साइंस में क्या बन सकते हैं - sains mein kya ban sakate hain

स्टूडेंट्स जो 10वीं के बाद साइंस स्ट्रीम के साथ पढ़ाई करते हैं। उनके लिए करियर ऑप्शन क्या होते हैं? वे किस क्षेत्र में बेहतर करियर बना सकते हैं। साइंस में कौन-कौन सी जॉब होती है (Science me kya kya job hai) इस प्रकार के बहुत से सवाल साइंस स्ट्रीम से पढ़ने वाले छात्र के मन में आते रहते हैं। यहां पर 12वीं साइंस के बाद करियर विकल्प की संपूर्ण जानकारी दी गई है।

साइंस में क्या बन सकते हैं - sains mein kya ban sakate hain

Science me kya kya job hai और साइंस लेकर क्या बन सकते हैं? इस प्रकार के बहुत से सवालों के जवाब यहां पर दिए गए हैं। 12वीं साइंस स्ट्रीम के साथ पढ़ाई करने पर स्टूडेंट्स के पास बहुत से करियर ऑप्शन होते हैं। जिनमे वे अपने इंटरेस्ट अनुसार बेहतरीन करियर बना सकते हैं। लेकिन समय पर सही गाइडेंस न होने के कारण वे अपने भविष्य से संबंधित सही निर्णय नही ले पाते हैं। और कुछ गिने चुने ही करियर ऑप्शन को अपना लेते हैं।

(toc) विषय सूची

साइंस में कौन-कौन सी नौकरी होती है Science Me Kya Kya Job Hai

स्टूडेंट्स के बीच 10वीं के बाद साइंस स्ट्रीम के साथ आगे की पढ़ाई करना बहुत ही पॉपुलर है। इसकी मुख्य वजह है साइंस स्ट्रीम मल्टीडिमेंशन करियर बनाने में बहुत ज्यादा मददगार होता है। आपको बता दें कि 10वीं के बाद साइंस स्ट्रीम में 2 ग्रुप होते हैं। PCM (फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स) और PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी)

ऐसी बहुत सी नौकरी (job) हैं जिनमे पीसीएम और पीसीबी स्टूडेंट्स दोनो ही करियर बना सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसी जॉब प्रोफाइल हैं, जोकि मैथ्स और बायोलॉजी ग्रुप के छात्रों के बीच विभाजित हैं। उन जॉब प्रोफाइल के लिए विशेष कोर्स और नॉलेज की जरूरत होती है। 

यहां पर कुछ ऐसे करियर विकल्प के बारे में बताया गया है। जिनमे साइंस स्ट्रीम के सभी स्टूडेंट्स भविष्य बना सकते हैं। विभिन्न आयोग व संगठन द्वारा कराए जा रहे एग्जाम के जरिए सरकारी नौकरी कर सकते हैं। जिनके लिए 12वीं या ग्रेजुएशन होना जरूरी होता है।

  • यूपीएससी (UPSC)
  • एसएससी (SSC)
  • आरआरबी (RRB)

इनके अलावा आप बैंक में नौकरी कर सकते हैं, पोस्ट ऑफिस में जॉब पा सकते हैं। साथ ही 12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स करके डाटा एंट्री व इससे संबंधित विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।

साइंस लेकर क्या बन सकते हैं - Science Me Kya Kya Ban Sakte Hai

12वीं साइंस स्ट्रीम के साथ पढ़ाई करने के बाद PCM और PCB स्टूडेंट्स के लिए कुछ स्पेसिफिक करियर ऑप्शन हैं। जबकि कुछ ऐसे करियर विकल्प हैं जिनमे पीसीएम और पीसीबी दोनो करियर बना सकते हैं। पीसीएम वाले इंजीनियर, साइंटिस्ट, टीचर, आर्मी ऑफिसर, बैंक मैनेजर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिजाइनर आदि बन सकते हैं।

जबकि साइंस पीसीबी लेकर डॉक्टर, फार्मेसिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, डेंटिस्ट, नर्स, लैब टेक्नीशियन आदि बन सकते हैं।

साइंस मैथ्स करियर ऑप्शन - पीसीएम (PCM)

साइंस मैथ्स ग्रुप के स्टूडेंट्स के लिए करियर विकल्प क्या हैं? गणित में कौन-कौन सी जॉब होती है? इस प्रकार 12वीं साइंस स्ट्रीम में गणित के साथ पढ़ाई करने पर आपके पास बहुत से करियर ऑप्शन होते हैं।

इंजीनियरिंग

साइंस मैथ्स ग्रुप के ज्यादातर स्टूडेंट्स का पहला ऑप्शन होता है, अपने इंटरेस्ट के फील्ड में इंजीनियरिंग कोर्स करके गवर्नमेंट या प्राइवेट इंजीनियरिंग जॉब करना। 12वीं के बाद इंजीनियरिंग कोर्स जैसे बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E), बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) कोर्स करके इंजीनियर बन सकते हैं।

इंजीनियरिंग की बहुत सी ब्रांच होती हैं जैसे कि सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, केमिकल, सॉफ्टवेयर आदि। आप अपनी पसंद अनुसार कोर्स कर सकते हैं।

आर्किटेक्चर

इंजीनियरिंग के पश्चात साइंस मैथ्स के छात्रों की दूसरी पसंद होती है आर्किटेक्चर। यदि आपको कंस्ट्रक्शन वर्क, बिल्डिंग व पुल आदि के ब्लूप्रिंट डिजाइनिंग में इंटरेस्ट है, तो 12वीं के बाद b.arch कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप आर्किटेक्चरल इंजीनियर, आर्ट डायरेक्टर, बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर, इंटीरियर डिजाइनर आदि जैसी जॉब प्रोफाइल पर जॉब कर सकते हैं।

नेशनल डिफेंस

यदि आप इंडियन एयर फोर्स, इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी में जाना चाहते हैं, तो 12वीं के बाद डिफेंस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है। NDA द्वारा एग्जाम कराया जाता है।

फोरेंसिक साइंस

फोरेंसिक साइंस एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है, यदि आपको साइंस के विभिन्न क्षेत्रों का नॉलेज प्राप्त करना अच्छा लगता है। आप फोरेंसिक साइंस करियर विकल्प का चयन करके फोरेंसिक साइंटिस्ट, क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर, डिजिटल फोरेंसिक एक्सपर्ट आदि जैसी जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।

कंप्यूटर एप्लीकेशन & इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

यदि आपको कंप्यूटर में इंटरेस्ट है तो आप अपनी पसंद के स्पेशलाइजेशन वाले कंप्यूटर कोर्स को करके बेहतरीन करियर बना सकते हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर,ऐप डेवलपर, वेब डिजाइनर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम एनालिस्ट जैसी जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं।

फिजिकल साइंस

एस्ट्रोनॉमी, डिजास्टर मैनेजमेंट, कार्टोग्राफी आदि जैसी फील्ड में इनॉर्गेनिक मैटेरियल जैसे एटमॉस्फर, स्पेस, पृथ्वी आदि की जानकारी फिजिकल साइंस के अंतर्गत प्राप्त करते हैं। 12वीं के बाद फिजिकल साइंस एक बेहतर करियर हो सकता है।

रिसर्च & टीचिंग

12वीं साइंस मैथ्स के बाद टीचिंग फील्ड बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है। यदि आप टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो बैचलर डिग्री के बाद मास्टर डिग्री प्राप्त करनी होगी। साथ ही टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट भी क्लियर करना होगा। उसके बाद अपनी योग्यता और एलिजिबल क्राइटेरिया के अनुसार गवर्नमेंट टीचर या प्राइवेट टीचर बन सकते हैं।

बैंकिंग

साइंस मैथ्स के छात्रों के लिए बैंकिंग क्षेत्र में करियर बेस्ट ऑप्शन होता है। 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करने के बाद सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक में नौकरी कर सकते हैं। बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर, मार्केटिंग मैनेजर, अकाउंट मैनेजर जैसी पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं।

बीएससी

12वीं के बाद साइंस मैथ्स ग्रुप के स्टूडेंट्स के लिए बीएससी कोर्स बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है। आप अपने इंटरेस्ट अनुसार बीएससी कोर्स जैसे बीएससी मैथ्स, बीएससी फिजिक्स, बीएससी केमेस्ट्री, बीएससी कंप्यूटर साइंस आदि कर सकते हैं। यदि आपको कंप्यूटर की फील्ड में इंटरेस्ट है तो बीएससी कंप्यूटर साइंस करके बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

Science Maths Jobs List in Hindi

साइंस स्ट्रीम के ऐसे स्टूडेंट्स जो पीसीएम (PCM) यानि फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स विषय के साथ 12वीं पास करते हैं। वे यहां बताई गई नौकरी के लिए तैयारी कर सकते हैं।

  1. इंजीनियर (सॉफ्टवेयर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, जूनियर इंजीनियर आदि)
  2. डिफेंस (नेवी, आर्मी, एयर फोर्स)
  3. टीचर
  4. साइंटिस्ट
  5. वेब डिजाइनर
  6. ऐप डेवलपर
  7. सॉफ्टवेयर डेवलपर
  8. बैंक मैनेजर
  9. सिविल सर्विस (आईएएस, पीसीएस, आईपीएस आदि)
  10. वकील

यहां पर बताए गए साइंस मैथ्स जॉब के अलावा भी बहुत सी जॉब हैं जिनमे आप करियर बना सकते हैं। जैसे पोस्ट ऑफिस जॉब, रेलवे जॉब आदि।

12th गणित (PCM) के बाद बेस्ट कोर्स

  • इंजीनियरिंग (B.E / B.Tech)
  • आर्किटेक्चर (B.Arch)
  • बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
  • इंटीग्रेटेड एमएससी (M.Sc)
  • बीएससी कंप्यूटर साइंस
  • बीएससी इन नॉटिकल साइंस
  • बीएससी इन स्टेटिस्टिक्स

साइंस बायो करियर ऑप्शन (PCB)

ऐसे स्टूडेंट्स जो 12वीं साइंस स्ट्रीम बायोलॉजी विषय के साथ पढ़ाई करते हैं। वे यहां बताए बेस्ट कोर्सेज करके बढ़िया करियर बना सकते हैं।

  1. एमबीबीएस (MBBS)
  2.  BHMS (Homeopathy)
  3. BAMS (आयुर्वेदिक)
  4. BUMS (Unani Medicine)
  5. BDS (डेंटल सर्जरी)
  6. BPT (फिजियोथेरेपी)
  7. B.Sc Nursing
  8. B.Pharm (बैचलर ऑफ फार्मेसी)
  9. बीएससी इन बायो टेक्नोलॉजी
  10. बीएससी इन होम साइंस
  11. BMLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
  12. B.Sc. Dairy Technology

निष्कर्ष - साइंस में कौन-कौन सी नौकरी होती है

12वीं साइंस के बाद कौन कौन सी जॉब होती हैं? पीसीएम और पीसीबी स्टूडेंट्स 12th के बाद क्या करें? इस प्रकार साइंस मैथ्स ग्रुप और बायो ग्रुप के लिए करियर विकल्प की जानकारी दी गई है। यदि आप किसी भी कोर्स या जॉब के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट करें।

साइंस लेकर पढ़ने से क्या क्या बन सकते हैं?

Science में PCM चुनने वालों के लिए Career Options.
इंजीनियर.
साइंटिस्ट.
सरकारी कर्मचारी.
फार्मासिस्ट.
आर्किटेक्ट्स.

12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

12वीं साइंस पीसीएम के बाद प्रमुख डिप्लोमा कोर्स निम्नलिखित हैं:.
डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग.
डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी.
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट.
डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग.
डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग.
डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग.
डिप्लोमा इन डाटा साइंस.
डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया.

12वीं पास करने के बाद क्या करें?

12th Ke Baad Kya Kare Arts Student.
बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA).
बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB).
बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC).
बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed).
बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW).
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA).
बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM).
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA).

साइंस में क्या क्या आता है?

फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायॉलजी सब्जेक्ट्स साइंस स्ट्रीम में आते हैं। मेडिकल में जाने के इच्छुक स्टूडेंट्स इन्हें चुन सकते हैं। इनके साथ उन्हें इंग्लिश लेना भी जरूरी होता है।