सर्दियों में हाथों को गोरा कैसे करें? - sardiyon mein haathon ko gora kaise karen?

सर्दी के मौसम में अगर खूबसूरती से जुड़ा सबसे मुश्किल काम कोई होता है तो वह है अपने हाथों की केयर। क्योंकि हमारे हाथ सबसे अधिक विंटर एक्सपोजर डील करते हैं और हम हर समय ग्लव्स पहनकर भी नहीं रह सकते हैं क्योंकि हमें सभी काम हाथों से करने होते हैं। सर्द हवा हाथों की नमी और खूबसूरती ना छीने इसके लिए ये टिप्स आजमाएं...सबसे आसान तरीका तो यही है

-सर्दी के मौसम में हाथों में नमी और सॉफ्टनेस बनाए रखने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप जब भी पानी का कोई काम करें तो अपने हाथों को अच्छी तरह पोंछकर तुरंत मॉइश्चराइजर लगा लें। इस मॉइश्चराइजर को 2 मिनट तक हाथों पर बर करें। ताकि यह पूरी तरह स्किन में समा जाए।

-आप हर बार मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें इसके लिए हैंडवॉश के साथ और बॉशरूम में भी मॉइश्चराइजर का पैक रखें। ड्रेसिंग के अलावा बेड के पास भी साइड टेबल पर एक मॉइश्चराइजर पैक रखें। ताकि नहाने के तुरंत बाद, हाथ धोने के तुरंत बाद और सोने से पहले आप बिना नागा किए मॉइश्चराइजर अप्लाई कर सकें।

यह भी पढ़ें:स्किन को नहीं सताएगी जनवरी-फरवरी की सर्दी, विंटर ब्यूटी के लिए अपनाएं ये तरीके

ऑलिव ऑइल की चंद बूंदे

-दो कप पानी को गर्म करके उसे किसी ऐसे बोल में ले लें, जिसमें आप अपने हाथ डुबो सकें। अब इस पानी में एक चम्मच ऑलिव ऑइल डालें और अपने हाथ 10 से 15 मिनट तक इस पानी में भिगोकर बैठ जाएं। इससे आपके हाथों की त्वचा को बेहद लाभ होगा और सॉफ्टनेस बढ़ेगी।

सर्दी में हाथों की त्वचा सख्त होने से बचाएं


-15 मिनट बाद हाथों को पानी से निकाल लें और हल्का-हल्का पोंछने के बाद ही मॉइश्चराइजर लगा लें। ऐसा रात को सोने से पहले करेंगे तो ज्यादा फायदा होगा।

हाथों पर लगाएं बादाम रोगन
-आमतौर पर मॉइश्चराइज करने वाले और स्किन की सॉफ्टनेस बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट्स में बादाम के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ऐसा आमतौर पर प्रमोशन के लिहाज से बताया जाता है। जबकि ज्यादातर प्रॉडक्ट्स बेहद कम मात्रा में होता है और पेट्रोलियम पदार्थों का इस्तेमाल अधिक किया जाता है।

-इसलिए बेहतर होगा कि बादाम असेंस या पेट्रोलियम मटीरियल बेस्ट मॉइश्चराइजर यूज करने की वजाय आप किसी ट्रस्टेबल ब्रैंड का बादाम तेल खरीदें और हर रोज रात को सोने से पहले इसकी कुछ बूंदें लेकर हाथों की मसाज करें।

यह भी पढ़ें:ये 4 घरेलू फेसपैक आपकी स्किन पर करेंगे 4 तरह से असर

मैनिक्योर है जरूरी
-सर्दियों में हमारी स्किन बहुत जल्दी ड्राई होती है। इस कारण डेड सेल्स भी अधिक निकलते हैं। हाथों में भी नाखून के चारो तरफ की स्किन बार-बार सख्त होकर तकलीफ देती है। इस समस्या से बचने के लिए हर महीने मैनीक्योर जरूर कराएं।

जरूर कराएं मैनीक्योर


-साथ ही हर सप्ताह अपने हाथों की स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें। इसके लिए आप जेंटल स्क्रब, कोकोनट ऑइल और शुगर को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

छोटे-छोटे टिप्स
- घर से बाहर निकलते समय ग्लव्स जरूर पहनें। ताकि ठंडी हवा से उंगलियों को बचाया जा सके।

- बाहर जाते समय अपने बैग में मॉइश्चराइजर या हैंडक्रीम जरूर रखें। ताकि जरूरत होने पर आप इसे अप्लाई कर सकें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

सर्दियों में हाथों का कालापन कैसे दूर करें?

इसके लिए करीब दो चम्मच चंदन पाउडर लें और इसमें खीरे, टमाटर और नींबू का रस मिला लें और इसका पेस्ट तैयार कर लें. फिर इस पेस्‍ट को अपने हाथों और पैरों पर लगा लें. कुछ देर के बाद जब यह सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें. इसके इस्‍तेमाल से स्किन का कालापन दूर होने लगेगा.

सर्दियों में हाथ काले क्यों होते हैं?

Skin Care Tips: सर्दियों में हमारी त्वचा रुखी होने लगती है. कितनी भी क्रीम या लोशन लगा लो हाथ-पैर फटे और सूखे रहते हैं. कई बार केमिकल वाले प्रोडक्ट या ज्यादा साबुन का इस्तेमाल करने से भी हाथों की त्वचा रूखी हो जाती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं तो आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं.

हाथों का रंग कैसे साफ करें?

Hands And Feet Whitening At Home: गर्मियों में हाथ और पैर अक्सर काले हो जाते हैं। बार-बार सनस्क्रीन अप्लाई करने के बाद भी स्किन टैन हो जाती है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रही हैं और जल्दी छुटकारा पाना चाहती हैं तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

हाथों को गोरा और सुंदर कैसे बनाएं?

इसके लिए नींबू को हाथों पर रगड़ना या फिर नींबू के रस में नमक या शकर को मिलाकर स्क्रब करना बेहद फायदेमंद होगा। 3 टमाटर का रस - टमाटर के रस में जरा सा नींबू निचोड़कर अपने हाथों पर लगाइए और कुछ देर बाद अच्छी तरह से इसकी मसाज कीजिए। मसाज के बाद आपको त्वचा के रंग में अंतर समझ आएगा। इसे सप्ताह में दो बार करें।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग