्‍ट्र‍िकल स‍िस्‍टम की लाइफलाइन होती है। इलेक्‍ट्र‍िक स्‍टार्ट होने वाली बाइक्‍स पूरी तरह से बैटरी पर ही न‍िर्भर होती हैं। अगर बैटरी पर्याप्त रूप से चार्ज होगी तभी मोटर को क्रैंक अप कर पाएगी। मोटर बैटरी से हाइ वोल्‍टेज की जरूरत होती है। अगर बैटरी वीक होती है तो आप इलेक्‍ट्र‍िक स्‍टार्ट नहीं कर पाएंगे। अगर आप हॉर्न बटन दबाते हैं या हेडलाइट की स्‍व‍िच ऑन करते हैं और उसमें कुछ भी काम नहीं करता है तो यह डेड या वीक बैटरी का संकेत है।

  • बाइक में करंट ना आए तो क्या करें - baik mein karant na aae to kya karen

    तेल चेक करें

    जब आपकी बाइक में तेल का लेवल कम हो जाता है तो नाप का यूज कर इसकी उपलब्धता का पता करना बेहद मुश्‍क‍िल होता है। ऐसे में यह भी आपकी बाइक स्‍टार्ट न होने का एक कारण हो सकता है। उस वक्‍त गाड़ी में तेल है या नहीं, यह जांचने के ल‍िए आप कुछ पुरानी स्‍कूल वाली तकनीक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं जैसे मेन स्‍टैंड पर खड़ा करके गाड़ी को धीरे से ह‍िलाएं और टैंक से बचे हुए तेल की आवाज सुनें। इसके अलावा आप फोन की फ्लैशलाइट से भी चेक कर सकते हैं।

  • बाइक में करंट ना आए तो क्या करें - baik mein karant na aae to kya karen

    वेंट में गंदगी को करें साफ

    आपकी बाइक में तेल की सप्‍लाई के लिए फ्यूल टैंक के पास बहुत छोटा साथ वेंट होता है। भारत की ज्‍यादातर बाइक्‍स में यह फ्यूल टैंक कैप का कीहोल होता है। जब यह वेंट गंदगी से भर जाता है तो टैंक बाइक के लोअर स‍िस्‍टम में तेल की सप्‍लाई को बंद कर देता है। आप क‍िसी पतले तार या प‍िन से वेंट को साफ कर सकते हैं।

  • बाइक में करंट ना आए तो क्या करें - baik mein karant na aae to kya karen

    क्‍लच काम कर रहा है या नहीं?

    जब आप बाइक स्‍टार्ट करते हैं और ट्रांसम‍िशन ग‍ियर में होता है तो आपको ठीक तरीक से क्‍लच लेवर खींचना चाह‍िए। कभी-कभी क्‍लच ठीक तरीके से एंगेज नहीं होता है और इससे बाइक स्‍टार्ट करने में द‍िक्‍कत होने लगती है। ऐसे स्‍थ‍ित‍ि में ट्रांसमिशन को न्‍यूट्रल पर लाएं और दोबारा कोश‍िश करें।

  • बाइक में करंट ना आए तो क्या करें - baik mein karant na aae to kya karen

    ब्‍लॉकिंग इनटेक या एग्‍जास्‍ट स‍िस्‍टम को करें चेक

    एयरबॉक्‍स के ब्‍लॉक होने या मफलर एग्‍ज‍िट की वजह से भी बाइक में द‍िक्‍कत शुरू हो जाती है। यह क‍िसी भी वजह से हो सकता है, मसलन कई बार ऐसी शरारतें आपके आस-पड़ोस के लोग ही कर देते हैं। ऐसे में आपको बाइक के इनटेक और एग्‍जास्‍ट स‍िस्‍टम को भी चेक करना चाह‍िए क‍ि कहीं उसमें कोई अतिर‍िक्‍त चीज तो नहीं है।

  • बाइक में करंट ना आए तो क्या करें - baik mein karant na aae to kya karen

    स्पार्क प्लग तार ढीला तो नहीं?

    स्पार्क प्लग तार का ढीला होना बाइक चलाने वालों के ल‍िए नई बात नहीं है। झटकों या क‍िसी की शरारत के कारण ऐसा हो सकता है। आपको इसे ठीक करने के ल‍िए क‍िसी मकैन‍िक की जरूरत नहीं है। बस कनेक्‍टर्स को न‍िकाल‍िए और दोबारा से लगाकर बाइक को स्‍टार्ट कर‍िए।

  • बाइक में करंट ना आए तो क्या करें - baik mein karant na aae to kya karen

    इंजन कट ऑफ स्‍व‍िच

    यह एक ऐसी चीज है ज‍िसे बाइक न स्‍टार्ट होने पर हम अमूमन चेक करना भूल जाते हैं। ज्‍यादातर मौकों पर हम मोटरसाइकल को बंद करने के ल‍िए स्व‍िच कट ऑफ करने के बजाए 'इग्‍न‍िशन की' का यूज करते हैं। जब हम इसे यूज करते हैं तो कई बार स्‍व‍िच को ऑफ करना भूल जाते हैं और इंजन को क्रैंक करने की कोश‍िश में लगे रहते हैं।

करंट कैसे आएगा?

करंट कैसे लीक होता है और कैसे अपने घर को शॉक प्रूफ बनाकर करंट से बचा जाए, इस संबंध में जागरूक होना जरूरी है। -बिजली उपकरणों में गड़बड़ी या अर्थिग शॉट होना। -वायरिंग में लीकेज, नंगी तार या लीकेज वाले व्वांट को छूना। -बिजली उपकरण इस्तेमाल करते समय नंगे पाव होना।

मोटरसाइकिल चलते चलते बंद हो जाए तो क्या करना चाहिए?

इंजन ऑयल को करें चेक ऐसी समस्या से बचने के लिए नियमित रूप से गाड़ी के इंजन ऑयल को चेंज करवाते रहना चाहिए जिससे इंजन को कोई दिक्कत न हो. लंबे समय तक इंजन ऑयल न चेंज करवाने से यह आपके इंजन को खराब भी कर सकता है इसलिए समय समय इसे बदलवाते रहना चाहिए जिससे आप बाइक के बीच रास्ते में बंद होने की समस्या से बच सकें.