वीर सभा के संस्थापक कौन थे? - veer sabha ke sansthaapak kaun the?

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree

केन्द्रीय एवं राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं में राज्य आधारित इसी तरह के अनेक प्रश्न पूछे जाते रहे है। जिसमें राज्य की सम-सामयिक घटनाऐं, राज्य की अर्थव्यवस्था, राज्य का भूगोल, कला एवं संस्कृति, जनजातियां, सामाजिक विकास, पुरस्कार एवं सम्मान आदि प्रमुख है। विभिन्न परीक्षाओं में दुहराव की प्रवृत्ति के दृष्टिगत यह प्रश्न आगामी परीक्षाओं हेतु निश्चित ही लाभकारी सिद्ध होगा।....अगला सवाल पढ़े

Tags : राजस्‍थान

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Web Title : Veer Bharat Sabha Ki Sthapna Kisne Ki

Home/Question/Questions/‘वीर भारत सभा’ की स्थापना की थी

‘वीर भारत सभा’ की स्थापना की थी


Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/plugins/dw-question-answer/inc/Template.php on line 8

DWQA QuestionsCategory: Questions‘वीर भारत सभा’ की स्थापना की थी

(A) सागरमल गोपा
(B) अर्जुन लाल सेठी
(C) केसरी सिंह बारहठ
(D) विजय सिंह पथिक

Q. राज्य के राज्यपालों की केन्द्र द्वारा नियुक्ति के प्रावधान को लिया गया है –

(A) स्विटजरलैण्ड से
(B) आयरलेण्ड से
(C) कनाडा से
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका से

Q. निम्न में से कौन सा कथन गलत है?

(A) महाधिवक्ता का पारिश्रमिक राज्यपाल द्वारा निर्धारित किया जाता है।
(B) राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा की जाती है।
(C) महाधिवक्ता राज्यपाल के प्रसादपर्यंत पदधारण करेगा।
(D) महाधिवक्ता का यह कर्तव्य होगा कि वह राज्य सरकार को विधिक मामलों में सलाह दें।

Q. राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर कौन आसीन नहीं रहा?

(A) कांता कथूरिया
(B) लाड कुमारी जैन
(C) गिरिजा व्यास
(D) तारा भण्डारी

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राजस्थान में मुख्यमंत्री की नियुक्ति होती है ?

(A) अनुच्छोद 270
(B) अनुच्छेद 350
(C) अनुच्छेद 164
(D) अनुच्छेद 60

Q. सूची-1 का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-1
(A) मोंट-फोर्ड रिपोर्ट
(B) मोतीलाल नेहरु रिपोर्ट
(C) जे.वी.पी. समिति
(D) मार्ले-मिंटो सुधार
सूची – II
(i) 1928
(ii) 1919
(iii) 1948
(iv) 1909
कूट –

(A) a-(iv), b-(iii), c-(i), d-(ii)
(B) a-(iv), b-(i), c-(iii), d-(ii)
(C) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
(D) a-(ii), b-(i), c-(iii), d-(iv)

Q. राजस्थान में जिला आयोजना समिति में कितने सदस्य होते हैं?

(A) 25
(B) 35
(C) 40
(D) 30

Q. अजमेर राजस्थान का छठा संभाग कब बना?

(A) 1987
(B) 1982
(C) 1991
(D) 1977

Q. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) आयुक्त नगर निगम
(B) पुलिस अधीक्षक
(C) जिला कलेक्टर
(D) सी.ई.ओ. (जिला परिषद)

Q. राजस्थान विधान सभा में कितने पद अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित हैं?

(A) 24
(B) 33
(C) 28
(D) 22

Q. राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है –

(A) 30 मार्च
(B) 31 मार्च
(C) 03 मार्च
(D) 23 मार्च

Q. किसके लिए इन्टरप्रेटर टांसलेटर की तरह प्रयोग में लाया जाता है?

(A) लो लेवल लैंग्वेज
(B) COBOL
(C) हाई लेवल लैंग्वेज
(D) C++


Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
स्पेनिश अमेरिका में क्रांति की सफलता से खुश होकर किस भारतीय समाज सुधारक ने सार्वजनिक भोज का आयोजन किया था?

(1) राजा राममोहन राय

(2) दयानंद सरस्वती

(3) स्वामी विवेकानन्द

(4) गोपाल हरिदेशमुख

उत्तर- 1

 

7. निम्नलिखित में से कौन सा विद्वान नालंदा विश्वविद्यालय से संबद्ध नहीं था?

(1) शील भद्र

(2) धर्मपाल

(3) चंद्रपाल

(4) दीपांकर श्रीज्ञान

उत्तर- 4

 

8. समाचार पत्र जिसका प्रकाशन राजस्थान सेवा संघ ने अजमेर से किया-

(1) त्यागभूमि

(2) लोकवाणी

(3) नवीन राजस्थान

(4) प्रताप

उत्तर- 3

 

9. राजपूताने में 'वीर भारत सभा' का गठन किसने और कब किया था?

(1) अर्जुनलाल सेठी ने 1907 ई. में

(2) विजयसिंह पथिक ने 1908 ई. में

(3) रासबिहारी बोस ने 1909 ई. में

(4) केसरी सिंह ने 1910 ई. में

उत्तर- 4

 

10. यह ज्ञात है कि एक कॉलोनी में तीन प्रकार (ब्राण्ड) के मोबाइल फोन एप्पल, नोकिया तथा सेमसंग का उपयोग करते हैं। 70 परिवार केवल एक ब्राण्ड का उपयोग करते हैं, 47 परिवार ठीक दो ब्राण्ड का उपयोग करते हैं तथा 8 परिवार सभी तीनों ब्राण्ड का उपयोग करते हैं। यह माना गया है कि प्रत्येक परिवार इन तीनों ब्राण्ड में से कम से कम एक ब्राण्ड का उपयोग करता है। कितने परिवार सभी तीनों ब्राण्डों का उपयोग नहीं करते हैं?

(1) 125

(2) 117

(3) 8

(4) 0

उत्तर- 2

 

11. कौन सा कथन असत्य है?

(1) आयत चित्र एक सतत वर्ग वाली बारम्बारता बंटन के अनुरूप दण्ड आकृति है

(2) सभी दण्डों की चौड़ाई वर्ग अन्तराल के समान होती है।

(3) दण्डों की ऊँचाई संगत वर्ग की बारम्बारता के समानुपाती होती है

(4) आयत चित्र के खण्डों के मध्य कभी भी दरार संभव नहीं है।

उत्तर- 4

 

12. परिमेय संख्या का दशमलव निरूपण नहीं हो सकता है-

(1) सांत

(2) अनवसानी

(3) अनवसानी लेकिन आवर्ती

(4) अनवसानी और अनावर्ती

उत्तर- 4

 

13. 2.2 डेसी के पीतल को 0.50 सेमी. व्यास के बेलनाकार तार में ढाला जाता है। तार की लम्बाई है-

(1) 112 मी.

(2) 1.12 मी.

(3) 28 मी.

(4) 16 मी.

उत्तर- 1

 

14. यदि '+' का अर्थ ':', '+' का अर्थ 'x ', '-' का अर्थ '+' तथा 'x' का अर्थ '-' हो, तो 20-16 + 4 x 3 + 2 का मान है-

(1) 16

(2) 30

(3) 18

(4) 24

उत्तर- 3

 

15. 'से कम है' संचयी बारम्बारता तथा 'से अधिक है' संचयी बारम्बारता वक्र जहाँ प्रतिच्छेद करते हैं, वह बिन्दु है

(1) माध्य

(2) बहुलक

(3) माध्यिका

(4) मानक विचलन

उत्तर- 3

 

16. यदि 5x.3y = 225 x 405 हो, तो X2y-3x का मान है-

(1) 25

(2) 81

(3) 125

(4) 27

उत्तर- 4


17. एक घनाभ की लम्बाई, चौड़ाई एवं ऊँचाई का योग x से.मी. है और उसके विकर्ण की लम्बाई y से.मी. है, तो इसका पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा

(1) x2-y2

(2) (x2-y2)

(3) 1/2 (x2-y2)

(4) (x-y)2

उत्तर- 2

 

18. अक्षर श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिए

DHL, PTX, BFJ, ...

(1) NGK

(2) KOS

(3) OVz

(4) NRV

उत्तर- 4

 

19. यदि 2x2-3x + a और 2x2 + x - b एक उभयनिष्ठ गुणनखण्ड रखते हैं, तो उभयनिष्ठ गुणनखण्ड है-

वीर सभा के संस्थापक कौन थे? - veer sabha ke sansthaapak kaun the?



उत्तर- 4

 

20. सही संधि विच्छेद का चयन कीजिए:

(1) परीक्षा = परि + इक्षा

(2) अनुच्छेद = अनुः + छेद

(3) सदाचार = सत् + आचार

(4) स्वेच्छा = सु + इच्छा

उत्तर- 3

 

21. शब्दगत उपसर्ग अथवा प्रत्यय से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है?

(1) 'अभ्यर्थी' शब्द में '' उपसर्ग है

(2) 'पर्याप्त' शब्द में परि' उपसर्ग है

(3) 'ग्रामीण' शब्द में 'ईन' प्रत्यय है।

(4) 'कौशल' शब्द में '' प्रत्यय है।

उत्तर- 1

 

22. विपरीतार्थक शब्दों को सुमेलित कीजिए-

(A) ऋजु     (i) जंगम

(B) स्थावर   (ii) वाचाल

(C) मूक     (iii) सौम्य

(D) उग्र      (iv) वक्र

कूट :

A     B     C     D

(1)   iii     iv     I     ii

(2)   iv     i      ii     iii

(3)   iii     ii     iv     i

(4)   iv     i      iii     ii

उत्तर- 2

 

23. निम्नलिखित शब्दों की शुद्धता पर विचार कीजिए:

(A) दैनंदिनी

(B) सर्वोपरी

(C) भर्त्सना

(D) ख्यात

इनमें से अशुद्धिरहित शब्द हैं :

(1) (A) और (B) दोनों

(2) (B) और (C) दोनों

(3) (C) और (D) दोनों

(4) (D) और (A) दोनों

उत्तर- 4

 

24. वाक्य तथा वाक्यगत अशुद्धि को सुमेलित कीजिए:

(A) तुम तुम्हारा काम करो। (i) कारक संबंधी अशुद्धि

(B) यह मेरा ही हस्ताक्षर है। (ii) लिंग संबंधी अशुद्धि

(C) उसका ससुराल जयपुर में है। (iii) सर्वनाम संबंधी अशुद्धि

(D) संसद में बजट के ऊपर चर्चा होगी। (iv) वचन संबंधी अशुद्धि

कूट:

      A     B     C     D

(1)   iii     iv     i      ii

(2)   ii     i      iii     iv

(3)   iii     iv     ii     i

(4)   ii     iii     iv     i

उत्तर- 3

 

25. Fill in the blank with the suitable determiner.

I have quite…………… books on art.

(1) a few

(2) much

(3) some

(4) little

उत्तर- 1

 

26. Fill in the blank with the correct preposition.

The train starts at 6.10, so you had better be at the station _______ 6.00.

(1) on

(2) in

(3) upon

(4) by

उत्तर- 4

 

27. Fill in the blank with the appropriate verb.

All the passengers, with the driver ________ killed in the accident.

(1) were

(2) was

(3) have

(4) is

उत्तर- 1

 

28. Choose the correct word for the following blank.

This_______ can be very suitable for commercial college. 

(1) bite

(2) site

(3) sight

(4) seen

उत्तर- 2

 

29. Choose the correct antonym of the word 'Industrious'.

(1) Assiduous

(2) Busy

(3) Hard-working

(4) Indolent

उत्तर- 4

 

30. राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला कौन सा है?

(1) कोटा

(2) उदयपुर

(3) जयपुर

(4) जोधपुर

उत्तर- 1

 

31. राजस्थान कौंसिल ऑफ स्कूल एज्यूकेशन द्वारा कोविड-19 के कारण लॉक डाउन में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम का क्या नाम है?

(1) स्माईल

(2) मुस्कान

(3) टीचर

(4) गुरु

उत्तर- 1

 

32. लॉक डाउन में जिन श्रमिकों ने रोजगार खो दिया उन्हें काम दिलाने में सहायता करने के लिए औरउद्योगों को श्रमिक उपलब्ध कराने में मदद करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक पोर्टल प्रारम्भ किया है उस पोर्टल का नाम है-

(1) कुशल श्रमिक पोर्टल

(2) राज कौशल पोर्टल

(3) श्रमिक-उद्योग पोर्टल

(4) रोज़गार-बज़ार पोर्टल

उत्तर- 2

 

33. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना के तहत श्रम-योजना के संबंध में राजस्थान ने वर्ष जून-जुलाई 2020 में कौन सा स्थान हासिल किया है?

(1) चौथा

(2) तीसरा

(3) दूसरा

(4) पहला

उत्तर- 4

 

34. पुस्तक "बारीक बात" के लेखक कौन हैं?

(1) डॉ. राजेश कुमार व्यास

(2) डॉ. नीरज दहिया

(3) रामस्वरूप किसान

(4) रामपाल सिंह राजपुरोहित

उत्तर- 3

 

35. इन्टरनेशनल बूकर प्राईज 2020 किसने जीता है?

(1) मारिके लुकास रिजनेवेल्ड

(2) शोकोफे अज़ार

(3) गैब्रिएला कबीजोन कमारा

(4) रोस बेन्जामिन

उत्तर- 1

 

36. पद्मश्री सम्मान 2020 प्राप्त करने वाले राजस्थान के मुन्ना मास्टर का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है?

(1) राजनीति

(2) लोकसेवा

(3) कला

(4) खेल

उत्तर- 3

 

37. राजस्थान में स्थित विश्व के सबसे बड़े सोलर प्लांट में से एक है?

(1) भड़ाला (जोधपुर)

(2) पोखरण (जैसलमेर)

(3) सूरतगढ़ (गंगानगर)

(4) कोटा

उत्तर- 1

 

38. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 1 मार्च, 2020 को कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए सुपोषित माँ अभियान की शुरुआत राजस्थान में किस स्थान से की?

(1) जयपुर

(2) कोटा

(3) बीकानेर

(4) अलवर

उत्तर- 2

 

39. संस्कृत शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग ने 18.8.2020 को एक एप प्रारम्भ किया है। उस एप का नाम क्या है?

(1) देववाणी एप

(2) अमृतवाणी एप

(3) सरस्वती एप

(4) सुभाष एप

उत्तर- 1

 

40. कार्बन के किस अपररूप में परमाणु फुटबॉल के आकार में व्यवस्थित होते हैं?

(1) ग्रेफाइट -C-60

(2) ग्रेफीन C-60

(3) हीरा

(4) फुलेरीन C-60

उत्तर- 4

 

41. 20 g द्रव्यमान की एक बुलेट को 2 kg द्रव्यमान की पिस्टल से 150 m/s वेग से क्षैतिज दागा जाता है पिस्टल का प्रतिक्षिप्त वेग (पीछे हटने का वेग) होगा?

(1) 150 m/s

(2) -75 m/s

(3) 3.0 m/s

(4) 1.5 m/s

उत्तर- 4

 

42. 1 kWh (ऊर्जा की वाणिज्यिक इकाई) का जूल में मान है?

(1) 60 x 103 J

(2) 3.6 x 103 J

(3) 60 x 106 J

(4) 3.6 x 106 J

उत्तर- 4

 

43. कौन सा हॉर्मोन पादप वृद्धि का संदमन करता है?

(1) एब्सिसिक अम्ल

(2) साइटोकाइनिन

(3) जिब्बेरेलिन

(4) ऑक्सिन

उत्तर- 1

 

44. वृक्कीय नली तथा लार ग्रंथि की नली के अस्तर का निर्माण कौन सा ऊतक करता है?

(1) घनाकार एपिथीलियम

(2) स्तंभाकार एपिथीलियम

(3) शल्की एपिथीलियम

(4) स्तरित एपिथीलियम

उत्तर- 1

 

45. राज्य सभा के मनोनीत सदस्यों के विशेष ज्ञान एवं व्यावहारिक अनुभव के संदर्भ में भारतीय संविधान में वर्णित सही समूह को पहचानिए:

(1) साहित्य, विज्ञान, कला, समाज सेवा

(2) साहित्य, कला, संस्कृति, विज्ञान

(3) कला, साहित्य, समाज सेवा, विज्ञान

(4) साहित्य, विज्ञान, संस्कृति, कला

उत्तर- 1

 

46. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्य में संवैधानिक तंत्र की विफलता को परिभाषित करता है?

(1) अनुच्छेद 357

(2) अनुच्छेद 356

(3) अनुच्छेद 353

(4) अनुच्छेद 351

उत्तर- 2

 

47. प्रथम लोक सभा गठित हुई थी-

(1) 17 मई, 1952

(2) 20 अप्रैल, 1952

(3) 17 मार्च, 1952

(4) 17 अप्रैल, 1952

उत्तर- 4

 

48. भारत में उपराष्ट्रपति को हटाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है-

(1) लोक सभा द्वारा

(2) राज्य सभा द्वारा

(3) मंत्रि-परिषद् द्वारा

(4) संसद की संयुक्त समिति द्वारा

उत्तर- 2

 

49. उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश की पदच्युति किस अनुच्छेद में समाहित है?

(1) अनुच्छेद 56

(2) अनुच्छेद 61

(3) अनुच्छेद 56(b)

(4) अनुच्छेद 124(4)

उत्तर- 4

 

50. गागरोन किला राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(1) डूंगरपुर

(2) उदयपुर

(3) चित्तौड़गढ़

(4) झालावाड़

उत्तर - 4

 

51. राजस्थान के कौन से जिले में वर्ष 2001-11 अवधि में महिला जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर न्यूनतम रही है?

(1) श्रीगंगानगर

(2) पाली

(3) झुंझुनूं

(4) हनुमानगढ़

उत्तर- 1

 

52. गिरल लिग्नाइट तापशक्ति परियोजना, राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(1) बीकानेर

(2) बारां

(3) बाड़मेर

(4) चूरू

उत्तर- 3

 

53. निम्नलिखित में से कौन सा एक जिला राजस्थान के उप-आर्द्र दक्षिणी मैदान प्रकार के कृषि जलवायु प्रदेश में सम्मिलित नहीं है?

(1) चित्तौड़गढ़

(2) राजसमन्द

(3) भीलवाड़ा

(4) टोंक

उत्तर- 4

 

54. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों में से कौन सा राजस्थान के ही अपेक्षाकृत अन्य अधिकतम जिलों के साथ अपनी सीमाएँ रखता है?

(1) बीकानेर

(2) दौसा

(3) अजमेर

(4) चित्तौड़गढ़

उत्तर- 3

 

55. निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रबंधन की प्रकृति नहीं है?

(1) प्रबंधन एक कला है।

(2) प्रबंधन एक भौतिक विज्ञान है।

(3) प्रबंधन एक सामाजिक जिम्मेदारी है ।

(4) प्रबंधन एक सार्वभौमिक प्रक्रिया है।

उत्तर- 2

 

56. शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए लूथर गुलिक द्वारा प्रदत्त सूत्र "पोस्डकोर्ब (POSDCORB)" में अक्षर 'डी' का अर्थ क्या है?

(1) प्रारूप (डीजाईन)

(2) वितरण (डिस्ट्रीब्यूशन)

(3) निर्देशन (डायरेक्टिंग)

(4) विकासशील (डेवलपिंग)

उत्तर- 3

 

57. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान राज्य के सन्दर्भ में आर टी ई एक्ट नियमों का सही नाम है?

(1) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2009

(2) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2010

(3) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011

(4) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2009-10

उत्तर- 3

 

58. "भारत स्काउट एवं गाईड" कौन से वर्ष से अस्तित्व में आया?

(1) 7 नवम्बर, 1901

(2) 7 नवम्बर, 1909

(3) 7 नवम्बर, 1950

(4) 7 नवम्बर, 1951

उत्तर- 3

 

59. "डी आई एस ईनामक सॉफ्टवेयर के डाटा बेस का प्रथम संस्करण 1995 के मध्य में कौन सी संस्था द्वारा जारी किया गया?

(1) एन सी ई आर टी

(2) एन सी टी ई

(3) ए आई सी टी ई

(4) एन आई ई पी ए 

उत्तर- 4

 

60. 'एस एस ए' योजना के अन्तर्गत दसवीं पंचवर्षीय योजना के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार के मध्य वित्तीय भागीदारी अनुपात के मानक क्या थे?

(1) 85: 15

(2) 75: 25

(3) 70: 30

(4) 50: 50

उत्तर- 2

 

61. किस वर्ष में राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स योजना (एन ई जीपी) आरंभ की गई थी?

(1) 2001

(2) 2003

(3) 2005

(4) 2006

उत्तर- 4

 

62. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संगठनात्मक ढाँचे में राज्य सरकार द्वारा नामित सदस्यों की संख्या कितनी होती है?

(1) 11

(2) 15

(3) 07

(4) 17

उत्तर- 4

 

63. सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) स्थापना कौन से वर्ष हुई थी?

(1) 7 नवम्बर, 1957

(2) 7 अगस्त, 1961

(3) 17 नवम्बर, 1960

(4) 7 अगस्त, 1962

उत्तर- 2

 

64. कौन से दिन, माह एवं वर्ष को "एस आई ई आर टीका "आर एस सी ई आर टी" के रूप में पुनर्गठन हुआ?

(1) 14 अगस्त, 2008

(2) 14 सितम्बर, 2010

(3) 14 अगस्त, 2018

(4) 14 अगस्त, 2016

उत्तर- 3

 

65. आर टी ई एक्ट 2009 की कौन सी धारा यह दर्शाती है कि प्रत्येक माता-पिता या संरक्षक का यह कर्तव्य होगा कि वह आसपास के विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा के लिए अपनी संतान या प्रतिपाल्य को प्रवेश दिलाए

वीर भारत सभा के संस्थापक कौन थे?

टिपण्णी: वीर भारत समाज की स्थापना विजय सिंह पथिक ने 1910 में की थी।

वीर की स्थापना कब हुई?

Detailed Solution. सही उत्तर केसरी सिंह है। केसरी सिंह ने 1910 में 'वीर भारत सभा' ​​की स्थापना की।

वीर भारत सभा की स्थापना कहाँ हुई?

उत्तर : राजस्थान के प्रसिद्ध क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ की जन्मभूमि शाहपुरा (भीलवाड़ा) और कर्मभूमि कोटा थी। उन्होंने राजस्थान के सभी वर्गों को क्रान्तिकारी गतिविधियों से जोड़ने के लिए 1910 ईस्वीं में 'वीर भारत सभा' की स्थापना की।

मध्य भारत सभा की स्थापना कब हुई?

राजपूताना मध्य भारत सभा की स्थापना 1919 में हुई थी। जमनालाल बजाज, गणेश शंकर विद्यार्थी और विजय सिंह पथिक के प्रयासों से इसे दिल्ली में स्थापित किया गया। प्रथम सत्र - मारवाड़ी पुस्तकालय, चांदनी चौक, दिल्ली। मुख्यालय - अजमेर।