T20 में सबसे ऊपर कौन सी टीम है? - t20 mein sabase oopar kaun see teem hai?

T20 World Cup 2021 Points Table Group 1 & 2 (टी20 विश्व कप 2021 अंक तालिका): ऑस्‍ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का सुपर-12 राउंड का आखिरी दौर जारी है। आइए जानते हैं कि भारत-बांग्लादेश के मुकाबले के बाद कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। देखिए पूरी अंक तालिका।

Updated Nov 6, 2022 | 05:11 PM IST

घरेलू मैदानों पर लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करने के कारण टीम इंडिया ने 2021-22 सत्र का अंत विश्व की नंबर एक टी20 टीम के रूप में किया. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार को जारी वार्षिक टेस्ट रैंकिंग में वह शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से 9 अंक पीछे हो गया है.

न्यूजीलैंड वार्षिक रैंकिंग के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम है. भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में शुरू हुई टेस्ट सीरीज को पांचवां और अंतिम मैच खेले जाने के बाद इस रैंकिंग में शामिल किया जाएगा.

टेस्ट रैंकिंग

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग के वार्षिक ‘अपडेट’ के बाद दूसरे नंबर की टीम भारत पर अपनी बढ़त को एक अंक से नौ अंक पर पहुंचा दिया है, जबकि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड की जगह पांचवें स्थान पर काबिज हो गई है.’

न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में तीसरे, जबकि दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर है. विज्ञप्ति के अनुसार, ‘भारत को भी एक अंक का फायदा हुआ है और उसके अब 119 अंक हो गए हैं, जबकि इंग्लैंड को सर्वाधिक 9 अंक का नुकसान हुआ क्योंकि उसकी भारत के खिलाफ 2018 में 4-1 से जीत वाली सीरीज को रैंकिंग गणना से हटा दिया गया है. इंग्लैंड के 88 रेटिंग अंक हैं जो 1995 के बाद सबसे कम हैं.’

ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी में इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से हराया था. उसके अब 119 की बजाय 128 अंक हो गए हैं. 

वार्षिक ‘अपडेट’ में मई 2019 के बाद पूर्ण संपन्न हुई सभी सीरीज को शामिल किया गया है. अब मई 2021 से पहले संपन्न हुई सीरीज को वार्षिक गणना में 50 प्रतिशत, जबकि इसके बाद की सीरीज को शत प्रतिशत महत्व दिया गया है.

टी20 रैंकिंग

भारत टी20 में नंबर एक स्थान पर बना हुआ है. उसकी दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड पर बढ़त एक की बजाय पांच अंक की हो गई है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है, जो अब छठे स्थान पर है. इसी तरह से बांग्लादेश और श्रीलंका दसवें नंबर की टीम अफगानिस्तान से आगे निकल गए हैं.

वनडे रैंकिंग

वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड शीर्ष पर काबिज है. लेकिन उसकी दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड पर बढ़त तीन की बजाय एक अंक की रह गई है. इंग्लैंड और तीसरे नंबर के ऑस्ट्रेलिया के बीच अंकों का अंतर सात से बढ़कर 17 हो गया है.

ICC T-20 Rankings: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है. टीम इंडिया इस वक्त टी-20 में नंबर एक टीम है और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में इसी रिकॉर्ड पर नज़र बनाए हुए है. आईसीसी वक्त-वक्त पर रैंकिंग को जारी करता रहता है, लेकिन इसमें अधिकतर टॉप 10 टीमों की लिस्ट ही जारी की जाती है. 

लेकिन आईसीसी की टी-20 रैंकिंग की अगर पूरी लिस्ट देखें, तो इसमें कुल 91 देशों के नाम शामिल हैं. जिनमें भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश टॉप दस की टीमें हैं. टॉप में अधिकतर वही टीमें हैं, जिन्हें टेस्ट टीम की भी मान्यता मिल चुकी है. 

T20 में सबसे ऊपर कौन सी टीम है? - t20 mein sabase oopar kaun see teem hai?

ICC Rankings

आईसीसी की रैंकिंग में साल और सीजन के कुल मैच, उसके प्वाइंट और रेटिंग्स होती हैं. रेटिंग्स के हिसाब से ही किसी भी टीम का रैंकिंग में नंबर ऊपर-नीचे होता है. भारत के अभी 269 रेटिंग्स प्वाइंट हैं, जबकि इंग्लैंड के भी इतने ही रेटिंग्स प्वाइंट हैं. 

अगर रैंकिंग की फुल लिस्ट में नीचे की पांच टीमों का नाम देखें, तो कई दर्शकों ने उनके मैच भी मुश्किल ही देखे होंगे. इंडोनेशिया की टीम 3 मैच खेलकर सबसे नीचे यानी 91 रैंक पर है, उसके कोई भी प्वाइंट या रेटिंग्स नहीं हैं. नीचे की पांच टीमों में चीन (87), तुर्की (88),  एस्वातिनी (89), लेसोथो (90), इंडोनेशिया (91) है. 

दुबई: भारत ने 2021-22 सत्र का अंत विश्व की नंबर एक टी20 टीम के रूप में किया है. घरेलू मैदानों पर लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करने के कारण टीम को यह पोजिशन हासिल हुई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी वार्षिक रैंकिंग में टीम नंबर वन रही. 

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से पीछे
लेकिन टेस्ट में टीम इंडिया शीर्ष पर काबिज आस्ट्रेलिया से नौ अंक पीछे हो गया है. न्यूजीलैंड वार्षिक रैंकिंग के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम है. 

पाकिस्तान की टीम पांचवें नंबर पर
आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग के वार्षिक ‘अपडेट’ के बाद दूसरे नंबर की टीम भारत पर अपनी बढ़त को एक अंक से नौ अंक पर पहुंचा दिया है जबकि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड की जगह पांचवें स्थान पर काबिज हो गयी है.’’ न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में तीसरे जबकि दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर है. 

‘‘भारत को भी एक अंक का फायदा हुआ है और उसके अब 119 अंक हो गये हैं जबकि इंग्लैंड को सर्वाधिक नौ अंक का नुकसान हुआ क्योंकि उसकी भारत के खिलाफ 2018 में 4-1 से जीत वाली श्रृंखला को रैंकिंग गणना से हटा दिया गया है. इंग्लैंड के 88 रेटिंग अंक हैं जो 1995 के बाद सबसे कम हैं.’’ ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी में इंग्लैंड को एशेज श्रृंखला में 4-0 से हराया था. उसके अब 119 के बजाय 128 अंक हो गये हैं. वार्षिक ‘अपडेट’ में मई 2019 के बाद पूर्ण संपन्न हुई सभी श्रृंखलाओं को शामिल किया गया है. 

टी20 में दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड
अब मई 2021 से पहले संपन्न हुई श्रृंखलाओं को वार्षिक गणना में 50 प्रतिशत जबकि इसके बाद की श्रृंखलाओं को शत प्रतिशत महत्व दिया गया है. भारत टी20 में नंबर एक स्थान पर बना हुआ है. उसकी दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड पर बढ़त एक के बजाय पांच अंक की हो गयी है. दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है जो अब छठे स्थान पर है. इसी तरह से बांग्लादेश और श्रीलंका दसवें नंबर की टीम अफगानिस्तान से आगे निकल गये हैं. 

भारत वनडे में चौथे स्थान पर
वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड शीर्ष पर काबिज है लेकिन उसकी दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड पर बढ़त तीन के बजाय एक अंक की रह गयी है. इंग्लैंड और तीसरे नंबर के आस्ट्रेलिया के बीच अंकों का अंतर सात से बढ़कर 17 हो गया है. भारत (105 अंक) वनडे रैंकिंग में आस्ट्रेलिया (107) से दो अंक पीछे चौथे स्थान पर है. 

ये भी पढ़िए- IPL 2022: अब विटोरी ने भी अंपायरिंग पर उठाए सवाल, कहा- कई बार गेंदबाजों के खिलाफ गए फैसले

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ICC RankingAnnualindianumber oneT20

ज़्यादा कहानियां

  • T20 में सबसे ऊपर कौन सी टीम है? - t20 mein sabase oopar kaun see teem hai?

    Shubman Gill

    IND vs BAN: सेंचुरी जड़ने के बाद क्यों बोले शुभमन, 'अभी शतक की उम्मीद नहीं थी'

  • T20 में सबसे ऊपर कौन सी टीम है? - t20 mein sabase oopar kaun see teem hai?

    Arjun Tendulkar

    Ranji Trophy: तेंदुलकर का शतक फिर भी टीम को नहीं मिली जीत, ऑलराउंड प्रदर्शन ने जीता 'दिल'

  • T20 में सबसे ऊपर कौन सी टीम है? - t20 mein sabase oopar kaun see teem hai?

    SA vs AUS

    Aus vs SA: सैंडपेपर कांड के बाद फिर भिड़ेंगी दोनों टीमें, अफ्रीकी कप्तान ने दी कंगारुओं को सख्त नसीहत

  • T20 में सबसे ऊपर कौन सी टीम है? - t20 mein sabase oopar kaun see teem hai?

    Pak vs Eng

    PAK vs ENG: 18 साल की उम्र में रेहान रचेंगे कीर्तिमान, पाक का सफाया करने के लिए इंग्लैंड ने बनाई ये रणनीति

    T20 में नंबर वन पर कौन है?

    T20 Batsman Ranking.

    दुनिया में नंबर 1 क्रिकेट टीम कौन है?

    ICC Test Ranking.

    T20 का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी कौन है?

    विराट कोहली भारतीय टीम के बल्लेबाज हैं जिन्होंने वर्ष 2010 से 2022 के बीच 115 मैच खेले जिसमें उन्होंने 107 पारी में 4008 रन 138.45 के स्ट्राइक रेट से बनाए जिसमें उन्होंने 1 सेंचुरी 36 फिफ्टी बनाई। विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट की अंकतालिका में नंबर एक पर है।

    आईसीसी T20 रैंकिंग में पहले स्थान पर कौन है?

    भारत के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ICC Ranking) टी20 विश्व कप 2022 में पिछले सप्ताह में दो अर्धशतकों की बदौलत ICC पुरुषों की T20I रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को पीछे छोड़ दिया है।