विद्युत मापक यंत्र कितने प्रकार के होते हैं? - vidyut maapak yantr kitane prakaar ke hote hain?

वैधुतिक मापक यन्त्र क्या है

वैधुतिक मशीनों एवं उपकरणों के प्रचालन , अनुरक्षण तथा मरम्मत के लिए हमें विभिन्न प्रकार की वैद्युतिक राशियों के मापन की आवश्यकता होती है ; जैसे – वोल्टेज , धारा , आवृत्ति प्रतिरोध तथा पॉवर आदि । इन वैद्युतिक राशियों के मापन के लिए उपयोग किये जाने वाले यन्त्र , वैधुतिक मापक यन्त्र कहलाते हैं । ये मापक यन्त्र , विद्युत धारा के किसी न किसी प्रभाव के उपयोग पर आधारित होते हैं , जैसे 

1. स्थिर – वैद्युत प्रभाव ( Electro – static effect ) , 

2 वैद्यत – चुम्बकीय प्रभाव ( Electro – magnetic effeet ) 

3 वैद्युत – ऊष्मीय प्रभाव ( Electro – thermal effect ) 4. वैद्युत – रासायनिक प्रभाव ( Electro – chemical effect ) आदि । 

किसी वैद्युत प्रभाव से किसी वैद्युतिक राशि के मापन के लिए यन्त्र में जो युक्ति ( device ) प्रयोग की जाती है वह सैन्सर ‘ ( sensor ) कहलाती है

 वैद्युतिक मापक यन्त्रों को कितने प्रकार के होते हैं

वैद्युतिक मापक यन्त्रों को निम्न दो प्रमुख वर्गों में रखा जा सकता है 

1. प्राथमिक यन्त्र 

2 द्वितीयक यन्त्र 

प्राथमिक यन्त्र (Primary Instruments )

वह यन्त्र , जो किसी सूचक युक्ति के द्वारा किसी वैद्युतिक राशि की केवल उपस्थिति दर्शाता है , प्राथमिक यन्त्र कहलाता है । 

उदाहरण के लिए किसी विद्युत धारावाही चालक के निकट रखी ‘ चुम्बकीय सुई उस चालक में से विद्युत धारा प्रवाह की उपस्थिति दर्शाती है । इसी प्रकार टैन्जेन्ट गैल्वेनोमीटर , विद्युत धारा प्रवाह की उपस्थिति तथा दिशा दर्शाता है ।

 द्वितीयक यन्त्र (Secondary Instrument)

वह यन्त्र , जो किसी सूचक युक्ति ( जैसे संकेतक ) के द्वारा किसी पूर्वांकित पैमाने पर किसी वैद्युतिक राशि का मान दर्शाता है , द्वितीयक यन्त्र कहलाता है । द्वितीयक यन्त्र मुख्यतः निम्न तीन प्रकार के होते हैं 

1. सूचक या इन्डोकेटिंग यन्त्र

2 रिकॉर्डिंग यन्त्र  

3. इन्टीग्रेटिंग यन्त्र ।  

सूचक या इन्डीकेटिंग यन्त्र (Indicating Instrument )

वह यन्त्र , जो किसी वैद्युतिक राशि के तात्कालिक मान ( instantaneous value ) को एक संकेतक के द्वारा एक पूर्वाकित पैमाने पर दर्शाता है , इन्डीकेटिंग यन्त्र कहलाता है । जैसे – एम्पियर , वोल्टमीटर , ओहामीटर आदि ।

रिकॉर्डिंग यन्त्र (Recording Instrument )

वह यन्त्र , जो किसी वैद्युतिक राशि के तात्कालिक मान को एक सुई / पैन / पेन्सिल आदि के द्वारा एक ग्राफ पेपर पर अंकित करता जाता है , रिकॉर्डिंग यन्त्र कहलाता है । रिकॉर्डिंग यन्त्र के द्वारा , वैद्युतिक राशि के मान में एक समयान्तराल के अन्तर्गत होने वाले परिवर्तनों का पूरा रिकॉर्ड तैयार किया जा सकता है । जैसे — रिकॉर्डिंग वोल्टमीटर , रिकॉर्डिंग पॉवर – फैक्टर मीटर आदि । 

इन्टीग्रेटिंग यन्त्र (Integrating Instrument )

वह यन्त्र , जो किसी वैद्युतिक राशि के प्रेक्षण काल के अन्तर्गत कुल मान को दर्शाता है , इन्टीग्रेटिंग यन्त्र कहलाता हैं ; जैसे- ‘ किलो वाट घण्टा ‘ मीटर । 

आजकल इन्डीकेटिंग यन्त्रों के स्थान पर डिजिटल यन्त्र ( digital instruments ) भी प्रयोग किये जाते हैं । इन यन्त्रों में किसी वैद्युतिक राशि का तात्कालिक मान दर्शाने के लिए LED अथवा LCD ( light emitting diode or liquid crystal display ) यूनिट प्रयोग की जाती है , जो सीधे ही अंकों ( digit ) में मापी गई वैद्युतिक राशि का मान दर्शाती है । इस प्रकार के यन्त्र , वास्तव में एक इलैक्ट्रॉनिक परिपथ होते हैं और प्राय : वोल्टेज , एम्पियर्स , ओह्म आदि राशियों के मापन के लिए बनाए जाते हैं । इन यन्त्रों को उपरोक्त वैद्युतिक मापक यन्त्रों की श्रेणी में नहीं रखा जाता ।

  व्यापारिक स्तर पर प्रयोग किए जाने वाले अधिकांश मापक यन्त्र , द्वितीयक यन्त्र होते हैं और इनके पैमाने का अंकन , प्राथमिक यन्त्र अथवा अन्य पूर्वाकित द्वितीयक यन्त्र की सहायता से किया जाता है ।

मापक यंत्र अथवा मीटर

१ अल्टीमीटर – ऊंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र

२ अमीटर –  विधुत धारा मापन

३ अनेमोमीटर – वायु वेग का मापन

४ ऑडियोफोन – श्रवण शक्ति सुधारना

५ बाइनाकुलर –  दूरस्थ वस्तुओं को देखना

६ बैरोग्राफ – वायुमंडलीय दाब का मापन

७ क्रेस्कोग्राफ़ – पौधों की वृद्धि का अभिलेखन

८ क्रोनोमीटर – ठीक ठीक समय जानने हेतु जहाज में लगाई जाने वाली घड़ी

९ कार्डियोग्राफी  – हृदयगति का मापन

१० कार्डियोग्राम – कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी

११ कपिलर्स –  कंपास

१२ डीपसर्किल – नतिकोण का मापन

१३ डायनमो – यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना

१४ इपिडियॉस्कोप – फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण

१५ फैदोमीटर – समुद्र की गहराई मापना

१६ गाल्वानोमीटर – अति अल्प विद्युत धारा का मापन

१७ गाड्गारमूलर –  परमाणु की उपस्थिति वह जानकारी हेतु

१८ मैनोमीटर – गैस का घनत्व नापना

१९ माइक्रोटोम्स –  किसी वस्तु का अनुवीक्षण  परीक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है

२० ऑडोमीटर – कार द्वारा तय की गई दूरी बताता है

२१ पेरिस्कोप  – जल के भीतर से बाहरी वस्तु में देखी जाती है

२२ फोटोमीटर  – प्रकाश दीप्ति का मापन

२३ पाइरोमीटर  – अत्यंत उच्च ताप का मापन

२४ रेडियोमीटर   – विकिरण द्वारा विकृत ऊर्जा का मापन

२५ सिजमोमिटेर – भूकंप की तीव्रता का मापन

२६ सेक्सटैंट – ग्रहों की उचाई जानने हेतु

२७ ट्रांसफार्मर  – प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टेज में परिवर्तन करने हेतु

२८ टेलीप्रिंटर – टेलीग्राफ द्वारा भेजी गई सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र

२९ टैक्सी मीटर – टैक्सियों में किराया दर्शाने वाला यंत्र

३० टैकोमीटर  – मोटेरबोट ,  वायुयान का वेग मापक

३१ टेलिस्कोप  – दुरस्त वस्तुओं को देखने में सहायक हेतु यंत्र

३२ जायरोस्कोप – घूमती वस्तु की गति का अध्ययन

३३ ग्रेवीमीटर – जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना

३४ ग्रामोफोन  – रिकॉर्ड पर उपस्थित ध्वनि को सुनने वाला यंत्र

३५ कयमोग्राफ  – रक्तदाब , धड़कन का अध्ययन

३६ कायनेस्कोप – टेलीविजन स्क्रीन के रूप में

३७ केलिपर्स –  छोटी दूरियों को मापने वाला यंत्र

३८ कैलोरीमीटर – उष्मामापन का कार्य

३९ कार्ब्युरेटर –  इंजन में पैट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र।

४० कंपास – दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त

४१ कम्यूटेटर – एक विद्युत धारा की दिशा बताने वाला यंत्र

४२ एपीकेस्कोप – अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना

४३  एपीडायस्कोप  – सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना

४४ एस्केलेटर  – चलती हुई यांत्रिक सीढ़ियां

४५ एक्सिओमीटर –  वायुयान का वेगमापक

४६ ऐक्ट्योमीटर – सूर्य किरणों की तीव्रता मापने वाला यंत्र

४७ एयरोमीटर – गैसों का भार व घनत्व मापक

४८ एकुमुलेटर –  विद्युत ऊर्जा संग्राहक

४९ ओसिलोग्राफ –  विद्युत अथवा यांत्रिक कंम्पन सूचित करने हेतु

५० स्टेथोस्कोप – हृदय व फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु

५१ स्फिग्नोमैनोमीटर –  धमनियों से रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना

५२ जीटा –  सूर्य ऊर्जाताप नाभिकीय संयोजन

५३ डेनियल सेल – परिपथ में विद्युत ऊर्जा प्रवाहित करने हेतु

५४ डिक्टाफोन – बातचीत रिकॉर्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र

५५ डायलिसिस – गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु यंत्र

५६ थर्मामीटर – तापमापन हेतु

५७ थर्मोस्टेट – ताप स्थाई बनाए रखने हेतु

५८ हिप्सोमीटर – समुद्र तल से ऊंचाई ज्ञात करने हेतु

५९ हाइड्रोफ़ोन – पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना

६० स्पेक्ट्रोमीटर – प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना

६१ हाइड्रोमीटर – द्रव्यों की अपेक्षित आद्रता ज्ञात करना

६२ हाइग्रोमीटर – वायु में आपेक्षित आद्रता ज्ञात करना

६३ स्टीरियोस्कोप -फोटो को परदे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना 

६४ लेक्टोमीटर दूध की शुद्धता मापना 

६५ रेडियेटर – वाहनों के इंजन को ठंडा रखना 

६६ रडार – वायुयान की स्थिति ज्ञात करना 

६७ माइक्रोमीटर – अति लघु दूरियां नापना 

६८ मेगाफोन – ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना 

६९ रेन गेज – वर्षा की मात्रा का मापन 

७० बैरोमीटर – वायुदाब का मापन। 

यह भी जरूर पढ़ें – 

सामान्य ज्ञान।पद्म भूषण। भारत के प्रधान मंत्री। अकबर के नवरत्न। दिवस। प्रमुख झील। सामान्य जानकारी

सामान्य ज्ञान स्वतंत्र भारत की राजनीति का। general knowledge indian politics

भारत रत्न की पूरी जानकारी – List of Bharat ratna winners in Hindi

नेट। जेआरएफ। UGC NET JRF | UGC NET की तैयारी कैसे करैं

सीटेट की तयारी कैसे करें। CTET / STET | PRT / TGT ki taiyari kaise kare

Banking gk in hindi with questions and answers

Gk in hindi – List of first in India ( Bharat me pratham )

आर्थिक जगत के मुख्य जानकारी – General awareness on Economy

Famous Indian Cities nicknames – शहरों के उपनाम

Basic Gk for kids in Hindi – बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान

Chinook helicopter full details in hindi

शाला दर्पण लॉगिन – Shala Darpan

Exoplanet in Hindi एक्सोप्लेनेट्स ग्रह जहां होती है लोहे की बारिश

Insurance in Hindi – Full details with types and examples

Internet kya hai ? Internet ke fayde aur nuksan

How to register a company in India

Dolphin in Hindi – डॉल्फिन की पूरी जानकारी

 

दोस्तों हम पूरी मेहनत करते हैं आप तक अच्छा कंटेंट लाने की | आप हमे बस सपोर्ट करते रहे और हो सके तो हमारे फेसबुक पेज को like करें ताकि आपको और ज्ञानवर्धक चीज़ें मिल सकें |

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं  |

व्हाट्सप्प और फेसबुक के माध्यम से शेयर करें |

और हमारा एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड जरूर करें

कृपया अपने सुझावों को लिखिए हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है 

facebook page hindi vibhag

YouTUBE

मापक यंत्र का नाम क्या है?

वैद्युत तथा एलेक्ट्रानिक मापक यंत्र.

विद्युत मापन क्या है?

विद्युत-मापी (Electricity meters) या 'ऊर्जामापी' सामान्यत: उन सभी उपकरणों को कहा जाता है विद्युत ऊर्जा का माप करने के लिए प्रयुक्त होते हैं। विद्युत-मापी प्रायः किलोवाट-घण्टा (kWh) में अंशांकित (कैलिब्रेटेड) होते हैं।

मापक यंत्र क्या होते हैं उनके प्राथमिक कार्य देते हैं?

प्राथमिक मापक यंत्र क्या होता है? वैसे मापक यंत्र जो मापने वाली राशि को मापने के बाद बिना किसी दूसरी राशि में परिवर्तित किये सीधे इंगित करते है वैसे मात्रक प्राथमिक मात्रक या निरपेक्ष मापक यंत्र कहलाते है। ये मापक यंत्र, मापने वाली राशि की तुलना किसी दुसरे मानक राशि से नही करते है।

मीटर पैमाना उपकरण द्वारा क्या मापा जाता है?

लंबाई का S.I मात्रक मीटर है। प्रत्येक मीटर (m) को 100 बराबर भागों में विभाजित किया जाता है, जिन्हें सेंटीमीटर (cm) कहते हैं। एक सेंटीमीटर के दस बराबर भाग होते हैं जिन्हें मिलीमीटर (mm) कहते हैं। इस प्रकार, 1m = 100 cm 1cm = 10 mm लंबी दूरियों के मापन के लिए मीटर एक सुविधाजनक मात्रक नहीं है।