त्वचा को गोरा करने के लिए फिटकरी का उपयोग कैसे करें? - tvacha ko gora karane ke lie phitakaree ka upayog kaise karen?

फिटकरी, लगभग हर भारतीय घर में पाई जाती है। सालों से देसी सैलून में हेयर स्टाइलिस्ट दाढ़ी की शेविंग के बाद फिटकरी को चेहरे पर लगाते आए हैं। अगर आपने कभी भी देसी सैलून में शेविंग करवाई हो, तो आप शेविंग के बाद फिटकरी लगाने से होने वाली जलन से परिचित ही होंगे।

लेकिन ​स्किन पर फिटकरी यूं ही नहीं लगाई जाती है। फिटकरी बेहद कारगर एंटीसेप्टिक है। ये स्किन के कटने पर खून का बहना आसानी से रोक सकती है। इसके अलावा इससे घाव होने की संभावना भी कम हो जाती है। 

लेकिन फिटकरी के फायदे (fitkari ke fayde) सिर्फ यहां तक ही सीमित नहीं हैं। मैं खुद भी फिटकरी का इस्तेमाल नियमित तौर पर करता हूं। इसीलिए इस आर्टिकल में मैं आपको फिटकरी से स्किन को होने वाले 5 फायदों के बारे में जानकारी दूंगा।

क्या है फिटकरी? (What Is Fitkari Or Alum)

त्वचा को गोरा करने के लिए फिटकरी का उपयोग कैसे करें? - tvacha ko gora karane ke lie phitakaree ka upayog kaise karen?
© Shutterstock

फिटकरी या एलम को पोटैशियम एलम, पोटाश एलम या पोटैशियम एल्यूमीनियम सल्फेट भी कहा जाता है। ये रंगहीन, कसैला यौगिक है जो कि एल्यूमीनियम और पोटैशियम का हाइड्रेटेड डबल सल्फेट है। फिटकरी को डाई और टैनिंग के काम में भी इस्तेमाल किया जाता है। 

फिटकरी लगभग हर बाजार में आसानी से मिल जाती है। इसके अलावा लगभग हर पारंपरिक ब्यूटी प्रोडक्ट में इसका उपयोग किसी न किसी रूप में किया जाता है। मेल ब्यूटी को निखारने में फिटकरी लंबे वक्त से अपना योगदान देती आ रही है। भले ही आपको इसका पता लगा हो या न लगा हो।

फिटकरी के प्रकार (Types of Alum)

फिटकरी एक रासायनिक पदार्थ है। इसे घरेलू उपयोग के अलावा औद्योगिक कारखानों में भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप घरेलू उपयोग के लिए फिटकरी खरीदने मार्केट जा रहे हैं तो, ये जान लेना भी बहुत जरूरी है कि फिटकरी की कौन सी किस्म आपके काम की है और कौन सी नहीं। इसलिए फिटकरी खरीदने से पहले उसके प्रकारों के बारे में भी जान लीजिए। 

1. पोटैशियम एलम (Potassium Alum) 

पोटैशियम एलम को पोटाश एलम और पोटैशियम एलम सल्फेट भी कहा जाता है। ये फिटकरी का सबसे पुराना प्रकार है। ईसा से 1500 साल पहले से फिटकरी के इस प्रकार का उपयोग पानी को साफ करने के लिए किया जा रहा है। पोटैशियम एलम की ज्यादा मात्रा शरीर में जाना नुकसानदेह भी हो सकता है, इसलिए इसके सी​मित इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। 

2. अमोनियम एलम (Ammonium Alum)

अमोनियम एलम, ये फिटकरी सफेद रंग की ठोस डली जैसी होती है। ये फिटकरी का सबसे सामान्य प्रकार है, हमारे घरों में इसी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा अमोनियम एलम का इस्तेमाल कॉस्मेटिक कंपनियां ब्यूटी प्रोडक्ट और पर्सनल हाईजीन के प्रोडक्ट बनाने में करती हैं। कई आफ्टरशेव लोशन और इस प्रकार के उत्पादों में अमोनियम एलम का जमकर इस्तेमाल होता है। 

3. क्रोमियम एलम (Chrome Alum)

क्रोमियम एलम को इंडस्ट्रियल एलम भी कहा जाता है। ये फिटकरी का ही एक टाइप है, इसे क्रोमियम पोटैशियल सल्फेट भी कहा जाता है। फिटकरी के इस तत्व का उपयोग चमड़े की सफाई और टैनिंग फैक्ट्रियों में किया जाता है।

4. एल्यूमीनियम सल्फेट (Aluminum Sulfate)

इसे टेक्निकल तौर पर फिटकरी नहीं माना जाता है। इसका उपयोग कागज की फैक्ट्रियों में किया जाता है। 

5. सोडियम एलम (Soda Alum)

सोडियम एलम, एक अकार्बनिक यौगिक है। इसे सोडा एलम के नाम से भी जाना जाता है। फिटकरी के इस टाइप का उपयोग बेकिंग पाउडर बनाने में किया जाता है। 

6. सेलेनेट एलम (Selenate Alums)

ये भी फिटकरी का एक प्रकार है, लेकिन इसमें सल्फर की जगह सेलेनियम मौजूद होता है। इसे अन्य कामों के अलावा एंटी सेप्टिक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

स्किन केयर में फिटकरी के फायदे (Benefits Of Alum For Skin Care)

1. शरीर की दुर्गंध हटाए

त्वचा को गोरा करने के लिए फिटकरी का उपयोग कैसे करें? - tvacha ko gora karane ke lie phitakaree ka upayog kaise karen?
© Shutterstock

भारत एक समुद्रतटीय देश है, जहां साल के ज्यादातर महीनों में पसीना निकलने की समस्या होती है। अगर इस पसीने की निश्चित समय अंतराल पर सफाई न की जाए तो ये शरीर से दुर्गंध आने का कारण बन जाता है।

अगर आपको भी शरीर से दुर्गंध आने की समस्या है तो फिटकरी की डली आपकी इस समस्या को हल कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पैरों की बदबू दूर करने के लिए फिटकरी का प्रयोग किया जा सकता है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, त्वचा की दुर्गंध हटाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल आफ्टरशेव, डिओडरेंट और बॉडी लोशन में भी किया जा सकता है।

2. मुंहासे/एक्ने/पिंपल को दूर करने के लिए 

त्वचा को गोरा करने के लिए फिटकरी का उपयोग कैसे करें? - tvacha ko gora karane ke lie phitakaree ka upayog kaise karen?
© Shutterstock

भारतीय पुरुषों के बीच स्किन पर मुंहासे निकलना आम समस्या है। मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपायों के अलावा फिटकरी भी बेहद कारगर उपाय साबित हो सकता है। हम ये बात यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि फिटकरी में स्किन को सिकोड़ने या संकुचित करने का गुण पाया जाता है। इसके इस्तेमाल से स्किन के रोमछिद्र साफ होने के साथ ही सिकुड़ भी जाते हैं, जिसकी वजह से मुंहासे ठीक हो जाते हैं। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, स्किन पर फिटकरी लगाने से मुंहासे ठीक हो सकते हैंं। मुंहासे से राहत पाने के लिए फिटकरी का पेस्ट प्रभावित जगह पर लगाया जा सकता है। 

3. घावों को ठीक करने के लिए 

त्वचा को गोरा करने के लिए फिटकरी का उपयोग कैसे करें? - tvacha ko gora karane ke lie phitakaree ka upayog kaise karen?
© Shutterstock

फिटकरी एस्ट्रिन्जेंट (Astringent) और हेमोस्टेटिक (Hemostatic) गुणों से भरपूर होती है। स्किन के कटने, छिलने की स्थिति में फिटकरी स्किन को सिकोड़कर खून बहना रोक देती है। इसके अलावा घाव में इंफेक्शन होने की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाती है। इसीलिए ​सदियों से भारत में आयुर्वेद के जानकार घावों के उपचार के लिए फिटकरी का प्रयोग करते आ रहे हैं। फिटकरी शरीर के घाव, कटने और मुंह के छालों को जल्द भरने में भी मदद करती है। 

4. चेहरे की झुर्रियां मिटाने में मदद करे

त्वचा को गोरा करने के लिए फिटकरी का उपयोग कैसे करें? - tvacha ko gora karane ke lie phitakaree ka upayog kaise karen?
© Shutterstock

फिटकरी को सालों से ब्यूटी प्रोडक्ट्स के निर्माण में इस्तेमाल किया जाता रहा है। फिटकरी में त्वचा को संकुचित करने का गुण पाया जाता है। ये स्किन में कसावट लाने में भी मदद करती है। इससे झुर्रियों और एंटी एजिंग के प्रभाव को कम करने में भी मदद मिल सकती है। 

झुर्रियों को हटाने और स्किन में कसावट लाने के लिए फिटकरी को ठंडे पानी से गीला कर लें। इसके बाद इसे हल्के हाथों से चेहरे के प्रभावित हिस्से पर लगाएं। ऐसा करने से स्किन से कुछ ही दिनों में न सिर्फ झुर्रियां और महीन रेखाएं गायब होंगी बल्कि पिंपल और मुंहासे भी गायब होने लगेंगे। 

5. मुंह की समस्याओं को दूर करे

त्वचा को गोरा करने के लिए फिटकरी का उपयोग कैसे करें? - tvacha ko gora karane ke lie phitakaree ka upayog kaise karen?
© Shutterstock

फिटकरी में कीटाणुओं का नाश करने वाले गुण भी पाए जाते हैं। इन गुणों का फायदा आप इसे माउथवॉश के तौर पर इस्तेमाल करके भी ले सकते हैं। आपको करना सिर्फ इतना है कि फिटकरी को गर्म पानी में 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद जब पानी गुनगुना हो जाए तो उसी पानी से कुल्ला करें।

इससे न सिर्फ प्लाक, बल्कि दांतों में कीड़ा लगने की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिटकरी बच्चों की ओरल हेल्थ को बेहतर बनाने में भी मदद करती है। वहीं दांत दर्द से बचने के लिए फिटकरी और काली मिर्च को पीसकर दांतों की जड़ों में मलने से दांतों का पुराना दर्द भी ठीक हो जाता है।

फिटकरी से चेहरा कैसे गोरा करें?

इसके अलावा नीचे बताई गई विधि भी अपना सकती हैं..
1 चम्मच फिटकरी और 1 चम्मच जैतून का तेल लें..
इन दोनों को अच्छी तरह से मिला लें..
इस मिश्रण को त्वचा पर अप्लाई करें..
10 मिनट के बाद ताजे पानी से त्वचा को धो लें..
इससे चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी..

फिटकरी से चेहरे को साफ कैसे करें?

फिटकरी का पानी करेगा एक्ने दूर फिटकरी को चूरा कर लें और इसे पानी में अच्छे से घोल लें। इससे अपने चेहरे को धोएं। चाहें तो इसे अपने नहाने के पानी में भी डाल सकते हैं। ऐसा करने से आपके चेहरे से लेकर बैक या किसी और हिस्से पर हुई फुंसी या एक्ने सूख जाएंगे और धीरे-धीरे खत्म होना शुरू हो जाएंगे।

फिटकरी चेहरे पर कैसे लगाना चाहिए?

चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए फिटकरी और गुलाब जल का प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले आधा चम्मच फिटकरी पाउडर लेना है और उसमें गुलाब मिलाना है। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट स्क्रब की तरह सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें। उसके बाद इसे कम से कम 20-25 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दें और सादे पानी से धो लें।

क्या हम रोजाना चेहरे पर फिटकरी लगा सकते हैं?

रोज सुबह पानी में फिटकरी घोल कर फेस वॉश करने से दाग-धब्बों को दूर किया जा सकता है. इसके अलावा आप फिटकरी को फेस पैक की तरह भी लगा सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच फिटकरी पाउडर में 1 चम्मच जतून का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद ताजे पानी से मुंह धो लें.