तुम लोग कहां जाते हो का संस्कृत क्या होगा? - tum log kahaan jaate ho ka sanskrt kya hoga?

तुम जाते हो-  त्वम् गच्छसि । तुम दोनों   जाते हो – युवाम् गच्छथः । तुम सब जाते हो- युयम् गच्छथ ।  वह जाता है- सः गच्छति । वे दोनों  जाते है- तौ गच्छतः । वे सब जाते है – ते गच्छन्ति  ।  इस प्रकार कर्ता यदि जिस पुरुष , जिस वचन और जिस काल का है, क्रिया में भी वही पुरुष, वही वचन और वही काल लगेगा। इति  ।

इसे सुनेंरोकेंकक्षा संस्कृत [संज्ञा स्त्रीलिंग] 1. परिधि ; घेरा ; दायरा 2. अंतरिक्ष में ग्रहों के परिभ्रमण का गोलाकार पथ ; (ऑरबिट) 3. विद्यार्थियों का वर्ग या श्रेणी जिसमें एक साथ बैठाकर शिक्षा दी जाती है ; दर्जा 4.

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

आपका प्रश्न है तुम कहां जाते हो इसका संस्कृत क्या होगा पर तुम कहां जाते हो इसको संस्कृतम् कुत्र गच्छति होगा धन्यवाद

aapka prashna hai tum kaha jaate ho iska sanskrit kya hoga par tum kaha jaate ho isko sanskritam kutra gacchati hoga dhanyavad

आपका प्रश्न है तुम कहां जाते हो इसका संस्कृत क्या होगा पर तुम कहां जाते हो इसको संस्कृतम्

  33      

तुम लोग कहां जाते हो का संस्कृत क्या होगा? - tum log kahaan jaate ho ka sanskrt kya hoga?
 359

तुम लोग कहां जाते हो का संस्कृत क्या होगा? - tum log kahaan jaate ho ka sanskrt kya hoga?

तुम लोग कहां जाते हो का संस्कृत क्या होगा? - tum log kahaan jaate ho ka sanskrt kya hoga?

तुम लोग कहां जाते हो का संस्कृत क्या होगा? - tum log kahaan jaate ho ka sanskrt kya hoga?

तुम लोग कहां जाते हो का संस्कृत क्या होगा? - tum log kahaan jaate ho ka sanskrt kya hoga?

tum kaha jate ho in sanskrit ; tum kahan jate ho in sanskrit ; tum kahan jate ho translate in sanskrit ; tum kahan jate ho sanskrit mein ; tum kahan jate ho translate into sanskrit ; तुम कहाँ जाते हो in sanskrit ; tum sab kahan jate ho in sanskrit ; tum kahan jate ho sanskrit mein anuvad ;

This Question Also Answers:

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

जेब में कैश रखकर चलना अब पुराने जमाने की बात होगी. दरअसल, आम भारतीयों के लिए डिजिटल रुपया आने में बस दो दिन बाकी हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 दिसबंर से रिटेल डिजिटल रुपये (Digital Rupee) के लॉन्च का ऐलान कर दिया है, जो रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे इस्तेमाल कैसे करना है? साथ ही इसके क्या फायदे-नुकसान हैं? तो हम आपको बताते हुए इसके बारे में सबकुछ...

रिटेल इस्तेमाल के लिए होगा लॉन्च

गौरतलब है कि इससे पहले 1 नवंबर को केंद्रीय बैंक ने होलसेल ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल रुपया लॉन्च किया था और अब सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) रिटेल उपयोग के लिए पेश की जा रही है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने कहा है कि रिटेल डिजिटल रुपया के पायलट प्रोजेक्ट के दौरान इसके डिस्ट्रीब्यूशन और इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग होगी. शुरुआत में इसका रोलआउट चुनिंदा लोकेशंस पर किया जाएगा. 

 

ऐसे कर सकेंगे E-Rupee का इस्तेमाल

RBI की ओर से इस संबंध में पहले जानकारी साझा की गई थी. इसमें बताया गया था कि CBDC (डिजिटल रुपया) एक पेमेंट का मीडियम होगा, जो सभी नागरिक, बिजनेस, सरकार और अन्य के लिए एक लीगल टेंडर होगा. इसकी वैल्यू सेफ स्टोर वाले लीगल टेंडर नोट (मौजूदा करेंसी) के बराबर ही होगी. देश में आरबीआई की डिजिटल करेंसी (E-Rupee) आने के बाद अपने पास कैश रखने की जरूरत नहीं कम हो जाएगी, या रखने की जरूरत भी नहीं होगी.

करेंसी नोटों का डिजिटल स्वरूप

E-Rupee एक डिजिटल टोकन की तरह से काम करेगा. दूसरे शब्दों में कहें तो CBDC आरबीआई की ओर से जारी किए जाने वाले करेंसी नोट का डिजिटल स्वरूप ही है. इसका इस्तेमाल करेंसी की तरह ही लेन-देन के लिए हो सकता है. आरबीआई के मुताबिक, ई-रुपया का डिस्ट्रीब्यूशन बैंकों के जरिए होगा. डिजिटिल वॉलेट के माध्यम से व्यक्ति-से-व्यक्ति या व्यक्ति-से-मर्चेंट के बीच लेनदेन किया जा सकता है. मोबाइल वॉलेट से डिजिटल रुपी से लेन-देन कर सकेंगे. क्यूआर कोड स्कैन (QR Code Scan) करके भी इससे पेमेंट कर सकते हैं. 

ये हैं E-Rupee के बड़े फायदे

  • डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मददगार.
  • लोगों को जेब में कैश लेकर की जरूरत नहीं रहेगी. 
  • मोबाइल वॉलेट की तरह ही इससे पेमेंट करने की सुविधा होगी. 
  • डिजिटल रुपया को बैंक मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट कर सकेंगे. 
  • विदेशों में पैसे भेजने की लागत में कमी आएगी.
  • ई- रुपया बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी काम करेगा.
  • ई-रूपी की वैल्यू भी मौजूदा करेंसी के बराबर ही होगी.

रिजर्व बैंक (RBI) की डिजिटल करेंसी E-Rupee के नुकसान के बारे में बात करें तो इसका एक बड़ा नुकसान ये हो सकता है कि इससे पैसों के लेन-देन से संबंधित प्राइवेसी लगभग खत्म हो जाएगी. आमतौर पर कैश में लेन-देन करने से पहचान गुप्त रहती है, लेकिन डिजिटल ट्रांजैक्शन पर सरकार की नजर रहेगी. इसके अलावा ई-रुपया पर कोई ब्याज भी नहीं मिलेगा. RBI की मानें तो अगर डिजिटल रुपया पर ब्याज दिया ये करेंसी मार्केट में अस्थिरता ला सकता है. इसकी वजह ये है कि लोग अपने सेविंग्स अकाउंट से पैसे निकालकर उसे डिजिटल करेंसी में बदलना शुरू कर देंगे. 

E-Rupee लाने का मकसद

CBDC केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए मुद्रा नोटों का एक डिजिटल रूप है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट में वित्त वर्ष 2022-23 से ब्लॉक चेन (Block Chain) आधारित डिजिटल रुपया पेश करने का ऐलान किया था. बीते दिनों केंद्रीय बैंक की ओर से कहा गया था कि RBI डिजिटल रुपया का उद्देश्य मुद्रा के मौजूदा रूपों को बदलने के बजाय डिजिटल करेंसी को उनका पूरक बनाना और उपयोगकर्ताओं को भुगतान के लिए एक अतिरिक्त विकल्प देना है. 

तुम कहां जाते हो इसका संस्कृत क्या होगा?

अतः तुम कहां जाते हो? का संस्कृत अनुवाद त्वम् कुत्र गच्छति? है।

तुम घर जाते हो इसका संस्कृत में क्या होगा?

तुम शीघ्र घर जाओ । -- त्वं शीघ्रं गृहं गच्छ ।

तुम लोगों को संस्कृत में क्या कहते हैं?

युयम् हसथ । This is what we say it in sanskrit.

तुम लोग क्या करते हो इन संस्कृत?

उत्तरम् -> अनुवाद -> त्वं किं अकरो:| (तुम क्या करते थे?)