भारत के सरकारी बैंक कौन से हैं? - bhaarat ke sarakaaree baink kaun se hain?


एक बैंक एक लाइसेंस प्राप्त फाइनेंशियल संस्थान है जो पैसे जमा करने और लोन देने का कार्य करता है। बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे धन प्रबंधन, मुद्रा विनिमय, और सुरक्षित जमा बॉक्स भी प्रदान कर सकते हैं। खुदरा बैंक, वाणिज्यिक या कॉर्पोरेट बैंक और निवेश बैंक सहित कई अलग-अलग प्रकार के बैंक होते हैं।

सरकारी बैंक (Government Bank) या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक वे बैंक हैं जिनका स्वामित्व उस समय की सरकार के पास होता है। ऐसे बैंकों में देश की सरकार प्रमुख शेयर होल्डर होती है जिसके पास बैंक का 51% से अधिक हिस्सा होता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भारत की केंद्रीय बैंकिंग संस्था और सर्वोच्च मॉनेटरी अथॉरिटी है। भारत में तीन प्रकार के बैंक हैं, कमर्शियल बैंक, सरकारी बैंक और निजी बैंक। इस लेख के माध्यम से हम सरकारी और निजी बैंको की सूची को जानेंगे और जानेंगे कि वे कब स्थापित हुए।

सरकारी बैंक और उनकी स्थापना

1. भारतीय स्टेट बैंक
स्थापना- 1955 मुंबई, भारत

2. पंजाब नेशनल बैंक
स्थापना- 1908 नई दिल्ली, भारत

3. बैंक ऑफ बड़ौदा
स्थापना- 1908 गुजरात, भारत

4. केनरा बैंक
स्थापना- 1906 बैंगलोर, भारत

5. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
स्थापना- 1919 मुंबई, भारत

6. बैंक ऑफ इंडिया
स्थापना- 1906 मुंबई, भारत

7. इंडियन बैंक
स्थापना- 1907 चेन्नई, भारत

8. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
स्थापना- 1911 मुंबई, भारत

9. इंडियन ओवरसीज बैंक
स्थापना- 1937 चेन्नई, भारत

10. यूको बैंक
स्थापना- 1943 कोलकाता, भारत

11. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
स्थापना- 1935 पुणे, भारत

12. पंजाब एंड सिंध बैंक
स्थापना- 1894 राजेंद्र प्लेस नई दिल्ली, भारत

निजी बैंक और उनकी स्थापना

1. एक्सिस बैंक
स्थापना- 1993, मुंबई, महाराष्ट्र

2. बंधन बैंक
स्थापना- 2015, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

3. सीएसबी बैंक
1920, त्रिशूर, केरल

4. सिटी यूनियन बैंक
1904, तंजावुर, तमिल नाडु

5. डीसीबी बैंक
1930, मुंबई, महाराष्ट्र

6. धनलक्ष्मी बैंक
1927, त्रिशूर, केरल

7. फेडरल बैंक
1931, अलुवा, केरल

8. एचडीएफसी बैंक
1994, मुंबई, महाराष्ट्र

9. आईसीआईसीआई बैंक
1994, मुंबई, महाराष्ट्र

10. इंडसइंड बैंक
1964, मुंबई, महाराष्ट्र

11. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
2015, मुंबई, महाराष्ट्र

12. जम्मू एंड कश्मीर बैंक
1938, श्रीनगर, जम्मू एंड कश्मीर

13. कर्नाटक बैंक
1924, मैंगलूरू, कर्नाटक

14. कोटक महिंद्रा बैंक
2003, मुंबई, महाराष्ट्र

15. आईडीबीआई बैंक
1964, मुंबई, महाराष्ट्र

16. नैनीताल बैंक
1922, नैनीताल उत्तराखंड

17. आरबीएल बैंक
1943, मुंबई, महाराष्ट्र

18. यस बैंक
2004, मुंबई, महाराष्ट्र

भारत सरकार छोटे बैंकों को मिलाकर कुछ बहुत बड़े और मजबूत बैंक बनाने की दिशा में काम कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में, कई सरकारी बैंकों का दूसरे बड़े सरकारी बैंक में विलय कर दिया गया है। इस कारण सरकारी बैंकों की संख्या लगातार घटती जा रही है। इस लेख में हम जानेंगे कि इस समय भारत में कुल कितने सरकारी बैंक बचे हैं। कौन-कौन से हैं? उनके नामों की लिस्ट भी दे रहे हैं। List of public sector’s banks in India.

भारत में सरकारी बैंक कितने हैं?

भारत में इस समय कुल 12 सरकारी बैंक बचे हैं। 1980 के पहले भारत में कुल 20 सरकारी बैंक थे। उसके बाद के वर्षों में कई छोटे और घाटे में चल रहे सरकारी बैंकों का विलय, दूसरे बड़े बैंकों में कर दिया गया है (इसी लेख में, आगे हमने विलय किए गए सरकारी बैंकों की सूची भी दी है)। बैंकों के विलय के पश्चात अब कुल मिलाकर 12 सरकारी बैंक बचे हैं, उनके नाम, स्थापना की तारीख, वेबसाइट और हेडक्वार्टर का पता हम नीचे तालिका में दे रहे हैं-

सरकारी बैंक नाम लिस्ट 2022List of public sectors banks

बैंक का नामस्थापना दिवसवेबसाइट और
हेड ऑफिस/ प्रधान कार्यालय का पता1.भारतीय स्टेट बैंक1 जुलाई 1955https://www.sbi.co.in/
केंद्रीय कार्यालय, स्टेट बैंक भवन, मैडम कामा रोड, मुंबई-400 0212.पंजाब नेशनल बैंक12 अप्रैल 1894www.pnbindia.in
प्रधान कार्यालय, 7, भीखाजी कामा प्लेस, अफ्रीका एवेन्यू, नई दिल्ली-110 066.3..बैंक ऑफ बड़ौदा20 जुलाई 1908https://www.bankofbaroda.in/
केंद्रीय कार्यालय, पीओ बॉक्स नंबर 10046, 9वीं मंजिल, बड़ौदा कॉर्पोरेट केंद्र, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई-400 051।4.केनरा बैंक1 जुलाई 1906canarabank.com
प्रमुख कार्यालय, 112, जेसी रोड, पीबी नंबर 6648, बैंगलोर-5600025.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया11 नवंबर 1919https://www.unionbankofindia.co.in/
प्रधान कार्यालय, 239, विधान भवन मार्ग, नरीमन प्वाइंट, मुंबई-400 021.6.इंडियन बैंक15 अगस्त 1907https://www.indianbank.in/
प्रधान कार्यालय, 31, राजाजी रोड, चेन्नई- 600 0017.बैंक ऑफ इंडिया7 सितंबर 1906https://www.bankofindia.co.in/
प्रधान कार्यालय , स्टार हाउस, सी-5, जी-ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई-400 0518.बैंक ऑफ महाराष्ट्र16 सितंबर 1935https://www.bankofmaharashtra.in/
प्रधान कार्यालय, लोकमंगल, 1501, शिवाजी नगर, पुणे-411 005.9.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया21 दिसंबर 1911https://www.centralbankofindia.co.in/
प्रधान कार्यालय, चंद्रमुखी, नरीमन पॉइंट, मुंबई-4002110.इंडियन ओवरसीज बैंक10 फरवरी 1937https://www.iob.in
केंद्रीय कार्यालय, 763, अन्ना सलाई, पीबी नंबर 3765, चेन्नई-600 02.11.पंजाब एंड सिंध बैंक24 जून 1908https://punjabandsindbank.co.in/
प्रधान कार्यालय, बैंक हाउस, 21, राजिंद्र प्लेस, नई दिल्ली-110008.12.यूको बैंक6 जनवरी 1943https://www.ucobank.com/
प्रधान कार्यालय, 10, बीटीएम सारणी, ब्रेबोर्न रोड, कलकत्ता-700 001.

भारत में बैकों का राष्ट्रीयकरणNationalisation of Banks

भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण दो चरणों में किया गया। पहली बार 1969 में 14 बैंकों का और दूसरी बार 1980 में 6 बैंकों का। इस प्रकार कुल 20 बैकों का राष्ट्रीयकरण करके इन्हें सरकारी बैंक बना दिया गया था।

1969 में देश के जिन 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, उनके नाम हैं-

  1. इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक में विलय)
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा
  3. बैंक ऑफ इंडिया
  4. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  6. केनरा बैंक
  7. देना बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय)
  8. इंडियन बैंक
  9. इंडियन ओवरसीज बैंक
  10. पंजाब नेशनल बैंक
  11. सिंडिकेट बैंक (केनरा बैंक में विलय)
  12. यूको बैंक
  13. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  14. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (पंजाब नेशनल बैंक में विलय)

1980 में जिन 6 और बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, उनके नाम हैं-

  1. पंजाब एंड सिंध बैंक
  2. विजया बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय)
  3. ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया (पंजाब नेशनल बैंक में विलय)
  4. कॉर्पोरेशन बैंक (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय)
  5. आंध्रा बैंक (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय)
  6. न्यू बैंक भारत के (पंजाब नेशनल बैंक में विलय)

इनमें से न्यू बैंक ऑफ इंडिया का 1993 में पंजाब नेशनल बैंक के साथ विलय कर दिया गया। इस प्रकार कुल 19 सरकारी बैंक रह गए। बाद में कई अन्य सरकारी बैंकों को दूसरे बैंकों में मिला दिया गया है, जैसे कि-

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय किए गए बैंकों के नाम: स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, भारतीय महिला बैंक, स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
  • पंजाब नेशनल बैंक में विलय किए गए बैंकों के नाम: ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय किए गए बैंकों के नाम: देना बैंक, विजया बैंक
  • केनरा बैंक में विलय किए गए बैंकों के नाम: सिंडिकेट बैंक
  • इंडियन बैंक में विलय किए गए बैंकों के नाम: इलाहाबाद बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय किए गए बैंकों के नाम: आंध्रा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक

इन बैंकों के विलय के बाद, अब भारत में कुल 12 सरकारी बैंक मौजूद हैं। भारत सरकार, इनमें से कुछ बैंकों का निजीकरण (Privatization) करने की योजना बना रही है। यानी कि आने वाले वर्षों में सरकारी बैंकों की संख्या और भी घट सकती है।

भारत में सरकारी बैंक कौन कौन से है?

भारत में वर्तमान सरकारी बैंक की सूची 2023 (विलय के बाद).
पंजाब नेशनल बैंक नई दिल्ली.
इंडियन बैंक चेन्नई.
भारतीय स्टेट बैंक मुंबई.
केनरा बैंक बैंगलोर.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुंबई.
इंडियन ओवरसीज बैंक चेन्नई.
यूको बैंक कोलकाता.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र पुणे.

2022 में भारत में कितने सरकारी बैंक हैं?

Detailed Solution. सही उत्तर 12 है। भारतीय बैंकिंग प्रणाली में सहकारी ऋण संस्थानों के अलावा 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, 22 निजी क्षेत्र के बैंक, 44 विदेशी बैंक, 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 1,485 शहरी सहकारी बैंक और 96,000 ग्रामीण सहकारी बैंक शामिल हैं

भारत का पहला सरकारी बैंक कौन है?

जी हां, ब्रिटिश शासन काल के दौरान ही कोलकाता में 2 जून 1806 में 'बैंक ऑफ कलकत्ता' की स्थापना की गई और तीन साल बाद बैंक को अपना चार्टर प्राप्त हुआ. इसके बाद 2 जनवरी 1809 में इसे बैंक ऑफ बंगाल (Bank of Bengal) नाम दे दिया गया. यही बैंक आज देश का सबसे बड़ा बैंक है और इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नाम से जाना जाता है.

वर्तमान में कितने सरकारी बैंक है?

यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का होगा विलय। सरकारी बैंकों की संख्या 18 से घटकर 12 हुई।