RR का मालिक कौन है 2022? - rr ka maalik kaun hai 2022?

RR का मालिक कौन है 2022? - rr ka maalik kaun hai 2022?

Read Time:5 Minute, 57 Second

इंडियन प्रीमियर लीग अभी तक टी20 लीग में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लीगो में से एक है जिसमे कुल 2023 मैच में 10 टीम भाग ले रही है और हर एक टीम के बारे में जानकारी रखना है एक क्रिकेट लवर के लिए बहुत ही जरुरी है

बहुत से लोगो को टीम के मालिक के नाम नहीं मालूम होगा की किस टीम के मालिक कौन है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे – Rajasthan Royals Ka Malik Kaun Hai – Rajasthan Royals Ka Malik ka kya naam hai – अगर आप भी जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को बहु आराम से पढ़ना होगा

Rajasthan Royals Team Ka Malik Kaun Hai?

राजस्थान टीम का मालिक कौन है :- दोस्तों सबसे जरुरी बात बताना चाहूंगा आप सभी लोगो की जरुरी नही है की टीम का मालिक कोई एक ही आदमी हो – टीम का मालिक 2 से अभी अधिक हो सकते है – आईपीएल में कुछ ऐसी टीम भी है जिनका एक ही मालिक है

और कुछ ऐसी टीम भी जिनके 3 से भी अधिक मालिक है टीम के ऊपर जितना भी खर्चा होता है उसका परसेंटेज सभी मालिकों के हिस्से में आता है

राजस्थान रॉयल्स के मालिक में सबसे पहला नाम बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा की ही आता है पर दोस्तों टीम और मालिक बदलने में ज्यादा टाइम नही लगता है इसलिए इस बार राजस्थान रॉयल्स के मालिक बदले गये है.

RR Team 2023 ke malik की बात की जाये तो इस टीम के कोई एक अकेला मालिक नही है टोटल 2 मालिक है जिनके नाम मनोज बडाले, लचलान मुर्दोच, ये 2 पार्टनर राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक हैं चलिए जान लेते है राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिकों में किस मालिक का कितना परसेंटेज है

जिस मालिक के पास जितना ज्यादा परसेंटेज होगा उस मालिक को टीम के ऊपर उतना खर्च भी करना होगा और जितना अधिक टीम का प्रॉफिट होगा उतना अधिक प्रॉफिट भी उस मालिक को मिलेगा –

मनोज बडाले :- सबसे पहले बात करते है मनोज बडाले की जिनका राजस्थान रॉयल्स टीम में मालिखना हक़ सबसे ज्यादा है मनोज बडाले के पास 65% हिस्सेदारी है जो की ब्लेंहिम चालकोट सह संस्थापक है जो की विदेशी कंपनी है.

इसको भी पढ़े – दिल्ली कैपिटल टीम का मालिक कौन है

मनोज बडाले इंडिया के सबसे उद्योगपतियों में गिने जाते है मनोज बडाले इनकम की बात की जाये तो सालाना इनकम 3.6 बिलियन डॉलर से भी अधिक है

लचलान मर्डोक : राजस्थान रॉयल्स टीम के दूसरे मालिक लचलान मर्डोक के पास 35% की हिस्से दारी है लचलान मर्डोक के नाडाई फिल्म और टेलीविजन अभिनेता है इनकी सालाना इनकम की कोई अनुमान नही है पर कई बड़ी मनोरंजन कंपनियों में लचलान मर्डोक की हिस्सेदारी है.

राजस्थान टीम के पुराने मालिक कौन था

जब राजस्थान टीम के मालिक का नाम पूछा जाता है तो सबसे पहला नाम लोगो की जुबा पर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का ही नाम आता है पर बताना चाहूंगा की शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा राजस्थान टीम के मालिक के हिस्से में आते थे

पर खारब प्रदर्शन की वजह से 2015 से राजस्थान टीम से मालिखना हक़ हटा लिया था शिल्पा शेट्टी – राज कुंद्रा का टीम में केवल 11.7% शेयर के ही हक़दार थे

2015 में राज कुंद्रा के ऊपर बहुत सारे आरोप लगे सबसे ज्यादा आरोप सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग के लगे जब लोढ़ा पैनल समिति ने राज कुंद्रा को मैच फिक्सिंग में आरोपी पाया तो 2015 में टीम से मालिकाना हक़ से हटा दिया गया

सुप्रीम कोर्ट ने राज कुंद्रा क्रिकेट मैच से जुड़े बिजनेस में इन्वेस्टमेंट के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया

राजस्थान रॉयल्स टीम को कितने रुपए में ख़रीदा गया था.?

राजस्थान रॉयल्स टीमको 2008 में 288 करोड़ रूपये में ख़रीदा गया था

राजस्थान रॉयल्स टीम 2023 के कितने मालिक है.?

RR Team 2022 में केवल दो मालिक है मनोज बादले- लचलान मर्डोक

How many times Rajasthan royal team enter the ipl semifinals?

राजस्थान रॉयल्स टीम 2008 और 2013 में क्वालीफ़ायर में जा चुकी है

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम का कोच कौन है.?

कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स 2022 टीम के कोच है

Happy

0 %

Sad

0 %

Excited

0 %

Sleepy

0 %

Angry

0 %

Surprise

0 %

RR ने कितने खिलाड़ी खरीदे?

राजस्थान रॉयल्स ने इस साल ऑक्शन में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है। उनके पास कुल नौ स्लॉट खाली थे और फ्रेंचाइजी ने नौ खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें से छह खिलाड़ी राजस्थान ने आखिरी राउंड में खरीदे। टीम 2023 में दूसरे खिताब के लिए दावा पेश करेगी।

राजस्थान रॉयल्स 2022 का मालिक कौन है?

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले (Manoj Badale) और लचलान मर्डोक (Lachlan Murdoch) है।

गुजरात किसकी टीम है?

गुजरात टाइटन्स अहमदाबाद, गुजरात, भारत में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती है। हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान है और कोच आशीष नेहरा है। जबकि मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल के पास है और घरेलू स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है।