वी नाम के लोग कैसे होते हैं? - vee naam ke log kaise hote hain?

कैसे होते है वी नाम वाले लोग How the person of name starting with V letter 

वी नाम के लोग कैसे होते हैं? - vee naam ke log kaise hote hain?
ज्योतिषशास्त्र के अन्तर्गत एक शाखा अंक ज्योतिष भी आती है जिसके द्वारा किसी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर का अध्यन्न करके उस व्यक्ति के व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है.

Show

हमेशा से ही हर कोई अपने बारे में जानने की इच्छा रखता है कि उसका स्वभाव,आदते और व्यक्तित्व क्या कहता है.

वी अक्षर से नाम वाले लोगो की शारीरिक संरचना Body Composition of  Name starting with V 

वी अक्षर से नाम वाले लोगो की शारीरिक संरचना के मामले में कहा जाता है कि ये लोग काफी स्मार्ट और आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते है.

वी अक्षर से नाम वाले लोगो का व्यक्तित्व का स्वभाव Nature and personality of name starting with V letter 

वी अक्षर वाले लोग बड़े ही आजाद खयालो के होते है इन्हें अपनी आजादी बहुत ही प्यारी होती है. ये लोग अपने मन की करने वाले होते है. वी अक्षर से नाम वाले लोग दिल के बड़े ही साफ़ होते है साथ ही दूसरों की भावनाओं की क़द्र भी करने वाले होते है. ये लोग दूसरों की मदद के लिए भी हमेशा ही तैयार रहते है. ये दुसरो को प्यार और सम्मान दोनों ही देते है. ये लोग बातों में भी बड़े ही पारंगत होते है.  ये थोड़ा जिद्दी किस्म के भी होते है लेकिन सही समय आने पर ये अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाते है.

वी अक्षर से नाम वाले लोगो का करियर Career of name starting with V letter

वी अक्षर से नाम वाले लोगो को सफलता थोड़ी देर से मिलती है लेकिन देर से ही सही इनके पास धन- दौलत, पैसा-रूतबा सब कुछ होता है. इन्हें जीवन में वो सब कुछ प्राप्त होता है जिसकी इन्हें चाहत होती है. ये लोग अपने करियर में देर से ही सही लेकिन सफलता प्राप्त करते ही है. ये लोग अपने जीवन में बहुत नाम कमाते है 

वी नाम वाले लोगो के प्यार के मामले में विचार Love life of name starting with V letter

वी अक्षर से नाम वाले लोग प्यार के मामले में थोड़ा आलसी स्वभाव के होते है ये इतनी आसानी से प्यार का इजहार नहीं करते है. ये दूसरो की भावनाओं की क़द्र बहुत करते है लेकिन अपनी बातें दूसरों से शेयर करने में डरते है. जब इनकी लाइफ में कोई आ जाता है तो ये उसे बहुत प्यार करते है और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है.

जन्म का समय, नक्षत्र, दिन ज्योतिषशास्त्र में काफी महत्वपूर्ण है। इन सभी चीजों से कुंडली के बारे में गणना की जाती है।

वी नाम के लोग कैसे होते हैं? - vee naam ke log kaise hote hain?

Ujjain, First Published Feb 7, 2021, 9:53 AM IST

उज्जैन. अंक ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर का भी महत्व होता है। अंग्रेजी का 22वां लेटर V है। आज हम आपको बताएंगे जिन लोगों का नाम V अक्षर से शुरू होता है उनका स्वभाव और चरित्र कैसा होता है…

1. अंग्रेजी के V अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है वे थोड़े अड़ियल स्वभाव के माने जाते हैं। होते आजाद ख्यालों के हैं, लेकिन अपनी जिद के भी पक्के माने जाते हैं।
2. ऐसे लोगों के जीवन में संघर्ष थोड़ा ज्यादा होता है। किसी भी काम को करने के लिए इन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती है, उस मेहनत का फल इन्हें काफी समय बाद मिलता है।
3. ये लोग संबंध बनाने में इतने अच्छे नहीं माने जाते। माता के अलावा इनका संबंध किसी और से अच्छा नहीं हो पाता। खासकर ऐसे लोग अपने पिता और पुत्र से संबंध अच्छे नहीं बना पाते।
4. पिता और पुत्र की आपस में हमेशा ठनी ही रहती है। दोनों एक-दूसरे को समझाने में सर्वथा असफल ही रहते हैं। इसके अलावा ये मित्रता में भी सफल नहीं रह पाते। इनका जिद्दी स्वभाव इन्हें दोस्तों से दूर कर देता है।
5. V अक्षर के नाम वाले लोग अपने आत्मसम्मान से बिलकुल भी समझौता नहीं करते। अगर किसी से मनमुटाव हो गया तो फिर ये मुश्किल से ही उनसे दोबारा बात करना पसंद करते हैं।
6. इन्हें अपने ज्ञान का भी घमंड होता है, जिसे ये स्वाभिमान का नाम देते हैं। ऐसे व्यक्ति किसी और पर विश्वास नहीं कर पाते।
7. उग्र स्वभाव होने के कारण इन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है। कई बार ये गुस्से में गलत फैसले कर लेते हैं, जिसका इन्हें बाद में पछतावा होता है।
8. इनका काम ही इनका जीवन होता है, इन्हें वर्कोहॉलिक कहा जा सकता है। ये अपने काम में हमेशा 100 फीसदी मेहनत करते हैं।
9. देर से ही सही इनके काम को प्रशंसा मिलती है और ये अपने काम में कामयाबी पाते हैं। ये बहुत ही सहनशील और संवेदनशील माने जाते हैं।
10. V नाम वाले लोग प्रेम के मामले में बहुत ही लकी होते हैं। इन्हें अपना प्यार आसानी से मिल जाता है। ये अपने लाइफ पार्टनर के साथ ईमानदार होते हैं।

ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें

बेहद जोशिले, होशियार और नेकदिल होते हैं वे लोग, जिनका नाम U अक्षर से शुरु होता है

हिम्मत वाले और हर चुनौती का सामना करने वाले होते हैं वे लोग, जिनका नाम T अक्षर से शुरू होता है

जन्मजात लीडर और विश्वास करने योग्य होते हैं वे लोग जिनका नाम S अक्षर से शुरू होता है, जानें इनकी खास बातें

सहिष्णु, बुद्धिमान और मानवतावादी होते हैं, वे लोग जिनका नाम R अक्षर से शुरू होता है, जानें इनकी खास बातें

किस्मत के धनी होते हैं वे लोग जिनका नाम अंग्रेजी के Q अक्षर से शुरू होता है

जिन लोगों का नाम P अक्षर से शुरू होता है वे होते हैं परफेक्ट, नहीं बताते अपने दिल की बात

दिखने में स्मार्ट और शर्मिले होते हैं वे लोग, जिनका नाम O अक्षर से शुरू होता है

बेहद बिंदास और स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं वे लोग, जिनका नाम N अक्षर से शुरू होता है

अपने काम और परिवार वालों के प्रति लॉयल होते हैं वे लोग, जिनका नाम M से शुरू होता है

दार्शनिक सोच और धर्म-कर्म में विश्वास रखते हैं वे लोग, जिनका नाम L से शुरू होता है

जिनका नाम K अक्षर से शुरू होता है, वह किसी भी काम में आसानी से हार नहीं मानते, जानें इनकी खास बातें

चंचल स्वभाव और दिखने में आकर्षक होते हैं वे लोग जिनका नाम J अक्षर से शुरू होता है

जिन लोगों का नाम I से शुरू होता है वे रखते हैं विज्ञान में रुचि, बने रहते हैं लोगों के आकर्षण का केंद्र

हंसमुख और मिलनसार होते हैं वे लोग, जिनका नाम H अक्षर से शुरू होता है

जानिए कैसा होता है उन लोगों का स्वभाव, जिनका नाम G अक्षर से होता है शुरू

जिन लोगों का नाम F से शुरू होता है, वो अपने जीवनसाथी से करते हैं बहुत प्यार, जानें इनकी खास बातें

D से जिन लोगों को नाम शुरू होता है वो होते हैं धुन के पक्के, नहीं करते कोई समझौता

जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है वो होते हैं किस्मत के धनी, हर क्षेत्र में पाते हैं सफलता

जिन लोगों का नाम B से शुरू होता है वे वाद-विवाद से दूर रहते हैं, हर रिश्ते को अंत तक निभाते हैं

जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है वे होते हैं साहसी और महत्वकांक्षी, जानें इनकी खास बातें

Last Updated Feb 7, 2021, 9:53 AM IST

व नाम वाले लोग प्यार में कैसे होते हैं?

V नाम वाले लोगों के संबंध इन लोगों के संबंध अपनी माता जी के साथ बहुत अच्छे रहते हैं. वहीं पिता के साथ इनके संबंध औसत ही रहते हैं. इनके जीवन में दोस्त भी कम ही होते हैं क्योंकि इनके ज़्यादातर दोस्त इनके ज़िद्दी स्वभाव के कारण इनसे दूरी बना लेते हैं.

वि नाम के बंदे कैसे होते हैं?

KAISE HOTE HAIN V NAAM WALE VYAKTI.
हालांकि ये साफ दिल के होते हैं। ... .
ये जिद्दी और आलसी भी होते हैं लेकिन वक्त आने पर अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हैं। ... .
V अक्षर से शुरू वाले नाम के लड़की या लड़के बेहद ही आजाद ख्याल के होते हैं। ... .
V अक्षर से शुरू वाले नाम के लोग संबंध बनाने में इतने अच्‍छे नहीं माने जाते ।.

वी की राशि क्या है?

जिन लोगों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है. इस राशि का प्रतीक एक बैल है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है.

वी का क्या नाम है?

Vodafone India Limited अब VI हो गया है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि VI फ्यूचर रेडी है और अब इसी एक ब्रांड नेम के तहत दोनों कंपनियां बिजनेस करेंगी. कंपनी ने कहा है कि 4G के साथ साथ कंपनी के पास 5G रेडी टेक्नोलॉजी भी है.