यूपी में समर वेकेशन कब होगा? - yoopee mein samar vekeshan kab hoga?

यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों में 2022 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार वर्ष 2022 में स्कूलों में 119 दिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा। उसका ब्यौरा कुछ इस तरह है। एक तो इस बार रविवार को आठ बड़े पर्व पड़े रहे हैं जिनकी छुट्टियां नहीं मिलेंगी। रविवार के पर्वों को शामिल करते हुए साल में 75 दिन अवकाश रहेगा। इसमें शीतकालीन और ग्रीष्कालीन के 42 अवकाश भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अन्य 44 रविवार की छुट्टियां हैं। अन्य रविवार को सम्मिलित करने पर कुल 119 दिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा। छुट्टियों का कैलेंडर दिसम्बर माह में जारी किया गया था।

Schools Fees : स्कूलों में नए सत्र में बढ़ेगी फीस यूपी सरकार ने दी अनुमति, 9 फीसद से अधिक बढ़ेगा पैरेंट्स पर भार, समझें गणित

30 अप्रैल तक 27 दिन रहा अवकाश

24 अप्रैल तक 18 रविवार की छुट्टियां चली गईं हैं। इसके अलावा जनवरी में 14 को मकर संक्राति, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 16 फरवरी में गुरु रविदास और मार्च में होली से सम्बंधित तीन छुट्टियां मिल चुकी हैं। 13 अप्रैल को बैसाखी, 14 अप्रैल अबंडेकर जयंती और 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टियां मिल चुकी हैं। तो इस प्रकार 30 अप्रैल तक 27 दिन स्कूलों में अवकाश रहा है। अब एक मई से लेकर 31 दिसम्बर तक कुल 92 दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा।

यूपी में स्कूल जाने वाले हर बच्चे की बनेगी यूनिक आइडी

इन पर्व पर नहीं बंद होंगे स्कूल

रविवार को पड़ने वाले पर्वों में सबसे पहले नौ जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जन्म तिथि पर अवकाश पड़ा, जिसका नुकसान बच्चों और स्कूली शिक्षकों को उठाना पड़ा। अब अगला रविवार को पड़ने वाला पर्व 10 अप्रैल को रामनवमी, 10 जुलाई को बकरीद, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 9 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद, बारावफात/ महर्षि बाल्मीकि जयंती, 23 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 30 अक्टूबर को छठ पूजा पर्व एवं 25 दिसंबर को क्रिसमस शामिल हैं।

स्कूल में दो दिन का पांच बार होगा अवकाश

जहां एक तरफ नुकसान है तो एक तरफ फायदा भी होने वाला है। रविवार के आगे या पीछे पड़ रहे पर्व की वजह से लगातार दो दिन छुट्टी का लाभ भी मिलेगा। इन पर्वों में वसंत पंचमी पांच फरवरी शनिवार पड़ चुकी है, जिसका लाभ मिला। अब आगे बुद्ध पूर्णिमा 16 मई सोमवार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त सोमवार, चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर शनिवार, दीपावली 24 अक्टूबर सोमवार, सरदार बल्लभ भाई पटेल जन्मतिथि/आचार्य नरेंद्र देव जयंती 31 अक्टूबर सोमवार शामिल है। अपरिहार्य परिस्थितियों में जिलाधिकारी की ओर से घोषित अवकाश देय होगा।

महिला टीचरों के लिए अवकाश

हरितालिका तीज अथवा हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी एवं हलषष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी का अवकाश सिर्फ शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं के लिए स्वीकृत किया गया है।

अप्रैल में पड़ने वाली छुट्टियां

छुट्टियों का कैलेंडर जारी

यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों में 2022 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार वर्ष 2022 में स्कूलों में 119 दिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा। उसका ब्यौरा कुछ इस तरह है। एक तो इस बार रविवार को आठ बड़े पर्व पड़े रहे हैं जिनकी छुट्टियां नहीं मिलेंगी। रविवार के पर्वों को शामिल करते हुए साल में 75 दिन अवकाश रहेगा। इसमें शीतकालीन और ग्रीष्कालीन के 42 अवकाश भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अन्य 44 रविवार की छुट्टियां हैं। अन्य रविवार को सम्मिलित करने पर कुल 119 दिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा। छुट्टियों का कैलेंडर दिसम्बर माह में जारी किया गया था।

School Holidays : अप्रैल से दिसम्बर तक कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल जानें

पांच अप्रैल तक 20 दिन रहा अवकाश

मार्च तक 14 रविवार की छुट्टियां चली गईं हैं। इसके अलावा जनवरी में 14 को मकर संक्राति, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 16 फरवरी में गुरु रविदास और मार्च में होली से सम्बंधित तीन छुट्टियां मिल चुकी हैं। तो इस प्रकार पांच अप्रैल तक 20 दिन स्कूलों में अवकाश रहा है। अब एक अप्रैल से लेकर 31 दिसम्बर तक कुल 99 दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा।

इन पर्व पर नहीं बंद होंगे स्कूल

रविवार को पड़ने वाले पर्वों में सबसे पहले नौ जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जन्म तिथि पर अवकाश पड़ा, जिसका नुकसान बच्चों और स्कूली शिक्षकों को उठाना पड़ा। अब अगला रविवार को पड़ने वाला पर्व 10 अप्रैल को रामनवमी, 10 जुलाई को बकरीद, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 9 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद, बारावफात/ महर्षि बाल्मीकि जयंती, 23 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 30 अक्टूबर को छठ पूजा पर्व एवं 25 दिसंबर को क्रिसमस शामिल हैं।

School Holidays in April 2022 : अप्रैल में स्कूल में रहेगी कई दिन की छुट्टी, जानें पूरे साल कितने दिन बंद रहता है स्कूल

स्कूल में दो दिन का पांच बार होगा अवकाश

जहां एक तरफ नुकसान है तो एक तरफ फायदा भी होने वाला है। रविवार के आगे या पीछे पड़ रहे पर्व की वजह से लगातार दो दिन छुट्टी का लाभ भी मिलेगा। इन पर्वों में वसंत पंचमी पांच फरवरी शनिवार पड़ चुकी है, जिसका लाभ मिला। अब आगे बुद्ध पूर्णिमा 16 मई सोमवार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त सोमवार, चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर शनिवार, दीपावली 24 अक्टूबर सोमवार, सरदार बल्लभ भाई पटेल जन्मतिथि/आचार्य नरेंद्र देव जयंती 31 अक्टूबर सोमवार शामिल है। अपरिहार्य परिस्थितियों में जिलाधिकारी की ओर से घोषित अवकाश देय होगा।

महिला शिक्षकों के लिए अवकाश

हरितालिका तीज अथवा हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी एवं हलषष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी का अवकाश सिर्फ शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं के लिए स्वीकृत किया गया है।

अप्रैल में पड़ने वाली छुट्टियां

13 अप्रैल (बुधवार) - बैसाखी
14 अप्रैल (गुरुवार) - अबंडेकर जयंती
15 अप्रैल (शुक्रवार) - गुड फ्राइडे

चार रविवार भी हैं -

- 3 अप्रैल
- 10 अप्रैल
- 17 अप्रैल
- 24 अप्रैल ।

गर्मी की छुट्टी कब मिलेगी 2022 up?

Schools Summer Vacation 2022: उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गया है। अब स्कूल 16 जून को खुलेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि शासनादेश के अनुसार सभी विद्यालय शुक्रवार से बंद रहेंगे।

स्कूल की छुट्टी कब तक है 2022 up?

मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश की चेतावनी के बाद छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए डीएम ने मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है. आदेश के मुताबिक, लखनऊ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 11 अक्टूबर (मंगलवार) को भी बंद रहेंगे.

स्कूल की छुट्टी कब तक है 2022 HP?

इस बार सितंबर में कुल 7 छुट्टियों में से 5 छुट्टियां शनिवार और रविवार की मिलने वाली हैं. इसके अलावा 23 सितंबर 2022 को शहीद दिवस और 26 सितंबर 2022 को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में कुल 7 छुट्टियां इस बार सितंबर के महीने में होने वाली हैं.

यूपी में समर वेकेशन कब से हो रहा है?

यूपी : 21 मई से 30 जून तक. महाराष्ट्र : कक्षा 1 से 9वीं तक और 11वीं के लिए समर वेकेशन 12 जून तक थीं.