रीजनिंग में कौन से क्वेश्चन आते हैं? - reejaning mein kaun se kveshchan aate hain?

Reasoning Questions in hindi :- नमस्ते दोस्तों! मैं एक बार फिर से आपके लिए Reasoning Questions with Answers लेकर आया हूँ जो प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, UPSC, RRB, IBPS, Bank , Railway , Defense या अन्य कोई भी परीक्षा हो, उसमें रीजनिंग सेक्शन में वर्बल, नॉन- वर्बल और लॉजिकल से जुड़े रीजनिंग के प्रश्न जरूर पूछें जाते हैं। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में  रिजनिंग के प्रश्न (Reasoning Questions) घुमा फिरा कर पूछे जाते हैं।

जैसा कि आप सभी अभ्यार्थी जानते होंगे कि ( रिजनिंग विषय ) कितना महत्वपूर्ण होता है । रिजनिंग का हिंदी में मतलब (Reasoning in hindi) तर्कशक्ति , विवेक बुद्धि से है। मतलब की रीजनिंग के प्रश्नो (Reasoning Questions) को हल करने के लिये आपका दिमाग कितना तेज चल सकता है। इससे आपका तर्कशक्ति अच्छे से काम करेगी। 

यह भी पढ़े - Venn Diagram Questions Answers in Hindi

यहाँ पर SSC और बैंक परीक्षाओं के लिए हिंदी में Reasoning Questions with Answers Quiz के साथ उपलब्ध हैं। इसलिए आप सभी निचे दिए गये रीजनिंग प्रश्नोत्तरी (Reasoning Questions in Hindi) के साथ अभ्यास कीजिये।

रीजनिंग में कौन से क्वेश्चन आते हैं? - reejaning mein kaun se kveshchan aate hain?

Reasoning Questions in Hindi with Answer | रीजनिंग के प्रश्न उत्तर

रीजनिंग के क्वेश्चन :- इस लेख में हमने हिंदी में Reasoning Questions in hindi साझा किया हैं। यह रीजनिंग के प्रश्न उत्तर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं। रीजनिंग के क्वेश्चन अलग अलग विषयो पर आधारित है जैसे- कैलेण्डर, लाभ और हानि , प्रतिशत दर , ऊँचाई और दूरी , साधारण ब्याज , स्टॉक और शेयर , दिशा और दूरी , साझेदारी , उम्र पर समस्याएं , घड़ी , समय और काम , चक्रवृद्धि ब्याज , नंबर पर समस्याएं , बैंकर का डिस्काउंट आदि।

Reasoning Questions in Hindi | रीजनिंग के प्रश्न

प्रश्‍न (1)  फल : आम :: स्‍तनपायी : ?
(A) सांप
(B) गौरेया
(C) मछली
(D) गाय

प्रश्‍न (2)  पर्वत : पहाड़ :: नदी : ?
(A) नहर
(B) समुद्र
(C) ग्‍लेशियर
(D) सड़क

प्रश्‍न (3)  पृथ्‍वी : अक्ष :: पहिया : ?
(A) टायर
(B) सड़क
(C) धुरा
(D) कार

प्रश्‍न (4)  नीचे दिए गए शब्‍दों को एक सार्थक क्रम में व्‍य‍वस्थित करें।
(1) डॉक्‍टर, (2) मरीज, (3) रोगानिदान, (4) बिल, (5) इलाज
(A) 2,1,3,5,4
(B) 1,2,3,4,5
(C) 3,2,1,5,4
(D) 4,1,3,2,5

प्रश्‍न (5)  5 : 124 :: 7 : ?
(A) 342
(B) 343
(C) 248
(D) 125

प्रश्‍न (6)  यदि DA IF से सम्‍बंधित है, तो NK किससे सम्‍बंधित होगा।
(A) SP
(B) PS
(C) PR
(D) SR

प्रश्‍न (7)  बैडमिंटन : कोर्ट::
(A) हॉकी : छड़ी
(B) स्‍कैटिंग : रिंक
(C) क्रिकेट : बल्‍ला
(D) फुटबॉल : गोल

प्रश्‍न (8)  CFDB:XUWY::GJHF:?
(A) SPRT
(B) TSQU
(C) TQSU
(D) SPTR

प्रश्‍न (9)  जिस प्रकार पौधे का संबंध वृक्ष से है उसी प्रकार लड़की का संबंध किससे है।
(A) औरत
(B) बहन
(C) माँ
(D) पत्‍नी

प्रश्‍न (10)  बर्फ : शीतलता :: पृथ्‍वी : ?
(A) भार
(B) गुरूत्‍वाकर्षण
(C) जंगल
(D) समुद्र

प्रश्‍न (11)  नोकया : हेंडसेट :: रीबोक : ?
(A) जूते
(B) किताबें
(C) पाठक
(D) घडियॉ

प्रश्‍न (12)  भारत : नई दिल्ली :: पाकिस्‍तान : ?
(A) रावलपिंडी
(B) पेशावर
(C) लाहौर
(D) इस्‍लामाबाद

प्रश्‍न (13)  विद्यालय : अध्‍यापक :: फुटबॉल : ?
(A) खेल
(B) गोल
(C) कीपर
(D) कोच

प्रश्‍न (14)  इस्‍पात : रेल :: ? : रनवे
(A) लकड़ी
(B) कांच
(C) मिश्र धातु
(D) कंक्रीट

प्रश्‍न (15)  मस्तिष्‍क : विचार ::
(A) पेट : भूख
(B) आकाश : रौशनी
(C) विद्युत : डायनेमो
(D) जल : वाष्‍प

प्रश्‍न (16)  POLICE : OPILEC :: LEADER : ?
(A) ELDARE
(B) LEDARE
(C) ELADRE
(D) ELDAER

प्रश्‍न (17)  शेर : मांद :: खरगोश : ?
(A) छेट
(B) गढ्ढा
(C) बिल
(D) खाई

प्रश्‍न (18)  P, T का पिता है T, M की पुत्री है M, K की पुत्री है P का K से क्‍या संबंध है।
(A) भाई
(B) दामाद
(C) पौत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Youtube Par Coment Karke Paise kamaye

प्रश्‍न (19)  A की माता B के पिता की एक मात्र पुत्री है। B की पत्‍नी से A का क्‍या संबंध है।
(A) मामी
(B) बहन
(C) भतीजी
(D) चाची

प्रश्‍न (20)  य‍दि परसों सोमवार था, तो परसों कौन सा दिन होगा।
(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) इनमें से कोई नहीं


यह भी पढ़े - Trigonometry All Formula

उम्मीद करता हूँ कि Reasoning Questions in hindi आपके आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। 

You May Like This

आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो दोस्तो के साथ शेयर कीजिये। यदि आपको इस लेेेख में कोई गलती मिली हो तो comment करके हमे बताएं। हम आपके अनुभव को और बेहतर कर सकते हैं।

यह Reasoning Questions with answers [रीजनिंग प्रश्न उत्तर] आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होगे। अगर आपको अन्य विषय के Question Answer या Pdf book, bdf notes चाहिए तो हमें कमेंट करके बताए।

 इसी प्रकार के पीडीएफ नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी की update के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़िये। 👇👇👇

रीजनिंग में क्या क्या पूछा जाता है?

रीजनिंग के क्वेश्चन अलग अलग विषयो पर आधारित है जैसे- कैलेण्डर, लाभ और हानि , प्रतिशत दर , ऊँचाई और दूरी , साधारण ब्याज , स्टॉक और शेयर , दिशा और दूरी , साझेदारी , उम्र पर समस्याएं , घड़ी , समय और काम , चक्रवृद्धि ब्याज , नंबर पर समस्याएं , बैंकर का डिस्काउंट आदि।

रीजनिंग में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

रीजनिंग [सभी अध्याय] - All Reasoning Tricks in Hindi.
रीजनिंग- वर्ण-माला (Alphabets).
रीजनिंग-सादृश्यता (Analogy).
रीजनिंग- श्रृंखला (Series).
रीजनिंग-कोडिंग और डिकोडिंग (Coding And Decoding).
रीजनिंग-दिशा और दूरी (Directions And Distance).
रीजनिंग-संकेत और अंकनपद्धति (Symbols And Notations).

रीजनिंग में कुल कितने चैप्टर होते हैं?

कई चैप्टर होते हैं इनमें सिमिलैरिटी एनेलॉजी, क्लासिफिकेशन, कोडिंग-डिकोडिंग, सीरीज टेस्ट, क्लॉक, कैलेंडर व क्यूब, मैट्रिक्स, स्कोरिंग, नंबर मैट्रिक्स, अल्फाबेट मैट्रिक्स, वर्ल्ड फ्रेमिंग, वर्ल्ड अरेंजमेंट, रैकिंग, सिटिंग अरेजमेंट, मैथेमैटिकल रीजनिंग, नंबर पजल, साइकॉलजिकल रीजनिंग, एनेलैटिकल रीजनिंग आदि हैं

रीजनिंग कैसे किया जाए?

रीजनिंग को कैसे बनाएं आसान.
रीजनिंग पर करे फोकस रीजनिंग विषय की तैयारी के लिए सबसे पहले हमे आसान topic या चैप्टर से शुरुआत करनी चाहिए। ... .
रीजनिंग के सवालो को हल करने में रखे रुचि ... .
शार्ट फॉर्मूले को रखे याद ... .
रीजनिंग की तैयारी के लिए करे शांत जगह का चुनाव ... .
ग्राफ का करें इस्तेमाल.