दुनिया का सबसे तेज दिमाग वाला इंसान कौन है? - duniya ka sabase tej dimaag vaala insaan kaun hai?

अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया का सबसे इंटेलिजेंट इंसान कौन है तो आप जरूर अल्बर्ट आइंस्टीन या स्टीफन हॉकिंग का नाम लेंगे, लेकिन आपको बता दें कि 11 साल की भारतीय मूल की एक लड़की का आईक्यू इन दोनों वैज्ञानिकों से ज्यादा है.

भारतीय मूल की स्टूडेंट कश्मीया वाही ने लंदन के मेनसा आईक्यू टेस्ट में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इसके बाद 11 साल की कश्मीया का आईक्यू 162 आंका गया है. जबकि आइंस्टीन और हॉकिंग जैसे महान वैज्ञान‍ि‍कों का आईक्यू लेवल 160 है. 

कश्मीया का इस बारे में कहना था कि आइंस्टीन और हॉकिंग जैसे बड़े वैज्ञानिकों की कैटेगरी में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है. कश्मीया के माता-पिता लंदन के ड्यूश बैंक में काम करते हैं. अपनी बेटी की उपलब्धता के बारे में उन्होंने कहा, ' हम लोग काफी खुश हैं, हमें पहले से ही पता था कि वह काफी इंटेलिजेंट है और आईक्यू के इस स्कोर ने साबित कर दिया है कि अगर यह अपनी ऊर्जा और मेहनत से काम करेगी, तो कुछ आश्चर्यजनक जरूर करेगी.'

जानकारी के लिए बता दें कि मेनसा आईक्यू टेस्ट में कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं, इस टेस्ट में एडल्ट को 161 अंक और बच्चों को सबसे ज्यादा 162 अंक मिल सकते हैं. इस टेस्ट में 162 अंक लाकर कश्मीया इस लेवल को हासिल करने वाली सबसे कम उम्र के बच्चों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.

देश में अगर आप किसी भी राह चलते व्यक्ति से पूछेंगे की गूगल ब्वॉय कौन है तो जवाब होगा कौटिल्य पंडित. कौटिल्य पंडित अब बड़े हो चुके हैं. क्या है उनका प्लान और क्या बनना चाहते हैं कौटिल्य. जानिए इस वीडियो में.

दुनिया में सबसे तेज दिमाग वाला इंसान

दुनिया का सबसे तेज दिमाग वाला इंसान कौन है? - duniya ka sabase tej dimaag vaala insaan kaun hai?

 


तेज दिमाग सफलता की गारंटी होती है। ऐसा आजकल माना जाता है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका दिमाग तेज हो। वह सबसे इंटेलीजेंट हो। इसके लिए लोग तरह तरह की दवाएं भी लेते हैं और अन्य जतन भी करते रहते हैं ताकि उनका दिमाग सबसे तेज बन जाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे तेज दिमाग वाला इंसान कौन था। नहीं जानते तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताते हैं कि वह व्यक्ति कौन था।

चाणक्य या चाचा चौधरी

इस आर्टीकल का इंट्रो पढऩे के बाद आपके दिमाग में ये दोनों नाम आ सकते हैं। चाचा चौधरी जिनका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है। दूसरे चाणक्य जिनके लिखे अर्थशास्त्र के नियमों को आज भी हम मानते हैं। या फिर कुछ लोग आइंसटाइन एपीजे अब्दुल कलाम स्टीफन हॉकिन्स जैसे नाम पर भी जा सकते हैं। उनके अपने तर्क हो सकते हैं और हो सकता है वे सही हों। लेकिन ये सब वे लोग हैं जिन्होंने दुनिया में आकर सब सीखा।

तेज दिमाग की जरूरत क्यों

तेज दिमाग वाला इंसान कुछ भी कर सकता है। वह पढ़ाई में तेज होता है और समस्याएं भी चुटकी में सुलझा सकता है। उसका सम्मान भी होता है और लोग उससे अपनी समस्याओं का समाधान भी चाहते हैं। लेकिन ये सब वो लोग नहीं हैं जिनके बारे में मैं आज बताने जा रहा हूं।

यह है सबसे तेज दिमाग वाला इंसान

यह किवदंती हो सकती है। लेकिन अगर हम पूरा सच जानें तो मान लेंगे कि वाकई अभिमन्यु ही दुनिया में सबसे तेज दिमाग वाला इंसान है। क्योंकि चक्रव्यूह भेदना अभिमन्यु ने अपनी मां के गर्भ में सीखा था। वह अर्जुन का पुत्र था। अर्जुन जब अभिमन्यु की माता को चक्रव्यूह भेदन बता रहे थे तो अभिमन्यु गर्भ में था। अब सोचिये जो इंसान गर्भ में ही इतना सीख ले तो उससे तेज दिमाग किसका हो सकता है।

आगे की कहानी

अभिमन्यु चक्र्रव्यूह भेदन सीख गया था। लेकिन उसमें निकलना उसे नहीं आता था। क्योंकि जब अर्जुन यह बता रहा था तो अभिमन्यु की माता को नींद आ गई थी। पैदा होने के बाद उसने गुरु द्रोणाचार्य से इसके बारे में पूछा। द्रोणाचार्य ने अभिमन्यु को उसके पिता अर्जुन के पास भेज दिया। अर्जुन ने भी अभिमन्यु को टाल दिया और उसे चक्रव्यूह से निकलने की कला नहीं बता पाया। यह जानकारी ऐतिहासिक संदर्भ के आधार पर निकाले गए निष्कर्ष के आधार पर है। इस पर सबकी राय अलग अलग हो सकती है।

दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो शेयर और लाइक करें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढऩे के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद।

इंसान के पास अगर दिमाग ने हो तो वह किसी काम का नहीं होता है. अक्सर आपने भी सुना या समझा होगा कि बिना दिमाग के आप बेकार हैं. हर छोटी और बड़ी चीज के लिए इसी की जरूरत पड़ती है. अगर आप आंकड़े निकाले तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दुनिया में ऐसे बहुत से देश हैंं जहां के लोगों की सोच एक आम व्यक्ति की सोच से बहुत ही आगे है. उनका दिमाग और लोगोंं के मुकाबले कहीं ज्यादा तेज और स्मार्ट तरीके से काम करता है. आइए जानते हैं कौन से वो देश हैं.

चीन

china

भारत का पड़ोसी देश चीन वैसे तो कई चीजों में भारत से आगे है. वहां विकास की रफ्तार और देशों के मुकाबले कहींं ज्यादा है. इसकी शायद यही वजह है कि वहां के लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है. एक रिर्पोट के मुताबिक वहां 15 साल का बच्चा गणित, विज्ञान जैसै विषय में सत प्रतिशत नंबर पाता है, जो वहां के लोगों के आईक्यू लेवल को मापने का सही तरीका है.

बेल्जियम

यूरोप के खूबसूरत देशों में से एक बेल्जियम जितना दिखने में खूबसूरत है उतना ही मशहूर है वह अपनी शिक्षा प्रणाली को लेकर. आपको जानकर हैरानी होगी कि बेल्जियम में 99 प्रतिशत लोग शिक्षित हैंं. साथ ही यहां पर सबसे ज्यादा वैज्ञानिकों का भी कुनाबा है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है.


ब्रिटेन

दुनिया के ताकतवर देशों में से एक ब्रिटेन में भी आपको अच्छी आईक्यू वाले लोग मिल जाएंगे. यहां पर आपको ज्यादा लोग वो मिलेंगे जिन्हें सबसे ज्यादा मजा विज्ञान या फिर गणित पढ़ने में आता है.


न्यूजीलैंड

पश्चिमी प्रशांत महासागर के पास बसा हुआ बेहद ही आर्कषक और घूमने के लिए लोगों की पंसदीदा जगहों मेंं से एक न्यूजीलैंड भी उन देशों की सूची मेंं है जहां के लोग काफी तेज बुद्धि के होते हैं. वहां के 99 प्रतिशत लोग पढ़े लिखे हैंं. साथ ही यहां के छात्रों की रुचि गणित और विज्ञान में सबसे ज्यादा है और इसी वजह से इस देश को ‘काउंटी पीसा’ की एक रिपोर्ट में 7वां स्थान प्राप्त हुआ है.

Read: भारत के इस गांव की कहानी पढ़ाई जाती है विदेश के स्कूलों में, ये हैं खास बातें

स्वीडन

swedan

स्वीडन उन देशों में आता है जहां के लोगों को उनके तेज दिमाग के लिए जाना जाता है. एक रिर्पोट में बुद्धीमान लोगों की सूची में स्वीडन को 10वां स्थान मिला है.

इटली

इटली आज नहीं बल्कि सदियों से उस देश की लिस्ट में शामिल है जहां के लोग सबसे ज्यादा विज्ञान को मानते हैं. सदियों से इटली ने कई वैज्ञानिक दुनिया को दिए हैंं. साथ ही यहां पर हर तरह की कला को बढ़वा दिया जाता है, ताकि लोगों को सक्षम बनाया जा सके.

ऑस्ट्रिया

austra

बहुत कम लोग जानते होंगे कि ऑस्ट्रिया उन देशों की सूची में भी आता है जिनका शिक्षा का स्तर ऊंचा है. यहां के लोगों का दिमाग अन्य देशों की तुलना में कहींं अधिक तेज है.


सिंगापुर

सिंगापुर उन देशों में से एक है जो हमेशा से ही अपनी तकनीक और विज्ञान के लिए जाना जाता है. यहां पर जितने लोग विज्ञान में रुचि लेते हैं उतना शायद ही किसी देश के लोग लेते हों. ‘पीसा’ की एक रिर्पोट के अनुसार तेज दिमाग में इस देश को 5वां स्थान प्राप्त है…Next

दुनिया के सबसे तेज दिमाग किसका है?

विलियम जेम्स (IQ लेवल- 250-300) जिस अलबर्ट आइंस्टीन को दुनिया सबसे ज्यादा जीनियस मानती है उनका IQ लेवल था 160 से 190 के बीच। लेकिन अमेरिका के रहनेवाले विलियम जेम्स का IQ लेवल 250 से 300 के बीच में था। विलियम 6 साल में ग्रामर स्कूल गए और महज 7 महीने में ग्रेजुएट हो गए थे।

पढ़ाई में दिमाग तेज कैसे करें?

इस समय शांत मन से पढ़ाई करना ओर परीक्षा में सफल होना बहुत ज़रूरी होता है. और पढ़ाई में सफलता तब मिलेगी जब दिमाग तेज होगा. धैर्य पूर्वक अपने पाठ्यक्रम का अभ्यास करने के साथ ही अगर छात्र पढ़ाई में सफलता के उपाय भी करते हैं तो उन्हें सफलता मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

Albert Einstein का दिमाग क्यों था खास?

वैज्ञानिकों का दावा है कि आइंस्टीन के दिमाग पर अन्य मस्तिष्क की तुलना में ज्यादा फोल्ड्स(धारियां) थीं। संभवत: यही उनकी इंटेलीजेंसी का कारण भी था। नोबेल विजेता आइंस्टीन की मृत्यु के बाद 1955 में उनके दिमाग को 240 ब्लॉक्स में विभाजित कर वैज्ञानिकों को शोध के लिए दिया गया था

आदमी के कितने दिमाग होते हैं?

रिपोर्ट के अनुसार, मनुष्य में दो दिमाग पाए जाते हैं। एक मस्तिष्क में और दूसरा पेट में।