टीवी में पेन ड्राइव कैसे चलाएं - teevee mein pen draiv kaise chalaen

टीवी में पेनड्राइव कैसे चलाए?

पुरानी CRT TV, LED TV में पेनड्राइव, मोबाइल कैसे लगाये – 3 उपाय आजकल की एलसीडी टीवी, एलईडी टीवी में स्क्रीन के पीछे USB पोर्ट दिए गए होते हैं जिसमे Pendrive लगाया जाता है। मगर पुरानी बड़ी टीवी में यूएसबी पोर्ट नहीं होता था तो आइए जानें पुरानी टीवी में पेनड्राइव कैसे लगायें।

स्मार्ट टीवी में यूएसबी कैसे चलाएं?

USB और HDMI का इस्तेमाल करते हुए फोन को टीवी से कैसे करें कनेक्ट: आप वायरलेस कनेक्शन का इस्तेमाल किए बिना ही फोन को अपने टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। यूजर्स को एक डोंगल या एडाप्टर का इस्तेमाल करना होगा जो कि स्मार्टफोन से HDMI को आउटपुट कर सकता है।