नाउन की परिभाषा कैसे लिखी जाती है? - naun kee paribhaasha kaise likhee jaatee hai?

अंग्रेजी सीखने के लिए जरूरी है कि हम उसके व्याकरण को जानें. इसलिए आज 'अंग्रेजी की बातें हिन्दी में' हम आपको इंग्लिश ग्रामर के सबसे पहले चैप्टर Noun यानी संज्ञा के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि Noun किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार का होता है.

किसे कहते हैं Noun
किसी व्यक्ति , स्थान , वस्तु ,गुण ,दशा और कार्यकलाप के नाम को Noun कहते है.
Noun is the name of any person , place , any thing ,quality , condition and action.

जैसे :- Person (व्यक्ति ) —Ramesh(रमेश)
Place (स्थान) —Delhi(दिल्ली)
Thing (वस्तु) —Pen (कलम)
Quality ( गुण )— Honesty (ईमानदारी)
Condition (दशा) —Illness (बीमारी)
Action (कार्यकलाप)— Movement(गति या चाल)

सीखना चाहते हैं अंग्रेजी तो, Google के ये दो ऐप्स करेंगे आपकी मदद

" isDesktop="true" id="1830115" >

Noun के प्रकार
गिनती के आधार पर Noun दो प्रकार के होते हैं.
1- Countable Noun (गणनीय संज्ञा )

वैसा Noun(संज्ञा ) जिसको गिना जा सके उसे हम Countable Noun (गणनीय संज्ञा ) कहते है.
The Noun which can be counted is called Countable Noun.

जैसे- girl, class, table, Ram, apple etc.

देखें VIDEO और जानें अंग्रेजी के कुछ ऐसे वर्ड्स के बारे में जिनका मतलब आपको नहीं पता होगा

Countable Noun के आधार पर Noun को तीन भागो में बाटां गया है. पहला
Proper Noun (व्यक्ति वाचक संज्ञा ), दूसरा Common Noun (जाती वाचक संज्ञा ) और तीसरा Collective Noun(समूह वाचक संज्ञा ).

2- Uncountable Noun (अगणनीय संज्ञा )
वैसी संज्ञा जिसे गिना न जा सके उसे uncountable noun कहते है.
A Noun which cann’t be counted is called uncountable Noun.

जैसे- Gold (सोना) , Water (पानी) ,Oil (तेल) ,Honesty (ईमानदारी) आदि.

हिन्दी के हैं अंग्रेजी में इस्तेमाल होने वाले ये वर्ड्स, VIDEO में जानें सबकुछ

Uncountable Noun के मुख्य दो प्रकार होते हैं. पहला Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा) और दूसरा Abstract Noun(भाव वाचक संज्ञा).

इसके अलावा Noun के बारे में अन्य जानकारी आप ऊपर दिए गए वीडियो से भी पा सकते हैं.

VIDEO: जानें Music से जुड़े 7 इंग्लिश के वर्ड्स और उनको इस्तेमाल करने का तरीका
VIDEO: क्या आप जानते हैं इन ब्रांड्स का सही प्रनन्सीएशन?
VIDEO: क्या आपको मालूम है Toxic का मतलब, देखें Video और जानें इसके बारे में सबकुछ
VIDEO: क्या आप जानते हैं इन ब्रांड्स का सही प्रनन्सीएशन?
VIDEO: अंग्रेजी के पेपर की तैयारी करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
VIDEO में देखें अंग्रेजी के कौन से शब्द को मिला 2018 के वर्ड ऑफ द ईयर का खिताब
VIDEO: अगर आप भी करते हैं फोन पर बात तो सीख लीजिए ये अंग्रेजी के वर्ड्स
VIDEO: इस ऐप से फोटो क्लिक कर मिनटों में करें ट्रांसलेशन और सीखें इंग्लिश
VIDEO: अंग्रेजी के ट्रेंडिंग वर्ड्स जिन्हें सीखना जरूरी है

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : April 03, 2019, 18:49 IST

अंग्रेजी लिखने, बोलने और पढ़ने के लिए शब्द-भेद का ज्ञान शुद्ध-शुद्ध होना बहुत आवश्यक है. क्योंकि Parts of Speech वाक्यों, शब्दों एवं अक्षरों में तुलना करना और भाव स्पष्ट करने का मार्ग प्रदर्शित करता है. Noun in Hindi शब्द भेद का ही एक महत्वपूर्ण भाग है जिसका प्रयोग किसी प्राणी, वस्तु, स्थान आदि को प्रदर्शित करने के लिए होता है.

Noun का अध्ययन ग्रामर में परिपक्कव बनाने के साथ-साथ प्रतियोगिता और बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स दिलाने में भी मदद करता है. अपने व्यवहारिक जीवन में अंग्रेजी का प्रयोग या बोलने के लिए Noun की पर्याप्त जानकारी अनिवार्य है.

ज्यादतर विद्यार्थी Noun के प्रकार और परिभाषा में कठिनाई महसूस करते है. क्योंकि वे इसे सरलता से समझ नही पाते है. इसलिए, यहाँ Noun से सम्बंधित भेद, उदाहरण, परिभाषा, Classification के विषय में विस्तृत रूप से वर्णन किया गया है, जो इसे सरलता से समझने में सहायता करता है.

  • Noun क्या है? | Noun Definition in Hindi
    • Noun ( संज्ञा ) के प्रकार (Classification of Noun in Hindi)
    • Modern and Latest Classification of Noun
      • 1. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
      • 2. Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
      • 3. Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)
      • 4. Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा)
      • 5. Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)
    • Noun की पहचान कैसे करे | How to Recognize a Noun
    • Noun के सन्दर्भ में अंतिम सुझाव

Noun क्या है? | Noun Definition in Hindi

संज्ञा किसे कहते है के सन्दर्भ में संक्षिप्त परिभाषा:

The name of a person, place, animal, or object is called a noun.

 किसी व्यक्ति, स्थान, जानवर या वस्तु के  नाम को संज्ञा कहा जाता है.

A Noun is the name of person, place, animal, or thing. और

Noun is a Latin word which means “Name”.

Noun एक Latin शब्द है जिसका मतलब “नाम” होता है. इसे निम्न प्रकार से परिभाषित कर सकते है.

N = Name (नाम)

O = Object (वस्तु)

U = Universe (ब्रह्माण्ड)

N = Nether (पताल)

इसे इस प्रकार परिभाषित किया जाता है.

Name of Universe, Nether, object are called Noun. 

दुसरें शब्दों में,

The word which denotes the name of a person, an animal, a thing, a place,  action,  quality, state, etc is called Noun.

जो शब्द व्यक्ति, जानवर, वस्तु, कार्य, गुण, अवस्था इत्यादि  के नाम का बोध कराए, Noun कहलाता है.

Noun के उदाहरण

Name of Person (व्यक्ति) Ram, Rahim, Boy, Girl, etc.
Name of animal (जानवर) Cow, Elephant, Hen, Crow etc.
Name of thing (वस्तु) Book, Pen Chair, Rice, etc.
Name of Place (स्थान) India, Bihar, Delhi, Hospital etc. 
Name of action (कार्य)   Work, Duty, choice, Movement etc.
Name of quality (गुण) Beauty, kindness, Truth, Weakness etc.
Name of State  (अवस्था) Death, Life, Pleasure, Rest etc.

Noun ( संज्ञा ) के प्रकार (Classification of Noun in Hindi)

According to Traditional Classification, there are five kinds of Noun. 

पारंपरिक वर्गीकरण के अनुसार, पांच प्रकार के संज्ञा होते हैं.

  1. Proper Noun (व्यक्ति वाचक संज्ञा)
  2. Common Noun (जाती वाचक संज्ञा)
  3. Collective Noun (समूह वाचक संज्ञा)
  4. Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा)
  5. Abstract Noun (भाव वाचक संज्ञा)

संज्ञा के ये पांच भेद प्रत्येक प्रकार के प्रश्न में प्रयुक्त होते है. इसलिए, इसका अध्ययन विस्तृत रूप से करना आवश्यक है.

Modern and Latest Classification of Noun

आधुनिक वर्गीकरण के अनुसार, तीन प्रकार के संज्ञा होते हैं. जो इस प्रकार है.

According to modern classification, there are three kinds of Noun. 

  1. Proper Noun
  2. Countable Noun
  3. Uncountable Noun

Countable Noun के अंतर्गत आने वाले Noun निम्न है.

  • Common Noun
  • Collective Noun

और Uncountable Noun अतर्गत आने वाले Noun इस प्रकार है.

  • Material Noun
  • Abstract Noun

According to the latest classification, there are only two kinds of Noun.

नवीनतम वर्गीकरण के अनुसार, केवल दो प्रकार के संज्ञा होते हैं.

  1. Concrete Noun [ ठोस ( रंग,रूप, आकार)]
  2. Abstract Noun

Note:-
Concrete Noun  के अंतर्गत आने वाले Noun इस प्रकार हैं

  • Proper Noun
  • Common Noun
  • Collective Noun
  • Material Noun

इन सभी का वर्गीकरण  संज्ञा (Noun) के  रंग, रूप, आकार के अनुसार किया गया है.

1. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)

A proper noun is a name of a particular person, place, animal or thing.

दुसरें शब्दों में,

The noun which denotes the particular name of a person, thing, or place is called Proper Noun.

वह Noun  जिससे किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के खास नाम का बोध हो, Proper Noun  कहलाता है.

Example:-

  • Mohan is an intelligent boy.
  • Burj Khalifa is the tallest building in the world.
  • Rakesh is the boy who taught me. 

Mohan, Burj Khalifa, Rakesh, Geeta, Rawan, Jikesh, Sweta आदि Proper Noun  के उदाहरण हैं.

Note:- 

Proper Noun  का पहला अक्षर बड़ा होता है.
Proper Noun  को Singular समझा जाता है और इसके साथ Singular Verb का प्रयोग किया जाता है.
Proper Noun  दुनिया में एक ही होगा इसे हमेशा Capital Letter  से लिखा जाता है.

2. Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)

A common noun is a name of a person, animal, place or thing of the same class or kind which is given in common. 

दुसरें शब्दों में,

The noun which is common to every person, animal, thing, and place of the same kind or class is called Common Noun. 

 वह Noun जिससे व्यक्ति, जानवर, वस्तु और स्थान के संपूर्ण जाति, वर्ग या श्रेणी का बोध हो, Common Noun  कहलाता है.

उदाहरण

  • Boy
  • Girl 
  • Teacher
  • Village 
  • Mountain
  • Book

Note:- 

  1. जो Noun  दुनिया में एक से अधिक हो अर्थात जिसे गिना जा सकता है Common  होगा.
  2. Common Noun, Singular or Plural  कोई भी हो सकता है इसके साथ Singular  या Plural Verb  का प्रयोग किया जाता है.

3. Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)

A collective noun is a name of person, place, animal, or thing which is taken together and spoken as one whole.

Or 

The noun which denotes a group of person, animals, or things is called a Collective Noun.

वह Noun  जिससे व्यक्ति, जानवर और वस्तु के समूह का बोध हो Collective Noun कहलाता है.

जैसे:-

A collective of girls/women Bevy (औरतों या लड़कियों का समय)
A collective of vehicles Fleet ( गाड़ियों का झुंड)
A collective of dogs and jackals Pack (कुत्तों और सियारों का झुंड)
A collective of animals Herd ( जानवरों का झुंड)
A collective of people Crowd (भीड़)
A collective of stars Galaxy (अकाश गंगा)
A collective of stars forming a pattern in sky Constellation ( तारामंडल)
A collection of birds Flock (चिड़ियों का झुंड)
A volley of stones पत्थरों की वर्ष
A jury of judges न्यायधीशों का समूह

Note:-

  1. Collective Noun  को Singular  समझा जाता है.
  2.  इसके साथ Singular Verb  का प्रयोग किया जाता है.

4. Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा)

A material noun is a name of material substance.

दुसरें शब्दों में,

A material noun is a name of those things which can be measured.

Or 

The noun of which other thing can be made or which is used for eating or drinking is called Material Noun.

वह Noun जिससे कोई चीज बनाई जा सके या जो खाने-पीने के लायक हो Material Noun  कहलाता है.

 जैसे:-

  1. Water is life.
  2. Petrol is fuel.
  3. Curd is sour.
  4. Gold is yellow.

Note:-

जब Material Noun  से संख्या का बोध हो तो  वह Common Noun  होगा. जैसे:-
  • I eat apple (M.N)daily.

  • I have three apples (C.N) in my bag.
  • Material Noun को हमेशा Singular  समझा जाता है.
    इसके साथ हमेशा Singular Verb  का प्रयोग किया जाता है.
    इसके साथ Indefinite Articles (A, An)  का प्रयोग नहीं किया जाता है.

    5. Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

    A name of those things which neither we see nor be touched but anyone can feel and think of.

    दुसरें शब्दों में,

    The noun which denotes the quality, state, action of a thing is called Abstract Noun.

    वह Noun  जिससे किसी वस्तु के गुण, अवस्था, कार्य त्यागी का बोध हो Abstract Noun कहलाता है.

    For Example:- 

    • Air is life.
    • Honesty is the best policy.
    • Love is emotion.
    • Poverty is a curse.

    Note:- 

    Abstract Noun Adjective, verb और Common Nounसे बनाया जाता है.
    Honest = Honesty
    Kind = Kindness
    Laugh = Laughter
    Man = Manhood
    Teacher = Teacher ship
    Abstract Noun को हमेशा Singular समझा जाता है.
    इसके साथ हमेशा Singular Verb  का प्रयोग किया जाता है.
    इसके साथ Indefinite Articles  का प्रयोग नहीं किया जाता है.

    Noun की पहचान कैसे करे | How to Recognize a Noun

    अंग्रेजी ग्रामर में Noun का पहचान करना अनिवार्य है. क्योंकि, यह अनुवाद बनाने और Verb को सरलता से भरने में मदद करता है. इसलिए, Noun की पहचान करने के लिए यहाँ एक tricks दिया गया है जो संज्ञा को असानी से पहचानने में सहायता करता है.

    “वैसा शब्द जिसके अंत में निम्नलिखित शब्द लगे रहे, तो वे शब्द Noun होंगे.”

    • Ce
    • Ion
    • Ment
    • Hood
    • Ty
    • Er, ar, or
    • Ness

    इससे सम्बन्धी उदाहरण

    Ce ÷ Noun Word के अंत में Ce = Noun
    Chance अवसर
    Fence सीमा रेखा, घेरा
    Arrogance घमंडी
    Significance महत्व
    Importance महत्व
    Patience धैर्य
    Ion ÷ Noun Word के अंत में Ion = Noun
    Termination निष्कासन
    Intention ईरादा
    Convertion सम्मेलन
    Abbreviation संक्षेपण
    Tention तनाव
    Ambition लक्ष्य
    Ment ÷ Noun Word के अंत में Ment = Noun
    Compliment प्रसंसा
    Complement पूरक
    Embarrassment बेइज्जती / अपमान
    Entertainment मनोरंजन
    Amusement मनोरंजन
    Hood ÷ Noun Word के अंत में Hood = Noun
    Childhood बचपन
    Neighbourhood पड़ोसी
    Adlthood प्रौढ़ावस्था
    Boyhood लड़कपन
    Ty ÷ Noun Word के अंत में Ty = Noun
    Qualnlity गुण
    Quantity राशि
    Ability योग्यता
    Tranquility शांति
    Er, Ar, Or ÷ Noun Word के अंत में Er, Ar, Or = Noun
    Predator हिंसक पथ
    Computer संगणक
    Grammar व्याकरण
    Ness ÷ Noun Word के अंत में Ness = Noun
    Kindness दयालुता
    Plitness विनम्रता
    Willingness ईच्छा
    Fitness तंदुरस्ती

    Noun के सन्दर्भ में अंतिम सुझाव

    सामान्यतः Noun in Hindi का वर्गीकरण समय के अनुसार अलग-अगल रूप में किया है. इसलिए, अब तक जितना भी वर्गीकरण हुआ है. उन सब की जानकारी इस लेख में कराया गया ताकि आप उससे अवगत रहे.

    परीक्षा में Noun से सम्बन्ध प्रश्न अक्शर आते है साथ ही दैनिक दिनचर्या में प्रयोग होने वाली अंग्रेजी में भी Noun की भागीदारी अधिक है. इसलिए, अपने समय अनुसार इसका अध्ययन करे. Noun के प्रकार में Concrete Noun और Abstract Noun बहुत प्रचलित हो रहा है. अतः इसपर विशेष ध्यान केन्द्रित करे.

    ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

    Hey, मैं Jikesh Kumar, Focusonlearn का Author & Founder हूँ. शिक्षा और शिक्षण शैली को सम्पूर्ण भारत में प्रसार के लिए हम अन्तःमन से कार्यरत है. शिक्षा एवं सरकारी योजना से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से प्रदान किया जाता है जो शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने में सक्षम है.

    नाउन की परिभाषा कैसे लिखें?

    किसी व्यक्ति , स्थान , वस्तु ,गुण ,दशा और कार्यकलाप के नाम को Noun कहते है.

    नाउन कितने प्रकार के होते हैं और उनकी परिभाषा?

    गिनती के आधार पर Noun कितने प्रकार के होते है? वह संज्ञा Noun जिसको गिना जा सकता है उसे हम गणनीय संज्ञा Countable Noun कहते है. वैसी संज्ञा जिसको न गिना जा सके उसे अगणनीय संज्ञा uncountable noun कहते है.

    अंग्रेजी में संज्ञा परिभाषा क्या है?

    Definition: The name of person, place or thing is called as noun. (किसी भी व्यक्ति, स्थान और वस्तु के नाम को संज्ञा कहते है।)

    नाउन की पहचान कैसे करे?

    आइए आज हम आपको संज्ञा की परिभाषा उसके प्रकार और पहचानने के तरीके के बारे में उदाहरण समेत बताते हैं. व्यक्तिवाचक संज्ञा किसी भी प्राणी, जगह या वस्तु का नाम होता है. Proper Noun is the name of a Creature, place or thing. जातिवाचक संज्ञा किसी भी प्राणी, जगह या वस्तु की जाति के बारे में बताता है.