रक्षा बंधन कितनी तारीख की है

Raksha Bandhan 2022 Date: सावन पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ने और भद्रा के कारण इस बार रक्षाबंधन के त्योहार की तारीख को लेकर लोगों में संशय है. दो दिन पूर्णिमा तिथि होने के बाद भी राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त का समय भी बेहद कम है. ऐसे में जान लें रक्षाबंधन 2022 की सही तारीख और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है?

रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त सिर्फ 22 मिनट का (Raksha Bandhan 2022 Date Time)

रक्षा बन्धन बृहस्पतिवार, अगस्त 11, 2022 को

रक्षा बन्धन के लिये प्रदोष काल का मुहूर्त - 08:51 रात से 09:13 रात

कुल अवधि - 00 घण्टे 22 मिनट्स

रक्षा बन्धन भद्रा अन्त समय - 08:51 रात

रक्षा बन्धन भद्रा पूंछ - 05:17 शाम से 06:18 शाम

रक्षा बन्धन भद्रा मुख - 06:18 शाम से 08:00 रात

पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - अगस्त 11, 2022 को 10:38 बजे सुबह

पूर्णिमा तिथि समाप्त - अगस्त 12, 2022 को 07:05 बजे सुबह

11 अगस्त को भद्रा समाप्त होने के बाद बांधी जाएगी राखी

हृषिकेश पंचांग के अनुसार 11 अगस्त (गुरुवार) की रात 08:25 बजे भद्रा की समाप्ति के बाद राखी बांधी जायेगी. वहीं, बनारसी पंचांग के मुताबिक 11 अगस्त की रात लगभग साढ़े आठ बजे भद्रा के खत्म होने से लेकर अगले दिन शुक्रवार को सुबह 07:16 बजे तक पूर्णिमा तिथि की उपस्थिति में रक्षाबंधन का शुभ कार्य किया जायेगा. वहीं, मिथिला पंचांग के आधार पर 12 अगस्त (शुक्रवार) को बहन अपने भाई को राखी बांधेगी. शास्त्रीय मान्यता के अनुसार भद्रारहित पूर्णिमा में दिन-रात किसी भी समय राखी बांधी जा सकती है.

भद्रारहित काल में राखी बांधने से सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है

ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा ने बताया कि सावन शुक्ल पूर्णिमा को रक्षाबंधन पर ग्रह-गोचरों का अद्भुत संयोग बना है. 11 अगस्त को व्रत की पूर्णिमा के दिन पूरे दिन सिद्ध योग के साथ श्रवण नक्षत्र रहेगा. फिर स्नान-दान की पूर्णिमा 12 अगस्त को धनिष्ठा नक्षत्र के साथ सौभाग्य योग एवं सिद्ध योग भी विद्यमान रहेंगे. इस प्रकार सावन की पूर्णिमा पर अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है. इस उत्तम संयोग में राखी बांधने से ऐश्वर्य और सौभाग्य की वृद्धि होती है. शास्त्रों में भद्रारहित काल में ही राखी बांधने का प्रचलन है. भद्रारहित काल में राखी बांधने से सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है.

रक्षा बंधन कितनी तारीख की है

भद्रा काल में नहीं बांधी जाती है भाई की कलाई पर राखी

आचार्य झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है. इसके अलावा अन्य कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य भद्रा में करना वर्जित है. इससे अशुभ फल की प्राप्ति होती है. पौराणिक कथा के अनुसार भद्रा भगवान सूर्यदेव की पुत्री और शनिदेव की बहन है. जिस तरह से शनि का स्वभाव क्रूर और क्रोधी है, उसी प्रकार से भद्रा का भी है. इस वजह से इस समय शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं.

Follow us on Social Media

  • Raksha Bandhan
  • raksha bandhan 2022

Share Via :

Published Date Mon, Aug 8, 2022, 5:42 PM IST

रक्षाबंधन कब है 2022 शुभ मुहूर्त?

Raksha Bandhan 2022: 12 अगस्त में से राखी बांधने की सही डेट कौन सी है पंचांग के अनुसार, सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 09:34 पर शुरू हुई जो 12 अगस्त को सुबह 07:18 तक रहेगी। इसके अनुसार 11 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जाना चाहिए।

अगस्त में रक्षाबंधन कब की है?

11 अगस्त 2022 को पूर्णिमा तिथि 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होकर 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 06 मिनट पर समाप्त होगी. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि 11 अगस्त को भद्रा है और उदया तिथि में पूर्णिमा नहीं है इसलिए रक्षाबंधन 12 अगस्त को ही मनेगी.

राखी का त्यौहार कब से शुरू हुआ?

युधिष्ठिर ने अपने सैनिकों को बांधी राखी श्रीकृष्‍ण ने युधिष्ठिर से कहा कि वह अपने सभी सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधें. युधिष्ठिर ने ऐसा ही किया और अपनी पूरी सेना में सभी को रक्षासूत्र बांधा. युद्ध में युधिष्ठिर की सेना विजयी हुई. इसके बाद से इस दिन को रक्षाबंधन के तौर पर मनाया जाने लगा.

रक्षाबंधन कितने तारीख को है कितने बजे से?

कब मनाई जाएगी राखी इस बार सावन की पूर्णिमा 11 अगस्त को लग रही है. जो सुबह 10.38 से शुरू होकर 12 अगस्त सुबह 7.05 बजे तक रहेगी. ऐसे में राखी बाधंने का शुभ मुहूर्त 12 अगस्त सूर्योदय से सुबह 7.05 बजे तक का है. इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया रहने वाला है.