शुद्धता में प्रत्यय कौन सा है? - shuddhata mein pratyay kaun sa hai?

Free

Child Development and Pedagogy Mock Test

10 Questions 10 Marks 10 Mins

Last updated on Sep 15, 2022

CG TET Answer Key  (Provisional) released. for the exam held on 18th September 2022. Candidates can submit any objections against the same online or by post. These objection must reach the commission till 11th October 2022 (5.00 PM). The final answer key will be released after considering these objections. The CG TET Exam is the eligibility examination for  Primary and Upper Primary Teacher posts in the Government Schools of Chhattisgarh. 

Free

CT 1: Prehistoric History of Madhya Pradesh

10 Questions 10 Marks 7 Mins

Latest MP Vyapam Sub Engineer Updates

Last updated on Sep 16, 2022

MP Vyapam Sub Engineer Prelims Answer Key has been released on 22nd November 2022. The objections can be raised in the answer key till 24th November 2022. The exam was held from 6th November 2022. Check out and attempt the MP Vyapam Sub Engineer Previous Year Papers for the enhancement of your score. The candidates must also note that this MP Vyapam Sub Engineer recruitment is ongoing for a total of 2557 vacancies and the candidates who will clear the written exam will have to then appear for the document verification.

प्रत्यय से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


प्रत्यय (Suffix) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. 'प्रत्यय' शब्द निर्मित हैं?
(A) प्रत् + अय
(B) प्रत्य + य
(C) प्रति + अय
(D) प्रति + य
उत्तर- (C)

2. 'प्रत्यय' लगाए जाते हैं?
(A) शब्द के आदि में
(B) शब्द के मध्य में
(C) शब्द के अन्त में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)

3. जो शब्द के अन्त में जुड़कर उसके अर्थ या भाव में परिवर्तन कर देते हैं, उसे क्या कहते हैं?
(A) समास
(B) अव्यय
(C) उपसर्ग
(D) प्रत्यय
उत्तर- (D)

4. 'कृत्' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया
उत्तर- (D)

5. निम्नलिखित में कौन-सा पद 'इक' प्रत्यय से नहीं बना है?
(A) दैविक
(B) सामाजिक
(C) भौमिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (D)

6. 'अनुज' शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग किया जाता है?
(A) आड्
(B) ईयत्
(C) आ
(D) ई
उत्तर- (C)

7. 'सनसनाहट' में कौन-सा प्रत्यय हैं?
(A) सन
(B) सनसन
(C) हट
(D) आहट
उत्तर- (D)

8. 'दासत्व' में प्रत्यय हैं?
(A) त्व
(B) सत्व
(C) व
(D) तव
उत्तर- (A)

9. किस शब्द में 'हार' प्रत्यय नहीं हैं?
(A) लुहार
(B) खेवनहार
(C) जाननहार
(D) पालनहार
उत्तर- (A)

10. 'साहित्यिक' में कौन-सा प्रत्यय हैं?
(A) इक
(B) इत्यिक
(C) सा
(D) क
उत्तर- (A)

11. 'गवैया' किस प्रत्यय का शुद्ध रूप हैं?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाचक कृत प्रत्यय
(C) करणवाचक कृत प्रत्यय
(D) भाववाचक कृत प्रत्यय
उत्तर- (B)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द प्रत्यय से बना हैं?
(A) देहदान
(B) पीकदान
(C) जीवनदान
(D) धनदान
उत्तर- (B)

13. कौन-सा शब्द प्रत्यय से नहीं बना हैं?
(A) नवल
(B) मृदुल
(C) बहुत
(D) निगल
उत्तर- (D)

14. किस शब्द में प्रत्यय नहीं हैं?
(A) गन्तव्य
(B) वैधव्य
(C) ज्ञातव्य
(D) द्रष्टव्य
उत्तर- (B)

15. किस शब्द में प्रत्यय हैं?
(A) ननिहाल
(B) बेहाल
(C) खुशहाल
(D) बहाल
उत्तर- (C)

16. संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया विशेषण आदि के साथ लगने वाले प्रत्यय कहलाते हैं?
(A) तद्धित
(B) कृत्
(C) स्त्री
(D) ये सभी
उत्तर- (A)

17. 'धुंधला' शब्द में प्रयुक्त समास हैं?
(A) धुं
(B) धुंध
(C) ला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)

18. 'निर्वासित' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय हैं?
(A) इक
(B) नि
(C) सित
(D) इत
उत्तर- (D)

19. निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय नहीं हैं?
(A) गुणवान
(B) दूजा
(C) इकहरा
(D) दुबला
उत्तर- (B)

20. 'इक' प्रत्यय लगाने पर 'सप्ताह' का रूप क्या होगा?
(A) सप्ताहिक
(B) साप्ताहिक
(C) साप्तहिक
(D) सप्तहिक
उत्तर- (B)

शुद्ध-वर्तनी

प्रश्न 111   वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है -
 (अ) परियाय
 (ब) परसाद
 (स) परिवर्तन
 (द) प्रार्दुभाव
 उत्तर  

प्रश्न 112   निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध शब्द है -
 (अ) आगामी
 (ब) अजमाइश
 (स) अंताक्षरी
 (द) आशिर्वाद
 उत्तर  

प्रश्न 113   निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द समूह का विकल्प छांटिए।
 (अ) राजमार्ग, ऋणी, होशियार
 (ब) श्रीमती, हंसिनी, मूर्ति
 (स) षड़यन्त्र, ज्योत्सना, श्राप
 (द) जागृति, दिनांक, प्रभु
 उत्तर  

प्रश्न 114   इनमें शुद्ध शब्द कौनसा है -
 (अ) शारांश
 (ब) शारांस
 (स) सारांस
 (द) सारांश
 उत्तर  

प्रश्न 115   निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है -
 (अ) वयस्क
 (ब) श्राप
 (स) तात्तर्य
 (द) कृतघन
 उत्तर  

प्रश्न 116   निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए -
 (अ) कवयित्री
 (ब) कामिर्क
 (स) नारियल
 (द) विद्यार्थी
 उत्तर  

प्रश्न 117   निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है -
 (अ) बिधान
 (ब) बिंधान्
 (स) विधान
 (द) विधाण
 उत्तर  

प्रश्न 118   किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं -
 (अ) समीक्षा, सूचीपत्र
 (ब) सुई, सिंदुर
 (स) नुपुर, भोगोलिक
 (द) माधुर्यता, साम्यता
 उत्तर  

प्रश्न 119   वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है -
 (अ) पुरूस्कार
 (ब) कृतकृत्य
 (स) ओदार्य
 (द) आधीन
 उत्तर  

प्रश्न 120   छत्रछाया शब्द में अशुद्धि का कारण है -
 (अ) संधि
 (ब) समास
 (स) उपसर्ग
 (द) प्रत्यय
 उत्तर  

page no.(12/13)

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Tricks

Find Tricks That helps You in Remember complicated things on finger Tips.

Learn More

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on