सर्दी के मौसम में कौन सा क्रीम लगाना चाहिए? - sardee ke mausam mein kaun sa kreem lagaana chaahie?

सर्दियों का मौसम आ गया है और अब आपकी त्वचा भी आपको परेशान करेगी. सुर्ख हवाओं से अपनी स्किन को बचाना बहुत ही मुश्किल काम है.

बाजार में बहुत से लोशन और क्रीम मौजूद हैं जिससे आप अपनी त्वचा को फिर से सॉफ्ट बना सकते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या है कि आप किस एक क्रीम को चुनें. इस सवाल का जवाब एक ही बात पर निर्भर करता है कि आपकी स्किन कैसी है. आपकी स्किन ड्राई, आॉयली या सेंसिटिव है तो हर तरह की स्किन के लिए अलग क्रीम यूज करनी चाहिए.

ड्राई स्किन-

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन में ऑयल की कमी है लेकिन सर्दियों में आपकी त्वचा में तेल और पानी दोनों की ही कमी हो जाती है.

आप ऐसी क्रीम चुनें जिसमें hyaluronic acid शामिल हो. इसमें सुपर हाइड्रेटिंग गुण मौजूद होते हैं.

ऑयली स्किन-

अगर आप हैवी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं तो आपकी त्वचा के छिद्र बंद हो जाएंगे. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल ना करें. आपको जेल, सीरम और लाइट फॉर्मूला इस्तेमाल करना चाहिए.

सेंसेटिव स्किन-

अगर आपकी स्किन सेंसटिव है तो सर्दी के मौसम में आपको इचिंग की प्रॉब्लम हो सकती है. आपको एंटीऑक्सिडेंट वाली और बिना फ्रैगनेंस वाली क्रीम खरीदनी चाहिए.

सर्दी में भी जरूरी है सनस्क्रीन का उपयोग, जानें कब और कौन-सा सनब्लॉक फॉर्म्युला आपके लिए रहेगा बेस्ट

garima singh |

Navbharat Times | Updated: Jan 1, 2022, 11:13 PM

सनस्क्रीन के उपयोग को लेकर एक बड़ा भ्रम है, ज्यादातर महिलाओं को लगता है कि सनस्क्रीन सिर्फ गर्मियों में ही उपयोग करनी चाहिए। क्योंकि उस वक्त सूरज की किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं। जबकि सर्दी के मौसम में ज्यादातर महिलाएं सनस्क्रीन को भूलकर इसे साइड में रख देती हैं। हालांकि सनस्क्रीन सर्दियों में भी उतना ही जरूरी होता है, जितना की गर्मी में। वजह यहां जानें।

सर्दी में भी जरूरी है सनस्क्रीन का उपयोग, जानें कब और कौन-सा सनब्लॉक फॉर्म्युला आपके लिए रहेगा बेस्ट

  • सर्दी के मौसम में सनस्क्रीन ना लगाना, स्किन केयर रेजीम में की जाने वाली एक बड़ी भूल है। हालांकि इसके बारे में कम ही महिलाएं जानती हैं। इसलिए सर्दी में सनस्क्रीन लगाना बंद कर देती हैं। आज हम आपके लिए सनस्क्रीन से जुड़ी ऐसी जानकारी लेकर आए हैं, जो हर मौसम में आपके काम आएगी और आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपको किस तरह की सनस्क्रीन का चुनाव करना चाहिए।
  • सनस्क्रीन अलग-अलग एसपीएफ में आती हैं। एसपीएफ यानी सन प्रॉटेक्शन फॉर्म्यूला। अधिक एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का यह मतलब बिल्कुल नहीं होता कि यह आपको अधिक देर तक सूरज की किरणों से बचाएगी। बल्कि इसका मतलब ये होता है कि ये अल्ट्रा वायलट रेज से त्वचा को अधिक सुरक्षा देती है।
  • यदि आपके एरिया में धूप बहुत तीखी निकलती है तो आपको अधिक एसपीएफ की सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए। हालांकि ठंडे एरिया में आप 15 या 30 एसपीएफ सनस्क्रीन का भी उपयोग कर सकती हैं। आप चाहे कोई भी सनस्क्रीन लगाएं, हर दो घंटे बाद आपको इसे अपनी स्किन पर फिर से लगाना चाहिए। अगर आप धूप में या फिर खुले आसमान के नीचे समय बिता रही हैं तो।

सर्दी के लिए बेस्ट सनस्क्रीन

  • एक तो मौसम सर्दी का है और अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आपको क्रीम के फॉर्म में मिलने वाली सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए। खासतौर पर आपके अपने चेहरे पर तो सनस्क्रीन की क्रीम ही लगानी चाहिए। इसलिए अपनी जरूरत के एसपीएफ की सनस्क्रीन क्रीम फॉर्म में जरूर खरीदें।

घर में पर्ल फेशियल करने की आसान विधि, शादी के सीजन में मिलेगा मोतियों-सा निखार

लोशन कैसे लगाना है?

  • यह विधि सिर्फ सर्दी के लिए नहीं बल्कि हर मौसम के लिए है, सनस्क्रीन लोशन आपको हमेशा शरीर के बड़े अंगों पर लगाना चाहिए। जैसे, पैर, पीठ,कमर और हाथ। ऐसा इसलिए भी क्योंकि लोशन क्रीम की तुलना में काफी पतला होता है इसलिए आसानी से फैल जाता है। इसके साथ ही क्रीम की तुलना में काफी कम ग्रीसी होता है।

30 की उम्र में ऐसे करें त्वचा की देखभाल, अगले दस साल तक बना रहेगा कमसिन निखार

सर्दी में सनस्क्रीन जेल

  • सर्दी के मौसम में घर से बाहर निकलने से पहले या तेज धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन जेल का उपयोग जरूर करें। इसे शरीर के उन अंगों पर लगाना चाहिए, जहां अधिक बाल होते हैं। जैसे कि पुरुषों के सीने पर और पैरों पर। आप मान सकती हैं कि इसका उपयोग पुरुषों के लिए बेहतर होता है।

बकरी के दूध से बने ये साबुन त्वचा को बना देंगे मखमली सफेद, ग्लो बढ़ाने का आसान तरीका

कब लगाएं सनस्क्रीन स्टिक?

स्टिक के रूप में मिलने वाली सनस्क्रीन खासतौर पर आंखों के आस-पास के एरिया पर लगाने के लिए बेहतर होता है, जिसे सर्दी के मौसम में भी जरूर उपयोग करना चाहिए। ताकि डार्क सर्कल और स्किन डैमेज से बचा जा सके।

हमेशा जवान दिखने वाली भाग्यश्री ने बताया, अच्छे बाल और त्वचा के लिए रोज खाना चाहिए कितने काजू

सनस्क्रीन का स्प्रे कब लगाएं?

  • सनस्क्रीन स्प्रे का उपयोग बच्चों के लिए करना सबसे सही रहता है। क्योंकि बच्चों को लंबे समय तक पानी और धूप में रहना पसंद होता है। और बार-बार इक्वल फॉर्म में उनकी त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना आसान नहीं होता है। हालांकि आप भी इसका उपयोग कर सकती हैं। खासतौर पर तब, जब आपके पास सनक्रीन को ठीक से फैलाने का समय ना हो।(फोटो साभार: Indiatimes/iStock)

खूब झड़ रहे हैं आपके बाल तो जरूर ट्राई करें ये घरेलू हेयर मास्क, बालों का झड़ना पूरी तरह बंद कर देगा

ना डालें चाय के साथ इन चीजों को खाने की आदत, सफेद दाग से बिगड़ सकता है आपका रूप

आयुर्वेद करता है रोज सिर में तेल लगाने की सिफारिश, 100 तरह के मिल सकते हैं फायदे

हुस्न के मामले में अपनी बेटी को मात देती है ये हसीना, चेहरे पर लगाती है ये सस्ता-सा लेप

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

ठंडी के मौसम में कौन सा क्रीम यूज़ करना चाहिए?

सेटाफिल मॉइस्चराइजिंग क्रीम सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए सेटाफिल मॉइस्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा को नमी प्रदान कर रूखेपन से छुटकारा दिला सकती है। इसके इस्तेमाल से रूखी त्वचा के कारण होने वाले खुजली और त्वचा के फटने की समस्या को दूर रखा जा सकता है।

सर्दियों में चेहरा कैसे साफ करें?

ठंड में चेहरे की चमक कैसे बढ़ाएं: सर्दियों में चेहरे की खोई चमक दोबारा पाने के लिए अपनाएं ये 6 तरीके.
दूध से करें स्किन की देखभाल ठंड में चेहरे पर निखार लाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैँ। ... .
चेहरे पर लगाएं टमाटर का फेस पैक ... .
अंडे और शहद का मास्क ... .
मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल ... .
नारियल का तेल ... .
चावल और तिल का स्क्रब.

सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए कौन सी क्रीम लगाएं?

"निविया सॉफ्ट मॉइश्चराइजिंग क्रीम" (Nivea Soft Moisturizing Creme) जोजोबा ऑयल, विटामिन ई और ग्लिसरीन युक्त एक नैचुरल क्रीम है जो तेजी से आपकी त्वचा में एब्जॉर्ब हो जाती है. यह आपकी त्वचा को जरूरत से ज्यादा ऑयली नहीं बनाती है बल्कि हाइड्रेट करती है. आप इसका इस्तेमाल अपने चेहरे, हाथ और शरीर पर कर सकते हैं.

चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

चेहरे के लिए 10 बेस्ट क्रीम - 10 best cream for your face in....
लैक्मे एब्सल्यूट परफेक्ट रेडियन्स ब्राइटनिंग डे क्रीम - Lakme Absolute Perfect Radiance Brightening Day Cream..
बायोटिक विटामिन-सी करेक्टिंग एंड ब्राइटनिंग नॉन ग्रीसी फेस क्रीम - Biotique Vitamin-C Correcting and Brightening Non Greasy Face Cream..

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग