संक्षारण क्या होता है संक्षारण के दो उदाहरण दीजिए? - sankshaaran kya hota hai sankshaaran ke do udaaharan deejie?

प्रश्न 270: संक्षारण को परिभाषित कीजिए, तथा संक्षारण से सुरक्षा के दो तरीके लिखिए ।

Answer:
संक्षारण धातुयें वायुमण्डल की नमी CO2, SO2, NO2, H2S आदि गैसों से क्रिया कर अवांछनीय यौगिकों की परत बना लेती है, जिससे धातुओं की सतह खराब हो जाती है। यह क्रिया संक्षारण कहलाती है।

संक्षारण को प्रभावित करने वाले कारक -

1. धातु की विधुत रासायनिक श्रेणी में स्थिति - धातु की क्रियाशीलता उसकी विद्युत रासायनिक श्रेणी में स्थिति पर निर्भर करती है। जो धातु जितना क्रियाशील होती है। उसके संक्षारण की सम्भावना उतनी अधिक होती है।

2. धातु में अशुद्धियों की उपस्थिति - अशुद्धि की उपस्थिति के कारक धातु में एक वोल्टीय सेल बन जाता है। जो संक्षारण के वेग में वृद्धि करता है।

3. धातु की अवस्था या आकार - समतल या चिकनी सतह वाली धातु का संक्षारण मुड़ी या खुरदरी धातु की अपेक्षा कम होता है।

4. विद्युत अपघट्यों की उपस्थिति - जल में विद्युत अपघट्यों की उपस्थिति के कारण संक्षारण का वेग बढ़ जाता है। उदाहरणार्थ समुद्री जल में लोहे का संक्षारण आसुत जल की अपेक्षा तीव्रता से होता है।

5. जल में CO2 की उपस्थिति - जल में CO2 घुले होने के कारण लोहे में जंग शीघ्रता से लगती है। CO2 युक्त जल एक विद्युत अपघट्य का कार्य होता हैं जिससे इलेक्ट्रॉनों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रवाह बढ़ जाता है।

6. रक्षक परत का आवरण - जब लोहे पर उससे अधिक क्रियाशील धातु की परत चढी रहती है तब संक्षारण की गति धीमी हो जाती है। उदाहरण जब लोहे पर जिंक का लेपन कर दिया जाता है। तब लोहे पर जंग नहीं लगती है या देर में लगती है।

संक्षारण क्या है उदाहरण दें?

जब कोई धातु जल और वायुमंडल के संपर्क में आती है तो नमी और वायुमंडल में उपस्थित ऑक्सीजन के कारण यह धातु ऑक्साइड , हाइड्रोक्साइड कार्बोनेट आदि में परिवर्तित हो जाती है अर्थात धातु धीरे धीरे नष्ट होना शुरू हो जाती है जिसे जंग लगना या संक्षारण कहते है। उदाहरण : लोहे पर जंग लगना। चांदी का काला पड़ना।

संक्षारण क्या है answer?

Solution : जब कोई धातु अपने आस - पास अम्ल , नमी आदि के संपर्क में आती है तो उसकी चमक धीरे - धीरे समाप्त होने लगती है अतः इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते है ।

संक्षारण क्या है Class 12?

संक्षारण क्या है जब धातुओं को वायुमंडल के संपर्क में रखा जाता है तो वायुमंडल में उपस्थित गैसों तथा नमी की उपस्थिति से धातु धीरे-धीरे नष्ट होने लगती है। इस प्रक्रिया को संक्षारण (corrosion in Hindi) कहते हैं।

संक्षारण क्या है इसे रोकने के दो उपाय लिखिए?

धातु की सतह पर वायु के ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जलवाष्प, सल्फर डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड आदि की अभिक्रिया से धातु का क्षय, धातु का संक्षारण (Corrosion of Metal) कहलाता है। संक्षारण रोकने के उपाय (Corrosion Prevention Methods) : धातु की सतह पर लेप चढ़ा कर धातु द्वारा स्वयं रक्षा कवच बना लेना।