गोरखपुर कौन सी नदी के किनारे बसा है? - gorakhapur kaun see nadee ke kinaare basa hai?

राप्ती नदी / इरावती

राप्ती पूर्वी उत्तर प्रदेश की नदी है। राप्ती संभवतः 'वारवत्या' या 'इरावती' का अपभ्रंश है। कुछ विद्वानों के मत में यह बौद्ध साहित्य की 'अचिरावती' है।[1] यह नदी नेपाल की लघु हिमालय श्रेणियों में धौलागिरि के दक्षिण में रुकुमकोट के निकट से निकलकर पहले दक्षिण में और फिर पश्चिम में बहती है। तत्पश्चात् एक बार पुनः दक्षिण की ओर बहने के बाद बहराइच, गोंडा, बस्ती और गोरखपुर ज़िलों में बहती हुई बरहज के निकट घाघरा नदी से मिल जाती है।

  • इस नदी की कुल लम्बाई 640 किलोमीटर है।
  • राप्ती नदी के उत्तर की ओर से रोहिणी नदी आकर इसमें मिलती है, जो कि इसकी मुख्य सहायक नदी है।
  • यह नदी कुशीनगर के निकट बहती थी, जैसा कि 'बुद्धचरित'[2] के उल्लेख से सूचित होता है-

'इस तरह कुशीनगर आते समय चुंद के साथ तथागत ने इरावती नदी पार की और स्वयं उस नगर के एक उपभवन में ठहरे, जहाँ कमलों से सुशोभित एक प्रशान्त सरोवर स्थित था।'

  • अचिरवती या अजिरावती इरावती के वैकल्पिक रूप हो सकते हैं।
  • 'बुद्धचरित' के चीनी-अनुवाद में इस नदी के लिए 'कुकु' शब्द है, जो पाली के 'कुकुत्था' का चीनी रूप है।
  • 'बुद्धचरित'[3] में वर्णन है कि निर्वाण के पूर्व गौतम बुद्ध ने हिरण्यवती नदी में स्नान किया था, जो कुशीनगर के उपवन के समीप बहती थी। यह इरावती या राप्ती की ही एक शाखा जान पड़ती है।
  • उत्तरी भाग में इस नदी की एक मुख्य धारा बूढ़ी गण्डक के नाम से जाती है।
  • 'बुद्धचरित'[4] के अनुसार बुद्ध की मृत्यु के पश्चात् मल्लों ने उनके शरीर के दाह संस्कार के लिए हिरण्यवती नदी को पार करके 'मुकुट चैत्य' के नीचे चिता बनाई थी।
  • संभव है महाभारत, सभापर्व[5] की 'वारवत्या' भी राप्ती ही हो।
पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. ऐतिहासिक स्थानावली |लेखक: विजयेन्द्र कुमार माथुर |प्रकाशक: राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी, जयपुर |संकलन: भारतकोश पुस्तकालय |पृष्ठ संख्या: 786 |
  2. बुद्धचरित 25, 53
  3. बुद्धचरित 25, 54
  4. बुद्धचरित, 27, 70
  5. सभापर्व 9, 22

संबंधित लेख

देखें  वार्ता  बदलें

भारत की नदियाँ
ऐतिहासिक

अजय · अनोमा · अंजनी नदी · मेघना · अरपा · अरूणा · अलकनंदा · असि · आपया · इन्द्राणी · इन्द्रावती · ईब · कन्हार · कपिली · कमला · कर्मनाशा · कालिंदी · कृतमाला · कावेरी · कृष्णा · केन · कोटरी · कोभरा · कोयल · पम्पा नदी · कपिला · कोसी · खारून · गंगा · गंडक · संयाति · गुदरा · गुमानी · भारतपुझा नदी · धसान नदी · गोदावरी· गोमती · बाघौरा · घाघरा · चंबल · चानन · शशिमती · सीतानन्दी नदी लिद्दर · वेदवती · विरूपा · चिनाव · जाह्नवी · जोंक · चूर्णी · झेलम · डंकनी नदी · वेगा · तमसा · वसिष्ठा · वरदा · लोहतगंगा · तान्दुला · ताप्ती · वैरागिनी · तिस्ता · तुंगभद्रा · दक्षिणी कोयल · दामोदर · सांक · कंसावती · दूध · नर्मदा · पोन्नैयार नदी · सोम · वंशधारा · मंजीरा · बाणगंगा · शिप्रा · नारंगी · कपिला · विहला · विशालिका · पद्मा · संध्या · श्वभ्रमती · सूकली नदी · वाकल नदी · वृद्ध गौतमी · सूकड़ी नदी · सदानीरा नदी · नागमती नदी · वितस्ता नदी · माण्ड · वर्तोई · गंडकी · मन्था · ताम्रपर्णी · पलार · पार्वती · सप्तशरा · सोंढूर नदी · पुनपुन · निर्मला · पेन्नार · टौंस · साबी · पेरियार · न्यंकु नदी · पैरी · केलो · फल्गु · बनास · कबीनी · गोकक नदी · कोठारी नदी · बराकर · बांसलोई · जाखम · बागमती · ऐराव नदी · बाध · बानगंगा · बेतवा · बोरई · तुलसी नदी · ब्रह्मपुत्र · ब्राह्मणी · पंचनद · भागीरथी · बांडी · रत्नाकर · कोल्लिटम · मनियारी · वेत्रवती · नागोदरी · नागावती · मयूराक्षी · ज्वाला · कूम नदी · मरी · महानदी · माँड · माही · गौला नदी · यमुना · राप्ती · पंचगंगा · रामगंगा · रावी · रिहन्द · वंजुला · लीलागर · लूनी · वरुण · मरुद्वधा नदी · काटली · शिवा नदी · काली सिन्ध · व्यास · शंख · शंखनी · शारदा · शिवनाथ · श्योक · सकरी · काकनी · सतलुज · निरामया · सबरी · वालुवाहिनी · वामनगंगा · सरस्वती · साबरमती · सिन्धु · सुरमा नदी · सुरंगी · ह्लादिनी नदी · वाराही · सोन · स्वर्ण रेखा · हसदो · हिमनद · किशनगंगा · हुगली · गंभीरा · चंदन· तैलवाह · रूपनारायण · तुल्या · तपोदा · तलाजी · दया · दुर्गा · मलप्रभा · मलपर्वा · दक्षिण सिन्धु · चीतंग · जवांई · जटोदा · जोहिला · जोझरी नदी · बीना · बेस · शत्रुंजया · भारद्वाजी · खूगा · क्रुमु नदी · कांचना · कीर्तिनाशा · कौड़ियाली · क्षीरगंगा · दधिमती · भीमाक्षी · कोलेरून नदी · माल्यवती · महत्नु · मधुश्रवा · महाकोशी · महागंगा · मांडवी · अजितवती · अमरवेलि · कुब्जा · रंगमती · रोहिणी नदी · नंदाकिनी · कृष्णा · देवी ·नारदीगंगा · मित्री नदी · नारायणी· नीरा · नीलांजना · पंचगंगा · नैरंजना · कपिला · पंचमी · पंचानन · पारा · पिनाकिनी · वहिंदा · पूर्णा · पेनगंगा · प्रणहिता · रोहिता · संकरी · लांगूलिनी · विश्वामित्री · किऊल · प्राची सरस्वती · जोजरी · नेत्रावती · पिंगला · चन्द्रा नदी · नगनदी · घग्घर नदी · भद्रा · लीलड़ी · बकुलाही · चाप · अजिरावती · अंभा नदी · घुगरी नदी · कलपोंग · कोटेबिरा एब नदी · मंदाकिनी नदी · वेनगंगा · लाछुंग · नुब्रा · घग्घा नदी · रेखा नदी · पिपलाज नदी · भीमरथी नदी · तवा नदी · लोहित नदी · तेल नदी · ससुर खदेरी · सई नदी · गिरिकर्णिका · गोस्थानी नदी · गुंडलाकम्मा नदी · ऋषिगंगा · कुरुम नदी · यव्यावती · सारदा नदी · हरिकांता · हिंडोन · वेणुका · वेणी · शरदंडा · सोहन नदी · क्षिप्रा नदी · अमरावती नदी · ऋजुपालिका नदी · बंजर नदी · घग्गर-हकरा नदी · मणिमुतार नदी · पुण्यजल नदी · लखनदेई नदी · रंगीत नदी · धरला नदी · विनोद नदी · बराक नदी · उम्न्गोत नदी

पौराणिक

अचिरवती · अंध नदी · अंशुमती नदी · अतिवती · अपरनंदा · अनुतप्ता · अमृता · अवटोदा · अश्व · असिक्नी · आकाशगंगा · आत्रेयी · आपगा · आमू · आर्यकुल्या कुलिंगा · इक्षुमती · इरावती · उत्तरगा · प्रवरा नदी · उत्पलावती · उर्णावती चंद्रवसा · ताम्रा · तृतीया नदी · उषा · पुण्यतोया · अनुष्णा · ऋषिकुल्या · ऋषितोया · बिंबिका · निश्चीरा · एरण्डी · ओधवती · अम्बुवाहिनी · अम्बुमती · अधृष्या · महागौरी · त्रिमासा नदी · कंकावती · ककुदमान · करतोया · वाहिनी नदी · कापी · कांचनाक्षी · खलु · बृहद्वती · लोहतारिणी · रोधस्वती · विपापा · वारवत्या · कदंब · देविका · बाणी नदी · मनोरमा · नवालिका नदी · विपाशा · गौतमी · तोया नदी · अंगारवाहिनी · विशल्या · विदिशा नदी · रौप्या नदी · कपिनी · वडवा · महानन्दा · रात्रि · वितृष्णा · चित्रसेना · कपिला · केशिनी नदी · वस्त्रा · कपिशा · गौरी नदी · निश्चला · चित्रशिला · अंतशिला · वैहायसी · कुमुद्वती · पुरमालिनी · कृष्णवेणा · सम्पत्ति · शिला नदी · प्लक्षा नदी · शैव्या नदी · देवनदी · निर्विन्ध्या · वधूसरा · पुण्यवती · ज्योतिरथा · बालखिल्य नदी · करिंद · वैतरणी · प्लक्षजाता · वेदश्रुति · गभस्ति · वृषसा · वृषभा · करीषिणी · लंघती · उर्मिला नदी · कनका नदी · रेवा नदी · कर्णदा · चर्मण्वती · दशार्ण · वेणा · मन्दगा · भोगवती अनंगा · कपिला · मही · विश्वा · शीघ्रा · शुभावहा · भारती · दृषद्वती · पयोष्णी · चीरिणी · चुलुका · लांगली · महाशोण · तिलोदकी · बाहुदा · नीवारा · भीमा · माला नदी · हस्तिसोमा · चक्रनदी · पुष्पवती · चर्मण्वती · वस्वोकसारा · सरयू · शतद्रु · हिरण्यवती · अमरनन्दा · पूर्वाभिरामा · वंक्षु · लौहित्य · गंधवती · मलक · चन्द्रभागा · सप्तवती · गौतमी · वीरमती · कम्पना · हरिश्रावा · विशल्या · अंबर नदी · धृतमती · मरुदा · कुमारी · कृष्णवेणी · कालमही · शिखी नदी · शतकुम्भा · कौशिकी · वीरा नदी · उपजला · चित्रवाहा · विद्युत · गण्डकी · किम्पुना · कुमारी · ओधवती · बृहदध्वनि · शोण · चक्षु · इक्षु · नन्दा नदी · मालिनी · कालिका · चित्रोत्पला · धेनुका नदी · धूपतापा · शैलोदा नदी · योनि · गंगवती · करतोया · त्रिविदा · विमोचिनी · मुरला · मुक्ता · शुक्तिमती · धेनुका · धूतपापा · घृतवती · धौम्यगंगा · निवृत्ति · वृषका · पवित्रा · वेदस्मृता · पारदा · पावनी · बहुला · पुष्पजा · सकरनी नदी · पयस्विनी · शांकरी · हस्तिमती · प्रतीची · मन्दवाहिनी · प्रवेणी नदी · परुष्णी · त्रिसामा नदी · मरुद्वृधा नदी · ज्योतिरथ्या नदी · लोनी नदी · नलिनी · तिलोत्तमा नदी · शर्करावती · हस्तिसोम · हरिणी · हिरण्या · हिरण्याक्षी · शरावती नदी · खोतन · सुत्पलावती नदी · पद्मावती · ककुद्मती नदी · अरुणा नदी · उहू नदी · पर्णाशा नदी

सहायक

· रामगंगा · गर्रा · गंभीरी · तिनाउ नदी · मेची नदी · बरुन नदी · जिरि नदी

गोरखपुर कौन सी नदी के पास है?

गोरखपुर राप्ती नदी के तट पर स्थित हैं।

गोरखपुर में कुल कितनी नदियां हैं?

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : जिले की नदियों की कुल लंबाई 358 किलोमीटर है। इसमें से छह नदियां यहां कृषि से लेकर आबोहवा तक बहुत कुछ तय करती हैं

राप्ती नदी का दूसरा नाम क्या है?

राप्ती नदी या पश्चिम राप्ती नदी नेपाल और भारत (उत्तर प्रदेश में) से होकर बहती है। यह घाघरा नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है जो पुनः गंगा नदी में मिल जाती है। नेपाल में घाघरा नदी में मिलने से पहले इसे करनाली नदी के नाम से जाना जाता है।

लखनऊ कौन सी नदी के किनारे स्थित है?

लखनऊ गोमती नदी के तट पर स्थित है, जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर से लगभग 3 किमी पूर्व में 200 मीटर की ऊंचाई पर मैनकोट के पास से निकलती है। नदी की कुल लंबाई लगभग 940 किमी है और यह पूरी तरह से उत्तर प्रदेश राज्य में बहती है। यह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा से मिलती है।