ठंड में मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं - thand mein multaanee mittee kaise lagaen

Winter Face Pack For Softness: सर्दियों में अक्सर लोगों के चेहरे की चमक गायब होने लगी है. धूप और ठंड में फेस ड्राई हो जाता है. ऐसे में आपको अपनी त्वचा का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है. खूबसूरत दिखने के लिए आपको चेहरे पर फेसपैक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. लोग घंटों पार्लर में बिताते हैं जिससे उनकी बढ़ती उम्र चेहरे पर न झलके. खासतौर से महिलाएं अपनी स्किन का बहुत ख्याल रखती हैं. फेशियल से लेकर फेस पैक और स्किन टाइटनिंग के लिए कई उपाय अपनाती हैं. ऐसे में अगर आप सर्दियों में खूबसूरत त्वचा चाहती हैं तो घर पर मुल्तानी मिट्टी से बने फेसपैक लगा सकती हैं. 

1- एग वाइट और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक- आप घर पर स्किन टाइटनिंग के लिए अंडे का सफेद भाग और मुल्तानी मिट्टी से बना फेसपैक भी लगा सकते हैं. इसके लिए एक पूरा अंडे का सफेद हिस्सा लें और उसमें 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर मिला लें. अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं. सूखने पर चेहरे को सादा पानी से धो लें. इससे आपकी रंगत के फर्क नज़र आने लगेगा और स्किन टाइट होने लगेगी. 

2- दूध और मुल्तानी मिट्टी से बनाएं फेस पैक- मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन टोन में सुधार लाती है. इसके अलावा मुंहासे, टैनिंग और स्किन टाइटनिंग में भी मदद करती है. आप इसके लिए 2-3 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें 2 चम्मच दूध मिला लें. चिकना पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें. 10-12 मिनट बाद सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे आपकी त्वचा एकदम चिकनी और मुलायम हो जाएगी. 

3- शहद और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक- झुर्रियों और क्रो फीट की समस्या को दूर करने के लिए आप शहद और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक इस्तेमाल करें. इसके लिए आप 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर में 1 चम्मच गुलाब जल और 1/2 चम्मच शहद मिला लें. अब इस पैक को अपने पूरे फेस पर अप्लाई करें. सूखने पर चेहरे को पानी से धो लें. 

News Reels

4- हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक- चेहरे पर दिखने वाली बारीक रेखाएं, झुर्रियां, मुंहासे और स्किन झुलसी स्किन को ठीक करने के लिए हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर लेना है, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर और गुलाब जल को मिक्स करना है. इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लें. सूखने पर इस चेहरे को सादा पानी से धो लें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Weight Loss Diet: सर्दियों में वजन घटाने के लिए खाएं ये 5 ड्राईफ्रूट्स, मिलेगी भरपूर एनर्जी और ढ़ेरों फायदे

हाइलाइट्स

सर्दी में मुल्तानी मिट्टी को शहद में मिलाकर लगाना स्किन के लिए बेहतर हो सकता है.
सेंसेटिव स्किन पर हफ्ते में एक बार से ज्यादा मुल्तानी मिट्टी लगाने से बचना चाहिए.

Tips to use multani mitti in winters: स्किन केयर में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल काफी आम होता है. त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर मुल्तानी मिट्टी की मदद लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी (Multani mitti) यूज करने के कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. इसलिए सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी इस्तेमाल करने का सही तरीका जानकर आप इसके नुकसानों से बच सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल कम करके पिंपल, एक्ने और डार्क स्पॉट्स को कम करने में सहायक होती है. जिसके चलते ज्यादातर लोग गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाना पसंद करते हैं. मगर सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले कुछ एहतियात बरतना जरूरी होता है. तो आइए जानते हैं सर्दी में मुल्तानी मिट्टी लगाने के सही तरीकों के बारे में.

सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी लगाने के नुकसान
सर्दी के मौसम में हर रोज मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपको सर्दी, खांसी और जुकाम होने की आशंका रहती है. वहीं सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल स्किन की ड्राइनेस को ट्रिगर करने का काम करता है. सर्दियों के दौरान मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपकी त्वचा पर जलन और ऑयल की समस्या भी पैदा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: स्किन केयर के लिए कैसे करें थर्मल वॉटर का इस्तेमाल? यहां जानें जरूरी टिप्स

सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी इस्तेमाल करने का तरीका
सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी के साइड इफेक्ट से बचने के लिए आप इसे कुछ चीजों में मिक्स करके लगा सकते हैं. मसलन बादाम के दूध, बादाम के तेल, गुलाब जल, नारियल के पानी और शहद के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से आपको कोई नुकसान नहीं होगा. साथ ही इन चीजों के साथ मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद भी साबित होगा.

ऑयली स्किन पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल
सर्दियों के दौरान ऑयली स्किन टाइप पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे फेस पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें. हफ्ते में दो बार ये नुस्खा अपनाने से त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे और आपकी त्वचा एक्सफोलिएट रहेगी.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में स्किन का ग्लो मेंटेन रखने के लिए इन ऑयल का करें इस्तेमाल

त्वचा को रखें मॉइश्चराइज
सर्दियों में स्किन की नमी बरकरार रखने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद मिक्स करके लगा सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच शहद में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट बाद साफ पानी से मुंह धो लें. बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में दो बार इस नुस्खे को ट्राई करें.

इन बातों का रखें खास ख्याल
सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल ऑयली स्किन को मुलायम बनाए रखने में मददगार होता है. मगर सर्दियों के दौरान मुल्तानी मिट्टी को हमेशा किसी मॉइश्चराइजिंग एजेंट में मिक्स करके लगाना ही बेहतर रहता है. वहीं अगर आपकी त्वचा सेंसेटिव है तो आपको हफ्ते में एक बार से ज्यादा मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care in winters

FIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 12:58 IST

सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कैसे करें?

सर्दियों के दौरान ऑयली स्किन टाइप पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे फेस पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें. हफ्ते में दो बार ये नुस्खा अपनाने से त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे और आपकी त्वचा एक्सफोलिएट रहेगी.

सर्दी के दिनों में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

आप सर्दियों में चेहरे की स्किन को नमी प्रदान करने के लिए भी एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। साथ ही चेहरे की समस्याएं भी दूर होती है। एलोवेरा से चेहरे की स्किन हाइड्रेट होती है, स्किन में नमी आती है और रंगत में भी सुधार होता है।

सर्दियों में कौन सा फेस पैक लगाना चाहिए?

सर्दियों में चेहरे पर निखार के लिए लगाएं ये 3 होममेड फेस पैक.
शहद और गुलाबजल का फेसपैक सर्दियों में अगर आप चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं तो शहद और गुलाबजल का फेसपैक आपकी स्किन के लिए काफी प्रभावी हो सकता है। ... .
कोकोनट मिल्क फेसपैक कोकोनट मिल्क स्वाद में काफी बेहतर होता है। ... .
गाजर और शहद का फेसपैक.

क्या मुल्तानी मिट्टी रोज लगाना चाहिए?

इसलिए अगर आप भी इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करती हैं, तो इससे जुड़े नुकसान भी जान लें। मुल्तानी मिट्टी उन लोगों के लिए बेस्ट होती है, जिनकी त्वचा चिपचिपी और ऑयली होती है। लेकिन अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो मुल्तानी मिट्टी स्किन को और ड्राई कर सकती है। जिससे स्किन फट भी सकती है और उस पर जलन हो सकती है।