शरीर में कमजोरी के लक्षण क्या होते हैं? - shareer mein kamajoree ke lakshan kya hote hain?

शरीर में कमजोरी होने का क्या कारण हो सकता है?

body weakness reason किसी व्यक्ति को कमजोरी तब हो सकती है जब उसके शरीर में खून की कमी हो, खून की कमी यानी शरीर में आयरन की कमी, जिसके कारण व्यक्ति को एनीमिया भी हो सकता है. इससे अलग शरीर में जरूरी पोषक तत्व जैसे- कैल्शियम, पोटेशियम, जरूरी विटामिंस की कमी आदि के कारण भी व्यक्ति को कमजोरी हो सकती है.

थकान के दो प्रमुख लक्षण क्या है?

१. कार्य करने की शक्ति का ह्रास.
२. कार्य करने में आनन्द की अनुभूति.
३. कार्य रहित घंटों में प्रसन्नता का अभाव.

अगर शरीर में कमजोरी हो तो क्या करना चाहिए?

शारीरिक कमजोरी दूर कर तुरंत ऊर्जा देने वाले फूड्स.
प्रॉसेस्ड फूड से करें तौबा.
मौसमी फलों और सब्जियों को दें प्लेट में जगह.
कैफीन युक्त ड्रिंक्स की जगह पिएं हर्बल टी.
नट्स और बीजों को करें डाइट में शामिल.

क्या कमजोरी से घबराहट होती है?

जब शरीर में विटामिन डी की कमी आती है तो इसका प्रभाव आपके ब्लड प्रेशर पर भी पड़ता है। इसकी कमी से ब्लड प्रेशर बिगड़ने की वजह से आपको सुबह-सुबह घबराहट जैसी समस्या होती है। इसकी कमी से आप में रोगों से लड़ने की क्षमता कमजोर होने लगती है। डायबिटीज, हाइपरटेंशन भी इसी की कमी की वजह से ही होता है।