शुक्राणु की संरचना का सचित्र वर्णन - shukraanu kee sanrachana ka sachitr varnan

Home » Notes » शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य

शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य

शुक्राणु की संरचना का सचित्र वर्णन - shukraanu kee sanrachana ka sachitr varnan

Hello Biology Lovers, आज के हमारे ब्लॉग का शीर्षक है शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य (Sperm and Semen)।



शुक्राणु के अंग्रेजी शब्द Sperm की व्युत्पती  ग्रीक शब्द  स्पर्मा से  हुई है जिसका अर्थ है ‘बीज’ (Seed)। शुक्राणु  सूक्ष्म धागेनुमा संरचना है। शुक्राणु  के उत्पन्न होने की प्रक्रिया को शुक्रजनन या स्पर्मेटोजेनेसिस (Spermatogenesis) कहा जाता है। शुक्राणु नर युग्मक होते है। जो वृषण के भीतर नर जर्म कोशिकाओ के द्वारा  उत्पन्न होते हैं।
शुक्राणुओं की संरचना अलग-अलग जीवों में अलग-अलग प्रकार की होती है। जैसे- मानव में चम्मच के आकर का, चूहे में हुक के आकर का, एस्केरिस में अमिबोइड और पूंछविहीन, क्रिस्टेशियन जीवों में तारेनुमा, तथा पक्षियों में सर्पिलाकार।

शुक्राणु की संरचना का सचित्र वर्णन - shukraanu kee sanrachana ka sachitr varnan

  शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य (Sperm and Semen) शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य (Sperm and Semen)
शुक्राणु अधिवृषण में संचित रहने पर गतिहीन (Motile) रहते हैं। लेकिन नर की सहायक जनन ग्रंथियों के स्रावों की सहायता से ये ओर अधिक सक्रिय व गतिशील हो जाते हैं। शुक्राणुओं के विभिन्न सहायक ग्रंथियों के स्रावों के साथ मिलने से वीर्य (Semen)) का निर्माण होता है। एक स्खलन में लगभग 1 मिलियन (10 लाख की संख्या) शुक्राणु विसर्जित होते हैं। ये शुक्राणु जब मादा की योनि में प्रविष्ट कराये जाते हैं। तो ये मादा की योनि के भीतर 2mm प्रति मिनट की चाल से गति करते हैं।
संरचनात्मक रूप से मानव शुक्राणु के चार मुख्य भाग होते है- शीर्ष ग्रीवा, मध्यभाग एवं पुच्छ।

शुक्राणु की संरचना का सचित्र वर्णन - shukraanu kee sanrachana ka sachitr varnan

    शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य (Sperm and Semen)


A) शीर्ष(HEAD):


शुक्राणु का शीर्ष भाग दो भागों से मिलकर बना होता है –

i) अग्रपिंडक या एक्रोसोम  (ACROSOME )

शुक्राणु का शीर्ष भाग पर एक टोपीनुमा संरचना होती है,  जिसे  अग्रपिंडक (ACROSOME )कहते हैं। जो कि निषेचन के समय शुक्राणु द्वारा अंड भेदन (Penetrate) यानी अंड में प्रवेश करने में सहायता करता है। अग्रपिंडक (ACROSOME ) गोल्जी काय का रूपांतरण होता है।
अग्रपिंडक या एक्रोसोम  (ACROSOME ) में अंड  को भेदने के लिए एंजाइम होते है, जिनको Sperm Lysin कहते है। मानव में तीन प्रकार के Sperm Lysin Enzyme पाए जाते है –
(A) Hyaluronidase Enzyme
(B) Proacrosine Enzyme
(C) Corona Penetrating Enzyme

Hyaluronidase Enzyme

यह एंजाइम अण्डाणु के चारों  ओर पायी जाने वाली कोरोना रेडीयेटा को पुटकीय कोशिकाओ के बीच में पाए जाने वाले हायलुरोनिक अम्ल को अपघटित करता है। जिससे कोरोना रेडीयेटा मे छेद हो जाता है।

Proacrosine Enzyme

यह जोना पेलुसिडा को भेदने का कार्य करता है।

Corona Penetrating Enzyme

यह कोरोना रेडीयेटा को भेदने मेंसहायता करता है।

ii) अगुणित केन्द्रक (HAPLOID NUCLEUS)

अग्रपिंडक या एक्रोसोम  (ACROSOME ) के पीछे की ओर एक अगुणित (HAPLOID , n) केन्द्रक  होता है। जो पिता  से आनुवंशिक लक्षणों को संतति में पहुचता  है। केन्द्रक में हिस्टोन प्रोटीन के स्थान पर प्रोटामाइन प्रोटीन पायी जाती है।
एक्रोसोम  (ACROSOME ) तथा केन्द्रक के बीच में रिक्त स्थान को परफोरटोरियम (PERFORATORIUM) कहते है।
शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य (Sperm and Semen)


B) ग्रीवा(NECK)


इसमें दो तारक काय (Centriole) होते है।  जो एक दुसरे के 90० के कोण पर स्थित होते है। इसमें एक समीपस्थ (Proximal Centriole) तथा दूसरा दूरस्थ (Distal Centriole) कहलाता है।   समीपस्थ तारक काय  युग्मनज (Zygote) में समसूत्री विभाजन विदलन  (Cleavage) की शुरुआत करता है।  जबकि दूरस्थ तारक काय अक्षीय तंतु (Axial Filament) बनाता है। जो पूंछ का निर्माण करता है।


C)मध्यभाग (Middle Piece)


इस भाग में MITOCONDRIA होते है, जो गति के लिए ऊर्जा प्रदान करते हैं। माइटोकांड्रिया अक्षीय तंतु (Axial Filament) के  चारों ओर व्यवस्थित होते है जिसे निबेनकर्न (Nebenkern) कहा जाता  है।
मध्यभाग को कोशिका द्रव्य एक महीन परत के रूप में घेरा रहता है, जिसे मेनचैट (MANCHETTE)  कहते है। कुछ जन्तुओ के शुक्राणुओं के मध्यभाग के अंतिम भाग में एक गहरे रंग की वलय होती है, जिसे मुद्रिका सेंट्रीओल (RING CENTRIOLE)  कहा जाता है।
 


D) पुच्छ(TAIL)


शुक्राणु का सबसे अधिक लम्बा भाग पूंछ होता है। ये गति के लिए आवश्यक हैं। इसमें अक्षीय तंतु (Axial Filament) पाया जाता है। जिसे एक्सोनीमा भी कहते है। ये कशाभ के समान 9+2 विन्यास वाली संरचना है।
नोट – सबसे छोटे शुक्राणु मगरमच्छ तथा एम्फीओक्सकस तथा सबसे बड़े शक्राणु ड्रोसोफिला बाइफरका के होते है।

शुक्राणु की संरचना का सचित्र वर्णन - shukraanu kee sanrachana ka sachitr varnan


शुक्राणु के प्रकार (TYPES OF SPERM)


शुक्राणुओं को उनकी संरचना के आधार पर दो भागों में बंटा जाता है –


कशाभी शुक्राणु (FLAGELLATED SPERMATOZOA)


इस प्रकार के शुक्राणु में पूंछ में  एक या दो  कशाभ पाए जाते है
एक कशाभी शुक्राणु -कशेरुकी जीवो में पाए जाते है।  M89
द्विकशाभी शुक्राणु – ते टॉडफिश में पाए जाते है।


अकशाभी शुक्राणु (FLAGELLATED SPERMATOZOA)


इस प्रकार के शुक्राणु में कशाभ नहीं पाए जाते। ऐसेशुक्राणुनिमेटोड तथा क्रिस्टेसियन जंतुओं में पाए जाते है। जैसे – एस्केरिस के अमिबोइड शुक्राणु।
https://aliscience.in/male-sex-organs
 


वीर्य (SEMEN)


शुक्राणु  तथा प्रोस्टेट ग्रंथि से स्रावित शुक्रीय प्लाज्मा मिलकर वीर्य का निर्माण करते है। जो क्षारीय श्वेत गाढ़ा द्रव होता है। जिसका pH का मान 7.2 होता है। वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या तथा स्थिति के आधार पर निम्न शब्दावली काम में लेते है।
ओलिगोस्पेर्मिया (OLIGOSPERMIA)– प्रति ml वीर्य में 2मिलियन से कम शुक्राणुओं का पाया जाना।
एजूस्पेर्मिया (AZOOSPERMIA) – वीर्य में शुक्राणुओं अनुपस्थित होना।
नेर्कोस्पेर्मिया (NECROSPERMIA) – वीर्य में अचल शुक्राणुओं का पाया जाना।


शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य (Sperm and Semen)
(Sperm and Semen) शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य    शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य (Sperm and Semen)
शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य (Sperm and Semen)  शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य (Sperm and Semen)


यदि आपको शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य (Sperm and Semen) लेख पसंद आया हो और आप चाहते है की हम ऐसे ओर भी पोस्ट हिंदी में डाले तो आप इस पोस्ट को अपने facebook पर share करना ना भूले। आपका एक share हमारे लिए तथा अन्य Biology Lovers के लिए फायदेमंद हो सकता है।


Free Online Quiz – https://aliscience.in/wp_quiz/
 

शुक्राणु की संरचना क्या है?

शुक्राणु सूक्ष्म धागेनुमा संरचना है। शुक्राणु के उत्पन्न होने की प्रक्रिया को शुक्रजनन या स्पर्मेटोजेनेसिस (Spermatogenesis) कहा जाता है। शुक्राणु नर युग्मक होते है। जो वृषण के भीतर नर जर्म कोशिकाओ के द्वारा उत्पन्न होते हैं।

शुक्राणु का निर्माण कैसे होता है?

सागरिका का कहना है कि शुक्राणु का उत्पादन वृषण में होता है और इसे परिपक्व होने में 72 दिन का समय लगता है. उसके बाद परिपक्व शुक्राणु गतिशीलता प्राप्त करने के लिए वृषण से अधिवृषण (एपिडिडमिस) में चला जाता है और 10 दिनों के बाद यह अगले संभोग में बाहर निकलने के लिए तैयार होता है.

मनुष्य में शुक्राणु की संख्या कितनी होती है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रति मिलीलीटर वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या 1.5 से 3.9 करोड़ हो तो उसे सामान्य माना जाता है.

शुक्राणु क्या है इन हिंदी?

शुक्राणु क्या है? (Sperm Kya Hai) शुक्राणु यानि स्पर्म पुरुष के वीर्य में मौजूद होते हैं। शुक्राणु महिला के अंडे के साथ निषेचित होकर एक बच्चे को पैदा करने के लिए जिम्मेदार होता है। पुरुषों में शुक्राणु का उत्पादन वृषण यानि टेस्टिकल में होता है।