सबसे ज्यादा वैज्ञानिक किस देश में है - sabase jyaada vaigyaanik kis desh mein hai

जानें, किस देश में साइंस और साइंटिस्टों पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं लोग

उत्तर कोरिया में वैज्ञानिकों (scientists in North Korea) का हाल सबसे खराब है. वहां वैज्ञानिकों को या तो मिसाइलें बनाने कहा जाता है, या फिर यौवन बनाए रखने की दवाएं.

  • News18HindiLast Updated :October 05, 2020, 14:48 IST

1/ 8

सबसे ज्यादा वैज्ञानिक किस देश में है - sabase jyaada vaigyaanik kis desh mein hai

कोरोना वायरस संक्रमण के बाद से दुनियाभर के देश विज्ञान और शोध को लेकर ज्यादा गंभीर हुए. बता दें कि वायरस के बारे में अब तक देशों के पास कोई खास जानकारी नहीं है और अक्सर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. यही वजह है कि विकसित देश अब रिसर्च पर ध्यान दे रहे हैं. वैसे ये जानकार आप चौंक जाएंगे कि भारत के लोगों को वैज्ञानिकों की बात पर सबसे ज्यादा भरोसा है. इसका खुलासा खुद अमेरिकी संस्था प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Research Center) ने किया. वहीं उत्तर कोरिया की सबसे कम आबादी वैज्ञानिकों को महत्व देती है. जानिए, वैज्ञानिकों पर भरोसे के मामले में कौन सा देश किस पायदान पर है. सांकेतिक फोटो (Pixabay)

2/ 8

सबसे ज्यादा वैज्ञानिक किस देश में है - sabase jyaada vaigyaanik kis desh mein hai

भारत के लोग कथित तौर पर कम-अनुशासित माने जाते हैं, हालांकि वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की बात पर उनका भरोसा दूसरे देशों से कहीं ज्यादा है. प्यू के मुताबिक यहां की लगभग 59 प्रतिशत आबादी वैज्ञानिकों की बात पर पूरा भरोसा करती है. केवल 5 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्हें एक्सपर्ट्स पर यकीन नहीं. सांकेतिक फोटो (Pixabay)

3/ 8

सबसे ज्यादा वैज्ञानिक किस देश में है - sabase jyaada vaigyaanik kis desh mein hai

भारत की तुलना में मॉडर्न कहे जाने वाली अमेरिकी विज्ञान पर उतना भरोसा करते नहीं दिख रहे. रिसर्च के अनुसार लगभग 38 प्रतिशत अमेरिकी आबादी वैज्ञानिकों पर भरोसा जताती है, जबकि 21 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्हें विज्ञान या वैज्ञानिकों पर कतई यकीन नहीं. सांकेतिक फोटो (Pixabay)

4/ 8

सबसे ज्यादा वैज्ञानिक किस देश में है - sabase jyaada vaigyaanik kis desh mein hai

अनुशासन और तकनीक के मामले में काफी आगे खड़े रहने वाला देश जापान भी वैज्ञानिकों पर खास भरोसा नहीं करता. वहां के 23 प्रतिशत लोग ही एक्सपर्ट्स की बात मानते हैं, जबकि 12 प्रतिशत लोगों को बिल्कुल यकीन नहीं. वहीं 57 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो बीच की श्रेणी में हैं यानी कभी तो भरोसा जताते हैं, कभी बिल्कुल नहीं. सांकेतिक फोटो (Pixabay)

5/ 8

सबसे ज्यादा वैज्ञानिक किस देश में है - sabase jyaada vaigyaanik kis desh mein hai

अब बात करते हैं उत्तर कोरिया की. तो दुनियाभर से कटा ये रहस्यमयी देश 20 देशों की श्रेणी में सबसे निचले पायदान पर है. यहां 14 प्रतिशत के लगभग लोग ही वैज्ञानिकों पर यकीन करते हैं, जबकि 23 प्रतिशत को एकदम भरोसा नहीं है. इसके साथ सबसे बड़ा वर्ग यानी 57 प्रतिशत उन लोगों का है जो खास यकीन नहीं जताते हैं. सांकेतिक फोटो (needpix)

6/ 8

सबसे ज्यादा वैज्ञानिक किस देश में है - sabase jyaada vaigyaanik kis desh mein hai

विज्ञान के नाम पर उत्तर कोरिया में मिसाइलें और परमाणु हथियार बनाने पर ज्यादा जोर दिया जाता रहा है. देश के पास हर तरह का परमाणु हथियार है, जो छोटी से लेकर लंबी दूरी तक वार कर सकता है. उसके पास असीमित संख्या में रॉकेट लॉन्चर भी हैं. सांकेतिक फोटो (Pixabay)

7/ 8

सबसे ज्यादा वैज्ञानिक किस देश में है - sabase jyaada vaigyaanik kis desh mein hai

उत्तर कोरिया में विज्ञान पढ़ने वालों को पूरी दुनिया की बजाए अपने देश और किम परिवार के लिए खोज की बात कही जाती है. यहां तक कि अगर कोई वैज्ञानिक बड़ी खोज करे तो उसे सामने लाते हुए वैज्ञानिक को सुप्रीम लीडर्स को अपनी प्रेरणा कहना होता है. द आउटलाइन के मुताबिक वहां केवल उन्हीं रिसर्च को प्रमोट किया जाता है, जो बम-मिसाइल पर काम करें या फिर खुद को युवा दिखाने पर कोई प्रयोग हो. ये प्रयोग सीधे किम परिवार के पास जाते हैं. सांकेतिक फोटो (Pixabay)

8/ 8

सबसे ज्यादा वैज्ञानिक किस देश में है - sabase jyaada vaigyaanik kis desh mein hai

महाशक्ति अमेरिका अपने यहां रिसर्च पर उतने पैसे नहीं लगा रहा, जितना यूरोपियन देश स्पेन लगा रहा है. स्पेन में विज्ञान से जुड़े शोध पर सबसे ज्यादा खर्च किया जाता है. यहां पर पब्लिक R&D के तहत सरकारी फंडिंग होती है ताकि विज्ञान, जिसमें मेडिकल साइंस भी शामिल है, पर नए-नए शोध हो सकें. स्पेन की सरकार से लेकर बड़ी आबादी मानती है कि साइंस से जुड़ी उपलब्धियों में उनके देश को नंबर 1 होना चाहिए. वहीं रिसर्च के मामले में कहीं पीछे खड़े अमेरिका और ब्रिटेन की वैज्ञानिक खोजें दुनिया के लिए सबसे अहम साबित हुई हैं. सांकेतिक फोटो (Pixabay)

First Published: October 05, 2020, 14:47 IST

सबसे ज्यादा वैज्ञानिक कौन से देश में पाए जाते हैं?

अमेरिका के सर्वाधिक 2639 वैज्ञानिक और ब्रिटेन के 546 वैज्ञानिक इस सूची में शामिल किए गए हैं

दुनिया में नंबर 1 वैज्ञानिक कौन है?

1. अल्बर्ट आइंस्टीन (1879-1955)

दुनिया का सबसे बड़ा वैज्ञानिक कौन है?

इसाक न्यूटन (१६४३-१७२७) विश्व के प्रसिध्द वैज्ञानिको में से एक थे! उनका जन्म इंग्लेण्ड के वूल्सथोर्प में हुआ था

भारत का नंबर वन वैज्ञानिक कौन है?

जामिया में कैमेस्ट्री के प्रोफेसर इमरान अली को भारत का नंबर वन साइंटिस्ट (Scientist) घोषित किया गया है. उन्हें यह खिताब अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया है. दुनिया के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की यह सूची विश्व की प्रसिद्ध पत्रिका पीएलओएस बायोलॉजी (PLOS Biology) में प्रकाशित हुई है.