सऊदी अरब में कौन सा मंदिर बन रहा है? - saoodee arab mein kaun sa mandir ban raha hai?

सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस के जरिए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो सऊदी अरब में बनने वाले पहले हिंदू मंदिर का है. क्या ये वाकई सच है देखिए इस रिपोर्ट में...

Saudi Arabia। Riyadh। Temple in Saudi Arabia। Kadak। Hindi News। Saudi Arabia जो कि Islam का गड़ माना जाता है..वहां हाल ही में एक सर्वे के दौरान 8000 साल पुराने मंदिर की खोज हुई है. Riyadh के दक्षिण-पश्चिम इलाके में स्थित तटीय शहर की खुदाई में इस ऐतिहासिक मंदिर के प्रतीक चिन्ह और कई शिलालेख पाए गए ह

इस्लाम के गढ़ में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई खुदाई में 8 हजार साल पुराने मंदिर समेत कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं, जो वहां पर हिन्दू सभ्यता के होने का प्रमाण देती है....

इस्लाम के गढ़ में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई खुदाई में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं. पुरातत्व विभाग को दक्षिण-पश्चिम इलाके के अल-फॉ की साइट पर खुदाई में 8 हजार साल पुराना मंदिर मिला है. यहां इतनी ही पुरानी यज्ञ वेदी मिली है. खुदाई के नतीजे बताते हैं कि सऊदी अरब में एक समय में यहां हिन्दू सभ्यता का अस्तित्व रहा है. चौंकाने वाली बात है कि यज्ञ वेदी उसी दिशा में है जिस तरफ आमतौर पर भारतीय मंदिरों में होती है. अनेक ऐसे अवशेष मिले हैं जिन पर देवी-देवताओं के चित्र उकेरे गए हैं.

यह खुदाई सऊदी अरब और फ्रांस के पुरातत्वविदों के संगठन सऊदी अरब हेरिटेज कमीशन ने की है. कमीशन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यहां मानव बस्ती के अवशेष और 1,807 कब्र मिली हैं. ये अवशेष बताते हैं कि यहां एक समय इंसान रहा करते थे. मंदिर और यज्ञ वेदी हिन्दू सभ्यता की पुष्टि करते हैं.

सऊदी अरब में कौन सा मंदिर बन रहा है? - saoodee arab mein kaun sa mandir ban raha hai?

हिन्दू सभ्यता की पुष्टि ऐसे हुई

सऊदी अरब हेरिटेज कमीशन ने मल्टी नेशनल टीम से सर्वे कराया. सर्वे के लिए एरियल इंवेस्टिगेशन से लेकर जमीन में गहराई तक खुदाई की. कहा जा रहा है कि अल-फॉ में रहने वाले लोग यहां पर पूजा करते हैं और यज्ञ अनुष्ठान उनके जीवन का हिस्सा हुआ करता था.

अल-फॉ में मिले सिर्फ अवशेष ही नहीं, यहां सामने आए धार्मिक शिलालेख बताते हैं कि उस दौर के लोगों को धर्म की कितनी समझ थी. रिपोर्ट के मुताबिक, उस दौर की सभ्यता में जटिल सिंचाई व्यवस्था थी. नहरें, पानी के तालाब के अलावा सैकड़ों गड्ढे खोदे गए थे. यहां से बारिश के पानी को खेतों तक पहुंचाया जाता था.

सऊदी अरब में कौन सा मंदिर बन रहा है? - saoodee arab mein kaun sa mandir ban raha hai?

सिर्फ रहन-सहन ही नहीं, जंग भी होती थी

रिपोर्ट कहती है, उस दौर के मनुष्य रेगिस्तान में भी पानी को बचाने के लिए कठिन परिश्रम करते थे. काफी जद्दोजहद के बाद इस पानी को खेतों तक पहुंचाया जाता था. पत्थरों पर शिलालेख में माधेकर बिन मुनैम नाम के शख्स का जिक्र किया गया है.

उस दौर के लोग सिर्फ खेती किसानी ही नहीं, उनमें आपनी टकराव भी होता था. झगड़े और जंग भी होती थी अवशेष में कम्युनिटी के बीच जंग होने के भी संकेत मिले हैं. हेरिटेज कमीशन ने इसलिए सर्वे और खुदाई शुरू कराई है ताकि देश के लोगों को उनकी विरासत की जानकारी मिल सके. इसी दौरान जो अवशेष मिले वो अब दुनियाभर में सुर्खियां बन रहे हैं.

कमीशन का कहना है, अभी यहां पर खुदाई और रिसर्च वर्क जारी रहेगा ताकि इतिहास से जुड़ी नई-नई जानकारियां सामने आ सकें. यहां के लोगों को इस तरह विरासत की जानकारी मिल सकेगी.

सऊदी अरब को इस्लाम का सबसे बड़ा गढ़ कहा जाता है क्योंकि यहां मुसलमानों का सबसे पवित्र मक्का मदीना है. इस धर्म से जुड़े दुनियाभर के लोग यहां हज करने पहुंचते हैं. सऊदी अरब सरकार धर्म के साथ अब विज्ञान और रिसर्च से जुड़े मुद्दों को महत्व दे रही है.

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

सऊदी अरब के एक रेगिस्तान में सर्वे के दौरान मंदिर और वेदी मिले हैं. यहां 8 हजार साल पुरानी मानव बस्तियों के अवशेष भी मिले हैं. कभी किंडा राज्य की राजधानी रही अल-फाओ में यह खोज हुई है.

अल-फाओ (Al-Faw), Al-Rub’ Al-Khali (द एंपटी क्वाटर) नाम के एक रेगिस्तान के किनारे पर बसी थी. यह Wadi Al-Dawasir से 100 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में है.

saudigazette.com.sa के मुताबिक, अल-फाओ में सऊदी अरब हेरिटेज कमीशन की तरफ से एक मल्टी नेशनल टीम सर्वे करने गया था. उन लोगों ने आसमान से लेकर जमीन के अंदर तक वहां एक डीप सर्वे किया. इसमें कई चीजें निकलकर सामने आईं.

यहां मिली चीजों में सबसे खास एक स्टोन टेंपल और वेदी के कुछ हिस्से हैं. माना जा रहा है कि अल-फाओ के लोग यहां अनुष्ठान करते थे. अल-फाओ के पूर्वी हिस्से में मिला पत्थरीला मंदिर, माउंट तुवैक के एक किनारे पर है, जिसे खशेम कारियाह कहा जाता है.

इसके अलावा, 8 हजार साल पुराने नवपाषाणकाल की मानव बस्तियों के अवशेष यहां से मिले हैं. इसके अलावा अलग-अलग काल के 2,807 कब्र भी इस जगह पर दिखे हैं.

सऊदी अरब में कौन सा मंदिर बन रहा है? - saoodee arab mein kaun sa mandir ban raha hai?

अल-फाओ में जमीन के अंदर से कई धार्मिक शिलालेख भी मिले हैं. जिससे यहां मौजूद लोगों की धार्मिक समझ के बारे में भी कई अहम जानकारियां मिली हैं. सर्वे में अल-फाओ की भौगोलिक संरचना के बारे में भी कई अहम बातें सामने आई हैं.

इस स्टडी से अल-फाओ की जटिल सिंचाई व्यवस्था के बारे में भी पता चला है. नहरें, पानी के कुंड के अलावा स्थानीय लोगों ने यहां पर सैकड़ों गड्ढे खोद रखे थे, ताकि वे लोग बारिश के पानी को खेतों तक पहुंचा सकें. इन खोजों के जरिए यह पता चलता है कि दुनिया के सबसे कठिन रेगिस्तान में लोग बारिश के पानी को कैसे बचाते थे.

माउंट तुवैक के पत्थरों पर किए गए आर्टवर्क और शिलालेख Madhekar Bin Muneim नाम के एक शख्स की कहानी बताते हैं. इसके अलावा पत्थरों की कलाकृतियों के जरिए हंटिंग, ट्रैवल और बैटल के बारे में भी जानकारियां मिलती हैं.

बता दें कि हेरिटेज कमीशन यह सर्वे इसलिए कर रहा है क्योंकि वे लोग देश में मौजूद विरासत के बारे में जानना चाहते हैं और उसे सहेज कर रखना चाहते हैं. अल-फाओ में यह रिसर्च चलता रहेगा ताकि और नई-नई चीजों के बारे में पता लगाया जा सके.

सऊदी में कौन सा मंदिर बन रहा है?

बताया जा रहा है तुवाईक पहाड़ के किनारे स्थित इस मंदिर का नाम रॉक कट है। मंदिर के अलावा पुरातत्त्व विभाग को 2807 कब्र भी मिली हैं। सऊदी अरब में खोजे गए प्राचीन मंदिर में धार्मिक शिलालेख भी पाए गए हैं। पुरातत्त्व विभाग ने अल-फाओ में यह खोज की है जो कभी किंडा राज्य की राजधानी हुआ करती थी।

क्या सऊदी अरब में मंदिर निकला है?

Saudi Arabia news:मुस्लिम देश सऊदी अरब में 8000 हज़ार साल पुराने मंदिर के अवशेष मिले हैं. इस साइट को ख़ुद सऊदी अरब के पुरातत्त्व विभाग ने खोजी है.

सऊदी अरब में हिंदुओं की जनसंख्या कितनी है?

सऊदी अरब में लगभग 4,50,000 से लेकर 5,00,000 तक हिन्दू है। सऊदी अरब की राष्ट्रीयता प्राप्त करने के लिए आपका मुस्लिम होना आवश्यक है। सऊदी अरब में 75-85% सुन्नी मुस्लिम तथा 10-15% शिया मुस्लिम है। इस देश में लगभग 30,00,000 इसाई भी है जो श्रमिक के रूप में काम करते हैं।

दुनिया का सबसे पुराना मंदिर कौन सा है?

यह टोक्यो का सबसे पुराना और महत्वपूर्ण मंदिर हैं। ... सेन्सो-जी.