भारत में सबसे लंबा लड़का कौन है? - bhaarat mein sabase lamba ladaka kaun hai?

आज हम आपको भारत का सबसे लम्बा आदमी के बारे में बताने जा रहे हैं लेकिन इससे पहले आपको बता दे भारत अजूबो का देश है जहां अलग अलग शहरों से कई महान लोगो का इतिहास जुड़ा हुआ है. 100 हाथियों की ताकत से लेकर 200 किलो के हथियार से जंग लड़ने जैसे अद्भुत किस्से हम अपने इतिहास में सुनते आ रहे हैं. भारत में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो दूसरे लोगो के मुकाबले फिजिकल और मेंटल स्ट्रेंथ कई गुणा ज्यादा है.

हर व्यक्ति अपने टेलेंट को फेमस करने के लिए उसके जरिये रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में लगा हुआ है कई लोगो के पास जन्म से ही कुछ खास खूबियाँ हैं लेकिन कुछ लोग रिकॉर्ड बनाने के लिए लगातार प्रेक्टिस करते रहते हैं अन्तरिक्ष से छलांग लगाने से लेकर अपने शरीर पर आग लगाने तक ऐसे कई खतरनाक, अजीबो गरीब और आश्चर्यचकित कर देने वाले रिकॉर्ड Guinness Book of World Record और Limca Book of World Record में दर्ज हैं. ऐसे रिकॉर्ड को अंजाम देने के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं कतरा रहे हैं.

भारत का सबसे लम्बा आदमी

भारत में सबसे लंबा लड़का कौन है? - bhaarat mein sabase lamba ladaka kaun hai?

उत्तरप्रदेश मेरठ के रहने वाले धर्मेन्द्र कुमार भारत के सबसे लम्बे आदमी है इनकी लम्बाई 8 फिट 1 इंच है इतने लम्बे होने की वजह से वह साधारण लोगो की तरह चल फिर भी नहीं पाते हैं साथ कमाई के लिए उन्हें जॉब ढूढने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है अपनी हाईट की वजह से वो अपने छेत्र के जाने पहचाने आदमी बन गए हैं.

इनकी ऊँची हाईट की वजह से इन्हें मेलों और सर्कस जैसी जगहों पर बुलाया जाता है लोग इनको अपने साथ खड़ा देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं और इनके साथ फोटो भी खिचवाते हैं 35 साल के धर्मेन्द्र कुमार को अपनी लम्बाई के चलते अभी तक कोई जीवन साथी नहीं मिला है.

तो ये है भारत का सबसे लम्बा आदमी जिनके बारे में आज आपने जाना है अगर दुनिया की बात करें तो दुनिया के सबसे लम्बे आदमी सुल्तान कोसिन है जिनकी हाईट 8 फिट 2.8 इंच है. इनका नाम Guinness Book of World Record में दर्ज है.

ये भी पढ़े –

  • भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है यहां जानिए
  • Torrent क्या है कैसे काम करता है पूरी जानकारी
  • 10th 12th Pass Marksheet Loan कैसे ले पूरी जानकारी

Share

WhatsApp

Twitter

Telegram

Facebook

Pinterest

Linkedin

Email

MakeHindi

https://www.makehindi.com

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे लंबा आदमी कौन है? (Who is the tallest man in India?) यदि नहीं, तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें. इस पोस्ट में हम आपको भारत के सबसे लंबे व्यक्ति (tallest man in India) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. पढ़िए ये रोचक जानकारी :

भारत में सबसे लंबा लड़का कौन है? - bhaarat mein sabase lamba ladaka kaun hai?

Tallest Man In India | Bharat Ka Sabse Lamba Admi | India’s Tallest Man

भारत का सबसे लंबा आदमी | Tallest Man In India | India’ Tallest Man

Table of Contents

  • भारत का सबसे लंबा आदमी | Tallest Man In India | India’ Tallest Man

भारत के सबसे लंबे व्यक्ति का नाम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (Dharmendra Pratap Singh) है. उनकी लम्बाई २.४ मी. (८ फ़ीट १ इंच) है, जो दुनिया के सबसे लंबे जीवित व्यक्ति (World’s Tallest Man Living) सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen)  से २ इंच कम है. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड’ (Limca book of records) में दर्ज है.

धर्मेन्द्र मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. वे उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद शहर के निकट स्थित प्रतापगढ़ शहर में रहते हैं. उनके परिवार में ८ सदस्य हैं. उनके पिता की लंबाई ६ फ़ीट है और उनके नाना की लंबाई ७ फ़ीट ३ इंच थी. अन्य सदस्य समान्य लंबाई के रहे हैं.

बचपन में ही धर्मेन्द्र की लंबाई अचानक बढ़ने लगी. ये देख घरवाले हैरान भी हुए और परेशान भी. वे उन्हें डॉक्टर के पास ले गए. प्रारंभ में तो डॉक्टर भी स्पष्ट रूप से कुछ कह नहीं पाया. लेकिन बाद में ये पता चला कि ‘acromegaly’ के कारण धर्मेन्द्र कुमार की लंबाई असामान्य रूप से बढ़ रही हैं.

‘acromegaly’ वह अवस्था होती है, जिसमें Pituitary Gland के द्वारा growth harmones का अधिक उत्पादन होने लगता है. ऐसा किसी ट्यूमर द्वारा Pituitary Gland में क्षति पहुँचने से हो सकता है. फ़लस्वरूप इस ग्लैंड से स्त्रावित होने वाले growth harmones की मात्रा बढ़ जाती है और लंबाई असामान्य रूप से बढ़ने लगती है.

अत्यधिक लंबाई धर्मेन्द्र के लिए परेशानी का सबब थी. अपने नाप के कपड़े और जूते आदि बाsज़ार में मिल नहीं पाने की सामान्य परेशानियाँ तो थी ही, लेकिन उन्हें कई बार साथी बच्चों के मज़ाक का पात्र भी बनना पड़ा. कई उन्हें ‘जिराफ़’ बुलाते थे, तो कई ‘ऊँट’. 

पढ़ें : दुनिया का सबसे लंबा आदमी कौन है?

भारत में सबसे लंबा लड़का कौन है? - bhaarat mein sabase lamba ladaka kaun hai?

Tallest Man In India | Bharat Ka Sabse Lamba Admi | India’s Tallest Man

स्कूली शिक्षा के बाद धर्मेन्द्र ने हिंदी में एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की और नौकरी की तलाश में लग गए. लेकिन नौकरी के रास्ते में उनकी अधिक लंबाई आड़े आ गई. अधिक लंबाई के कारण कोई उन्हें नौकरी देने को तैयार नहीं होता था.

किसी तरह उन्हें एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम मिला, लेकिन फिर किस्मत ने उनको धोखा दे दिया. वर्ष २०१३ में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए. उसके बाद उनका बिना सहारे चलना मुश्किल हो गया और इस स्थिति में उनकी नौकरी चली गई.

धर्मेन्द्र आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं थे कि अपने पैरों की सर्जरी करवा पायें. घर चलाने के लिए वे रोज़ाना ३०० रुपये की पगार पर सर्कस में अस्थायी तौर पर काम करने लगे.

आस-पास के क्ष्रेत्रों में मेला लगने पर वे वहाँ अपना स्वयं का शो करते हैं, जहाँ लोग १० रुपये की टिकट लेकर उन्हें देख सकते हैं और उनके साथ सेल्फी ले सकते हैं. जब सर्कस या मेला न हो, तब वे कंस्ट्रक्शन मटेरियल का छोटा सा व्यवसाय करते हैं.

धर्मेन्द्र द्वारा राज्य सरकार से अपनी सर्जरी के लिए मदद मांगे जाने के बाद पिछले वर्ष अहमदाबाद के K. D. Hospital में उनकी मुफ़्त में सर्जरी की गई. सर्जरी सफ़ल रही और उसके बाद से वे पहले की अपेक्षा बेहतर तरीके से चल-फिर सकते हैं.

फ़िलहाल धर्मेन्द्र सिंह (Dharmendra Singh) शादी के लिए लड़की की तलाश में है. लेकिन इसमें भी उनकी लंबाई सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है.

धर्मेन्द्र के पहले हैदराबाद के Polipaka Gattaiah भारत के सबसे लंबे आदमी थे. उनकी लंबाई २३४ सेमी (७ फीट ६ इंच) थी. ३१ अक्टूबर २०१५ को उनकी मृत्यु हुई थी.


Friends, आशा है आपको ‘Tallest Man In India Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. ‘Bharat/India ka sabse lamba admiकी जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. सामान्य ज्ञान व अन्य रोचक जानकारियां पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.

भारत में सबसे लंबा आदमी कौन सा है?

8 फीट 2 इंच धर्मेंद्र प्रताप सिंह भारत के सबसे लंबे व्यक्ति हैं। धर्मेंद्र 46 साल के हैं। उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है और उन्हें एशिया के सबसे लंबे पुरुषों में से एक के रूप में भी देखा जाता है। सिंह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नरहरपुर कसियाही गांव के रहने वाले हैं।

भारत में सबसे बड़ा लड़का कौन है?

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (43) सबसे लंबे भारतीय हैं। उनकी हाईट 8.1 फीट है।

इस दुनिया का सबसे लंबा आदमी कौन है?

जिस तरह लोग अलग-अलग रिसर्च, कारनामे कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराते हैं. इसी तरह इस व्यक्ति ने भी अपनी लंबाई से इस बुक में अपना नाम दर्ज करवाया. दुनिया भर के सबसे लंबे जीवित इंसान सुल्तान कोसेन हैं. उनकी लंबाई 8 फीट 13 इंच है.

सबसे लंबा आदमी कौन से देश में है?

तुर्की के 39 वर्षीय सुल्तान कोसेन, दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति माने जाते हैं। लेकिन इन दिनों वह अपनी लंबाई को लेकर नहीं, बल्कि अपनी दुल्हन के कारण चर्चा में हैं। सुल्तान कोसेन, दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति माने जाते हैं। 39 साल की उम्र का ये बंदा तुर्की से ताल्लुक रखता हैं।