वास्तु के अनुसार घड़ी का कौन सा आकार? - vaastu ke anusaar ghadee ka kaun sa aakaar?

घर की किस दिशा में लगाएं वॉल क्लॉक, ये हैं घड़ी की सही दिशा

जागरण अध्यात्म के पिछले लेखों में हम आपको घर की वॉल क्लॉक को लेकर काफी कुछ बता चुके हैं। वहीं आज हम आपको यह बता रहे हैं कि घर में घड़ी कहां पर लगाई जाए। आइए जानते हैं कि घड़ी कहां पर लगानी चाहिए।

जागरण अध्यात्म के पिछले लेखों में हम आपको घर की वॉल क्लॉक को लेकर काफी कुछ बता चुके हैं। वहीं, आज हम आपको यह बता रहे हैं कि घर में घड़ी कहां पर लगाई जाए। आइए वास्तुशास्त्री पं. दयानंद शास्त्री से जानते हैं कि घड़ी कहां पर लगानी चाहिए।

कहां न लगाएं घड़ी:

  • घड़ी कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगानी चाहिए। फेंगशुई एवं वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा को अशुभ माना जाता है। यह यम की दिशा कही जाती है। विज्ञान के अनुसार भी इस दिशा में नेगेटिव एनर्जी मौजूद होती है। अगर दक्षिण दिशा की दीवार पर वॉल क्लॉक लगी हो तो व्यक्ति का ध्यान बार-बार इसी दिशा की तरफ जाता है। यह अच्छा नहीं है और इससे नकारात्मक उर्जा व्यक्ति को प्राप्त होता है।
  • घड़ी को कभी भी मुख्य द्वार के ठीक सामने अथवा दरवाजे के ऊपर नहीं लगाना चाहिए। इसके नीचे से निकलते समय व्यक्ति के आस-पास की उर्जा प्रभावित होती है। इसके परिणामस्वरूप तनाव बढ़ता है।
  • घड़ी को सोते समय तकिए के नीचे भी नहीं रखना चाहिए। इससे नींद में खलल पड़ती है।

ये हैं घड़ी की सही दिशा:

घड़ी को दीवार पर लगाने के लिए उत्तर, पूर्व एवं पश्चिम दिशा को बेहतर माना जाता है। ये दिशा पॉजेटिव एनर्जी प्रदान करता है। अगर ड्राइंग रूम या बेडरूम की बात करें तो घड़ी ऐसे लगाएं जिससे रूम में प्रवेश करने पर घड़ी पर नजर आए। यह भी ध्यान रखें कि घड़ी पर धूल-मिट्टी न जमे। मधुर संगीत उत्पन्न करने वाली दीवार घड़ी घर के मुख्य हॉल में लगानी चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोत्तरी होती है।

इन बातों का भी रखें खास ख्याल:

  1. घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर भी घड़ी न लगाएं।
  2. बंद पड़ी हुई घड़ियों को जल्द से जल्द सही करवाएं।
  3. अगर घड़ी खराब हो गई हो तो इन्हें घर में न रखें।
  4. घड़ी कभी भी किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए।
  5. घड़ी का समय आगे पीछे हो तो उसे सही समय से मिलाएं।
  6. घड़ी का समय आगे या पीछे न रखें।
  7. दीवार घड़ी पर कभी भी धुल न जमने दें। समय-समय पर उसे साफ करते रहे।
  8. घर के पूर्व, उत्तर और पश्चिम में ही घड़ी लगाएं।
  9. घर के ड्राइंग रूम में पेंडुलम वाली घड़ी लगाएं। इससे सौभ्य वृद्धि होती है।
  10. गोल, आयताकार घड़ियां शुभ प्रभाव लाती हैं।

कौन-सी घड़ी है लकी:

घड़ियों का आकार फेंगशुई में काफी मायने रखता है। इसलिए जब भी आप घड़ी खरीदें तो ध्यान रखें कि क्या आपकी घड़ी फेंगशुई के अनुसार आपके लिए लकी हैं। फेंगशुई के अनुसार, अंडाकार, गोल, अष्टभुजाकार और षट्भुजाकार एवम आयताकार घड़ियां शुभ प्रभाव लाती हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '

Edited By: Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: समय का इंसान के जीवन में विशेष महत्व है. समय के मुताबिक चलना, समय से काम करना और समय का ख्याल रखकर ही किसी भी काम को करना हर किसी की जरूरत है. करते भी हैं कि जो समय का साथ नहीं देता है, समय उसका साथ छोड़ देता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी सिर्फ समय देखने वाला यंत्र नहीं है, बल्कि इंसान के जीवन पर घड़ी का खास प्रभाव पड़ता है. घर या दफ्तर में घड़ी लगाने से पहले इसकी सही दिशा और वास्तु के नियमों के विषय में जानना बेहद जरूरी है. ऐसे में जानते हैं कि घड़ी को किस दिशा में लगाने से अच्छे परिणाम मिलते हैं. 

घड़ी लगाते वक्त रखें दिशाओं का ध्यान

वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी, उत्तर पूरब दिशा की दीवार पर लगाना शुभ है. ऐसा इसलिए क्योंकि पूरब और उत्तर दिशा में सकारात्मक उर्जा का भरपूर संचार होता है. इन दिशाओं में घड़ी लगाने से शुभ फल मिलता है. साथ ही जीवन में उन्नति होती है. पूरब दिशा में घड़ लगाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. इसके अलावा घर में रहने वाले सदस्यों के मन में सकारात्मक विचार आते हैं. वहीं घर या दफ्तर की दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में घड़ी लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ने लगता है. इसलिए दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी कभी नहीं लगाना चाहिए. 

दरवाजे के ऊपर न लगाएं घड़ी

अगर घर के किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगी है तो उसे तुरंत उतार दें, ऐसा इसलिए क्योंकि घड़ी के नीचे से जो भी गुजरता है उस पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव सबसे अधिक पड़ता है. इसके अलावा अगर घर में कोई घड़ी बंद अवस्था में पड़ी है या खराब है तो उसे भी हटा दें. दरअसल खराब या रुकी हुई घड़ी की सूईयां नकारात्मक उर्जा का संकेत देती हैं. 

घर में न रखें बंद घड़ियां

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में बंद घड़ियों को रखने से दरिद्रता बढ़ती है. साथ ही इंसान का जीवन ठहराव की स्थिति में आ जाता है. वहीं घर या दफ्तर में लाल, काले या नीले रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए, जबकि पीले, हरे या हल्के भूरे रंग की घड़ी लगाना शुभ होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

वास्तु के अनुसार घड़ी की कौन सी आकृति?

पेंडुलम वाली घड़ी को घर के ड्राइंग रूम में लगाना चाहिए। इसके साथ ही घड़ी का सही आकार होना भी जरूरी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार गोल, चौकोर, अंडाकार या आठ व छः भुजाओं वाली घड़ी लगानी चाहिए।

वास्तु के अनुसार घड़ी के लिए कौन सी दिशा सबसे अच्छी है?

इस दिशा में घड़ी लगाना होता है शुभ- पूर्व दिशा में घड़ी लगाना सबसे शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. ड्राइंग रूम या बेडरूम में घड़ी लगा रहे हो तो इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश करते समय पर घड़ी पर नजर जाए.

घर में घड़ी कैसे लगाना चाहिए?

वास्तु के अनुसार, कमरे में दीवार घड़ी की सबसे अच्छी दिशा पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा होती है. इन दिशा में घड़ी लगाना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि धन के देवता कुबेर उत्तर दिशा में शासन करते हैं.

बेडरूम में घड़ी कौन सी दीवार पर लगानी चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी, उत्तर पूरब दिशा की दीवार पर लगाना शुभ है. ऐसा इसलिए क्योंकि पूरब और उत्तर दिशा में सकारात्मक उर्जा का भरपूर संचार होता है.