अंडे के पीले भाग में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है? - ande ke peele bhaag mein kaun sa proteen paaya jaata hai?

अंडे के पीले भाग में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है? - ande ke peele bhaag mein kaun sa proteen paaya jaata hai?

अंडों से मिलने वाले फायदों के बारे में लगभग हर कोई जानता है। इसमें इतने अधिक मात्रा में पोषक
तत्व पायें जाते हैं कि इसे सुपरफ़ूड की श्रेणी में रखा जाता है। आप अंडों का सेवन दिन में कभी भी कर
सकते हैं लेकिन सुबह नाश्ते में इसका सेवन करना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। अंडे प्रोटीन के अच्छे
स्रोत तो हैं ही साथ ही इनमें विटामिन और मिनरल भी बहुत अधिक मात्रा में होता है जिससे आपको पूरे
दिन उर्जा मिलती रहती है।
आज के समय में जब अधिकतर युवा जिम जाते हैं तो डाइट में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा रखने के लिए वे
अंडे का सिर्फ सफ़ेद वाला हिस्सा ही खातें हैं और पीले वाले हिस्से अंडे की ज़र्दी ( Egg yolk) को फेंक
देते हैं। क्या सच में अंडे की ज़र्दी नहीं खानी चाहिए ? क्या अंडे का सफ़ेद वाला हिस्सा ज्यादा फायदेमंद
होता है?
अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल उठ रहें हैं तो आइये जानते हैं कि इन दोनों में ज्यादा फायदेमंद क्या
है?
अंडे का सफ़ेद वाला हिस्सा (Egg White) : कम कैलोरी, अधिक प्रोटीन, जीरो फैट, जीरो कोलेस्ट्रॉल
1- जब आप सिर्फ अंडे के सफ़ेद वाले भाग का सेवन करते हैं तो इसका मतलब है कि आप बिना
कोलेस्ट्रॉल का सेवन किये सिर्फ प्रोटीन ही खा रहे हैं। सारा कोलेस्ट्रॉल अंडे की ज़र्दी में ही होता है। जो
लोग बिना कोलेस्ट्रॉल वाली डाइट को अपना रहे हैं उनके लिए यह अच्छा विकल्प है।
2- अंडे की जर्दी को हटा दें तो भी एक अंडे में लगभग 4 ग्राम प्रोटीन होता है। अंडे के सफ़ेद वाले हिस्से में
कोलेस्ट्रॉल और फैट की मात्रा बिल्कुल भी नहीं होती है। हां अगर आप इसे तेल में फ्राई करके खा रहे हैं
तो उस वजह से ज़रूर कोलेस्ट्रॉल की कुछ मात्रा बढ़ सकती है। कम फैट और प्रोटीन वाली चीजों को
नियमित रूप से खाने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है।
3- एग वाइट या अंडे के सफ़ेद वाले हिस्से में बिल्कुल भी फैट नहीं होता है जबकि पीले वाले हिस्से में 5
ग्राम फैट होता है जिसमें से 2 ग्राम सैचुरेटेड फैट होता है। एक बड़े साइज़ के अंडे के सफ़ेद वाले हिस्से में 7
ग्राम प्रोटीन, 1.3 माइक्रोग्राम फोलेट, 6.6 माइक्रोग्राम सेलेनियम, 2.3 मिलीग्राम कैल्शियम, 3.6 मिलीग्राम
मैग्नीशियम, 4.9 मिलीग्राम फॉस्फोरस और रिबोफ्लेविन की थोड़ी सी मात्रा होती है। इस लिहाज से देखा
जाए तो एग वाइट बॉडी बिल्डिंग करने वाले या जिम जाने वाले लोगों के लिए सबसे फायदेमंद चीज है।

4- अंडे का सफ़ेद वाला हिस्सा खाने से ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है।
5- अंडे के सफ़ेद हिस्से में मौजूद आयरन की मात्रा, बाल झड़ने और बालों से जुड़ी अन्य समस्याओं से
राहत दिलाने में मदद करती है।
6- इसमें मौजूद विटामिन इ की अधिक मात्रा चेहरे से मुहांसे, दाग धब्बे और झुर्रियां हटाने में मदद करती
है।

1mg पर उचित दामों में अच्छी क्वालिटी वाले विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट खरीदें. यहां क्लिक करें.

अंडे की ज़र्दी (Egg Yolks) : विटामिन और मिनरल से भरपूर
यह सच है कि अंडे की जर्दी में प्रोटीन की मात्रा कम होती है लेकिन इसके बावजूद भी यह सेहत के लिए
बहुत फायदेमंद है।
1- अंडे के पीले हिस्से में सफ़ेद हिस्से की तुलना में ज्यादा विटामिन, मिनरल और ज्यादा फैट पाया जाता
है। इसमें विटामिन बी-6, बी-12, ए, डी, इ और के अधिक मात्रा में पाया जाता है जबकि एग वाइट में
विटामिन ए, डी, इ और के नहीं पाया जाता है।
2- अंडे की ज़र्दी में ओमेगा-3 फैट, फोलेट, कोलिन, सेलेनियम, आयरन और जिंक भी पर्याप्त मात्रा में
होता है जो अच्छी सेहत के लिए बहुत ज़रूरी हैं।
3- अंडे में पाए जाना वाला कोलिन, एक तरह का विटामिन होता है और यह मस्तिष्क के विकास के लिए
बहुत ज़रूरी होता है। यह मांसपेशियों को नियंत्रित रखने और याददाश्त मजबूत करने में भी मददगार है।
इसके अलावा कोलिन में एंटी-इंफ्लेमेटरी क्षमताएं होती है और इसके सेवन से महिलाओं में स्तन कैंसर
का खतरा कम होता है। आपको बता दें कि एक अंडे में लगभग 215 मिलीग्राम कोलिन पाया जाता है।
4- अंडे की ज़र्दी में पाए जाने वाला विटामिन ए आंखों को स्वस्थ रखने और उनकी रोशनी बढ़ाने में भी
मदद करता है।
इस लिहाज से देखा जाए तो अंडे की ज़र्दी भी उतनी ही फायदेमंद है। वैसे कई डायटीशियन द्वारा और
रिसर्च शोध में यह बताया गया है कि रोजाना एक अंडा खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नहीं बढ़ती
है और ना ही इससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता है। इसलिए आप रोजाना एक पूरा अंडा उबालकर खा सकते हैं। अगर आपको कुछ ख़ास मैक्रोन्यूट्रीएंट की ज़रूरत है तो उसके हिसाब से आपको अंडे का सफ़ेद वाला हिस्सा खाना चाहिए।

अंडे का पीला भाग क्यों खाना चाहिए?

इसमें फैट और गुड कोलेस्ट्रॉल की अच्छी मात्रा होती है. अंडे के पीले भाग में घुलनशील विटामिन्स, मिनरल्स और दूसरे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो शरीर के लिए जरूरी हैं. कई बार ऐसा कहा जाता है कि अंडे का पीला भाग खाना अनहेल्दी हो सकता है. खास तौर से हार्ट के लिए, क्योंकि ये डायटरी कोलेस्ट्रॉल का सोर्स होता है.

अंडे के पीले भाग में कौन सा विटामिन पाया जाता है?

अंडे के पीले भाग में विटामिन डी (Vitamin D) , विटामिन ए (Vitamin A) , प्रोटीन (Protein), विटामिन बी (Vitamin B) पाए जाते हैं।

अंडे की सफेदी में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है?

अंडे की सफेदी में एविडिन नामक प्रोटीन होता है, जो बायोटिन को बहुत संकुलित रखता है, हालांकि एक सहसंयोजक बंधता के माध्यम से नहीं। प्रोटीन आहार प्रोटीन के पाचन के दौरान उत्सर्जित बायोटिन को संकुलित रखता है और इसके अवशोषण को रोकता है।

अंडे के कौन से भाग में प्रोटीन पाया जाता है?

अंडे की सफेदी और जर्दी दोनों में लगभग बराबर मात्रा में प्रोटीन होता है। इसलिए आपको केवल अंडे की सफेदी का ही नहीं, अंडे की जर्दी का सफेद भाग दोनों का सेवन करना चाहिए।