यूपी पुलिस में कितने टेस्ट होते हैं? - yoopee pulis mein kitane test hote hain?

कितने पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में महिला कॉन्सटेबल को 26,210 और फायरमैन के पद पर 172 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

इंडियन रेलवे में 10वीं पास के लिए 323 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें सैलरी और सेलेक्शन प्रॉसेस

भर्ती प्रक्रिया

यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होगी। शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रॉसेस, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट देना होगा। इन परीक्षाओं में आवेदकों की परफॉर्मेंस के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

बड़ी खबर : यूपी सरकार की सशर्त अनुमति, लिखित और प्रायोगिक परीक्षाएं कर लें माध्यमिक स्कूल

कितने अंकों की होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस में साल 2018 में हुई कॉन्सटेबल भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह परीक्षा 300 अंकों की होगी। प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक सही जवाब पर दो अंक मिलेगा जबकि गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी। इसमें सामान्य ज्ञान से 38 प्रश्न, सामान्य हिंदी से 37 प्रश्न, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता से 38 प्रश्न, मानसिक योग्यता, बुद्धि और तर्क क्षमता से 37 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य ज्ञान एवं संख्यात्मक और मानसिक क्षमता विषय के 76-76 अंक के और बुद्धि और तर्क क्षमता विषय और सामान्य हिंदी एवं मानसिक योग्यता से 74-74 अंक के प्रश्न होंगे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस, परीक्षा पैटर्न – UP Police Constable Syllabus, Exam Pattern: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 में सिलेक्शन चाहते है तो आप अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू करके इसकी बेहतर तैयारी कर सकते है। परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी रणनीति बनाने के लिए आपको Up Police Constable 2022 Syllabus और Up Police Exam Pattern 2022 की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसीलिए इस लेख में हमने इस आर्टिकल में UP Police Constable Syllabus in Hindi से जुडी सभी जानकारी प्रदान की है जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

यह भी देखें: UP Police Constable Eligibility Criteria – यूपी पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा, लम्बाई

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है। जिसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए अच्छा अवसर है जो सभी उप पुलिस की सरकारी नौकरी पाना चाहते है। जिसकी परीक्षा की तैयारी के लिए आपको खास रणनीति बनाने की आवश्यकता है। ऐसे में यह आर्टिकल UP Constable Syllabus 2022, Exam Pattern परीक्षा की तैयारी के लिए आपकी मदद करेगा।

UP Police Constable Highlights
संस्था का नाम (Organisation) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB )
परीक्षा का नाम (Name of Exam) यूपी पुलिस कांस्टेबल (UP Police Constable)
श्रेणी (Category) यूपी पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम (UP Police Constable Syllabus)
परीक्षा स्तर (Exam Level) राज्य सरकार (State Goverment)
परीक्षा का तरीका (Mode of Exam) ऑनलाइन (Online)
विषय (Subjects)
  • General Hindi
  • General Knowledge
  • Numerical & Mental Ability Test
  • Mental Aptitude /Intelligence /Reasoning
आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2022 – UP Police Constable Exam Pattern 2022

उप्र पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा को 4 भागों में विभाजित किया गया है जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, आईक्यू और रीज़निंग के विषयों से सम्बंधित प्रश्न आएंगे। यहां नीचे दी गयी तालिका से आप UP Police Constable Exam Pattern 2022 की जांच कर सकते है।

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (Number of Questions)कुल अंक (Total Marks)
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) 38 प्रश्न 76 अंक
सामान्य हिंदी (General Hindi) 37 प्रश्न 74 अंक
संख्यात्मक क्षमता ( Numerical Ability) 38 प्रश्न 76 अंक
मानसिक योग्यता / बुद्धि / तर्क क्षमता (Mental Aptitude/IQ/Reasoning Ability) 37 प्रश्न 74 अंक
कुल (Total) 150 प्रश्न 300 अंक

उप पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न 2022 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:

  1. प्रश्नपत्र के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।
  2. प्रश्नपत्र की भाषा के लिए हिंदी और अंग्रेजी के विकल्प मौजूद होंगे।
  3. परीक्षा कुल 300 नंबर की होगी जिसमें कुल 150 प्रश्न आएंगे।
  4. प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होगा।
  5. प्रश्नपत्र में कुल 4 खंड होंगे। जिसमें General Hindi, General Knowledge, Numerical & Mental Ability Test, and Mental Aptitude /Intelligence /Reasoning के विषय से सम्बंधित प्रश्न शामिल होंगे।
  6. Negative Marking: यूपी कांस्टेबल परीक्षा में 0.5 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  7. परीक्षा की अवधि (Exam duration) 2 घंटे की होगी। उम्मीदवार सिर्फ उसी प्रश्न का उत्तर दें जो उन्हें आता हो। क्यूंकि गलत उत्तर देने पर आपके अंक काटे जायेंगे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस – UP Police Constable Syllabus in Hindi

किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसका सिलेबस जानना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि एग्जाम के सिलेबस की पूरी जानकारी के बाद आप उस परीक्षा के तैयारी के लिए अच्छी स्ट्रेटजी बना सकते हैं जो स्ट्रेटजी आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में मददगार होगी। कांस्टेबल परीक्षा में बेहतर सफलता की तैयारी के लिए आपका UP Police Constable Syllabus को जानना जरूरी है जिसके बाद आप परीक्षा से जुड़े सभी विषयों की अच्छी तैयारी के लिए टाइम टेबल बना सकते है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस: सामान्य ज्ञान (UP Police Constable Syllabus: General Knowledge)

सभी उम्मीदवार नियमित रूप से सामान्य ज्ञान के विषय को पढ़ें। क्यूंकि इस सेक्शन के माध्यम से उम्मीदवार की जनरल नॉलेज को टेस्ट किया जाता है। यहाँ नीचे दी गयी तालिका के माध्यम से आप समान्य ज्ञान के यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस की जांच कर सकते है।

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • भारतीय संस्कृति (Indian Culture)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध (Relations between India and its neighbouring countries)
  • आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद (Internal security and terrorism)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • वस्तु एवं सेवा कर (Goods and services Tax)
  • उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक प्रथाएँ (Education, culture and social practices of Uttar Pradesh state)
  • भारतीय कृषि (Indian Agriculture)
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध (Relations between India and its neighbouring countries)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस और सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था (Revenue, police and general administrative arrangements in Uttar Pradesh)
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समकालीन विषय (Contemporary subjects of national and international importance)
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन (National and international organizations)
  • जनसंख्या, पर्यावरण और शहरीकरण (Population, Environment and Urbanization)
  • प्रदर्शन और उसका प्रभाव (Demonstrations and its impact)
  • मानवाधिकार (Human rights)
  • विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव (Demonetization and its impact)
  • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन (Social Media Communication)
  • देश / राजधानियाँ / मुद्राएँ (Countries / Capitals / Currencies)
  • किताबें और उसके लेखक (Books and its author)
  • महत्वपूर्ण दिन (Important days)
  • खोजों (Discoveries)
  • पुरस्कार और सम्मान (Awards and honours)
  • भारतीय और विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन (Indian and World Geography & Natural Resources)
  • व्यापार एवं वाणिज्य (Trade and Commerce)
  • साइबर अपराध (Cyber crime)

यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस: सामान्य हिंदी (UP Police Constable Syllabus: General Hindi)

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के सिलेबस में सामान्य हिंदी भी शामिल है। जिसे मजबूत करने के लिए आपको हिंदी व्याकरण में शामिल सभी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ना आवश्यक है। आप यहाँ से सामान्य हिंदी विषय के यूपी कांस्टेबल सिलेबस को चेक कर सकते है।

सामान्य हिंदी (General Hindi)
  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें
  • हिन्दी वर्णमाला
  • तद्भव-तत्सम
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • अनेकार्थक
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • वाच्य
  • अव्यय
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • सन्धि
  • समास
  • विराम-चिन्ह
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • रस
  • छन्द
  • अलंकार
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्दी भाषा में पुरस्कार
  • विविध

यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस: न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड (UP Police Constable Syllabus: Numerical Aptitude)

न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड (Numerical Aptitude)
  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • दशमलव अंश (Decimal & Fraction)
  • एचसीएफ एलसीएम (HCF LCM)
  • अनुपात और अनुपात (Ratio & Proportion)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ हानि (Profit & Loss)
  • छूट (Discount)
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest and Compound Interest)
  • साझेदारी (Partnership)
  • कार्य समय (Time & Work)
  • दूरी (Distance)
  • टेबल और ग्राफ का उपयोग (Use of Table & Graph)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)

Mental Ability / Mental Aptitude/ IQ / Reasoning Ability

यहां आपको मेंटल एबिलिटी / मेंटल एप्टीट्यूड / आईक्यू / रीजनिंग एबिलिटी के सिलेबस की लिस्ट दी गयी है:

#Mental Ability / Mental Aptitude

Mental AbilityMental Aptitude
  • Logical Diagrams
  • Symbol-Relationship Interpretation
  • Codification
  • Perception Test
  • Word formation Test
  • Letter and number series
  • Word and alphabet Analogy
  • Common Sense Test
  • Letter and number coding
  • Direction sense Test
  • Logical interpretation of data
  • Forcefulness of argument
  • Determining implied meanings
  • Public Interest
  • Law & Order
  • Communal Harmony
  • Crime Control
  • Rule of Law
  • Ability of Adaptability
  • Professional Information (Basic level)
  • Police System
  • Contemporary Police Issues & Law and order
  • Basic Law
  • Interest in Profession
  • Mental Toughness
  • Sensitivity towards minorities and underprivileged
  • Gender sensitivity

#IQ / Reasoning

Intelligence Quotient
  • Relationship and Analogy Test
  • Spotting out the dissimilar
  • Series Completion
  • Coding-Decoding
  • Direction Sense Test
  • Blood Relation
  • Problems based on the alphabet
  • Time sequence test
  • Venn Diagram and chart type test
  • Mathematical ability Test
  • Arranging in order
Reasoning
  • Analogies
  • Similarities
  • Differences
  • Space visualization
  • Problem-solving
  • Analysis and Judgment
  • Decision-making
  • Visual memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship
  • Concepts
  • Arithmetic reasoning
  • Verbal and figure classification
  • Arithmetical number series
  • Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships
  • Arithmetical computations and other analytical functions

UP Police Constable Syllabus & Exam Pattern FAQs

Q.1. क्या उप पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु में छूट होगी?
Ans. जी हाँ, आरक्षित वर्ग के लिए सेवानिवृत्ति की आयु में छूट दी जाएगी। सामान्य / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी गयी है जबकि SC/ST उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गयी है।
Q.2. उप पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे?
Ans. परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQs) प्रश्न पूछे जाएंगे।
Q.3. क्या परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी?
Ans. हाँ, गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। अर्थात दो गलत उत्तर देने पर 1 अंक काटा जायेगा।

उम्मीद है, यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (UP Police Constable Syllabus & Exam Pattern) से जुड़ा यह लेख सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण था। अब क्यूंकि आप सभी को सिलेबस और पैटर्न के बारे में पता है। तो आप सभी उप पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी स्ट्रेटेजी बना कर इसकी शुरुआत कर सकते है। अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते है।

यूपी पुलिस में कितने एग्जाम होते हैं?

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा होगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में 4 खंड होते हैं जो (i) सामान्य ज्ञान, (ii) सामान्य हिन्दी, (iii) संख्यात्मक और मानसिक क्षमता, (iv) मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता हैं

यूपी पुलिस में कितने नंबर से पास होते हैं?

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पास करने के लिए 40% अंक लाने होते हैं इसके साथ ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को भी परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के तरह 40% अंक ही लाने होते हैं

यूपी पुलिस में कौन कौन से विषय आते हैं?

परीक्षा पैटर्न (UP Police Constable Exam Pattern) - परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 38 प्रश्न, सामान्य हिंदी से 37 प्रश्न, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता से 38 प्रश्न, मानसिक योग्यता, बुद्धि और तर्क क्षमता से 37 प्रश्न पूछे जाएंगे।

UP पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2020?

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के कुल 4588 पदों पर आवेदन आमंत्रित करेगी और वर्ष 2022-23 में कुल 4000 कांस्टेबल पदों पर पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी कि जाएगी। वर्तमान समय में 5438 कांस्टेबल पदों पर भर्ती कि कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।